Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 26

यूपी: 52 फीसदी कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति का ब्योरा, जनवरी का वेतन रोकने की तैयारी, आज है अंतिम तिथि

0

January salary will be stopped: प्रदेश के 52 फीसदी कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपनी चल और अचल आय का ब्योरा नहीं दिया है। यह ब्योरा देने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद राज्यकर्मी संपत्तियों का ब्यौरा मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन देने में आनाकानी कर रहे हैं। संपत्तियों का ब्यौरा देने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है, लेकिन 30 जनवरी तक मात्र 52 फीसदी कर्मियों ने इसकी जानकारी ऑनलाइन की है। संपत्तियों का ब्यौरा तय समय पर न देने वालों की पदोन्नति के साथ वेतन रोकने की भी तैयारी है। कार्मिक विभाग इस संबंध में जल्द ही स्पष्ट आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है।

प्रदेश में 8.32 लाख राज्य कर्मचारी हैं। इनमें से मात्र 4.33 लाख कर्मियों ने ही संपत्तियों का ब्यौरा दिया है। यह करीब 52 फीसदी के आसपास है। शासन के सूत्रों के मुताबिक,  संपत्तियों का ब्यौरा न देने वाले कर्मियों के संबंध में 1 फरवरी के बाद सख्त आदेश जारी करते हुए कार्रवाई की जा सकती है। 

नहीं दी एनुअल कांफिडेंशियल रिपोर्ट

UP: 52 percent employees did not give details of assets, preparations to stop January salary, today is the las
रोका जा सकता है जनवरी माह का वेतन। सीएम योगी।
प्रदेश में समूह क व ख श्रेणी के अधिकारियों को अपनी 2023-24 की एनुअल कांफिडेंशियल रिपोर्ट (एसीआर) मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल करनी है। सचिवालय प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हैं कि रिपोर्ट न देने पर संबंधित अधिकारियों का जनवरी महीने का वेतन रोक दिया जाएगा।
सचिवालय प्रशासन की ओर से हाल ही में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर कहा गया है कि इन अधिकारियों की वर्ष 2023-24 की ऑनलाइन गोपनीय प्रविष्टि दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। हाल में की गई समीक्षा में पता चला है कि काफी लोगों द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अपनी स्व मूल्यांकन आख्या नहीं अपलोड की गई है। ऐसे में समीक्षा अधिकारियों समेत सभी समूह क व ख श्रेणी के अधिकारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 860 से अधिक मामले दर्ज, 96,957 लीटर शराब जब्त दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

0

दिल्ली पुलिस के इलेक्शन सेल की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि ये मामले आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि सात जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच दर्ज किए गए हैं।

राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 860 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के इलेक्शन सेल की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि ये मामले आदर्श आचार संहिता लागू होने की तिथि सात जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच दर्ज किए गए हैं।

इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 27,551 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव से पहले पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी और हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी समेत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की है। बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एमसीसी के कथित उल्लंघन के 863 मामले दर्ज किए और 415 अवैध आग्नेयास्त्र और 473 कारतूस जब्त किए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 426 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अब तक 96,957 लीटर शराब जब्त कर 1,147 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 72.8 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 165.876 किलोग्राम मादक पदार्थ और 1,200 से अधिक प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त किए और 156 लोगों को गिरफ्तार किया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 9.67 करोड़ रुपये की नकदी और 37.39 किलोग्राम चांदी भी जब्त की है। 

उद्घाटन समारोह के बिना होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, पाकिस्तान नहीं जाएंगे रोहित शर्मा

0

19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहसे सभी को उद्घाटन समारोह की तारीखों का इंतजार है। हालांकि, अब खबर आई है कि टीमों के व्यस्त कार्यक्रमों के चलते टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले होने वाले फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है। इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहसे सभी को उद्घाटन समारोह की तारीखों का इंतजार है। हालांकि, अब खबर आई है कि टीमों के व्यस्त कार्यक्रमों के चलते टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले होने वाले फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया है। इससे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की अटकलों पर भी विराम लग गया है।

