Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 201

रुरुगंज बारिश में 20 गांवों की बिजली गुल

0

रुरुगंज। बारिश के दौरान देर रात उपकेंद्र अछल्दा फीडर की बिजली ठप हो गई। इससे फीडर से जुड़े 20 गांवों में अंधेरा छा गया। विभागीय लोगों ने बताया कि 33 केवीए का इंसुलेटर खराब होने से समस्या आई थी।बीती रात बारिश के दौरान रात में रुरुगंज, पुरवा पीताराम, सराय महाजन, कछपुरा, लक्ष्मणपुर, बिशुनपुर, रुरुखुर्द, खरकपुर, नगला लालजी, बरका पुरवा की बिजली गुल रही। इसके अलावा नंदपुर, कुंवरपुर, कुसमरा, पूर्वा गुमानी कोठी, पुरवा मुनुसहाय, कटरा भूठा रौरी व नगला पतु समेत लगभग 20 गांव की बिजली ठप रही।लाइनमैन रामजीत ने बताया कि बारिश के चलते 33 केवीए का इंसुलेटर खराब होने से आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उपभोक्ताओं का कहना है कि मेन लाइनों पर पेड़ों के चलते हल्की बारिश में भी रात भर बिजली गुल रहती है। अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इंसुलेटर खराब होने से लाइन ब्रेक डाउन हो गई थी। फॉल्ट ठीक करा दिया गया है।

Auraiya News: सात नंबर पिलर की दूसरी बेयरिंग निकाली, आई ग्राइंडिंग मशीन

0

औरैया। यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पुल पर शुक्रवार को सात नंबर पिलर की दूसरी खराब बेयरिंग निकाली गई। वहीं नई बेयरिंग डालने के लिए ग्राइंडिंग मशीन मंगवाई गई।उधर, पुल आरपार करने के लिए लोगों के पैदल चलने की ढील दी गई। पुल पर डेढ़ किमी. पैदल सफर लोगों के लिए मुश्किलों से भरा रहा। कई बुजुर्ग हांफ गए और पुल पर ही बैठ गए।यमुना पुल के पिलर की खराब बेयरिंग को निकालने का काम शुक्रवार को रस्सी डालकर किया गया। बेयरिंग निकालने के दौरान कुछ देर के लिए पैदल आवागमन करने वाले लोगों को रोका गया। बेयरिंग निकलने के बाद यह आवाजाही एक बार फिर से शुरू हो गई। जालौन व औरैया के बीच लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल ही जाना पड़ा।

यहां औरैया की ओर शेरगढ़ घाट को जाने वाले रास्ते के पास ही वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगाया गया है। ऐेसे में डेढ़ किमी. तक पैदल चलने के बाद ही दूसरे छोर पर लोगों को सवारी वाहन मिल रही।

इस डेढ़ किमी. के पैदल सफर में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं की पसीने छूट रहे। बुजुर्ग काफी असहज नजर आए, लेकिन जरूरी सफर के लिए उन्हें यह कठिनाई उठानी पड़ी। कोई सिर पर सामान तो कोई कंधे पर बच्चों को बैठाकर पैदल आता जाता दिखा।

Auraiya News: जलभराव से आवास विकास कॉलोनी की 10 हजार आबादी परेशान

0

औरैया। शहर की आवास विकास कॉलोनी की हालत इन दिनों बदतर है। नाले चोक होने से गंदगी फैली है। वहीं खाली पड़े प्लॉटों में भी गंदा पानी भर रहा है। ऐसे में करीब 10 हजार की आबादी जलभराव होने से परेशान है।आवास विकास कॉलोनी की 10 हजार की आबादी क्षेत्र में गंदा पानी भरने की समस्या से जूझ रही है। शासन के निर्देश पर पिछले दिनों शहर के प्रमुख नालों की सफाई कर गई। इसके बाद भी कॉलोनी के नाले कई जगह चोक हैं। जगह-जगह नाले गंदगी से लबालब हैं। वहीं पानी भरने से सड़कें भी खराब हो रही हैं।यह समस्या कॉलोनी के पांच ब्लॉकों में ज्यादा है। इन्हें नगर पालिका परिषद को हैंडओवर किया जाना है। वहीं अधिग्रहित हो चुके दो ब्लॉकों की स्थिति काफी हद तक ठीक है। ईओ नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल ने कहा कि आवास विकास परिषद के हिस्से वाले पांच ब्लॉकों को लेकर डिमांड के आधार पर हर जरूरी मदद दी जा रही है। परिषद काम भी करा रही है।

प्लॉटों में भरा पानी
आवास विकास कॉलोनी में नालों की सफाई नहीं हुई है। गंदा पानी सड़क से लेकर खाली प्लॉटों में भरा हुआ है। लगातार सफाई की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।-विशाल पोरवाल

कोई सुनवाई नहीं

आवास विकास कॉलोनी में गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। जलभराव से लेकर फैली गंदगी मच्छरों की समस्या बढ़ा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।-सुनील राठौरयह समस्या कॉलोनी के पांच ब्लॉकों में ज्यादा है। इन्हें नगर पालिका परिषद को हैंडओवर किया जाना है। वहीं अधिग्रहित हो चुके दो ब्लॉकों की स्थिति काफी हद तक ठीक है। ईओ नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल ने कहा कि आवास विकास परिषद के हिस्से वाले पांच ब्लॉकों को लेकर डिमांड के आधार पर हर जरूरी मदद दी जा रही है। परिषद काम भी करा रही है।

प्लॉटों में भरा पानी
आवास विकास कॉलोनी में नालों की सफाई नहीं हुई है। गंदा पानी सड़क से लेकर खाली प्लॉटों में भरा हुआ है। लगातार सफाई की मांग की जा रही है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।-विशाल पोरवाल

कोई सुनवाई नहीं

आवास विकास कॉलोनी में गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। जलभराव से लेकर फैली गंदगी मच्छरों की समस्या बढ़ा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।-सुनील राठौर

Auraiya News: धान में गिरावट, मक्का और बाजरा के रकबे में वृद्धि

0

औरैया। शासन का मोटे अनाज पर डोर पर है। धरातल पर भी इसका असर दिखने लगा है। जिले में धान की फसल के रकबे में पिछले साल के मुकाबले 10 हजार हेक्टेयर की गिरावट आई है।वहीं, बाजरा व मक्के की फसल इस अतिरिक्त रकबे में लहलहाएगी। कृषि विभाग की ओर से तय लक्ष्य के सापेक्ष बीज का भी वितरण कराया गया है। जनपद में खरीफ सीजन को लेकर धान का रकबा अच्छा खासा है। सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त होने से साल दर साल में इसमें बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अब शासन का फोकस मोटे अनाज पर है। ऐसे में धान के साथ-साथ मक्का व बाजरे के उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है।साल 2024 में धान का रकबा 85000 हेक्टेयर था। मौजूदा साल में धान का रकबा 75000 हेक्टेयर रखा जाना है। इसके सापेक्ष बीज का भी वितरण हुआ है। वहीं बाजरा व मक्के में पांच-पांच हजार हेक्टेयर की बढ़ोतरी की गई है। बाजरा आदि मोटे अनाज व दलहनी फसलों का भी रकबा बढ़ाया गया है। धान के रकबे में गिरावट के आंकड़े अन्य फसलों के लिए शुभ संकेत दे रहे हैं।

फसल 2024 का रकबा 2025 का लक्ष्य (हेक्टेयर में)
धान 85000 75000
बाजरा 30495 35809
मक्का 8973 14604

जिले में मोटे अनाज पर विशेष फोकस है। धान का उत्पादन अच्छा खासा है। इसके साथ ही अन्य फसलों के रकबे में बढ़ोतरी कर उनका भी उत्पादन बढ़ाने का प्रयास चल रहा है। आगामी खरीफ सीजन के फसल सर्वे में यह तस्वीर स्पष्ट भी हो जाएगी।

-शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी

अजीतमल बारिश से किसानों को राहत, धान की फसल को फायदा

0

अजीतमल। पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का मिलाजुला असर दिखा। इससे धान खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं बाजरा की बोआई प्रभावित होने से बाजरा उत्पादकों में मायूसी दिखी।दो दिनों से क्षेत्र में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे धान की फसल को संजीवनी मिल गई। सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि मोहित चौधरी ने बताया कि इस समय बारिश उपयुक्त समय पर हो रही है। फसलों पर इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

उत्पादन लागत में कमी आएगी। धान की फसल के लिए बारिश अच्छी है, लेकिन अभी जिले में बाजरा की बोआई सिर्फ 30 प्रतिशत ही हुई है। इससे बाजरा की बोआई न करने वाले किसानों के लिए बारिश परेशानी बनी हुई है। बरसात के चलते खेत की मिट्टी जोताई के लिए तैयार नहीं हो पा रही है।

क्षेत्र के गांव गोपालपुर, बरेला, सांफर, बरीपुरा, हैदरपुर, अलीपुर, विरूहूनी व अमावता के किसानों ने कहा कि बारिश से धान की फसल को तो फायदा होगा, लेकिन खेतों में बाजरा की बुआई नहीं हो पाएगी।

बारिश से किसानों को राहत
रुरुगंज। गुरुवार की रात से कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के बाद किसान खेतों में खाद का छिड़काव करते नजर आए। रुरुखुर्द, बरूआ, कुसमरा, ऐली, कुचैली, मके पुरवा व सराय में हल्की बारिश हुई। रुरुगंज कस्बे में पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही। उधर, बारिश की वजह से कई मोहल्लों में नालियां ओवरफ्लो होने से गंदा पानी रास्ते पर फैल गया। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

Auraiya News: बिजली गिरने से दीवार ढही, दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त

0

बिधूना (औरैया)। तेज हवा व बारिश के दौरान शुक्रवार को कस्बे में दो मंजिला मकान पर बिजली गिर गई। इससे घर की दीवार गिरने के साथ ही नीचे बनी दुकान को भी नुकसान हुआ।इस दौरान दुकान में रखी बैटरी व सोलर पैनल की प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गईं। व्यापारी को करीब सात लाख के नुकसान हुआ है। नायब तहसीलदार ने मामले की जांच की। वहीं, प्रशासन बैटरी फटने से हादसे की आशंका जता रहा।कस्बे के तिलक नगर मोहल्ले में अश्वनी कुमार का दो मंजिला मकान है। दूसरी मंजिल पर अश्वनी पत्नी वर्षा के साथ रहते हैं। रात में वह कमरे में सोए थे। रात करीब 2ः10 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई।

अचानक आसमान में कड़कड़ाती बिजली मकान पर गिर गई। इससे मकान की दोनों दीवार ढह गईं। धमाके व दीवार गिरने से नीचे बनी दुकान में रखी बैटरियां व सोलर पैनल भी टूट गए। यही नहीं मकान में दरारें आ गईं।

बैटरी व्यापारी कपिल चक्रवर्ती ने हादसे में सात लाख के नुकसान की बात कही है। वहीं, दीवार का मलबा पड़ोसी ऋषि के आंगन में जा गिरा। इससे ऋषि का परिवार बाल-बाल बचा। धमाके की आवाज सुनकर लोग घर से निकल कर सड़क पर आ गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का टूटा शटर सड़क के सामने दूसरी ओर अनूप मिश्रा के मकान की दुकान के शटर से जा टकराया। इससे अनूप मिश्रा का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने मौके पर जांच की। एसडीएम गरिमा सोनकिया ने बताया कि बिजली गिरने की जानकारी मिली थी। मौके पर मकान की दुकान में भारी मात्रा में बैटरियां रखी थीं। आशंका जताई कि धमाका बैटरी फटने से भी हो सकता है। बिजली गिरने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।

Auraiya News: बालिका गृह कानपुर भेजी गई बच्ची

0

औरैया। अछल्दा में पिता की पिटाई व डांट से आहत होकर ट्रेन से कटने से बचाई गई बच्ची को बाल संरक्षण विभाग ने अपने संरक्षण में ले लिया था। मेडिकल के बाद उसे वन स्टाप सेंटर में रखा गया। शुक्रवार को उसे बालिका गृह कानपुर भेज दिया गया।मंगलवार को खुजरिया गांव के युवक की सात वर्षीय पुत्री अछल्दा में रेल से कटने ट्रैक पर पहुंच गई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को बचाकर थाने ले गई थी। पुलिस ने बच्ची को उसके पिता को सौंप दिया था, लेकिन पिता ने सादे कागज पर लिखकर पुत्री को अछल्दा के एक दंपती को गोद दे दिया। दंपती ने बच्ची का एक प्राइवेट स्कूल में दाखिला भी करा दिया था।बुधवार की शाम बाल संरक्षण विभाग की रीना चौहान व सुधा कुमारी बच्ची को गोद लेने का दावा करने वाले दंपती के घर पहुंची थी और बच्ची व दंपती से पूछताछ की थी। इसके बाद वह बच्ची को अपने साथ ले गईं। गुरुवार को उन्होंने दंपती से पूछताछ की तो उन्होंने मासूम को गोद लेने से इन्कार कर दिया था।

बाल संरक्षण अधिकारी रीना चौहान ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाकर शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया था। जहां बयान होने के बाद बच्ची को कानपुर बालिका गृह भेजा गया है।

Auraiya News: परचून की दुकान से दो लाख व सामान चोरी

0

बिधूना। कीरतपुर गांव में पड़ोसी के दोमंजिला भवन से चढ़कर चोरों ने बगल के मकान में परचून की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान में रखी दो लाख की नकदी व अन्य सामान समेट लिया।इसके बाद चोर मकान के पीछे दीवार से साड़ी के सहारे उतरकर भाग गए। पीड़ित परिवार बच्चों के साथ सोता रहा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मुंह बांधकर दो चोर अंदर जाते दिख रहे हैं।गांव कीरतपुर में बेला मार्ग पर श्रीनिवास पोरवाल की थोक व फुटकर सामान की परचून की दुकान है। शाम को दुकान बंद कर वह मकान की दूसरी मंजिल पर चले गए। रात में पत्नी शिखा व तीन बच्चों के साथ सो गए।

वह सुबह 5ः30 बजे उठे तो मकान के ऊपर जाली वाला गेट खुला पड़ा था। सीढि़यों का गेट खुला देख वह दुकान में गए तो सामान बिखरा पड़ा मिला। गोलक में रखे दो लाख रुपये गायब थे। दुकान से करीब 50 हजार सामान भी गायब मिला।

दुकानदार ने बताया कि जब उसने बाहर निकलकर देखा तो साड़ी के सहारे चोरों के उतरने के निशान मिले और साड़ी पीछे लटकती मिली। चौकी बदनपुर पुलिस व कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच की। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

शिक्षक के घर हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा
बिधूना। पिछले दिनों कस्बे में शिक्षक के मकान में धावा बोलकर चोरों ने 8.40 लाख रुपये व सोने के बिस्किट चोरी कर लिए थे। इस घटना का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा कस्बे के अस्पताल के पास से पिछले दिनों एक बाइक चोरी हुई थी। पुलिस का दावा है कि जांच की जा रही है।

Auraiya News: नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को चार वर्ष की सजा

0

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में छह साल पुराने छेड़खानी के मामले में न्यायालय पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा ने फैसला सुनाया। शुक्रवार को उन्होंने दोषी कमरुद्दीन को चार वर्ष की सजा दी। साथ ही उस पर 15 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि 16 जुलाई 2019 की सुबह साढ़े छह बजे वह घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। तभी फफूंद के अमीरगंज का निवासी कमरुद्दीन वहां आया और उसे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए, और उसे बचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। विवेचक ने मामले की विवेचना की और आरोप पत्र न्यायालय को पेश किया।

कोर्ट में न्यायाधीश अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र ने कमरुद्दीन को चार वर्ष की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर उसे अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया। कमरुद्दीन को जिला कारागार इटावा भेजा गया।

Auraiya News: नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को चार वर्ष की सजा

0

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र में छह साल पुराने छेड़खानी के मामले में न्यायालय पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा ने फैसला सुनाया। शुक्रवार को उन्होंने दोषी कमरुद्दीन को चार वर्ष की सजा दी। साथ ही उस पर 15 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया।पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि 16 जुलाई 2019 की सुबह साढ़े छह बजे वह घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थीं। तभी फफूंद के अमीरगंज का निवासी कमरुद्दीन वहां आया और उसे पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए, और उसे बचाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। विवेचक ने मामले की विवेचना की और आरोप पत्र न्यायालय को पेश किया।

कोर्ट में न्यायाधीश अखिलेश्वर प्रसाद मिश्र ने कमरुद्दीन को चार वर्ष की सजा सुनाई। अर्थदंड की अदायगी न करने पर उसे अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। कोर्ट ने अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को देने का आदेश दिया। कमरुद्दीन को जिला कारागार इटावा भेजा गया।