Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 12

Monalisa पहली बार प्लेन में बैठीं मोनालिसा, फिल्म डायरेक्टर के साथ बन-ठन कर पहुंची एयरपोर्ट

0

Monalisa पहली बार प्लेन में बैठीं मोनालिसा, फिल्म डायरेक्टर के साथ बन-ठन कर पहुंची एयरपोर्ट

* प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरत नीली आंखों और सादगी भरी मुस्कान से रातों-रात वायरल होने वाली मोनालिसा अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं।

* इसी बीच मध्य प्रदेश के महेश्वर के छोटे से गांव से निकली मोनालिसा ने पहली बार हवाई यात्रा की है।

*इसके लिए उन्होंने इंदौर से केरल के लिए फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी मौजूद रहे जिनके साथ मोनालिसा ने जिंदगी में पहला बार प्लेन में सफर किया।*

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला,

0

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर जानलेवा हमला, गाड़ी रोक कर चाकू से किया प्रहार

यूपी के प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याण नंद गिरि पर जानलेवा हमला किया गया।

दबंगों ने सेक्टर-16 में गुरुवार की रात को कार रुकवाकर हमला कर दिया।

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार रात में आधा दर्जन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने के दौरान उनकी चार शिष्याएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 16 में हुई बताई जा रही है। सभी घायलों को मेला के केंद्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बार बेली अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हमला करने के पीछे कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हमले के पीछे वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कार से उतरते ही हमलावरों ने महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर चाकू से हमला बोल दिया। इसके साथ कार में सवार अन्य तीन शिष्यों पर हमला किया गया। आरोप लगाया गया कि मारपीट करने के बाद हमलावरों ने गहने भी लूट लिए हैं। घटना के बाद लोगों की मदद से सभी को महाकुंभ चिक

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। थकान या हरारत का असर अवश्य रहेगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वाभिमान में वृद्धि होगी। आनाज तिलहन में निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। बिना सोचे-समझे कोई कार्य न करें। फिजूल का समय बर्बाद करने से बचें। व्यस्त रहेंगे इसलिए थकान से बचने के लिए समय निकालें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज का दिन आप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कई जरूरी डील और नये रिश्ते आज जुडऩे वाले है। अचानक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे । निजी जीवन में चल रहे तनाव समाप्त होंगे। यात्रा शुभ रहेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा । सामाजिक दायरा बढ़ेगा। कई दिनों से जो बात आप कहना चाह रहे थे, आज कहने का अवसर मिल सकता है। रुके कार्यों में आप के राजनितिक संबंध का लाभ मिलेगा। नए दोस्त बनेंगे, अर्थव्यवस्था में सुधार के योग है। निर्णय समय पर लेना सीखें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपकी व्यवहार कुशलता और समझदारी से लोग खुश होंगे। आर्थिक लाभ होगा। आप जो भी करें पहले किसी अनुभवी से राय लें फिर किसी कार्य की शुरुआत करें। खोई हुई वस्तु मिल सकती है। उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । कार्य के कारण जीवन थोड़ा व्यस्त रहेगा । कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग कर पाओगे व मिलेगा। कोई धार्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं। आज किसी शिव मंदिर जाकर दूध से अभिषेक करें। आर्थिक लाभ व मानसिक शांति मिलेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन आपके पक्ष में रहेगा । लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। वाहन खरीदने का मन बनेगा। मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। धर्म में रुचि बढ़ेगी। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मंगलमय होगा । नई योजना सफल होगी। नया व्यवसाय शुरू करने के लिए परिजनों से आर्थिक सहायता लेनी होगी। वाहन, मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पुराने निवेश से लाभ होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा ।दोस्तों से अनबन समाप्त होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। अचानक धन लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी आदि में धन लगेगा। बाहरी सहयोग मिलेगा। पड़ोसियों से संबंध सुधरेंगे। धार्मिक रूचि उत्पन्न होगी । स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । राजनीति में आप अपना हुनर आजमा सकते हैं। सफलता के योग हैं। वैवाहिक रिश्तों के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके अपनों द्वारा आपका सहयोग कम हो सकता है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । सभी को साथ में लेकर चलें। वाहन पर खर्च होगा। व्यवसायिक नई योजना से लाभ होगा। पार्टी-का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करने में सफल होंगे। शारीरिक थकान संभव है। विवाद से बचें।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । शुभ समाचार मिल सकता है। शारीरिक कष्ट दूर होंगे। दूसरों से अपेक्षा न करें। नए लोगों से संपर्क होगा। आर्थिक लाभ के अवसर आयेंगे। विदेश जाने में आ रही रुकावट दूर होगी। मित्रों से संपर्क मजबूत होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आप जो करना चाहते हैं उसके पहले रणनीति तैयार करें। अपनी सूझ-बूझ से रुके काम पूरे करवा लेंगे। आप क्रोधित हो सकते है , संयत रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। किसी बात को लेकर मानसिक परेशानी रहेगी।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*

यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

 

 

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

Tशुक्रवार, 14 फरवरी 2025 के मुख्य सामाचार

🔸’हमारे मिलने का मतलब है एक और एक 11…’, ट्रंप से मिलकर बोले PM मोदी

🔸PM मोदी ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क से की मुलाकात, प्रमुख रूप से 4 मुद्दों पर हुई बात

🔸J&K : सेना की बड़ी कार्रवाई, 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

🔸ट्रंप और नेतन्याहू की चेतावनी से डरा हमास, इजरायली बंधकों को रिहा करने को हुआ तैयार

🔸US के सुरक्षा सलाहकार ने की PM मोदी से मुलाकात, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी साथ रहें मौजूद

🔸मणिपुरः CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, खुद को भी मारी गोली

🔸PM Modi US Visit: पीएम मोदी बोले- राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के लिए सोचते हैं, मेरे लिए भारत का हित सर्वोपरि

🔸वक्फ बिल पर जेपीसी: हंगामे के बाद संसद में सरकार ने पेश किया शुद्धिपत्र, विपक्षी सदस्य ने कसा तंज

🔸ट्रंप ने PM मोदी को बताया महान, गिफ्ट की ‘अवर जर्नी टुगेदर’ किताब

🔸ट्रंप और पुतिन की बातचीत पर ज़ेलेंस्की की तीखी प्रतिक्रिया, कहा बिना यूक्रेन की भागीदारी के कोई भी शांति समझौता बेकार

🔸बतौर जज सभी मज़हबों के प्रति निष्पक्ष होने के लिए नास्तिक होना कतई ज़रूरी नहीं- जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़

🔸’मेरे पुराने दोस्‍त…’, मोदी का हाथ पकड़कर बोले ट्रंप व्हाइट हाउस में इनका होना सम्‍मान की बात

🔸कुतुब मीनार-हुमायूं का मकबरा को वक्फ प्रॉपर्टी बताया:ऐसे 280 स्मारकों के नाम शामिल, संसद को सौंपी JPC की रिपोर्ट में खुलासा

🔸महाराष्ट्र में GB सिंड्रोम का कारण सी.जेजुनी बैक्टीरिया:NIV में जांच के दौरान 30% केस में मिला, दूषित भोजन-पानी में होता है; संदिग्ध मरीज 200 पार

🔸ग्वालियर से किडनैप बच्चा 14 घंटे बाद मिला:मुरैना में छोड़कर भागे बदमाश; मां की आंख में मिर्ची झोंककर किया था अपहरण

🔸इंडियाज गॉट लेटेंट का मुद्दा IT मिनिस्ट्री में जाएगा:स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उठी मांग- अश्लील कंटेट रोकने कड़े नियम बनाए जाएं

🔸मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया गया:9 फरवरी को CM ने इस्तीफा दिया था; 21 महीने से जारी हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा मौतें

🔸महबूबा बोलीं-कश्मीर में सब ठीक तो पाकिस्तान का रास्ता खोलो:कहा- यहां पत्ता भी हिलता है तो शाह दिल्ली में मीटिंग बुलाते हैं

🔹आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत 22 मार्च से, पहले मैच में केकेआर से हो सकती है आरसीबी की भिड़ंत

