Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 25

TMC सांसद महुआ मोइत्रा आप के लिए करेगी प्रचार,

0

दिल्ली- TMC सांसद महुआ मोइत्रा आप के लिए करेगी प्रचार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए करेगी चुनाव प्रचार , आज 3 बजे करावल नगर विधानसभा में करेगी प्रचार, आप पार्टी के प्रत्याशी मनोज त्यागी के लिए करेगी प्रचार , शाम 4 बजे करोल बाग में जनसभा को करेंगी संबोधित

जानिये फरवरी माह का राशिफल 2025

0

मेष मासिक टैरो राशिफल 
मेष राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि फरवरी माह आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन लाएगा। नवीन विचार और कौशल आपके दिमाग में घूमेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने आपको लक्ष्यों के करीब पाएंगे और आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति मजबूत हो जाएगी। कुछ मामलों में कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य से परेशानी हो सकती है। लेकिन, आप कूटनीतिक रूप से कठिनाइयों को सुलझाने में बहुत माहिर हैं।

वृषभ मासिक टैरो राशिफल 
वृषभ राशि वालों की फरवरी माह में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विदेश कंपनियों या विदेश में काम करने वालों को आय प्राप्त होने की संभावना बन रही है। राजनीतिक माहौल मे आपका रुतबा बढ़ सकता है, विरोधी आपके सामने चारों खाने चित्त होंगे। पुरानी चले आ रहे रोगों से निजात मिलने का योग बन हैं। इस माह परिवार से प्रेम मिलेगा और पारिवारिक सदस्यों के साथ भविष्य के कार्यों और निर्णयों की योजना बना सकते हैं। शुभ रंग लाल भाग्य का साथ देगा, कार्य की अनुकूलता के लिए रोज सुबह पक्षियों को दाना डालें।

मिथुन मासिक टैरो राशिफल 
फरवरी माह में मिथुन राशि वाले लाभ प्राप्ति के लिए कारोबार में नई शुरुआत करनी पड़ सकती है। आपके कार्ड्स बताते हैं कि यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा। निवेश के लिए समय अच्छा है लेकिन आपकी ऊर्जा अन्य दिशाओं में लगी है। इस अवधि में सेहत का ध्यान रखें, तय कार्यक्रम के अनुसार ही कार्य करें। किसी गलतफहमी की वजह से पारिवारिक कष्ट परेशान कर सकते हैं, कार्यक्षेत्र में समय प्रतिकूल हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हर परिस्थिति में, अति-आत्मविश्वास होने से बचें।

कर्क मासिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि कर्क राशि वाले इस माह किसी को भी उधार देने से बचें अन्यथा उसे वापस पाने में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी भी चीज की तरह पैसा खर्च करने से पहले, अपने वित्त का मूल्यांकन करें और जांचें कि आप सही चीजों पर खर्च कर रहे हैं या नहीं। फिजूलखर्ची में नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी। सकारात्मक विचार बनाए रखने से छोटी-मोटी समस्याएं दूर हो जाएंगी। शनिदेव की पूजा अर्चना शांति प्रदान करेगी।

सिंह मासिक टैरो राशिफल 
सिंह राशि वाले फरवरी माह में नए ज्ञान, कार्य कौशल को सीख सकते हैं या उसकी शुरुआत कर सकते हैं। प्रॉपर्टी में खरीद-बेच की स्थिति बन सकती है। लव लाइफ के मामले में यह महीना अच्छा समय साबित हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग और नौकरी खोजने वालों के लिए यह माह काफी बेहतरीन रहने वाला है। अपनी लव लाइफ के बारे में बहुत सावधान रहें और आवेग पूर्वक निर्णय न लें। अपने अहंकार को मारें और अपने तर्कशील स्वभाव को जलाएं। साथ ही अपने निजी जीवन में पारदर्शिता लाने की कोशिश करें।

कन्या मासिक टैरो राशिफल 
कन्या राशि वालों के टैरो कार्ड्स की स्थिति फरवरी माह में बहुत अनुकूल नहीं हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं, परिवार के किसी सदस्य की वजह से रिश्तों में दरार आ सकती है। बिखर चुकी चीजों को पुनः संगठित करने में ऊर्जा लगाएं। बेवजह किसी भी विवाद में आप इस महीने ना उलझें। जो लोग आपसे जलते हैं, उनकी तरफ तो ध्यान बिलकुल भी ना दें। फरवरी माह में कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाएं आ सकती हैं लेकिन आपकी बोलने की कला से आप उसे सुलझाने में सफल होंगे।

तुला मासिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि तुला राशि वालों के इस माह भूमि व संपत्ति से जुड़े कार्य पूरे होंगे, साथ ही आपका नया मकान भी बनवा सकते हैं। कारोबार में गति सामान्य रहेगी। किस्मत का सितारा बुलंद है, नया वाहन खरीद सकते हैं। दुनिया आपके काम की तारीफ करेगी। फरवरी माह में तुला राशि वालों के मान-सम्मान में इजाफा होगा। आपको काम में लंबी दूरी भी तय करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्छी खबर यह होगी कि आपकी सभी यात्राएं आपके लिए लाभदायक साबित होंगी।

वृश्चिक मासिक टैरो राशिफल 
वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी माह में प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। विद्यार्थी मन लगाकर विद्या अर्जन करेंगे। विवाह योग्य युवक और युवतियों का मनोरथ पूर्ण होगा। वृश्चिक राशि वालों को फरवरी माह में संतान की वजह से परेशानी हो सकती है। व्यापार में निवेश का दूरगामी परिणाम मिलेंगे। इस माह क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है इसलिए अच्छा होगा कि क्रोध को खुद से दूर ही कर दें।

धनु मासिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि धनु राशि वालों के लिए फरवरी माह में आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे, आप अपने कार्यों के प्रति गंभीर बने रहें क्योकि आप जब भी गंभीर रहते हैं तो आपका ही फायदा होता है। संतान पक्ष और विद्यार्थियों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस माह संभलकर रहने की आवश्यकता है, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। बेकार के कानूनी पचड़ों में फंसने से बचें। कागजी कार्यवाही करते समय कागजों को ध्यान से पढ़ें।

मकर मासिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशि वालों को फरवरी माह में संभलकर रहने की जरूरत है। शत्रु आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर कलह हो सकती है। फरवरी माह में शत्रुओ के गुप्त षड्यंत्र से सावधान रहने की आवश्यकता है, सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। इस माह में कुछ पुराने दोस्त आपको मिलेंगे और वह आपकी हर तरह से मदद करेंगे।

कुंभ मासिक टैरो राशिफल 
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी का महीना खुशियों वाला रहेगा। इस समय आपके अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होंगे और जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनको भी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार में शांति बनी रहेगी और इसी वजह से आप कार्यों के प्रति एकाग्र रहेंगे। कार्यक्षेत्र तरक्की भी मिलेगी और आमदनी में इजाफा भी होगा। जीवनसाथी के साथ यात्रा का भी योग बन रहा है।

मीन मासिक टैरो राशिफल 
मीन राशि वाले इस माह कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें, सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। लोगों पर भरोसा करने से बचें, भले ही वे आपके कितने भी करीब हों और उनका व्यवहार कितना भी अच्छा हो। फरवरी माह में मीन राशि वाले खानपान की आदतों पर काबू रखें। याद रखें मित्रों के बिना कामयाबी मिल पाना आसान नहीं है, इसलिए उनसे अच्छे संबंध बनाए रखें। आपका टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आप इस महीने अपने खर्चों को नियंत्रण में रखें। साथ ही जो भी काम करें, वह प्लानिंग के साथ ही करें।

तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर खाई में पलटा,

0

रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर खाई में पलटा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलटा , डंपर चालक और खलासी डंपर में फंसे, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला , दोनों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के शहजौरा की घटना

 

पुलिस लाइन परिसर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग,

0

बांदा-पुलिस लाइन परिसर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, धू धू कर जला ट्रांसफार्मर, लोगों ने भागकर बचाई जान, महाराणा प्रताप पुलिस लाइन परिसर के बाहर का मामला

ओजोन सिटी के मालिक प्रवीण मंगला पर लगाया आरोप ,

0

अलीगढ़ – ओजोन सिटी के मालिक प्रवीण मंगला पर लगाया आरोप , प्रवीण मंगला पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप, पीड़ित किसान राजकुमार और पत्नी ने लगाया आरोप, पीड़ित दंपति ने प्रवीण मंगला से बताया जान का खतरा, दंपति ने कहा प्रवीण मंगला जान से मरवा सकता है , प्रवीण मंगला पर पुलिस से धमकवाने का भी लगा आरोप, अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा इलाके का है मामला

 

6 श्रद्धालुओं को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर,

0

बलिया – 6 श्रद्धालुओं को पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे थे 6 श्रद्धालु, दो घायल, नशे में धुत पिकअप सवार ने मारी जोरदार टक्कर , बेल्थरा रोड चौकिया मोड़ ब्लॉक के पास की घटना

 

 

