अजीतमल (औरैया)। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कस्बे के आंबेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों की परेशानी सुनीं। छात्रों ने कई जरूरी सुविधाएं न होने की बात कही।रात में लाइट न होने से जानवर छात्रावास में घुस जाते हैं, इससे छात्रों में दहशत रहती है। मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रभाकर सेंगर बाबरपुर कस्बे में स्थित आंबेडकर छात्रावास पहुंचे। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में परिसर में बिजली की व्यवस्था नहीं है।साफ-सफाई भी सही न होने की शिकायत की। शिकायत सुनकर विधार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक से बात कर लाइट के साथ अन्य समस्या के निस्तारण की मांग की।
Auraiya News: टीम ने सुनीं छात्रों की समस्या