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*

*जय हो🙏*

कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन,

0

लखनऊ – कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन, प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में होगा सम्मेलन, 16 फरवरी को CM योगी सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, सम्मेलन में 450 धर्मगुरु एवं विषय विशेषज्ञ आमंत्रित, करीब 140 स्पीकर्स,डेलीगेट सम्मेलन में हो रहे शामिल, मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सम्मेलन को लेकर दिए निर्देश, 16 फरवरी को फिर महाकुंभ आएंगे मुख्यमंत्री योगी

अमानतुल्लाह खान जामिया नगर थाने पहुंचे

0

दिल्ली – अमानतुल्लाह खान जामिया नगर थाने पहुंचे, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को बुलाया, दिल्ली पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने का आरोप, पुलिस टीम पर हमला कराने का भी आरोप है

यूपी के एक पीसीएस को किया गया बर्खास्त

0

लखनऊ – यूपी के एक पीसीएस को बर्खास्त किया गया, PCS गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त किया गया, सरकार ने वित्तीय मामले में बर्खास्त किया

1.11 लाख में रेप का समझौता…पंचायत ने नाबालिग लड़की की आबरू की लगाई कीमत, पैसे न मिले तो पुलिस के पास पहुंची मां

0

Saharsa Crime News: बिहार सहरसा जिले से एक (BIHAR CRIME) सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पर एक नाबालिग लड़की (Minor girl) के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद जब पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय मांगने पहुंची तो पंचायत के पंचों ने आरोपी को सजा दिलाने के बजाय लड़की की इज्जत की कीमत 1.11 लाख रुपए तय की, लेकिन जब पैसे न मिले तो पीड़ित लड़की की मां न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंच गई।

पैसे नहीं मिले तो पुलिस के पास पहुंची पीड़िता की मां।। BIHAR CRIME

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के महिषी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि महिषी थाना क्षेत्र स्थित गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था। जब पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय मांगने पंचायत में पहुंची थी तो पंचायत द्वारा लड़की को 1 लाख 11 हजार रुपए देने की बात कही गई। यह बात लड़की के परिजनों ने भी मान ली। एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पैसा न मिला तो पीड़िता की मां न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गई और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

मेरी बेटी के साथ रेप किया गया- पीड़िता की मां

पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि बीते 4 जनवरी को जब बेटी शौच करने के लिए गई तो पूर्व से घात लगाए बैठे गांव के ही एक 21 वर्षीय युवक ने उसका जबरदस्ती मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मैं वहां पर पहुंची तो उन्होंने गाली-गलौज करके भगा दिया। इसके बाद बेटी ने घर आकर पूरी जानकारी दी। इसको लेकर दूसरे दिन जब गांव में पंचायत हुई तो पंचायत द्वारा लड़की को 1 लाख 11 हजार रुपए देने की बात कही गई। यह बात लड़की के परिजनों ने भी मान ली। एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पैसा न मिला तो पीड़िता की मां न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंच गई और एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ रेप किया गया है। पुलिस (Bihar Police) आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंबई पुलिस ने Ranveer Allahbadia और Apoorva Makhija के खिलाफ दर्ज किया मामला

0

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस ने विवादित “इंडियाज गॉट लेटेंट रोस्ट शो” में की गई टिप्पणियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, यूट्यूबर अपूर्व मखीजा (जिन्हें द रिबेल किड के नाम से भी जाना जाता है) और कॉमेडियन समय रैना सहित अन्य के खिलाफ दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय पारिवारिक व्यवस्था का अपमान किया और धार्मिक भावनाओं को आहत किया।

शिकायतकर्ता, सन्मति पांडे ने रणवीर अल्लाहबादिया की एक विवादास्पद टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था, “क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” इस टिप्पणी के संदर्भ में शिकायतकर्ता का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक है, बल्कि यह भारतीय परिवारों और उनके पारंपरिक मूल्यों का अपमान करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस टिप्पणी से उनके धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंची है और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की गई है।

