Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 16

Jharkhand News: रांची-टाटा मार्ग पर डीजल टैंकर पलटने से लगी आग, विकराल रूप देख घबराए लोग; मची अफरा-तफरी

0

Jharkhand News: झारखंड के रांची-टाटा मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीजल से भरा अनियंत्रित टैंकर बीच सड़क पर हादसे का शिकार हो गया। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते पूरा डीजल टैंकर जल कर स्वाहा हो गया।

डीजल टैंकर जल कर स्वाहा

बताया जा रहा है कि रईसा मोड़ के पास टैंकर का बैलेंस बिगड़ गया जिस वजह से डिवाइडर से टकराकर यह रोड के किनारे पलट गया। टैंकर में डीजल था। पलटने की वजह से इसमें भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत या फिर घायल नहीं हुआ है। इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए हैं। वहीं, घटना की वजह से टाटा- रांची मार्ग पर भी अच्छा खासा जाम देखने को मिला।

विदेशी मुद्रा भंडार 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.61 अरब डॉलर हुआ

0

मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.05 अरब डॉलर बढ़कर 630.61 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर रहा था। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है, अन्यथा पिछले कुछ सप्ताहों से इसमें गिरावट का रुख रहा है। इस गिरावट का कारण पुनर्मूल्यांकन के साथ-साथ रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप को माना जा रहा है। पिछले साल सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 20.7 करोड़ डॉलर घटकर 537.68 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.24 अरब डॉलर बढ़कर 70.89 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.9 करोड डॉलर बढ़कर 17.89 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.14 अरब डॉलर रह गया।

भारत का निर्यात इस साल 800 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकार्ड स्तर तक पहुंच सकता है: गोयल

0

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत का निर्यात उल्लेखनीय गति से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2024-25 में यह रिकॉर्ड 800 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में गोयल ने कहा, ‘‘निर्यात बढ़ रहा है और पिछले चार साल में इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष भी इसमें वृद्धि होगी। हम भारत के इतिहास में पहली बार 800 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के निर्यात के साथ वर्ष का समापन करेंगे।”

उन्होंने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से कहा कि यह “पूरी तरह से सही नहीं है” कि भारत का निर्यात घट रहा है। गोयल ने उनसे कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बारे में चिंता न करें क्योंकि यह कई महीनों से लगातार 600 अरब अमेरिकी डॉलर से ऊपर बना हुआ है। वाणिज्य मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि घरेलू कमी और उच्च मांग के कारण कुछ आयात- पेट्रोलियम उत्पाद, कोकिंग कोल, दालें और खाद्य तेल – “अपरिहार्य” हैं।

उन्होंने कहा कि आयात में वृद्धि, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है, घरेलू खपत में वृद्धि के कारण है। उन्होंने कहा, “…उत्पादन इकाइयों को स्थापित करने में कुछ साल लगेंगे। उस अवधि के दौरान, जाहिर है, आयात बढ़ जाएगा। जब किसी विशेष क्षेत्र में आयात बढ़ता है, तो उद्योग उस क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं।” उन्होंने बताया कि इससे रोजगार में वृद्धि होगी और अधिक निवेश होगा।

दिन में हवन और रात में शराब पीती थीं ममता कुलकर्णी? विवादों में घिरी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

0

UP News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी हाल ही में सुर्खियों में हैं। लंबे समय से वह अपनी धार्मिक यात्रा पर हैं, और हाल ही में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर भी बनाया गया था। हालांकि, कई विवादों के चलते उन्हें सिर्फ सात दिनों में पद से हटा दिया गया। ममता ने इन विवादों के बारे में भी खुलकर बात की और अपने साध्वी बनने की यात्रा को साझा किया।

23 सालों में कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी…  
ममता ने इस बारे में बताया कि उन्होंने पिछले 23 सालों में कोई एडल्ट फिल्म नहीं देखी है। वह अपने जीवन के इस कठिन सफर के बारे में बताती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब नवरात्रि के दिनों में वह उपवास करती थीं, लेकिन ऐसा भी कहा जाता था कि दिन में हवन करतीं और रात में शराब पीतीं। ये तब की बात है जब वह बॉलीवुड में काम कर रही थीं और ताज होटल भी जाती थीं। इस पर कई विवाद उठे थे।

‘शूटिंग पर जाने से पहले करती थी पूजा..’
ममता कुलकर्णी ने कहा, “जब मैं बॉलीवुड में थी, 1997 में मेरे गुरु मेरी जिंदगी में आए थे। उस समय मेरी जिंदगी में एक सख्त रूटीन था। जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, तो तीन बैग लेकर जाती थी। एक बैग में मेरे कपड़े होते थे, दूसरा बैग मेरा पोर्टेबल मंदिर होता था, जिसमें पूजा के सामान होते थे। मैं शूटिंग पर जाने से पहले इस मंदिर में पूजा करती थी और तभी अपने काम पर निकलती थी।”

नवरात्रि के व्रत भी रखती थीं…
ममता कुलकर्णी बताती है कि वह नवरात्रि के व्रत भी रखती थीं। “ये नौ दिन की तपस्या थी, जिसमें मैंने तीन हवन करने का संकल्प लिया था। नौ दिनों तक सिर्फ पानी पीकर व्रत करती थी और 36 किलो चंदन से यज्ञ करती थी।” वहीं, ममता ने एक घटना साझा की, जब उनके डिजाइनर ने उन्हें नवरात्रि के व्रत के बीच में ही ताज होटल जाने के लिए कहा। “वह मुझसे कहते थे, ‘ममता, तुम बहुत गंभीर हो गई हो, चलो अब थोड़ा आराम करो।’ हम ताज होटल गए, और इस दौरान मैंने शराब पी थी, लेकिन दो पेग के बाद मुझे तुरंत वॉशरूम जाना पड़ा। ऐसा महसूस हुआ जैसे शराब का असर सिर पर चढ़ गया हो। नवरात्रि के व्रत के दौरान और पोषण की कमी के कारण मुझे बहुत थकावट महसूस हो रही थी।”

गुरु की सलाह और साध्वी जीवन की शुरुआत
ममता ने आगे कहा, “यह सब 1996-97 की बात है। मेरे गुरु ने देखा कि बॉलीवुड मुझे इस राह पर ज्यादा दिन नहीं टिकने देगा। इसलिए उन्होंने मेरे लिए एक ऐसी जगह चुनी, जहां 12 साल तक कोई मुझसे न मिले।” ममता कुलकर्णी ने दुबई और केन्या में सालों बिताए हैं, और वहां उन्होंने साध्वी का जीवन जीने का निर्णय लिया। 12 साल तक उन्होंने इस जीवनशैली को अपनाया और अब भी इसी रास्ते पर चल रही हैं।

महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची जारी हो, संख्या छिपा रही सरकार : अजय राय

0

लखनऊ : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पिछले महीने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में जान गंवाने वाले और लापता हुए लोगों के सही आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को इसे ‘संवेदनहीनता की पराकाष्ठा’ करार दिया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, “पिछले महीने अव्यवस्था के कारण महाकुंभ में मची भगदड़ के कारण सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग घायल हो गये और हजारों लोग लापता हो गये। उत्तर प्रदेश सरकार इतनी संवेदनहीन है कि अब तक लापता लोगों और मृतकों की कोई सही सूची जारी नहीं कर पाई।”

परिजन अपनों को तलाशते दर-दर भटक रहे – अजय राय 
अजय राय ने आगे कहा, “परिजन अपनों को तलाशते हुए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन योगी सरकार है कि सिर्फ अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए सही आंकड़ों को छिपा रही है। ऐसे कई मृतकों को धार्मिक नियमानुसार अंतिम क्रियाकर्म भी नसीब नहीं हुआ। कुछ लाशों को गंगा में बहा दिया गया, कुछ लाशों को बुलडोजर से उठाया गया, कुछ को विद्युत शवदाह गृह में गुमनाम तरीके से जला दिया गया और कुछ लाशें अभी भी कूड़ों के ढेर में पड़ी हुई हैं। संवेदनहीनता की यही पराकाष्ठा है शायद।”

‘अंजनी राय को ले जाने के लिए एम्बुलेंस 11 घंटे के बाद मिली’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया, “भगदड़ के दौरान गाजीपुर के रहने वाले उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गयी। अव्यवस्था का चरम यह था कि पुलिस के इस बहादुर सिपाही को भी समय से एम्बुलेंस नहीं मिली। विडम्बना यह है कि सरकार यह मानने को तैयार नहीं कि अंजनी कुमार राय की मृत्यु भगदड़ के कारण हुई है।” राय ने कहा, “अंजनी कुमार राय के परिजनों से बात करने पर उत्तर प्रदेश सरकार के अमानवीय चेहरे का पता चलता है कि कैसे राय के मृत शरीर को ले जाने के लिए भी एम्बुलेंस 11 घंटे के लम्बे इंतजार के बाद मिली।”

योगी सरकार का लचर, अव्यवस्थित और नाकारा प्रशासन – राय 
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया, “अंजनी राय के घर सरकार का कोई नुमाइन्दा न गया, न उनकी शहादत को स्वीकार किया। जब मैं पांच फरवरी को उनके परिजनों से मिलने उनके घर गया तब अगले दिन छह फरवरी को गाजीपुर के पुलिस कप्तान अंजनी कुमार राय के आवास पर पहुंचे। योगी सरकार का यह लचर, अव्यवस्थित और नाकारा प्रशासन सिर्फ अपने निकम्मेपन को छिपाने के लिए सारे जतन कर रहा है।”

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर देर रात भगदड़ मच गयी थी। राज्य सरकार के मुताबिक, इस घटना में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जबकि 60 अन्य लोग जख्मी हुए थे।

मसालेदार एक्शन और धांसू डायलॉग्स के साथ, बैडएस रवि कुमार का जलवा बरकरार! अब थिएटर में बजेंगी तालियां

0

UP: आज के दौर में जब सिनेमा पर हाई-बजट सुपरहीरो और भव्य एक्शन फिल्मों का दबदबा है, बैडएस रवि कुमार बॉलीवुड के सुनहरे दौर की झलक लेकर आया है। यह फिल्म विशुद्ध कमर्शियल स्पेस में कॉप-सुपरहीरो का शानदार नमूना पेश करती है। कहानी एक निडर और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस ऑफिसर रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) की है, जो अंडरकवर मिशनों को बखूबी अंजाम देता है और अपने दमदार अंदाज में अपराधियों का सफाया करता है। लेकिन जब उसका सामना स्टाइलिश और खतरनाक विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर (प्रभु देवा) से होता है, तो दोनों के बीच एक धमाकेदार टकराव तय हो जाता है। एक्शन, ड्रामा और धांसू म्यूजिक से भरपूर, बैडएस रवि कुमार हर मायने में एक मसाला एंटरटेनर है।

हिमेश रेशमिया – दमदार डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस
रवि कुमार के किरदार में हिमेश रेशमिया पूरी तरह छा गए हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस 80 और 90 के दशक के क्लासिक बॉलीवुड हीरोज की याद दिलाते हैं। उनकी पंचलाइन हो या स्वैग – हर सीन में हिमेश अपने किरदार को एक करिश्माई टच देते हैं, जो हर पीढ़ी के दर्शकों को पसंद आएगा। यह फिल्म पुराने दौर के एक्शन हीरोज को एक शानदार ट्रिब्यूट देती है।

स्टार कास्ट – धमाकेदार परफॉर्मेंस का तड़का
प्रभु देवा अपने स्टाइलिश और जानलेवा विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में शानदार संतुलन बनाते हैं  उनका चार्म और खतरनाक अंदाज एक अलग ही मजा देता है। कीर्ति कुल्हारी निडर और दमदार लैला के रूप में प्रभावित करती हैं। सनी लियोनी के रहस्यमयी किरदार निशा से फिल्म को और गहराई मिलती है। डेब्यूटेंट सिमोना, अपने मधुबाला-प्रेरित किरदार में बेहतरीन छाप छोड़ती हैं और रवि कुमार की कहानी को खूबसूरती से पूरा करती हैं। सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे दिग्गज कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म में हास्य और गंभीरता का शानदार संतुलन बनाए रखते हैं।

