औरैया। नेशनल हाईवे से सटी कांशीराम कालोनी में गुरुवार सुबह महिला का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पड़ोसी के झांकने पर लोगों की भीड़ जुटी। दो मासूम बच्चे भी कमरे में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ोसियों से पूछताछ की। सूरत में नौकरी कर रहे महिला के पति को सूचना दी गई।कांशीराम कॉलोनी के 18 नंबर ब्लॉक निवासी आमिर की पत्नी इमराना (30) अपने दो बच्चों हमदान (7) व उबैस (4) के साथ रह रही थी। आमिर सूरत में नौकरी करता है। गुरुवार सुबह करीब छह बजे पड़ोसियों ने कालोनी की खिड़की से अंदर झांका तो इमराना का शव फंदे पर लटका देखा। बच्चे बिस्तर पर लेटे हुए थे। शोर मचने पर पुलिस को सूचना दी गई।
Auraiya News: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
