Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 15

Gonda News: बच्चों से मजाक करने को लेकर कहासुनी, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला; पुलिस तलाश में जुटी

0

गोंडा में बच्चों से मजाक करने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

यूपी के गोंडा में शनिवार को बच्चों से मजाक को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी जुटाई। घटना करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव की है। विवाद के बाद गांव निवासी दिलीप (37) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिलीप पल्लेदारी मजदूरी का कार्य करता था। सुबह करीब 10.30 बजे दिलीप अपने दरवाजे पर था। इसी बीच गांव के तीन लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे। वह बच्चों से मजाक करने लगे। यह बात दिलीप को बुरी लगी। उसके मना करने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया। तीनों ने अपने अन्य तीन साथियों को बुला लिया। वह लोग छप्पर में लगाकर बांस का टुकड़ा लेकर दिलीप को मारने लगे। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जब वह मरणासन्न हो गया तो हमलावर मौके से फरार हो गए। दिव्यांग पत्नी और नेत्रहीन मां ने किसी तरह लोगों की मदद से करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉक्टर मुदस्सिर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि मजाक मजाक में मारपीट हुई जिसमें दिलीप की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। 

यूपी में भीषण विस्फोट: फिल्मी स्टाइल में उड़ी मकान की दीवारें और खिड़कियां, नौ लोग घायल; गांव में फैली दहशत

0

यूपी के बलरामपुर में शनिवार को गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना तेज था, कि मकान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में परिवार के नौ लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 10 बजे खाना बनाते समय हुआ। घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के खगईजोत के भरिया गांव की है।विस्फोट के बाद गांव में आसपास के मकान हिल गए। इससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसा गांव निवासी नरेंद्र के घर पर हुआ। हादसे में कमलेश, नरेंद्र की पत्नी तारा देवी, रुचि पुत्री नरेंद्र कुमार, शशि पुत्र नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार, कमलेश की तीन बेटियां पिंकी, मानसी, संध्या घायल हैं। वहीं पड़ोस के अरुण की पत्नी नीना भी तारा देवी से मिलने आईं थीं, वह भी घायल हैं।

डीएम-एसपी ने गांव पहुंचकर ली जानकारी

प्रधान आशीष सिंह ने बताया कि घायलों में तारा देवी व पिंकी की हालत गंभीर हैं। सभी घायलों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं।

 

Auraiya News: नहर पुल पर टूटे एंगल से रुकी बस, जाम

0

औरैया। अछल्दा के हरीगंज बाजार में लगा एंगल 17 जनवरी की रात किसी वाहन की चपेट में आने से टूट गया था। शुक्रवार को मना करने के बाद भी एक निजी चालक बस लेकर वहां बाजार में घुस गया। इससे जाम की स्थिति बन गई।हालांकि पुलिस ने किसी तरह से बस को पीछे करवाते हुए जाम खुलवाया। नहर पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही पर मनाही है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने नहर पुल व हरीगंज बाजार के पास एंगल लगवा दिया गया था।शुक्रवार दोपहर एक बजे अचानक से एक चालक फफूंद की ओर से बस लेकर हरीगंज बाजार की तरफ बढ़ गया। इस बीच लोगों ने चालक को बताया कि नहर पुल पर एंगल लगा है। बस नहीं निकल पाएगी।

इसके बावजूद चालक बस को हरीगंज बाजार में अंदर लेकर पहुंच गया, लेकिन पुल पर लगे एंगल की वजह से बस आगे नहीं जा सकी। पीछे से आए वाहन बस खड़ी हो जाने के चलते जहां के तहां रुक गए।ऐसे में जाम लग गया। करीब 20 मिनट तक जाम लगा देख पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बस को बैक कराते हुए महेवा की तरफ मुड़वाया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

Auraiya News: नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आज

0

दिबियापुर (औरैया)। जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर में कक्षा नौ व 11वीं में दाखिले के लिए आठ फरवरी (शनिवार) को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इस परीक्षा में दोनों कक्षाओं के 403 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना मिश्रा के मुताबिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कक्षा 9 में 372 व कक्षा 11 में 31 पंजीकृत अभ्यर्थी बैठेंगे। उन्होंने बताया कि असुविधा से बचने के लिए छात्र निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

