Friday, June 20, 2025

Auraiya: एक घंटे में निपटा 30 साल पुराना जमीन विवाद, पीड़ित को मिला कब्जा, चेहरे पर झलकी खुशी

यह भी पढ़े

Auraiya News: 30 साल पहले पिता को मिला पट्टा था। कब्जा पाने की राह मिशन समाधान ने आसान की। पांच बीघा जमीन पाने के बाद पीड़ित ने सरकारी अमले का आभार जताया आभार। चेहरे पर झलकी खुशी

प्रत्येक ‘गुरुवार’ मिशन समाधान कीर्तिमान गढ़ रहा है। इस कड़ी में एक और मामले ने सभी को चौका दिया। पिता के नाम 30 साल पहले हुए पांच बीघे के पट्टे पर कब्जा पाने की राह एक पीड़ित की आसान हो गई। डीएम ने एक घंटे के अंदर पैमाइश कराते हुए पीड़ित को जमीन सुपुर्द कराई। इस दौरान पीड़ित ने सरकारी अमले का आभार जताया। पीड़ित के चेहरे पर खुशी भी झलकी।गुरुवार को डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजित आर शंकर बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव बरकसी पहुंचे। यहां पिछले दिनों बरकसी निवासी राहुल कुमार ने डीएम से गुहार लगाई थी। पिता स्व. उदय प्रताप के नाम 30 साल पहले हुए पांच बीघा के पट्टे पर कब्जा जाने की मांग की थी। सालों से इधर-उधर भटकने के बाद भी उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा था। जबकि जमीन भी संक्रमणीय हो चुकी थी। मामले में मिशन समाधान के तहत सरकारी अमला गुरुवार को बरकसी पहुंची। जरीब डालते हुए पैमाइश का दौर शुरू हुआ।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे