Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 14

Auraiya News: 20 दिन से मशीन खराब, खून की जांच न होने से मरीज परेशान

0
सहार (औरैया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी पूर्वा तारा में खून की जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीबीसी मशीन पिछले 20 दिनों से खराब पड़ी है। मशीन में अर्थिंग की समस्या बताई जा रही है। मरम्मत न होने से मरीजों को सीबीसी जांच के लिए 30 किलोमीटर दूर 100 शैया अस्पताल जाना पड़ रहा है।

मशीन की मरम्मत न होने से कई मरीज निजी लैब में जांच कराने को मजबूर हैं। वहां उन्हें 300 से 400 रुपये का खर्च आ रहा है। सीएचसी के लैब टेक्नीशियन सुधीर कुमार ने बताया कि उन्होंने मशीन की खराबी की जानकारी अधीक्षक को दी है। बावजूद इसके, कोई समाधान नहीं निकला। बताया कि मशीन खराब होने के कारण सीबीसी जांच रुक गई है, जिससे मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है।

हालांकि, अस्पताल में मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, बीडीआरएल और यूरिन जैसी अन्य जांचें सामान्य रूप से हो रही हैं। अस्पताल में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, लेकिन सीबीसी जांच के बिना कई मरीज लौट जाते हैं। मशीन की मरम्मत न होने से मरीज और तीमारदार नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते आम जनता को अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है।

मरीजों ने बताई परेशानी
अस्पताल में आईं सुनीता देवी ने बताया कि उन्हें ब्लड टेस्ट कराने के लिए प्राइवेट लैब जाना पड़ा। वहां 400 रुपये खर्च हुए। बताया कि हम गरीब लोग हैं। अस्पताल में जांच न होने से दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी राजकुमार ने कहा कि सरकारी अस्पताल में सुविधाएं न मिलने से गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच से बाहर हो रही हैं।
——–
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुर्वा सहार अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीबीसी मशीन अर्थिंग की वजह से नहीं चल रही है। इसकी मरम्मत के लिए इंजीनियराें को सूचना दे दी गई है। 15 से 20 दिनों में मशीन को दुरुस्त करा लिया जाएगा।

Auraiya News: नाबालिग के अपहरण व छेड़छाड़ के दोषी को पांच वर्ष की कैद

0
औरैया। थाना दिबियापुर क्षेत्र से करीब छह वर्ष पूर्व एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने व छेड़खानी करने के दोषी को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह ने पांच वर्ष के कठोर कारावास की सुनाई।

इसके साथ ही 25 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। हालांकि बचाव पक्ष की ओर से बताया गया कि जिस नाबालिग को आरोपी ले गया था। उसने उसी पीड़िता के साथ शादी कर ली और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।

मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे डीजीसी व विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि घटना 2018 की है। वादी की 14 वर्षीय पुत्री शौच क्रिया के लिए दोपहर तीन बजे गई थी। तभी गांव निवासी नरेंद्र सिंह उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया। काफी जांच करने पर पुलिस ने दो मार्च 2018 को घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने विवेचना कर आरोपी लखनपुर निवासी नरेंद्र सिंह के खिलाफ अपहरण, पॉक्सो व छेड़छाड़ की धाराओं में आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया।
यह मुकदमा विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह की कोर्ट में चला तथा शुक्रवार को इसका निर्णय हुआ। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) ने 18 वर्ष से कम आयु की कन्या के साथ इस तरह के घृणित अपराध पर कठोर सजा देने की बहस की। वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि दोषी सिद्ध अभियुक्त 27 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति है। उसने इस मामले में पीड़िता से ही शादी की है।
वह पीड़िता के साथ जयपुर में सिलाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने दोषी को पांच वर्ष की सजा सुनाई है। नरेंद्र को जिला कारागार इटावा भेज दिया गया है। कोर्ट ने जमा कराए गए अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता (जो कि पत्नी बताई गई) को अदा करने का भी आदेश दिया है।