संगीत और बैकग्राउंड स्कोर -हिमेश का सुपरहिट तड़का
हिमेश रेशमिया की फिल्म बिना चार्टबस्टर गानों के अधूरी रहती है, और यहाँ भी उन्होंने धमाल मचाया है! ‘दिल के ताजमहल में’, ‘तंदूरी डेज़’, ‘तेरे प्यार में’, ‘हुकस्टेप हुक्का बार’ और ‘बाज़ार-ए-इश्क़’ जैसे गाने दर्शकों को थिएटर से निकलने के बाद भी झूमने पर मजबूर कर देंगे। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर रोमांच को और बढ़ा देता है और क्लासिक बॉलीवुड की फील को जिंदा करता है।

बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का पूरा दम
कीथ गोम्स के निर्देशन और हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के बैनर तले बनी बैडएस रवि कुमार यह साबित करती है कि सही बजट, जबरदस्त म्यूजिक और स्मार्ट स्टोरीटेलिंग के साथ कोई भी फिल्म बड़ी हिट हो सकती है। ऐसे समय में जब हाई-बजट फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, यह फिल्म अपनी मास अपील, धांसू डायलॉग और यादगार म्यूजिक के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर जबरदस्त कमाई कर सकती है।

पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर DCP का बड़ा एक्शन, तीन दरोगा निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

0

आगरा : आगरा जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में तीन पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। आगरा पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के मामले में डौकी थाने से संबद्ध कबीस चौकी में केदार (58) नामक को पूछताछ के लिए लाया गया था और इस दौरान पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई।

बयान के अनुसार केदार के बेटे देवेंद्र ने आरोप लगाया कि जब उनके पिता से चौकी में पूछताछ की जा रही थी तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और चौकी में ही उनकी मौत हो गई। बयान के अनुसार पुलिस उपायुक्त अतुल शर्मा ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कबीस चौकी के प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी और डौकी थाने में तैनात उप निरीक्षक शिव मंगल और राम सेवक को निलंबित कर दिया है तथा डौकी थाने के प्रभारी तरुण धीमान को हटा कर लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है।

जिस घर से निकलनी थी बारात, उस घर से निकली अर्थी..सड़क हादसे में दूल्हे की बड़े भाई की मौत, मचा कोहराम

0

Patna News: जिस घर से बारात निकलनी थी, उसी घर से अर्थी उठी…. यह दुखद घटना राजधानी पटना से सामने आई है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे के बड़े भाई की मौत हो गई। इस हादसे ने शादी की खुशियां मातम में बदल दीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

चालक गाड़ी छोड़कर फरार 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दौदारगंज थाना क्षेत्र की है, जहां पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी बीच वैन के किनारे चल रहे बाइक सवार 2 युवक वाहन के नीचे दब गए। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान खुसरूपुर के नीमतल मोहल्ला के रहने वाले अर्जुन चौधरी के 25 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल रवि कुमार मृतक का बहनोई है।

शादी के सामान की खरीदारी करने आए थे दोनों 
बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई दीपक की शादी होने वाली थी। इसी को लेकर बड़ा भाई सूरज और बहनोई रवि शादी से जुड़े कुछ सामान की खरीदारी करने खुसरूपुर से पटना आए थे। इसी बीच घर वापस लौटते समय दोनों हादसे की चपेट में आ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दीदारगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर लिया  है। यातायात और दीदारगंज पुलिस ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए NMCH से  PMCH रेफर कर दिया गया है।

विद्यालय निरीक्षक को धमकी देने वाला अरेस्ट,

0

मथुरा-विद्यालय निरीक्षक को धमकी देने वाला अरेस्ट, युवक ने निरीक्षक को फोन पर दी थी धमकी, खुद को विकास परिषद के उपाध्यक्ष का बताया था निजी सचिव, उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र का बताया था निजी सचिव, शिक्षिका पत्नी के ट्रांसफर के लिए किया था धमकी भरा फोन, जिला विद्यालय निरीक्षक ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, सर्विलांस ,स्वाट टीम, पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई, सदर बाजार के सिविल लाइन इलाके से आरोपी को पकड़ा

सरयू कटरा घाट पर हुई बच्चे की डूबने कर मौत,

0

गोंडा -सरयू कटरा घाट पर हुई बच्चे की डूबने कर मौत, मृतक बच्चा पयागपुर बहराइच का रहने वाला था, नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से मौत, गोताखोरों ने जाल की मदद से बच्चे के शव बाहर निकाला