नहीें होगा कोई फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र के हवाले से बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले कप्तानों का कोई फोटोशूट या प्रेस कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान में नहीं होगी। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा- टीमों के व्यस्त कार्यक्रम और अनुपलब्धता के कारण टूर्नामेंट से पहले पूर्व कप्तानों की बैठक रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा। बात यह है कि टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। इंग्लैंड और भारत सीमित ओवरों की सीरीज खेल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में टेस्ट और वनडे सीरीज खेल रहा है।

पीसीबी करेगा निजी समारोह का आयोजन
सूत्र के अनुसार, पीसीबी 16 फरवरी को लाहौर में उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन करेगा, ये कार्यक्रम चैंपियंस ट्रॉफी के औपचारिक उद्घाटन समारोह से अलग होगा।

भारत का शेड्यूल
भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का गैप मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार 2013 में जीता है। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम कुल मिलाकर चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 2013 और 2002 के अलावा ऐसा 2000 और 2017 में हुआ था।
आठ टीमें हिस्सा लेंगी
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।
तीनों नॉकआउट मैच के लिए रिजर्व डे
सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व डे होंगे। दुबई पहले सेमीफाइल और लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा। अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो लाहौर ही नौ मार्च को फाइनल की मेजबानी भी करेगा। अगर भारत क्वालिफाई करता है तो पाकिस्तान की किरकिरी हो जाएगी। ऐसे में मुकाबले की मेजबानी लाहौर से छीन ली जाएगी और मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम… 2 आतंकी ढेर

0

पुंछ ( धनुज शर्मा ) :  पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराने की सूचना मिल रही है। सूत्रों के अनुसार 2 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे कि सुरक्षा बलों ने तुरंत हरकत में आते हुए उन्हें मार गिराया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा को पहले से अधिक सख्त किया जा सकता है। अधिकारियों द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बॉर्डर पर 2 घुसपैठियों को मार गिराया गया है।

 

कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में हंगामे के आसार, विपक्ष उठा सकता है महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा

0

Union Budget 2025: संसद के बजट सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि महाकुंभ भगदड़, वीआईपी संस्कृति, संसदीय समितियों का राजनीतिकरण, और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के तेवर गरम हैं। वहीं सरकार ने भी अपनी रणनीति बनाई है और कई विधेयकों को पेश करने की योजना बनाई है।

संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है, लेकिन इसकी शुरुआत हंगामेदार हो सकती है। विपक्षी दल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में हुई भगदड़, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, को लेकर सरकार पर निशाना साधने की तैयारी में हैं। वहीं संसद सत्र से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने सरकार पर संसदीय समितियों का राजनीतिकरण करने और अपने बहुमत का इस्तेमाल कर जबरन अपना एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया।

31 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत
शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा और राज्यसभा में अलग-अलग आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। वहीं शनिवार एक फरवरी को वित्तमंत्री लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

विपक्ष के सरकार पर आरोप  
गुरुवार को सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने महाकुंभ मेले में अव्यवस्था और वीआईपी संस्कृति पर आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम जनता की अनदेखी कर केवल वीआईपी लोगों को विशेष सुविधाएं दे रही है। कांग्रेस के लोकसभा उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि विपक्ष ने संसद की कार्यवाही में पक्षपातपूर्ण रवैये पर चिंता जताई है। कुछ विपक्षी नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के लिए दिन तय करने की घोषणा व्यवसाय सलाहकार समिति की बैठक से पहले ही क्यों कर दी गई।

सरकार ने विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब
वहीं तमाम विपक्षी दलों की तरफ से लगाए गए आरोपों पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि व्यवसाय सलाहकार समिति ही तय करेगी कि कौन-कौन से मुद्दे चर्चा के लिए लिए जाएंगे। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हम एक रचनात्मक और प्रभावी बजट सत्र की उम्मीद करते हैं।

सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन शामिल?
कांग्रेस नेता जयराम रमेश, के सुरेश, गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, आरएसपी नेता एनके प्रेमचंद्रन, बीजेडी नेता सस्मित पात्रा, डीएमके नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, जेएमएम नेता महुआ माजी और एनसीपी-एसपी नेता फौजिया खान समेत अन्य नेता शामिल हुए।

बजट सत्र का पूरा कार्यक्रम  
बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद बजट प्रस्तावों की समीक्षा के लिए अवकाश होगा। वहीं बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।

सरकार ने 16 विधेयकों को बजट सत्र में पेश करने की योजना बनाई है। जिनमें ये प्रमुख विधेयक हैं: 

  • वक्फ (संशोधन) विधेयक
  • बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक
  • रेलवे (संशोधन) विधेयक
  • आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक
  • तेल क्षेत्र (नियमन एवं विकास) संशोधन विधेयक
  • विमान सुरक्षा विधेयक
  • आव्रजन एवं विदेशी विधेयक

सरकार के खिलाफ क्या है विपक्ष की रणनीति?  

  • कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने फैसला किया है कि वे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को एक साथ संसद में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले के राजनीतिकरण और वीआईपी संस्कृति को लेकर सरकार को घेरा जाएगा।
  • बीजेडी नेता सस्मित पात्रा ने ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे से पीछे हटने पर बीजेपी सरकार की आलोचना की।
  • आईयूएमएल नेता ई.टी. मोहम्मद बशीर ने संसद में कानून निर्माण प्रक्रिया के कमजोर होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वक्फ पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में सदस्यों को पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया।
  • एआईएडीएमके नेता थम्बी दुरई ने सरकार से कच्चाथिवु द्वीप पर भारत का नियंत्रण वापस पाने के लिए कदम उठाने की मांग की।

 

महाकुंभ में प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का आंकड़ा कई देशों से भी ज्यादा, घनत्व और चौंकाने वाला

0
Prayagraj Mahakumbh 2025: दक्षिण अमेरिका के 54 देशों में से सिर्फ तीन देशों की आबादी ही मौनी अमावस्या पर प्रयागराज से ज्यादा रही। इनमें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको शामिल हैं, जबकि कोलंबिया, अर्जेंटीना, कनाडा से लेकर उरुग्वे जैसे देशों की जनसंख्या भी मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की मौजूदगी से कम रही।

 

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान पर साढ़े सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी किया। आबादी के लिहाज से देखा जाए तो भारत के राज्यों को तो छोड़िए, यह आबादी कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। स्पेन, ब्रिटेन जैसे देशों की आबादी कुंभ में एक दिन में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से भी कम। इसी तरह जनसंख्या घनत्व के लिहाज से देखें तो ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में जहां जनसंख्या घनत्व चार व्यक्ति प्रति वर्ग किमी से भी कम है। वहीं, मौन अमावस्या पर आए श्रद्धालुओं और प्रयागराज की जनसंख्या को जोड़कर देखें तो मौनी अमावस्या के दिन जिले का जनसंख्या घनत्व 15 हजार प्रति वर्ग किमी से भी ज्यादा था।

 

यूरोप के सबसे बड़े देश से भी ज्यादा प्रयागराज में लोगों की मौजूदगी
रात आठ बजे तक आकंड़ों को मुताबिक प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। जिले की आबादी 72 लाख से ज्यादा है। यानी, मौनी अमावस्या के दिन जिले में साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा लोगों की मौजूदगी रही। वहीं, यूरोप में सबसे बड़े देश जर्मनी जिसकी आबादी 8 करोड़ से ज्यादा है, मौनी अमावस्या के दिन उसकी आबादी भी प्रयागराज पहुंची भीड़ से कम पड़ गई। इसी तरह ब्रिटेन की आबादी 6 करोड़ 91 लाख है, तो वहीं फ्रांस की जनसंख्या 6.65 करोड़ ही है।

इतना ही नहीं दक्षिण अमेरिका के 54 देशों में से सिर्फ तीन देशों की आबादी ही मौनी अमावस्या पर प्रयागराज से ज्यादा रही। इनमें अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको शामिल हैं। जबकि कोलंबिया, अर्जेंटीना, कनाडा से