Auraiya News: साड़ी का फंदे लगाकर युवक ने दी जान

0
बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिकूपुर में एक युवक ने घर के अंदर कमरे में साड़ी के फंदे से फंदा लगाकर गुरुवार शाम आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत पर पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।कोतवाली क्षेत्र के गांव बिकूपुर निवासी 31 वर्षीय रोहित मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस व ग्रामीणों की पूछताछ में सामने आया कि रोहित शराब का लती था। आए दिन घर में गाली गालौज व मारपीट करता था। गुरुवार शाम करीब चार बजे रोहित नशे में घर पहुंचा। गाली गलौज करते हुए हंगामा किया। इस पर पत्नी सुनीता पड़ोस के घर में चली गई।इसके बाद रोहित ने साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सुनीता ने पुलिस को बताया कि घर वापस आई तो देखा पति का शव फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुनीता ने बताया कि दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी रिया व छोटी ऋचा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। वह शराब का लती था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

Auraiya News: एंबुलेंस में तड़पती रही प्रसूता, चालक से मारपीट करते रहे कार सवार

0
औरैया। बुधवार रात डिलीवरी के लिए प्रसूता को जमालीपुर से लेकर अस्पताल जा रहे एक एंबुलेंस चालक को बीच रास्ते में रोक कर कार सवारों ने जमकर पीटा। एंबुलेंस चालक बार-बार मारपीट करने वालों से अपना कसूर पूछता रहा, लेकिन कार सवार लोग उसको पीटते रहे। इस बीच एंबुलेंस में मौजूद प्रसूता दर्द से कराहती रही। पीड़ित चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
50 शैया जिला अस्पताल की एंबुलेंस में चालक पद पर तैनात मान सिंह सूचना पर जमालीपुर एक प्रसूता को लेने गए हुए थे। वहां से प्रसूता को लेकर 50 शैया जिला अस्पताल के लिए निकले। रास्ते में सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास कार सवार कुछ लोगों ने एंबुलेंस रोक ली। मान सिंह ने बताया कि कार सवार आरोपियों ने उसे बेरहमी से पीटा। जबकि एंबुलेंस में प्रसूता दर्द से करा रही थी। आरोपियों की इस हरकत को देख मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए वह पहले प्रसूता को 50 शैया जिला अस्पताल छोड़ने गया। इसके बाद सदर कोतवाली में तहरीर दी। सदर कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।

Auraiya News: जाम में फंसी एंबुलेंस, स्कूली वाहन भी जूझे

0
अजीतमल। कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से लोग बुरी तरह त्रस्त हैं। दोपहर में स्कूल छूटने के समय अजीतमल तिराहे से लेकर ब्लॉक रोड व बाबरपुर तिराहे सहित कस्बे में जगह-जगह जाम की स्थिति बनती है। जाम में एंबुलेंस व स्कूल के वाहन तक फंस जाते हैं। इससे मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। स्कूल से लौट रहे बच्चे अपने घरों पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं।

गुरुवार दोपहर अजीतमल तिराहे पर फफूंद रोड से आने वाले वाहनों व हाईवे से आने वाले वाहनों सहित बाबरपुर जाने वाले करीब आधा सैकड़ा वाहनों से जाम लग गया। जाम में एंबुलेंस करीब आधा घंटे फंसी रही। वहीं, विद्यालय से घर छोड़ने जा रही स्कूली बसें भी जाम में फंस गईं। आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय दुकानदारों के कारोबार पर भी असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन में तिराहे पर कोई पिकेट नहीं लगाई जाती है। न ही यातायात के नियमों का पालन कराया जाता है। इससे जाम की स्थिति बनती है। कस्बे के लोगों ने पुलिस प्रशासन से यातायात सिपाहियों की ड्यूटी लगाने की मांग की, इससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। जाम के संबंध में सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने बताया कि अधीनस्थों के साथ बैठक कर पिकेट व्यवस्था दुरुस्त कराकर समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी।

Auraiya News: टेंट व सजावट एक बार, रोजाना शादी कार्यक्रमों से गुलजार हो रहे गेस्ट हाउस

0
औरैया। इन दिनों चल रहा सहालग का सीजन गेस्ट हाउस संचालकों के लिए मुनाफे की सौदा बन रहा है।

