Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 140

युवक को बाजार में पीटकर बाइक पर ले जाकर पीटा,

0

ललितपुर-युवक को बाजार में पीटकर बाइक पर ले जाकर पीटा,6 गुंडों ने बेल्टों-डंडों से पीट पीटकर किया अधमरा,घायल युवक के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,सदर कोतवाली क्षेत्र पिसनारी मोहल्ला का मामला

 

युवकों में रील बनाने का नहीं रुक रहा सिलसिला,

0

रायबरेली-युवकों में रील बनाने का नहीं रुक रहा सिलसिला,रीलबाज युवक ने यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां,कार में स्टंट करते युवक का वीडियो हुआ वायरल,कार की स्टीयरिंग छोड़कर ऊपर बैठा दिख रहा युवक,वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी,लालगंज कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो

युवती की फोटो पर अश्लील भाषा लिखने वाला अरेस्ट

0

कन्नौज-युवती की फोटो पर अश्लील भाषा लिखने वाला अरेस्ट ,युवती कि मां की शिकायत पर साइबर थाना ने दबोचा,युवक सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले का रहने वाला ,आरोपी ने दूसरे मोहल्ले की युवती पर किया था कमेंट

 

 

 

हापुड़ -दो युवकों ने रास्ते में रोककर युवक को पीटा,

0

हापुड़ -दो युवकों ने रास्ते में रोककर युवक को पीटा,युवक के साथ दोनों युवकों ने जमकर की मारपीट ,पीड़ित युवक ने परिजनों को बताई आप बीती,परिजनों ने पुलिस से की शिकायत,गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला

 

आज बंद रहेगा श्री नीलकन्ठ महादेव मंदिर

0

ऋषिकेश -आज बंद रहेगा श्री नीलकन्ठ महादेव मंदिर,चंद्रग्रहण के चलते आज बंद रहेगा मंदिर,आज दोपहर 12 से 8 सितंबर सुबह 4 बजे तक बंद,चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद खोल दिया जाएगा मंदिर,8 सितम्बर को सुबह 5 बजे से खोल दिया जायेगा मंदिर

 

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

*1* भाजपा सांसदों की वर्कशॉप का आज पहला दिन, PM मोदी को सम्मानित किया जाएगा; दो दिन में 4 सेशन होंगे; डिनर कैंसिल हुआ

*2* जीएसटी सुधारों के लिए सम्मानित किए जाएंगे पीएम मोदी, भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला संसद परिसर में आज से

*3* चुनाव आयोग पूरे देश में वोटर वेरिफिकेशन करेगा, 10 सितंबर को दिल्ली में मीटिंग; साल के आखिरी में प्रक्रिया शुरू हो सकती है

*4* पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने पर चर्चा

*5* कृषि मंत्री शिवराज ने स्पष्ट किया कि भारतीय किसानों की कीमत पर कृषि उपज आयात के संबंध में अमेरिका के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि किसानों के हितों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह हर अच्छे काम के पीछे ट्रंप को देखती है, जबकि मोदी ने देश के हित को सर्वोपरि रखा है।

*6* लाल किला परिसर से ₹1 करोड़ के कलश चोरी, सोने पर हीरे-पन्ने जड़े थे; जैन समारोह की घटना, लोकसभा स्पीकर भी आए थे

*7* भारत कोई छोटा देश नहीं…ट्रंप के बदले सुर से संबंधों में सुधार की उम्मीद, विशेषज्ञों की राय

*8* भारत में आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, 82 मिनट तक नजर आएगा ब्लड मून; देशभर में कहीं से भी देखा जा सकेगा

*9* CBI: नोटबंदी के दौरान शशिकला ने पुराने नोट देकर खरीदी चीनी मिल, 450 करोड़ रुपये नकदी का हुआ था इस्तेमाल

*10* केरल में RSS के 27 स्वयंसेवकों पर क्यों दर्ज हुई FIR?, BJP भड़की- बोली अदालत जाएंगे

*11* उत्तराखंड- नौगांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुसा, हिमाचल के सिरमौर में पूरा पहाड़ नदी में समाया; राजस्थान के राजसमंद में हाईवे बहा

*12* लंदन से वॉशिंगटन तक प्रदर्शन: US में ट्रंप की नीतियों का विरोध, UK में ‘फलस्तीन एक्शन’ के 400 समर्थक गिरफ्तार

*===============================*

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपकी योजना फलीभूत होगी। कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। यात्रा की थकान रह सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए उपक्रम प्रारंभ करने का मन बन सकता है। पार्टनर तथा भाइयों से सहयोग मिलेगा। परहेज करें स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। तीर्थाटन तथा संत दर्शन का लाभ मिल सकता है। अध्यात्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। वरिष्ठ जन का मार्गदर्शन तथा सहयोग प्राप्त होगा। किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। पुरानी व्याधि बाधा का कारण बन सकती है। कार्य में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। धनहानि के योग हैं। वरिष्ठजनों की सलाह मानें तथा विवेक से कार्य करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन शानदार रहेगा । आर्थिक उन्नति के लिए बनाई गई योजना फलीभूत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। कार्यस्थल पर मनोनुकूल परिवर्तन संभव है। आय बनी रहेगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। चिंता रह सकती है। जोखिम न उठाएं।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन व्यस्त रहेगा । सत्संग का लाभ मिलेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थाटन का मन बनेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सौभाग्य वृद्धि होगी। यात्रा में सावधानी आवश्यक है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन तालमेल वाला रहेगा । स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। अकारण क्रोध रहेगा। जोखिम व जमानत के का कार्य टालें। अपेक्षित कार्यों में विलंब से चिड़चिड़ापन रहेगा। व्यवसाय में ध्यान दें। लाभ होगा। जल्दबाजी से बचें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । राजभय रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। यात्रा लाभदायक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यस्तता रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा लाभ होगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। पार्टनरों से मनोनुकूल सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। थकान महसूस होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विरोधियों का पराभव होगा। नए लोगों से मिलना होगा। कार्य आसानी से संपन्न होंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा । कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपने का व्यवहार दिल को ठेस पहुंचा सकता है। नकारात्मकता से दूर रहें। सहयोग होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। शांति बनाए रखें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। थकान महसूस होगी। परिवारजनों का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। लापरवाही से हानि होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । घर में अतिथियों का आगमन होगा। उन पर व्यय होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। कार्य में निरंतरता बनी रहेगी। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा। विवाद न करें।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । कार्य बेहतर ढंग से होंगे। कोई बड़ा कार्य मनोनुकूल बनेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से बचें। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। समय अनुकूल है। लाभ में वृद्धि होगी।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*

यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

 

 

अफगानिस्तान : भूकंप ने मचाई तबाही, 2200 से ज्यादा लोगों की मौत..!

0

अफगानिस्तान : भूकंप ने मचाई तबाही, 2200 से ज्यादा लोगों की मौत..!

१. अफगानिस्तान के पूर्वी पहाड़ी इलाकों में रविवार को आए 6 तीव्रता वाले भूकंप ने तबाही मचाई।

२. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2,200 से ज्यादा लोगों की मौत और 3,600 से ज्यादा घायल हुए हैं।

*राहत संगठनों का कहना है कि इस आपदा में सबसे ज्यादा बोझ महिलाओं और बच्चों पर पड़ा है, जिन्हें बचाव के दौरान सबसे पीछे छोड़ दिया गया।*

गुजरात में बड़ा हादसा !! प्रसिद्ध तीर्थस्थल Pavagadh में टूटा Ropeway, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत..!

0

गुजरात में बड़ा हादसा !! प्रसिद्ध तीर्थस्थल Pavagadh में टूटा Ropeway, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत..!

१. गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल पावागढ़ से एक दुखद खबर आई है।

२. यहां मंदिर निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाला सामान ले जा रहा रोपवे टूट गया।

*जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।*

बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद ,

0

बलिया- बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद , बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रशासन ने किया भ्रमण , पीड़ितों को दी जा रही राहत सामग्री- प्रशासन , राहत सामग्री सिर्फ बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी- DM