औरैया। अयाना व एरवाकटरा सीएचसी में तीन माह तक डिजिटल एक्सरे मशीन ताले में बंद रही। पिछले दिनों आयना और अजीतमल सीएचसी में एक सहायक टेक्नीशियन को भेजा गया।वहीं, अब शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति और मिली है। अयाना व एरवाकटरा सीएचसी पर एक्सरे की सुविधा देने के लिए डिजिटल मशीनें तीन माह पहले मुहैया कराई गईं।टेक्नीशियन न होने के चलते एक्सरे की सुविधा बंद रही। अमर उजाला ने इस समस्या को उठाया। इसके बाद शासन स्तर से एक टेक्नीशियन की संस्तुति की गई है।
सीएमओ के निर्देश पर अजीतमल अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन व सहायक टेक्नीशियन में से सहायक टेक्नीशियन को हटाकर अयाना अस्पताल में तैनात कराया गया है।
Auraiya News: राहत… तीन माह बाद मिला टेक्नीशियन, हो सकेंगे एक्सरे
Auraiya News: बमुरीपुर स्थित नाले में मिला वृद्ध का शव
इटावा। जिले की एक ग्राम पंचायत को मॉडल सोलर गांव बनाया जाएगा। गांव के हर घर पर रूफटॉप सोलर पैनल के साथ कृषि यंत्र को ऊर्जीकृत किया जाएगा। इस योजना के तहत गांव में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 5000 से अधिक आबादी वाली एक ग्राम पंचायत मॉडल सूर्यग्राम के रूप में चुनी जाएगी। पूरे गांव को सूर्य ऊर्जा संसाधन से लैस करने के साथ ही ग्रामीणों को सोलर प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। इससे बिजली के बिल में लोगों को खासी राहत भी मिलेगी।जिले में 695 राजस्व गांवों में 50 से अधिक ग्राम पंचायतें 5000 से अधिक आबादी वाली हैं। इन्हीं में से एक पंचायत को चुनकर नेडा कार्ययोजना बनाएगा। गांव का हर घर सोलर होमलाइट सिस्टम से लैस होगा। यही नहीं, गांव में सौर आधारित जल प्रणाली, कृषि कार्य के लिए सोलर पंप की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही गांव की गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी ताकि रात में पूरा गांव सौर ऊर्जा से रोशन हो सके। विभागीय अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2025 के अंत तक इस योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी है।सर्वे कर चुनी जाएगी पंचायत
चुनी गई ग्राम पंचायत का नेडा विभाग की टीम सर्वे करेगी, जिसके आधार पर परिवार के हिसाब से सौर ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाओं काे लागू करने का बजट तय होगा। गांव के सार्वजनिक स्थलों का भी सर्वे होगा, जिसमें पंचायत के धार्मिक स्थानों, मैदान, शैक्षिक संस्थान आदि में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना तैयार होगी।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत चयनित गांव को सौर ऊर्जा पर आधारित एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को सस्ती और स्वच्छ बिजली प्रदान करना है। साथ ही, गांव में उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।
विजय शंकर, परियोजना अधिकारी, नेडा
Auraiya News: गृहकर, जलकर बकाये पर 700 लोगों को नोटिस
टनकपुर हाईवे के किनारे जगह-जगह खोदे जा रहे गड्ढों से नगरपालिका की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पालिका के कर्मचारी एक जगह की लीकेज सहीं नहीं कर पाते, तब तक दूसरी जगह की आपूर्ति ठप हो जाती।शहर के बीच से गुजरे टनकपुर हाईवे पर एक सप्ताह पूर्व से बिजली व गैस की लाइन डालने के नाम पर गड्ढों की खोदाई कराई जा रही है। नगर पालिका की ओर से नाला निर्माण भी हो रहा है। इससे नगर पालिका की पानी पाइपलाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई।जगह-जगह लीकेज और पानी की आपूर्ति ठप होने से पालिका प्रशासन भी परेशान रहा। बता दें कि तीन दिन पूर्व से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित है। शुक्रवार को गन्ना तिराहे के पास पाइपलाइन में लीकेज की समस्या सामने आई।
आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र
मेष 🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आपको संतान पक्ष से सुख की अनुभूति होगी। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य या दिवस का अवसर या सूचना मिलेगी । आराम के लिए समय कम मिलेगा। आपको बिजनेस के सिलसिले में किसी से बेहतर सलाह मिलेगी, जिससे आपको फायदा होगा। विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सुख की अनुभूति प्राप्त होगी । आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का दिन शानदार रहने वाला है। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
