Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 57

गंगा बैराज पर स्टंटबाजों का तांडव, 110 की रफ्तार में स्कूटी को रौंदा, बीए छात्रा की मौत

0

Kanpur News: गंगा बैराज पर 110 किमी की रफ्तार से स्टंट कर रहे स्पोर्ट्स बाइक सवारों ने स्कूटी सवार बीए छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर मिली बाइक की इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कानपुर में नवाबगंज थानाक्षेत्र स्थित गंगा बैराज पर गुरुवार देर शाम स्पोर्ट्स बाइक सवार स्टंटबाजों की जानलेवा लापरवाही सामने आई है। 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्टंटबाजी कर रहे बाइक सवारों ने स्कूटी से जा रही बीए की छात्रा को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल है।

मृतक छात्रा की पहचान शुक्लागंज, सर्वोदय नगर निवासी भाविका गुप्ता (23) के रूप में हुई है, जो डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए थर्ड ईयर की छात्रा और एनसीसी कैडेट थी। चचेरे भाई अंकित गुप्ता ने बताया कि भाविका देर शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी सहेली नेहा मिश्रा के साथ स्कूटी से गंगा बैराज घूमने जा रही थी।

इंस्टाग्राम आईडी से खुला राज, एक पर रिपोर्ट
हादसे के बाद स्टंटबाज मौके पर स्पोर्ट्स बाइक छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने घायल भाविका और नेहा को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान भाविका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई, जब परिजनों ने मौके पर मिली स्टंटबाजों की बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम आईडी को सर्च किया।

फरार आरोपी की तलाश शुरू
स्टंटबाजों के एक साथी ने एक पोस्ट पर कमेंट किया था कि एक्सीडेंट हुआ है गंगा बैराज में जिंदा हो या निपट गए… लड़कियों को तो मार दिया तुमने। इस पर दूसरे साथी ने रिप्लाई दिया कि यही बृजेश निषाद ने उड़ाया है अपनी बाइक से। नवाबगंज इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने परिजनों की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर बृजेश नाम के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रक की टक्कर से कार सवार दंपती घायल, जालौन से लौट रहे थे

0

घर जा रहे कार सवार दंपती को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार आगे जा रहे दो ट्रकों के बीच में जाकर फंस गई। हादसे में दंपती घायल हो गए और कार में ही फंस गए। कोतवाली पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर दोनों घायलों को निकाला और अस्पताल ले गए।

इटावा के सिविल लाइंस निवासी सुमित गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बुधवार सुबह जनपद जालौन एक गमी में गए थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौटते समय कानपुर इटावा हाईवे पर मंडी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार आगे जा रहे दो ट्रकों के बीच में जाकर घुस गई। हादसे में दंपती को मामूली चोटें आईं, लेकिन वे कार में ही फंस गए। जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार के शीशे तोड़कर अंदर फंसे दंपती को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। यहां उपचार लेने के बाद वे घर चले गए। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी बोले- चुनाव जीतने पर आधी रात को आशीर्वाद लेने आए थे सांसद देवेंद्र सिंह

0

औरैया पहुंचे पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कहा कि बैठक की रिकॉर्डिंग सीएम को भेजी जाएगी।कानपुर देहात में हुई दिशा की बैठक में अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच हुआ विवाद सुर्खियों में है। इसी बीच बृहस्पतिवार को औरैया पहुंचे पूर्व सांसद ने दिशा की बैठक को उद्योगपतियों को परेशान करने का अड्डा बताया। कहा, अगर उन्होंने चुनाव में विरोध किया था तो जीतने के बाद सांसद आधी रात को आशीर्वाद लेने क्यों आए थे।

पूर्व सांसद अपनी पत्नी और जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला वारसी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में उन्होंने देवेंद्र सिंह का विरोध किया था। तब भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उन्हें मनाने आए, लेकिन उन्होंने समर्थन से साफ मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि सांसद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी विरोध करने का आरोप लगाते हैं जो सरासर गलत है। कहा कि, उन्होंने देवेंद्र सिंह को चुनाव जिताने के लिए न केवल पूर्ण समर्थन दिया, बल्कि लोगों से भी अपील की।