कक्षा-9 के छात्र अपने प्रवेश पत्र https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix से डाउनलोड कर सकते हैं। https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi पर 11वीं के छात्र पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि की मदद से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Auraiya News: दवा काउंटर पर धक्का-मुक्की देख एडी स्वास्थ्य नाराज

0

औरैया। जिले में तीन प्रधान, एक बीडीसी व 25 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उप चुनाव होगा। इसके लिए 19 फरवरी को मतदान होगा। 21 फरवरी को वोटों की गणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।शनिवार से ब्लॉक मुख्यालय पर विभिन्न पदों की नामांकन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली हैं। औरैया में तीन प्रधान व एक बीडीसी का पद खाली हैं।इनके अलावा औरैया सदर ब्लॉक को छोड़कर अन्य ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में भी 25 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं। ऐसे में रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।

 

जारी कार्यक्रम के मुताबिक सभी ब्लॉकों में रिक्त पदों के लिए आठ फरवरी से नामांकन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सुबह दस बजे से शुरू यह प्रक्रिया दोपहर चार बजे तक ब्लॉक मुख्यालयों पर अपनाई जाएगी। दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 फरवरी को नाम वापसी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

19 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वोटिंग समाप्ति के बाद सील मतपेटियां ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी। 21 फरवरी को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। तत्पश्चात वोटों की गिनती कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि नामांकन प्रकि्रया शुरू होगी। यह 11 फरवरी तक चलेगी।

ब्लॉकवार आरओ-एआरओ नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पंचायत उप चुनाव के लिए ब्लॉकवार निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए हैं। इसमें भाग्यनगर ब्लॉक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार को आरओ व सिंचाई खंड के अवर अभियंता कृष्ण पाल सिंह एआरओ नियुक्त किया है।
अजीतमल ब्लॉक में नलकूप खंड अधिशासी अभियंता राकेश कुमार आरओ, आरईएस के अवर अभियंता भगवान दास वर्मा को एआरओ बनाया है। सहार में सिंचाई खंड दिबियापुर के एई सतीश चंद्र को आरओ, सिंचाई खंड के अवर अभियंता हरिश्चंद्र को एआरओ, एरवाकटरा में एआर कोऑपरेटिव सहायक निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह को आरओ, आईटीआई के प्रमोद सिंह को एआरओ नियुक्त किया।
इसी प्रकार बिधूना में भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह को आरओ, आईटीआई बिधूना के विकेश गुप्ता को एआरओ को बनाया है। अछल्दा में कृषि प्रसार अधिकारी उपसंभागीय हिमांशु रंजन श्रीवास्तव आरओ, लोनिवि के अवर अभियंता प्रमोद प्रकाश को एआरओ नियुक्त किया है।
इनके अलावा भूमि संरक्षण अधिकारी विमलेश कुमार रिजर्व आरओ बनाए गए हैं। इनके सहयोग में आईटीआई अनुदेशक लालचंद्र व पीएमजेएसवाई के अवर अभियंता फिरोज आलम एआरओ बनाए गए हैं।

Auraiya News: दवा काउंटर पर धक्का-मुक्की देख एडी स्वास्थ्य नाराज

0

औरैया। एडी स्वास्थ्य ने शहर के संयुक्त जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई से लेकर कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। दवा वितरण काउंटर के पास धक्का-मुक्की देख उन्होंने नाराजगी जताई।स्टाफ नर्स भी निर्धारित ड्रेस में नहीं मिलीं। इस दौरान उन्होंने सीएमएस से अव्यवस्था को दूर कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ भी मौजूद रहे। एडी स्वास्थ्य संजू अग्रवाल ने शुक्रवार को संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, लैब, एक्स-रे कक्ष, प्रसव कक्ष व शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने टीबी के मरीजों के एक्सरे कम होने पर नाराजगी जताई। वहीं महिला शौचालय में सूखी टोटी देख अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए।

दवा काउंटर पर अधिक भीड़ के चलते हो रही धक्का-मुक्की पर काउंटर की जगह बदलने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में मौजूद ट्रेनी नर्सों की ड्रेस को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इमरजेंसी कक्ष में ऑक्सीजन सिलिंडर खोलने की चाबी किसी और कक्ष में ले जाने पर नाराजगी जताई। वहीं कक्ष में लगे पल्स डिस्प्ले व बीपी मशीन को चलवाकर देखा।
इस संबंध में एडी ने बताया कि निरीक्षण में कुछ छोटी-छोटी खामियां मिली हैं। जिनको दुरुस्त कराने के लिए सीएमएस डॉ. मंजू सचान को निर्देश दिए हैं। परिसर में भरे कचरे को देख उसे साफ कराने के निर्देश दिए हैं।