 लेकर उरुग्वे तक महाकुंभ में प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर लोगों की मौजूदगी से कम रहे।
एशिया में भी अधिकतर देशों से ज्यादा रही प्रयागराज की आबादी
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज की जनसंख्या एशियाई देशों से भी अधिक रही। एशिया के कुल 51 देशों में से इस दिन सिर्फ 10 देशों की जनसंख्या ही प्रयागराज से ज्यादा रही। वहीं, 10 करोड़ की जनसंख्या वाले वियतनाम से लेकर 9 करोड़ की आबादी वाले ईरान तक की आबादी प्रयागराज से कम रही। एशिया में सिर्फ चीन, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान और फिलीपींस, वियतनाम, ईरान, तुर्किये की आबादी ही मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज से ज्यादा दर्ज की गई। दुनियाभर में भारत समेत केवल 18 देश हैं, जिनकी आबादी साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा है।
एशिया में भी अधिकतर देशों से ज्यादा रही प्रयागराज की आबादी
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज की जनसंख्या एशियाई देशों से भी अधिक रही। एशिया के कुल 51 देशों में से इस दिन सिर्फ 10 देशों की जनसंख्या ही प्रयागराज से ज्यादा रही। वहीं, 10 करोड़ की जनसंख्या वाले वियतनाम से लेकर 9 करोड़ की आबादी वाले ईरान तक की आबादी प्रयागराज से कम रही। एशिया में सिर्फ चीन, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान और फिलीपींस, वियतनाम, ईरान, तुर्किये की आबादी ही मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज से ज्यादा दर्ज की गई। दुनियाभर में भारत समेत केवल 18 देश हैं, जिनकी आबादी साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा है।
https://youtu.be/y_MsRE0M0ZU

Auraiya News: संपत्ति के लिए दंपती ने माता-पिता व बहन को पीटा

0

औरैया। संपत्ति को लेकर एक दंपती ने माता-पिता व बहन को लाठी डंडे व धारदार हथियार से पीटा। ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने घायलों को बचाया। घायल पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।तभी उनका बेटा विनय व बहू कृष्ण मोहिनी ने आकर संपत्ति को लेकर झगड़ा किया। विरोध करने पर बेटे और बहू ने मिलकर तीनों को पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों व रिश्तेदारों के आने के बाद बेटे और बहू चले गए।

सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। तीनों घायलों को चिचौली जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार बाद सैफई रेफर किया गया। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि विनय और कृष्ण मोहिनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Auraiya News: शहर में जल्द बनेंगी सीसी इंटरलॉकिंग सड़कें

0

औरैया। शहर में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पालिका प्रशासन कई मोहल्लों में सीसी सड़कों के निर्माण के साथ इंटरलॉकिंग का काम कराएगी। इनके निर्माण के लिए पालिका प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी।25 वार्डों की नगर पालिका परिषद में लगातार आबादी का दायरा बढ़ रहा है। ऐसे में पालिका की सुविधाएं नाकाफी हैं। बुनियादी सहूलियतें सड़क, बिजली, पानी, जलनिकासी आदि की कमी से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती हैं। खासकर नवविकसित मोहल्लों में लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

स्थानीय लोग काफी समय से सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे। शहर में खास तौर पर दयालपुर-भीखमपुर, दिबियापुर बाईपास, हाईवे के किनारे तेजी से बढ़ी आबादी में सड़क व नाली प्राथमिक जरूरत है। ऐसे में पालिका ने यहां के मोहल्लों में सीसी सड़क व इंटरलॉकिंग कार्य कराने की योजना तैयार की है।

कार्ययोजना के अनुसार यहां के 19 सीसी व इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण पर करीब दो करोड़ से ज्यादा का बजट व्यय किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि जनता को आवागमन की सुविधा देने के लिए मोहल्लों में सीसी-इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इनके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

 

*1* विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी हुई, तीनों सेनाओं और CAPF के बैंड ने धुनें पेश कीं; राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मौजूद रहे

*2* गन्ना किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी

*3* केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 16,300 करोड़ रुपये के खनिज मिशन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को इसका एलान किया। इसके साथ ही कैबिनेट ने सी श्रेणी के भारी गुड़ से उत्पादित इथेनॉल की एक्स-मिल कीमत 56.28 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर करने को भी मंजूरी दे दी है।

*4* महाकुंभ भगदड़ पर भावुक हुए योगी, कहा- 30 मौतों की जांच न्यायिक आयोग करेगा; मृतकों के परिजन को 25-25 लाख का मुआवजा

