Friday, June 20, 2025

कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की मांग

यह भी पढ़े

कंचौसी (औरैया)। फफूंद और झींझक स्टेशनों के मध्य कंचौसी रेलवे स्टेशन पड़ता है। यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं और मुसाफिर यहां से सफर भी करते हैं, लेकिन यहां पर टिकट आरक्षण की सुविधा नहीं है।इसके लिए रेल यात्रियों को फफूंद व झींझक तक भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की मांग की गई है।
दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मेमू के अलावा फरक्का एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस अप और डाउन का ठहराव है, लेकिन स्टेशन के टिकट घर पर रिजर्वेशन कराने की सुविधा नहीं है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट की बुकिंग कराने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है।ट्रेन से लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद, चंडीगढ़, वाराणसी, जौनपुर, पटना, अयोध्या धाम आदि स्थानों पर जाने वाले लोगों को तत्काल टिकट कराना हो तो फफूंद या फिर झींझक रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। इससे उसका कई घंटे समय खराब होता है। कस्बा और आसपास के गांवों के लोगों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा कराने की मांग की है।

इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कंचौसी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण सुविधा नहीं है। साधारण टिकटों की बिक्री होती है। उच्चाधिकारियों का अगर आदेश मिलेगा तो आरक्षण खिड़की खोल दी जाएगी।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे