Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 124

डीएम आवास के पास कार से हुआ हादसा,

0

लखनऊ- डीएम आवास के पास कार से हुआ हादसा, कार ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने से हादसा, अचानक कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, ट्रैफिक कांस्टेबल संजीव कुमार ने दिखाई फुर्ती, इवर की जान बचाई, मौके पर बुलवाई एम्बुलेंस, हादसे में जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा, फिलहाल ड्राइवर की हालत स्थिर बताई जा रही है.

योगी कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर मुहर,

0

लखनऊ- योगी कैबिनेट में 22 प्रस्तावों पर मुहर, बैठक में 22 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, उच्च शिक्षा के 3 प्रस्ताव पास हुए, धान की MSP बढ़ाने का प्रस्ताव पास, सेमी कंडक्टर के सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी, गांधी विवि झांसी को आशय पत्र के लिए मंजूरी, दीपावली पर निःशुल्क सिलेंडर देने का प्रस्ताव मंजूर, ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेस वे प्रस्ताव को मंजूरी मिली, छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए 647.38 करोड़, संतकबीर टेक्सटाइल्स एवं अपेरल पार्क योजना को स्वीकृति, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास तृतीय संशोधन को स्वीकृति, नए शहर प्रोत्साहन परियोजना के लिए धनराशि स्वीकृत

 

बसन्तकुंज योजना में बनेंगे व्यावसायिक,आवासीय भूखंड

0

लखनऊ- बसन्तकुंज योजना में बनेंगे व्यावसायिक,आवासीय भूखंड, LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने किया योजना का निरीक्षण, मैंगो पार्क के पास अवैध निर्माण पर लापरवाही कर एक्शन, सहायक अभियंता पर निलंबन की संस्तुति, लगातार अनुपस्थित रहने पर 2 सुपरवाइजर निलंबित, फ्लड पम्प स्टेशन का काम धीमा मिलने पर कार्रवाई, ठेकेदार पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया, पार्कों के सौंदर्यीकरण,हॉर्टीकल्चर कार्य जल्द होंगे पूरे, अवैध निर्माणों के खिलाफ LDA चलाएगा विशेष अभियान

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, मोहन यादव का भाईदूज गिफ्ट

0
  • *मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, मोहन यादव का भाईदूज गिफ्ट*

सागर। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को कोसते हुए लाड़ली बहनों के लिए भाईदूज से 1500 रुपए देने का एलान किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कुछ भी कहें लेकिन बहनों चिंता करो, दिवाली के बाद इसी भाईदूज से आपको 1500 रुपए मिलना चालू हो जाएगा। कांग्रेसी रोते रहेंगे और हमारे पास इतने पैसे हैं कि हम अपनी बहनों को देते रहेंगे मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव गुरुवार को सागर दौरे पर थे और उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में सभा को संबोधित करते हुए ये एलान किया।

*भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए का एलान-:*
जैसीनगर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहनों हाथ खड़े करो, जिन जिनको पैसे मिल रहा है। आप बताओ बहन को भी मिल रहा है और भाई को भी मिल रहा है। हमारे पास कोई पैसे की कमी नहीं है, किसानों की जिंदगी जितनी बेहतर कर सकते हैं, हम लगातार उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और बहनों चिंता मत करो‌ ये कांग्रेसी कुछ भी कहें, लेकिन इसी दिवाली के बाद भाईदूज से आपको भी 1500 रुपए महीने मिलना चालू हो जाएगा।

ये कांग्रेसी रोते रहेंगे-रोते रहेंगे और हमारे पास पैसे इतने हैं कि हम अपनी बहनों को देते रहेंगे-देते रहेंगे बहनें भी अपने एक-एक पैसे का उपयोग अपने बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और घर के परिवार के सदस्यों के लिए सब की चिंता के लिए इस्तेमाल करती हैं ऐसे में उनकी चिंता अगर हम नहीं करेंगे, तो कौन करेगा,यह काम हमारा है।