साथ ही, अपूर्व मखीजा की एक और विवादास्पद टिप्पणी पर भी विवाद उठ खड़ा हुआ। मखीजा ने अरुणाचल प्रदेश के लोगों के खाने की आदतों को लेकर कहा था, “अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं, हालांकि मैंने कभी इसका स्वाद नहीं चखा है। मुझे पता है क्योंकि मेरे दोस्त इसे खाते हैं। वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं।” इस बयान को लेकर शिकायत में कहा गया है कि इससे न केवल अरुणाचल प्रदेश के लोगों की संस्कृति का अपमान हुआ है, बल्कि पूर्वोत्तर राज्यों में शांति और सद्भाव को भी खतरा पैदा हो सकता है।

समय रैना भी इस शो के निर्माण का हिस्सा थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिससे इस विवाद को और बढ़ावा मिला। शिकायत में कहा गया कि रैना के वीडियो पोस्ट करने से यह विवाद और उग्र हो गया। यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के दायित्व और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़ा करता है, खासकर जब वह टिप्पणी सामाजिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं से संबंधित होती है। इस घटना ने यह दिखाया कि सोशल मीडिया पर किए गए बयानों के परिणाम कितने गहरे हो सकते हैं, खासकर जब वह धार्मिक या सांस्कृतिक मान्यताओं को आहत करते हैं।  मुंबई पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, और आरोपियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अधिक संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की आवश्यकता को उजागर किया है।

महंगाई का झटका, होली से पहले बढ़े तेल के दाम

0

बिजनेस डेस्कः अगले महीने होली से पहले महंगाई ने आम आदमी की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है। खाने-पीने की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे त्योहारी बजट गड़बड़ा सकता है। खाने के तेल की कीमतें पिछले 15 दिनों में लगभग 5% बढ़ गई हैं और गेहूं के दामों में भी जल्द ही इजाफा होने की संभावना है। केंद्र सरकार द्वारा रबी फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी के चलते गेहूं 5 रुपए प्रति किलो तक महंगा हो सकता है। वहीं, रुपए की कमजोरी के कारण विदेशी फलों, मेवों और सूखे मेवों के दाम भी बढ़ सकते हैं। भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाले खाने के तेल का 60% आयात किया जाता है और फरवरी में तेल उत्पादक देशों में कीमतें बढ़ने से सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम तेल के खुदरा दामों में 5-6 रुपए प्रति किलो की वृद्धि देखी गई है।

बढ़ती महंगाई के पीछे दो मुख्य कारण

खाने-पीने की चीजों की बढ़ती महंगाई के पीछे दो मुख्य कारण हैं- रुपए की गिरती कीमत और केंद्र सरकार द्वारा रबी सीजन 2025-26 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी। सरसों का नया MSP 5,950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में ₹300 ज्यादा है। वहीं, चने का MSP 200 रुपए बढ़कर ₹5,650 प्रति क्विंटल हो गया है। गेहूं के MSP में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे बाजार में गेहूं के दाम ₹500 प्रति क्विंटल तक बढ़ सकते हैं। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा और गेहूं की कीमत में ₹5 प्रति किलो तक की वृद्धि हो सकती है।

सरकार ने रबी फसलों के MSP में बढ़ोतरी किसानों की आय में सुधार के उद्देश्य से की है। MSP वह न्यूनतम मूल्य है जिस पर सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदने की गारंटी देती है। यह मूल्य फसल उत्पादन लागत, बाजार की स्थितियों और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है।

रुपए की गिरावट से बढ़ी महंगाई

रुपए के कमजोर होने से महंगाई पर और दबाव बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुपए के गिरते मूल्य का असर मार्च तक आयातित सेब और कीवी की कीमतों पर साफ दिखाई देगा। खाने के तेल में भी तेजी दर्ज की गई है- पाम तेल की कीमत 4.28% बढ़कर ₹146 प्रति किलो हो गई, जबकि सोयाबीन तेल 5.4% बढ़कर ₹135 प्रति किलो और सूरजमुखी तेल 3.2% बढ़कर ₹158 प्रति किलो पहुंच गया है।