डॉक्टरों की कमी के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश
अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ, चेस्ट विशेषज्ञ व हृदय रोग विशेषज्ञ के खाली पड़े पदों को भरे जाने को लेकर एडी स्वास्थ्य ने सीएमएस डॉ. मंजू सचान से बात की। जिसमें उन्होंने 100 शैया युक्त जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. अशोक कुमार व डॉ. राजीव रस्ताेगी को संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात कराए जाने के लिए सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए। अन्य खाली पड़े पदों पर चिकित्सकाें की तैनाती के लिए सीएमएस को मांग पत्र भेजने को निर्देशित किया।

Auraiya News: भाजपा मीडिया सेल के मंडल संयोजक पर हमला

0

बिधूना (औरैया)। रंजिश के चलते भाजपा मीडिया सेल के मंडल संयोजक रोशन व उनके परिवार पर गांव के ही लोगों ने हमला किया। मारपीट में भाजपा नेता समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर हालत सैफई रेफर किया गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। बेला थाना क्षेत्र के गांव सिरयावा निवासी श्रीकृष्ण ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात उनका बेटा रोहित व भतीजा शनि बेला से घर आ रहे थे।रास्ते में गांव के विकास ने उनके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर विकास, ज्ञान सिंह, रामबाबू, रामराज व रामराज के दामाद के साथ कुछ महिलाओं ने रोहित व शनि को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।

सरिया व फरसा से हमला कर घायल कर दिया। घायलों की चीख पुकार सुनकर आए उनका बचाव करने पहुंचे रोशन व बेटी सीमा व उर्मिला के साथ भी मारपीट की। ग्रामीणों को देख हमलावर मौके से भाग निकले। इस मारपीट में रोहित, सीमा, उर्मिला व भाजपा मीडिया सेल के मंडल संयोजक रोशन गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने सीमा, उर्मिला व रोशन की हालत को गंभीर बताते हुए सैफई रेफर किया। बेला थानाध्यक्ष प्रभारी इंचार्ज मुलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Auraiya News: असलहा लाइसेंस बनवाने के नाम पर लिए 70 हजार, लिपिक निलंबित

0

औरैया। कलक्ट्रेट में तैनात लिपिक को असलहा लाइसेंस बनवाने के नाम पर घूस लेना महंगा पड़ गया। आवेदक की शिकायत पर डीएम ने उसे तलब किया तो लिपिक मुकर गया। हालांकि दिए गए साक्ष्यों के आधार पर डीएम ने निलंबन की कार्रवाई की है।पटल का चार्ज दूसरे लिपिकों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस पूरे मामले में विभागीय जांच बैठाई गई है। आरोप है कि कलक्ट्रेट में तैनात लिपिक अजीत ने असलहा लाइसेंस बनवाने के नाम पर एक आवेदक से 70 हजार की सुविधा शुल्क लिया था।

लाइसेंस न बनने पर शिकायतकर्ता ने दिए गए रुपये वापस मांगे, लेकिन उसे लौटाने में लिपिक आनाकानी कर रहा था। इससे आवेदक ने कुछ साक्ष्यों के साथ डीएम से शिकायत की।

इसके बाद साक्ष्यों की जांच की गई। प्राथमिक जांच में लिपिक ने पूरे मामले को सिरे से नकार दिया। ऐसे में साक्ष्यों के आधार पर अजीत को निलंबित कर दिया गया। उसके पास असलहा समेत तीन अन्य पटलों का चार्ज भी था। कार्रवाई के बाद उसके पटलों को दूसरे लिपिकों के सुपुर्द कर दिया गया।

उधर, इस कार्रवाई के बाद कलक्ट्रेट में खलबली मची हुई है। दफ्तरों में इस मामले को लेकर शुक्रवार को खूब चर्चाएं चलती रहीं। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि आवेदनकर्ता की शिकायत पर लिपिक को निलंबित किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

FIIs leaving indian Stock market: क्यों भारत से दूर भाग रहे विदेशी निवेशक, तीन महीनों में 1.77 लाख करोड़ निकाले

0

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FIIs) की बड़ी भूमिका होती है लेकिन हाल ही में उनका आउटफ्लो तेजी से बढ़ा है। जनवरी 2025 में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय बाजार से करीब 77,000 करोड़ रुपए निकाल लिए। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से अपना पैसा निकालकर दूसरे देशों के मार्केट में लगा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में यह आंकड़ा 1.77 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

ऐसा क्यों हो रहा है?