परिवार वालों का पूर्ण स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आपके कुछ मित्र मददगार साबित होंगे। व्यापार में अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। माता के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा। दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा। प्रेमीजन के लिए दिन बेहतर रहने वाला है। कुल मिलाकर दिन अच्छा रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान करने का मन बनायेंगे। कुछ लोगों के गलत बयान से आपका मूड थोड़ा खराब होगा,लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जायेगा। इस राशि की महिलाओं को शाम को बाहर निकलते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखना चाहिए। आपके कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में आप सोचेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आपको गुस्से में किसी से बात करने से बचना चाहिए। आप दूसरों पर अपना प्रभाव बनाने की कोशिश करेंगे। आपको अपने आस आसपास के कुछ लोग आपका विरोध करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी ताल-मेल बना रहेगा। प्रेमीजन को अचानक उपहार मिलेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ नये प्लान बनायेंगे। कार्यों में मित्रों की सलाह फायदेमंद साबित होगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा। काफी दोनों से चल रही किसी समस्या का समाधान मिल जायेगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। महिलाएं घरेलू कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगी। बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। कार्यालय के कुछ सहकर्मी आपके काम में सहायता करेंगे। किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आने वाले दिनों में आपकी मदद करेगा। बिजनेस में आप जो भी काम हाथ में लेंगे, उसे पूरा करने में सफलता मिलेगी। पारिवारिक रिश्तों के बीच आप सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। कार्यालय में अधिक समय देने से रूका हुआ काम पूरा हो जायेगा। किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचना चाहिए। आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे। साथ ही आप नए काम की योजना भी बनायेंगे। आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। क्रॉकरी का व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होने वाला है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। किसी दोस्त के साथ पार्टी करने का मन बनायेंगे। ऑफिस में आपके काम को लेकर अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे। इस राशि के विद्यार्थी के लिए दिन अच्छा रहेगा। बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा पर जाना चाहिए। प्रेमी एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। जीवनसाथी आपके व्यवहार से प्रसन्न होंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका ध्यान धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा। आपको अचानक खुशखबरी मिलेगी। आप कुछ घरेलू सामान खरीदने का मन बनायेंगे माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में उनकी सहायता करेंगे। आप कोई नया काम करने की सोचेंगे। प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। घरेलू सौहार्द में बढ़ोतरी होगी। वैवाहिक जीवन में नयी-नयी खुशियां आयेंगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपको व्यापार में किसी बड़ी कंपनी से डील करने का ऑफर मिलेगा। इस राशि के संगीत से जुड़े लोगों को कोई बड़ा ऑफर मिलने का योग बन रहा है। आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। सभी कार्यों में माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी किसी नये कोर्स में दाखिला लेने का विचार बनायेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। शाम के समय बच्चों के साथ घर पर कोई मनोरंजन करेंगे। आपको धन लाभ के बड़े अवसर मिलेंगे। दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है। दाम्पत्य जीवन में चल रहा मन मुटाव समाप्त हो जायेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। इस राशि के स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोचेंगे। ऑफिस का माहौल थोड़ा अलग होने के कारण आपको कार्यों को पूरा करने में वक्त लगेगा। आपको अपने खान-पान में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। इस राशि के छोटे बच्चों को पिता से कोई अच्छा-सा गिफ्ट मिलेगा।
प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ
🔸दोपहर में गिरफ्तारी, शाम को जेल, एक घंटे में बेल… फिर भी अल्लू अर्जुन को जेल में ही काटनी होगी रात
🔸प्रियंका गांधी का संसद में पहला भाषण, संविधान के सवाल पर सरकार को घेरा, जवाहरलाल नेहरू का भी ज़िक्र किया
🔸कैबिनेट विस्तार से पहले महायुति का मंथन, CM देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे ने की बैठक
🔸खालिस्तानियों को नहीं मिल रहा वीजा, छटपटा रहे कनाडा को भारत का मुंहतोड़ जवाब