CM योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन,

0

गोरखपुर- CM योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन, सुबह सीएम योगी करेंगे पूजा अर्चना, गोसेवा, सीएम योगी जनता दर्शन कार्यक्रम भी करेंगे, गोरखनाथ मंदिर में लगेगा जनता दर्शन कार्यक्रम

यूपी सिपाही भर्ती: घोषित हुई शारीरिक दक्षता की तिथि, प्रवेश पत्र डाउलनोड करने की तारीख भी आई सामने

0

UP Constable Recruitment:यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा दस फरवरी से होगी। पहले चरण में दौड़ के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक 3 फरवरी को जारी होगा।

सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से आयोजित होगी। शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन में सफल अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में दौड़ के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक 3 फरवरी, जबकि दूसरे चरण का 10 फरवरी को जारी किया जाएगा।

बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकता है। बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया भी निर्धारित कर दी है। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। 

दौड़ परीक्षा बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा कराई जाएगी, जिसमें जिला/कमिश्नरेट के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित एक उप जिलाधिकारी, सीएमओ द्वारा नामित डॉक्टर, कमिश्नर/एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी शामिल होंगे। समिति द्वारा मैनुअल टाइमिंग का प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए सीसीटीवी और बायोमीट्रिक्स सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। सफल एवं असफल अभ्यर्थियों की सूची दल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर जारी की जाएगी। परीक्षा का परिणाम दिन की समाप्ति पर सूचना पट पर प्रदर्शित करना होगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने को कहा है। यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहने में असफल रहता है तो वह समिति को वजह बताते हुए प्रत्यावेदन दे सकता है। प्रत्यावेदन उसे खुद अथवा किसी प्रतिनिधि के जरिए देना होगा। डाक, ई-मेल अथवा किसी अन्य माध्यम से भेजा गया प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। समिति उसे किसी अन्य दिन परीक्षा के लिए बुला सकती है।

कौन हैं लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला: जो बनेंगे अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय, कैसे हासिल किया मुकाम?

0

शुभांशु शुक्ला का नाम एग्जियोम मिशन के लिए तय होने और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तरफ से कही गई बातों के बाद यह जानना अहम है कि आखिर वे हैं कौन? उनका भारत से कितना गहरा नाता रहा है? शुभांशु की पढ़ाई कहां हुई है? उनका अनुभव क्या रहा है और शुभांशु का इस मिशन के लिए चुनाव कैसे हुआ? आइये जानते हैं…

भारत जल्द ही एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला है। भारत के शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने वाले हैं। इतना ही नहीं, वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में पहुंचने वाले पहले भारतीय होंगे। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुभांशु ने खुद कहा कि उन्हें एग्जियोम मिशन 4 के लिए चुनाव गया है। इस मिशन को अमेरिका के अंतरिक्ष अभियानों से जुड़ी कंपनी एग्जियम स्पेस और नासा के सहयोग से अंजाम दिया जा रहा है।

बता दें कि इस मिशन में शुभांशु के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री शामिल रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभांशु शुक्ला ने बताया कि वह अभियान के दौरान कई वैज्ञानिक मिशन्स को अंजाम देंगे। शुभांशु ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह अंतरिक्ष यात्रा भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि वह आईएसएस पर एक निजी एजेंडे के साथ भी जा रहे हैं। वहां वे अपने अनुभवों को वे तस्वीरें और वीडियो के जरिए इकट्ठा करेंगे। शुभांशु ने कहा, मैं इन अनुभवों को साझा करुंगा, ताकि सभी भारतवासी मेरी आंखों से देखी गई चीजों को खुद महसूस करें। मैं भले ही एक व्यक्ति की तरह यह यात्रा कर रहा हूं, लेकिन यह सफर 1.4 अरब लोगों का है।

शुभांशु शुक्ला का नाम एग्जियोम मिशन के लिए तय होने और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तरफ से कही गई बातों के बाद यह जानना अहम है कि आखिर वे हैं कौन? उनका भारत से कितना गहरा नाता रहा है? शुभांशु की पढ़ाई कहां हुई है? उनका अनुभव क्या रहा है और शुभांशु का इस मिशन के लिए चुनाव कैसे हुआ? आइये जानते हैं…

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

  • शुभांशु शुक्ला का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 अक्तूबर 1985 को हुआ था। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे शुभांशु लखनऊ के अलीगंज में स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में पढ़े और 2001 में स्कूली शिक्षा पूरी की।
  • 2003 में उन्हें एनडीए में चुना गया। ट्रेनिंग के बाद शुभांशु ने विमानन क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की और भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने।
  • 17 जून 2006 को शुभांशु भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स को उड़ाने वाले बेड़े का हिस्सा बने। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने करियर में आगे बढ़ते हुए 2019 में उन्होंने विंग कमांडर की रैंक हासिल की।
  • शुभांशु फाइटर कॉम्बैट लीडर और एक टेस्ट पायलट हैं, जिनके पास लगभग दो हजार घंटे की उड़ान का अनुभव है। उन्होंने एसयू-30 एमकेआई, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर, एएन-32 समेत कई तरह के विमान उड़ाए हैं।

गौरतलब है कि 2019 ही वह साल था, जब भारत ने अपने पहले मानव अंतरिक्ष मिशन- गगनयान के लिए अंतरिक्ष यात्री की खोज शुरू की थी। शुभांशु का सैन्य रिकॉर्ड और कॉम्बैट अनुभव यहीं अहम साबित हुआ और वे मिशन के लिए चुने जाने वालों में से एक बने।

पहली अंतरिक्ष यात्रा के लिए कैसे हासिल की ट्रेनिंग?
शुभांशु शुक्ला का टेस्ट पायलट होना उनके अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने जाने की एक बड़ी वजह बना। हालांकि, अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए उन्हें लंबी और कठोर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है। भारत और रूस के बीच गगनयान मिशन की ट्रेनिंग के लिए हुए समझौते के तहत शुभांशु को साथी भारतवासियों के साथ 2021 में मॉस्को में गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया। यहां उन्हें जीरो ग्रैविटी से लेकर आपात प्रोटोकॉल्स और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशंस तक की ट्रेनिंग दी गई।

भारत वापस आने के बाद शुभांशु इसरो के बंगलूरू स्थित ट्रेनिंग सेंटर में जारी परीक्षणों में भी शामिल रहे। 27 फरवरी 2024 को आखिरकार गगनयान मिशन के लिए जिन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का एलान किया गया, उनमें एक नाम शुभांशु शुक्ला का भी था।

एग्जियोम मिशन के लिए कैसे हुआ चुनाव?
इसरो ने पिछले साल ही एलान किया था कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक और भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को आईएसएस के लिए भेजे जाने वाले भारत-अमेरिका के साझा मिशन के लिए चुना गया है। ऐसा नासा की तरफ से मान्यता प्राप्त सेवा प्रदाता एग्जियोम स्पेस इंक की सिफारिश पर किया गया।

शुभांशु शुक्ला को एक प्रधान अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया है। प्रधान अंतरिक्ष यात्री वह होता है, जिसे उड़ान भरने के लिए चुना जाता है। उनके अलावा प्रशांत बालकृष्णन नायर को एक बैकअप अंतरिक्ष यात्री के तौर पर चुना गया है। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में अंतिम समय में अंतरिक्ष यात्री को बदलने की जरूरत होती है तो बैकअप ही इसके लिए तैयार रहता है।

एग्जियोम के मिशन में कौन-कौन होगा शुभांशु का साथी यात्री?
इस मिशन को एग्जियोम और नासा एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की मदद से अंजाम देंगे। स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में शुभांशु शुक्ला के अलावा अमेरिका की कमांडर पेगी व्हिट्सन, पोलैंड से मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोज उज्नान्स्की शामिल रहेंगे। इसके अलावा हंगरी के मिशन स्पेशलिस्ट टिबोर कापू भी अभियान में शामिल रहेंगे।

क्या है एग्जियोम मिशन, इसमें क्या होगा शुभांशु का काम?

यह मिशन सिर्फ शुभांशु के लिए निजी तौर पर अहम नहीं होगा, बल्कि एग्जियोम-4 के जरिए वे भारत के अपने गगनयान मिशन के लिए भी तैयारी करेंगे। इस मिशन में हासिल किए गए अनुभव के जरिए शुक्ला गगनयान के बाकी सह-यात्रियों की मदद भी कर सकेंगे। खासकर अंतरिक्ष के माहौल का सीधा अनुभव उनकी और मिशन के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

मातम में बदली खुशियां, सड़क हादसे में नाबालिग लड़के की मौत; अगले महीने होनी थी बहन की शादी

0

Bihar News: बिहार के शिवहर जिले में एक घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के पवित्रनगर गांव में घटी। बताया जा रहा है कि दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रविशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रविशंकर हरनाही गांव निवासी धर्मवीर राय के बेटे थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया। मृतक के परिवार में अगले महीने 24 फरवरी को बेटी रूपा कुमारी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इस हादसे में परिवार में मातम फैला दिया।