*मोहन यादव बोले- हमारे पास पैसे की कमी नहीं-:*
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव गुरुवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर विकासखंड मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा संकल्प जागरूकता अभियान में शिरकत करने पहुंचे थे वहां उन्होंने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। हम अपने किसान भाईयों और लाड़ली बहनों को किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे किसान भाईयों को केंद्र और राज्य सरकार की किसान सम्मान निधि मिलेगी, तो लाड़ली बहनों के लिए दीपावली के बाद भाईदूज को 1500 रुपए मिलेंगे।

जिले में शासन की मंशा के विपरीत काम,

0

सीतापुर- जिले में शासन की मंशा के विपरीत काम, सीतापुर जनपद में गौशालाओं का बुरा हाल, भूसा सप्लाई कंपनी, CVO डॉ महेंद्र की मिलीभगत, पर्याप्त मात्रा में भूसे की नहीं हो पा रही सप्लाई, भूसे के फर्जी बिलिंग की तमाम शिकायतें हुईं, भूसा सप्लाई फर्म पर अफसर कार्रवाई नहीं करते, ग्राम प्रधान, सचिव भी फर्जी बिलिंग में शामिल, भूख और प्यास से गौशाला में मर रहे हैं जानवर, बीमार पशुओं को अफसरों ने उनके हाल पर छोड़ा

UPPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस पर रोक का मामला,

0

प्रयागराज – UPPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज मेंस पर रोक का मामला, HC की डिवीजन बेंच ने स्थगन आदेश पर रोक लगाई, UPPSC निर्धारित डेट पर कराए मुख्य परीक्षा-हाईकोर्ट, 28 और 29 सितंबर को प्रस्तावित है मेंस परीक्षा, सिंगल बेंच ने 25 सितंबर को रोक लगा दी थी, UPPSC ने सिंगल बेंच के फैसले को दी थी चुनौती, 7 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

नारी सुरक्षा,स्वावलंबन की मिसाल मिर्जापुर की शशिबाला,

0

लखनऊ- नारी सुरक्षा,स्वावलंबन की मिसाल मिर्जापुर की शशिबाला, योगी सरकार के सहयोग से टेलर से उद्यमी बनीं शशि, शशिबाला सोनकर ने नमकीन यूनिट से लिखी नई कहानी, ओम साई आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थी, फूड प्रोसेसिंग यूनिट में 12 नियमित,2-5 सीजनल कर्मचारी

IGP में छात्रवृत्ति वितरण समारोह में सीएम योगी,

0

लखनऊ- IGP में छात्रवृत्ति वितरण समारोह में सीएम योगी, छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति- CM, 2017-18 में 1,648 करोड़ छात्रवृत्ति दी जाती थी-CM, आज 3,124 करोड़ 45 लाख छात्रवृत्ति दी जा रही-CM, वर्ष 2017 से पहले खाते में पहुंचती नहीं थी छात्रवृत्ति, ‘5 लाख अधिक छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को स्कॉलरशिप’, विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया-CM, हमारा प्रयास होना चाहिए हमें बंटना नहीं है-CM

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले अतुल प्रधान,

0

लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले अतुल प्रधान, सरधना के विधायक अतुल प्रधान ने मुलाकात की, दादरी में पंचायत,22 की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया, सरधना में बुलडोज़र कार्रवाई पर भी अपनी बात रखी, इस घटना अखिलेश यादव ने चिंता जताई, और कहा, गिरफ्तार लोगों से जल्द मुलाक़ात की जाएगी-अखिलेश, न्याय की आवाज़ को बुलंद किया जाएगा- अखिलेश

BJP सांसद दिनेश शर्मा ने निकाली पदयात्रा,

0

लखनऊ- BJP सांसद दिनेश शर्मा ने निकाली पदयात्रा, चौक में दिनेश शर्मा ने निकाली पदयात्रा, घटे हुए GST दरों की जानकारी साझा की, व्यापारियों से संवाद कर फूल देकर सम्मान, आजम खान की रिहाई पर बोले दिनेश शर्मा, कोर्ट का फैसला सबको मनाना होता है-शर्मा, 2027 में भाजपा परचम लहराएगी-दिनेश शर्मा