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मनायी गई

0

लखनऊ- वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कार्यक्रम, सुबह 11 बजे वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,

0

लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, भाई को भी मिलेगा अनुकंपा नियुक्ति का हक, मृत कर्मचारी की पत्नी का पहले हो चुका निधन, ऐसे मामलों में नियमों का प्रतिबंध लागू नहीं-कोर्ट, देवेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर कोर्ट का आदेश

अखिलेश से मिलने के बाद बोले आज़म खां,

0

लखनऊ- अखिलेश से मिलने के बाद बोले आज़म खां, अखिलेश से क्या बात हुई मैं नहीं बताऊंगा- आज़म, इतना जुल्म सहने के बाद भी जिंदा है-आज़म, ‘हमारे साथ जो हुआ वहीं दास्तान लेकर आए थे’, दर्द भरे लम्हे को याद दिलाने आया – आज़म खां, हमारे परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ-आज़म, मेरे विरोधी भी मुझसे मिलने आ रहे हैं आज़म, बहुत बड़ा बदलाव महसूस हो रहा है- आज़म, मीडिया ने मेरी गलत छवि पेश की- आज़म, सभी को मेरे अंजाम से सीख लेना चाहिए-आज़म, कुछ लोग मुझे बर्बाद करना चाहते हैं-आज़म, मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है- आज़म खां

इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे लखनऊ के हैदर,

0

लखनऊ-इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे लखनऊ के हैदर, फिल्म हक़ में नज़र आएंगे 7 साल के मोहम्मद हैदर, मोहम्मद हैदर ने फ़िल्म में निभाया है अहम किरदार, तीन तलाक और शाह बानो पर आधारित है फिल्म, 7 नवंबर को देश भर में रिलीज होगी हक़ फिल्म, फिल्म के रिलीज पर फन मॉल पहुंचेंगे मो. हैदर

LDA के रजिस्ट्री कैंप में 109 लोगों का आवेदन

0

लखनऊ-LDA के रजिस्ट्री कैंप में 109 लोगों का आवेदन, 54 फाइलें तैयार,बाकी आवेदनों की प्रक्रिया जारी, 3 से 15 नवंबर 2025 तक लग रहा रजिस्ट्री कैंप, अंतिम 3 दिन रजिस्ट्री विभाग टीम रहेगी मौजूद, LDA में एक पटल पर पूरी होगी रजिस्ट्री की प्रक्रिया

 

यातायात माह के तहत लखनऊ पुलिस की कार्रवाई

0

लखनऊ-यातायात माह के तहत लखनऊ पुलिस की कार्रवाई, नियम तोड़ने वाले 1675 वाहन चालकों का ई-चालान, 615 लोगों पर बिना हेलमेट चलने का जुर्माना, 194 चालान नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर, 71 वाहनों की दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर कार्रवाई, 45 वाहन गलत दिशा रॉन्ग साइड पर चलते मिले, दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने के 147 मामले दर्ज, कुल 45 वाहन मौके पर सीज किए गए

पीएम मोदी का 2 दिवसीय वाराणसी दौरा,

0

वाराणसी-पीएम मोदी का 2 दिवसीय वाराणसी दौरा, पीएम देश को देंगे 4 वंदे भारत की सौगात, 7 नवम्बर की शाम वाराणसी पहुंचेंगे पीएम, एयरपोर्ट पर सीएम, राज्यपाल करेंगे अगुवानी, PM के स्वागत के लिए बनाए गए मुख्य 4 प्वाइंट, बीजेपी जनप्रतिनिधि,कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत, बरेका में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे पीएम, बनारस से दिखाएंगे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी, पीएम मोदी बनारस स्टेशन पर करेंगे संबोधन