तारीख दर तारीख पहले से ही बुकिंग है। रात में एक शादी संपन्न हो रही है तो दूसरे दिन तड़के दूसरी शादी कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो जा रही है। गेस्ट हाउस में एक ही टेंट और सजावट में कई कार्यक्रम निपट जा रहे हैं। नवंबर से शुरू हुई सहालग दिसंबर में भी खूब है। यह सिलसिला फरवरी तक जारी रहेगा। ऐसे में गेस्ट हाउस संचालकों के वारे न्यारे हैं। तीन से चार माह पहले ही इन कार्यक्रमों की बुकिंग हो गई थी। यहां तक कि फरवरी तक के कार्यक्रम बुक हो गए हैं।
बदलते दौर में गेस्ट हाउस से शादी कार्यक्रम करने की व्यवस्था ने अलग ही बाजार खड़ा कर दिया है। कभी शहर तक सीमित रहने वाला गेस्ट हाउस का संचालन अब गांवों व छोटे कस्बों तक जा पहुंचा है। लोग घरों से कहीं ज्यादा गेस्ट हाउसों में शादी कार्यक्रम करना पसंद कर रहे हैं। यहां पर विधिवत सभी सुविधाएं एक जगह पर मिल जाती हैं। विभागीय आंकड़ों की माने तो जनपद में गेस्ट हाउसों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। एक स्टेज एक हॉल और सजावट में बुकिंग के अनुसार बदलाव कर गेस्ट हाउस का धंधा खूब आसमान छू रहा है।

बोले गेस्ट हाउस संचालक
फोटो-05एयूआरपी 08- सौरभ प्रताप गौर। संवाद
महामाई गार्डन गेस्ट हाउस के संचालक सौरभ प्रताप गौर ने बताया कि तीन से चार माह पहले ही शादी कार्यक्रम को लेकर बुकिंग हो गई थी। फरवरी तक लगातार कार्यक्रम होंगे। दिसंबर माह में कुछ दिन सहालग नहीं है। ऐसे में छोटे आयोजन बुक कर लिए गए हैं।
——————-
फोटो-05एयूआरपी 09- अमरीक यादव। संवाद
जय श्री गेस्ट हाउस के संचालक अमरीक यादव ने बताया कि रोजाना शादी कार्यक्रम हो रहे हैं। एक कार्यक्रम संपन्न होता है तो दूसरे की तैयारी शुरू हो जाती है। इस बार सीजन में सबसे अच्छी सहालग देखने को मिल रही है।

Auraiya News: हाईटगेज हटा तो खतरे के बीच दिबियापुर नहर पुल पर दौड़ने लगे वाहन

0
औरैया। दिबियापुर नहर बाजार में बाॅक्स कल्वर्ट तकनीक से नया टू लेन पुल बनाया जा रहा है।

सामग्री से लेकर मशीनों के इधर-उधर लाने व ले जाने को लेकर पुराने जर्जर नहर पुल से हाईटगेज हटा दिया गया है। हाईटगेज हटने के साथ ही जर्जर नहर पुल से खतरे के बीच वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। मालवाहक वाहन भी दौड़ रहे हैं, जबकि इस पुल की जर्जर हालत देखते हुए पिछले छह माह से हाइटगेज लगाकर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी।
दिबियापुर में वर्तमान में नहर के जर्जर पुल के बगल में कंचौसी की ओर नया टू लेन नहर पुल बनाया जा रहा है। इसके लिए 2.58 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं। औरैया-कन्नौज मार्ग के दिबियापुर स्थित 169 वर्ष पुराने जर्जर नहर पुल से छह माह पूर्व बड़े (भारी) वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। इससे सामान ढुलाई व आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही थी। इसके बाद से नए पुल के लिए प्रयास शुरू हो गए थे।

शासन से 3.22 करोड़ रुपये दो लेन के नए पुल के लिए पूर्व में स्वीकृत हो चुका है। अक्तूबर माह में 2.58 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं। नया पुल वर्तमान पुल से 20 मीटर डाउन स्ट्रीम में बन रहा है। लोक निर्माण विभाग राज्य योजना के अंतर्गत निचली गंगा नहर पर बाॅक्स कल्वर्ट तकनीक से लघु सेतु का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें केवल सरिया और सीसी का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में भारी तादाद में गिट्टी, मौरंग, सीमेंट व सरिया का प्रयोग किया जा रहा है। मशीनें भी लगी हुई हैं। ऐसे में पुराने जर्जर पुल से निर्माण की गतिविधि को कराया जा रहा है। जरूरत के लिहाज से हाईटगेज को हटाया गया है। ऐसे में जर्जर पुल से माल वाहकों से लेकर रोडवेज बस का गुजरना शुरू हो गया है। पुराने पुल पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए हाईटगेज लगाने के पीछे पुल के जर्जर होने की बात जाहिर की गई थी।
बोले जिम्मेदार
अभी नहर में पानी न होने की वजह से पुल का निर्माण चल रहा है। इसके लिए निर्माण सामग्री मंगवाई जा रही है। इस कारण हाईटगेज को हटवाना पड़ा था। इसका फायदा दूसरे वाहन चालक उठा रहे हैं। लेकिन निर्माण का सामान मंगवाना जरूरी है। जैसे ही नहर में पानी आ जाता है तो फिर से हाईटगेज लगवा दिया जाएगा। -अमर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Auraiya News: डीएम की ‘डिजिटल डायरी’ पहल को मंडलायुक्त ने सराहा, पांच जिलों के लिए की पेशकश

