कन्नौज। पत्नी व पुत्र ने पति को जहर देकर मारने का प्रयास किया। इससे पहले पति को बंधक बनाकर पत्नी घर का सामान समेट कर ले गई। पीड़ित पति ने मंगलवार को कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला डाक बंगला रोड सरायमीरा निवासी राघवेंद्र दुबे उर्फ रंजन ने पत्नी, पुत्र व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि 10 दिन पहले पत्नी समेत सभी लोगों ने उसके हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। मोबाइल, रुपये, आधार कार्ड, घर में रखी एसी, टीवी सहित अन्य सामान उठाकर ले गए। 26 अप्रैल को चंगुल से छूटकर भाग आया। उसके शरीर पर मारपीट के नीले निशान बन गए है। पत्नी व पुत्र की क्रूरता के बारे में मोहल्ले के सभी लोग जानते हैं। इससे पहले भी पत्नी व पुत्र उसे दो बार जहर पिलाकर मारने का प्रयास कर चुके हैं। पुलिस ने तहरीर ले ली और पूरे मामले में जांच करवाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। सरायमीरा चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है। पुलिस मौके पर गई थी। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।