🔸किसानों ने शंभू बार्डर पर 14 दिसंबर को दिल्ली कूच का किया ऐलान, सरकार और सांसद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ उठाए सवाल
🔸नई दिल्ली सीट से ही दावेदारी करेंगे केजरीवाल, कहा- ‘सीएम के बेटे और आम आदमी’ में होगा मुकाबला
🔸इंजीनियर आत्महत्या केस: पत्नी के घर जौनपुर में पुलिस ने चिपकाया नोटिस, 3 दिन में पेश होने का दिया निर्देश
🔸Nestle विवाद के बाद Switzerland ने भारत का MFN दर्जा छीना, भारतीय संस्थाओं पर पड़ेगा कर का प्रभाव
🔸आखिरी मुगल बादशाह की बहू बोली- लाल किला हमारा, कब्जा दिलवाइए;HC ने याचिका खारिज की
🔸मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई! पीपुल्स ग्रुप की ₹280 करोड़ प्रॉपर्टी की कुर्क
🔸भारत ने ‘जोरावर’ का किया सफल परीक्षण, लाहौर से बीजिंग तक कांपेगा दुश्मन का कलेजा
🔸भारत में FDI का ऐतिहासिक उछाल, 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा निवेशक
🔸संविधान पर चर्चा के लिए PM मोदी लोकसभा में लेंगे हिस्सा…शाह रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरें पर
🔸नवी मुंबई में 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
🔸कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती…अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
🔸फ्रांस के नए प्रधानमंत्री बने फ्रांस्वा बायरू, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने की घोषणा
🔸’BJP किसी भी रोहिंग्या या बांग्लादेशी को चुनाव में वोट नहीं डालने देगी’, EC अधिकारियों से मिलें भाजपा नेता
🔸दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, दो पकड़े… 1,000 से अधिक की पहचान हुई
🔹IND vs AUS 3rd Test: गाबा में भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏
बरेली के शिवम सक्सेना ने पत्नी पर लगाए आरोप,
बरेली-बरेली के शिवम सक्सेना ने पत्नी पर लगाए आरोप, पत्नी ने किया इतना प्रताड़ित की छोड़नी पड़ी नौकरी , पत्नी ने एक के बाद एक दर्ज कराए 8 मुकदमे , कुछ मुकदमे नैनीताल में तो कुछ मुकदमे बरेली में दर्ज , अदालतों के चक्कर लगाने की वजह से छोड़नी पड़ी नौकरी , 20 लाख की डिमांड पूरी न होने पर दर्ज कराई झूठे केस, सभी मुकदमों में पुलिस लगा चुकी है फाइनल रिपोर्ट, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम कॉलोनी का मामला
Auraiya News: गृह कलह में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
औरैया। गृह कलह के चलते युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने गुरुवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव जनेतपुर निवासी विश्वनाथ (40) किसान था, साथ ही साथ वह ट्रैक्टर भी चलाता था। इससे होने वाली आमदनी से घर परिवार का गुजर बसर करता था। बुधवार की देर रात घर में पत्नी व अन्य परिजनों से रुपयों को लेकर विवाद होने पर विश्वनाथ ने कमरे के अंदर छत में लगे कुंदे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।देर रात को ही परिजनों ने शव को लटका देखकर ग्रामीणों की मदद से उतारा।
गुरुवार की यमुना तट पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बताया कि विश्वनाथ ने कुछ दिनों पहले फसल बेची थी। इसके कम रुपयों को लेकर घर के ही लोगों में कहासुनी हुई थी। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विश्वनाथ की दो पुत्रियां और एक पुत्र है।
अजीतमल ट्रैक्टर खड्ड में पलटा, ट्राॅली के नीचे दबने से मजदूर की मौत
अजीतमल। अनियंत्रित ट्रैक्टर गांव अमावता स्थित नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार मजदूर युवक ट्राॅली के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे की है।क्षेत्र के गांव अमावता निवासी पंकज (22) मजदूरी करके परिवार के संचालन में पिता रामशरण का हाथ बंटाता था। गुरुवार को वह ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव के पास ही स्थित भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहा था। ट्रैक्टर के चालक ने जैसे ही नहर की पटरी पर बांई तरफ ट्रैक्टर मोड़ा। तभी अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर नहर किनारे खड्ड में चला गया, इससे ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई।इस बीच पंकज ने कूदकर बचने का प्रयास किया। वह ट्रॉली के नीचे दब गया। यह देख आस-पास मौजूद लोगों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक पंकज की मौत हो चुकी थी।इस घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस और युवक के परिजनों को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से युवक के पिता रामशरण, मां संजू और बहन सोनी का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज कर कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।