FIIs आमतौर पर ऐसे बाजारों में निवेश करते हैं, जहां उन्हें उच्च रिटर्न, स्थिरता और बेहतर टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं लेकिन भारत में रुपए की कमजोरी, टैक्स प्रणाली और अन्य आर्थिक कारणों की वजह से वे अपने निवेश को अमेरिका और अन्य देशों के बाजारों में स्थानांतरित कर रहे हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि FIIs क्यों लगातार भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।

रुपए की कमजोरी का असर

पिछले 20 वर्षों में निफ्टी ने औसतन 14.5% का हर साल रिटर्न दिया है, जो देखने पर काफी आकर्षक लगता है लेकिन जब इसे डॉलर में देखा जाए, तो यह उतना नहीं दिखता, क्योंकि 20 साल पहले 1 डॉलर 40 रुपए का था, मगर अब यह 87 रुपए का हो चुका है यानी रुपए की कीमत आधी से भी कम हो गई है। वहीं दूसरी तरफ FIIs डॉलर में निवेश करते हैं और डॉलर में ही निकालते हैं, तो इस गिरावट से उनके रिटर्न पर असर पड़ता है। FIIs को डॉलर से फायदा होता है इसलिए वो रुपए की गिरावट में अपना पैसा निकाल लेते हैं क्योंकि उन्हें उतना रिटर्न नहीं मिल पाता है।

इस कारण भी निकाल लेते हैं पैसा

रुपए की गिरावट के अलावा FIIs को भारत में एक और समस्या है जिस वजह से वो अपना पैसा निकाल लेते हैं। FIIs के सामने भारत का टैक्स सिस्टम भी बड़ी समस्या है। भारत में निवेश करने पर विदेशी निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 12.5 फीसदी का गेन टैक्स देना पड़ता है। वहीं, अमेरिका में निवेश करने पर उन्हें बिलकुल टैक्स देने की जरुरत नहीं होती है।

सज-धज कर भाई की बारात के लिए निकली परिणीति, प्रियंका के जीजू राघव भी लगे डैशिंग

0

नारी डेस्क: प्रियंका चोपड़ा जोनास के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योकि उनका भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में जो बंधने जा रहा है। प्रियंक के पति निक जोनास भी इस खास अवसर के लिए भारत आए हैं। सभी मेहमानों के बीच कैमरे प्रियंका की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा को ढूंढते दिखे जो किसी भी फंक्शन में दिखाई नहीं दी। हालांकि आज वह अपने पति राघव के साथ बारात में शामिल होने के लिए निकल गई हैं।
PunjabKesari
इनसाइड वीडियो से लेकर गेस्ट लिस्ट तक, सोशल मीडिया पर फैंस इस शादी को लेकर हर चीज पर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में परिणीति चोपड़ा शादी से पहले की रस्मों से नदारद रहीं,  फैंस ने कयास लगाए कि बहनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। याद हो कि परिणीति की शादी में भी प्रियंका नहीं पहुंची थी । लोगों का मुंह उस समय बंद हो गया जब आज परिणीति सज-धज कर अपने भाई की बारात के लिए निकली।

PunjabKesari

परणिती चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राघव के साथ कार से निकलती दिख रही हैं। रेड एंड वाइट आउटफिट में वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। वहीं उने पति राघव हर बार की तरह इस बार भी काफी डैशिंग दिखाई दिए। हाल ही में परिणीति ने एक क्रिप्टिक पोस्ट में कहा था, ‘वास्तव में हमें वक्त भी उधार में मिला है, उन लोगों को चुनें जो आपको चुनते हैं और बाकी लोगों को छोड़ दें।’

PunjabKesari
परिणीति की अनुपस्थिति का कारण बताते हुए, रिपोर्ट ने साझा किया कि अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। नतीजतन, वह हल्दी और मेहंदी जैसी अन्य शादी से पहले की रस्मों में शामिल नहीं हो सकीं।  जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा अभिनेत्री नीलम उपाध्याय के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगे और प्रियंका भी अपनी बेटी मालती और ससुराल वालों के साथ शहर में हैं।