*5* डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई

*6* महाकुंभ हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद का शर्मनाक बयान, कहा- ‘छोटी-मोटी घटना हो जाती है’

*7* हादसों से मिलेगी मुक्ति…पूरे देश में ट्रेनों-ट्रैक में ‘कवच’ लगाने के काम में तेजी, रेलवे ने बनाए नए नियम

*8* अनुराग ठाकुर का दावा- आप के झूठ से ऊबी दिल्ली, दो-तिहाई बहुमत से आएगी भाजपा सरकार

*9* बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद, सीतारमण कर सकती हैं 6 बड़े ऐलान

*10* 27.5 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं संगम में डुबकी, मौनी अमावस्या पर 8 करोड़ लोगों ने किया संगम स्नान, आज भीड़ कम

*11* ‘यमुना में जहर’: केजरीवाल ने चुनाव आयोग को दिया जवाब, बोले- ये पानी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत जहरीला है

*12* राजस्थान खाटूश्याम मेले में 8 फीट से ऊंचे निशान पर बैन,कांच की बोतल में इत्र और कांटेदार गुलाब नहीं बेच सकेंगे, वीआईपी दर्शन रहेंगे बंद, आपको बतादे इस बार बाबा श्याम का लक्की फागन मैला 28 फरवरी से 11 मार्च तक 12 दिन रहेगा

*13* कॉलिंग+SMS ओनली प्लान ₹210 तक सस्ते हुए, TRAI के एक्शन के बाद जियो और एयरटेल ने बिना डेटा वाले प्लान की कीमतें घटाईं
*==============================*

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन फायदेमंद रहेगा । सामाजिक दायरा बढ़ेगा वह मान सम्मान में वृद्धि होगी । महत्वपूर्ण कार्य करने में रुचि रहेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है । व्यस्त रहेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है । दोस्तों से किसी कार्य में मदद ले सकते है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा व त्याग भावना से संतुष्टि मिलेगी। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी को किसी कार्य में सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा । किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । किसी करीबी से आज आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है । इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी । आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे । घर में सुख-शांति बनी रहेगी ।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज ऑफिस में काम का प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है । आप कुछ ऐसे मामलों में भी पड़ सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । पारिवारिक कामों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अपने खर्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं । साथ ही आपको अपने आसपास हर चीज़ पर गौर करने की जरूरत है। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा में बदलाव ला सकती है । इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है । आज आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, लेकिन शाम तक वो काम भी पूरा हो जायेगा । आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए । स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा । बेहतर होगा कि जंक फूड खाने से परहेज करें । आज पूरें दिन मन प्रसन्न रहेगा ।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी । धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुलेंगे । किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपको फायदा होगा । आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। इससे आपकी बहुत-सी उलझनें दूर होंगी । कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा । अपने काम के लिये दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे । आज कुछ जरूरी निर्णय आपको फायदा दिला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है । आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । इस राशि के छात्र आज शांत मन से विचार करें, आपका पूरा ध्यान आपके काम में लगा रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी। किसी काम से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है । आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । आप कोई नया कोर्स भी ज्वॉइन करने के बारे में सोच सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए । किसी को उधार में पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है । आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज तरक्की के कई नए रास्ते नज़र आयेंगे । आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल होंगे । शाम को बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे । कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है । आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा । प्रेमीजन के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है । आज किसी मित्र की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा । आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे । इस राशि के सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है । उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको कोई गिफ्ट दे सकते है । आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज पहले किये गये काम में मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा । ऑफिस का खुशनुमा वातावरण आपके मन को उत्साह से भर देगा । आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे । जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी । इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी । आज कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है । आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा । आसपास के लोगों से मदद मिलेगी । आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद रहेंगे । अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा । आज जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं , इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे । इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा । कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा । आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं , आप उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे । आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिलेगी । काम में सफलता मिलेगी ।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा । आज घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है जिससे घर का महौल खुशनुमा रहेगा । आप कोई सामान कहीं रखकर भूल सकते हैं इसलिए अपनी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें। आप यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा ।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

 

🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