0
औरैया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्रों को पारदर्शी व मानक के अनुसार लाभ देने के लिए डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की ‘डिजिटल डायरी’ व्यवस्था काफी कारगर रहने वाली है।पंचायत सचिवालय की दीवार पर पात्रों को अंकित किए जाने से लेकर पात्रता के मानकों की पुष्टि करते वीडियो व फोटोग्राफी से युक्त साक्ष्य की संकलित रिपोर्ट डिजिटल डायरी में होगी। इसे लेकर मंडलायुक्त ने भी इस डायरी की सराहना की है। कानपुर मंडल के सभी जिलों में इस व्यवस्था को अपनाए जाने के लिए कहा है।

पीएम व सीएम आवास योजना के तहत शासन से आने वाले लक्ष्य के सापेक्ष पात्रों को पक्की छत देने की व्यवस्था कई सालों से चली आ रही है। इस व्यवस्था में हर बार पहले पात्रों का सर्वे किया जाता है, सूची तैयार होती है। ग्राम पंचायत स्तर की इस सूची में ऊपर व नीचे नंबरिंग व्यवस्था के बीच पात्र होते हुए भी चुनिंदा लोगों को ही सरकारी योजना का लाभ मिल पाता था। अक्सर शिकायतों में एक बात खूब उठती है कि ग्राम प्रधान व सचिव अपने नजदीकियों को लाभ पहुंचा देते हैं। असलियत के पात्र हासिए पर खड़े नजर आते हैं।
इसमें सांठगांठ की तमाम संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगेगा। इन आवासों को लेकर आने वाली फर्जी शिकायतों के निस्तारण में महज अधिकारियों को ‘डिजिटल डायरी’ पर नजर डालनी होगी। साक्ष्यों से समाहित फोटोग्राफी व अन्य तथ्य हकीकत की गवाही देंगे। पहली किस्त जारी होने के साथ ही कहां कितने आवास बनने, अधूरे और कितना पैसा पहुंचा। सब कुछ समय-समय पर ‘डिजिटल डायरी’ पर अपडेट किया जाएगा। परियोजना निदेशक की ओर से ‘डिजिटल डायरी’ की समुचित रिपोर्ट लगभग पूरी हो गई है। (संवाद)
अब इस व्यवस्था को ‘डिजिटल डायरी’ के जरिये पारदर्शी बनाया जा रहा है। पंचायत सचिवालय की दीवार पर पात्रों की सूची होगी। वहीं, एक-एक पात्र की पात्रता की गवाही देने वाले साक्ष्यों की समाहित रिपोर्ट डिजिटल डायरी में होगी। ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय के अधिकारी इस सूची व ब्योरा को स्वयं देख सकेंगे। पारदर्शी तरीके से शासन से आवंटित होने वाले आवासों व अन्य सरकारी योजनाओं का संबंधित पात्रों को लाभ दिया जाएगा।

Mobile स्कूल लाने से मना करने पर 11वीं के छात्र ने दो शिक्षकों पर कर दिया हमला, एक की हालत गंभीर

0

Mobile स्कूल लाने से मना करने पर 11वीं के छात्र ने दो शिक्षकों पर कर दिया हमला, एक की हालत गंभीर

धमतरी में एक छात्र ने अपने शिक्षकों पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए। छात्र 11वीं में पढ़ता है और फोन स्कूल लाने से मना करने पर शिक्षक पर भड़का था। एक शिक्षक की हालत गंभीर है, छात्र की तलाश की जा रही है।

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, शिंदे-अजित बने डिप्टी सीएम

0

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ, शिंदे-अजित बने डिप्टी सीएम

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए हैं. उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए शासित राज्यों के सीएम समेत तमाम बिजनेसमैन, कलाकार और अन्य शख्सीयतें शामिल हुईं।