Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 60

Etawah Accident: रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी अनियंत्रित बाइक, मामा की मौत और भांजा गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

0
Etawah News: आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक सवार मामा की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया।इटावा जिले में आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास मंगलवार देर रात अनियंत्रित बाइक चलती उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। 50 शैया अस्पताल में डॉक्टर ने मामा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद भांजे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे।परिजनों के मुताबिक, शिवशंकर (30) निवासी नगलाबनी, थाना बकेवर की भांजी की शादी 29 नंवबर को थी। मंगलवार को उसका भांजा सर्वेश कुमार (27) निवासी फिरोजापुर-असलनापुर, कानपुर देहात शादी के कार्ड देने आया था। दोनों मामा-भांजे सैफई स्थित रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गए थे। देर रात करीब साढ़े आठ बजे मामा-भांजा बाइक से नगलाबनी लौट रहे थे।

गंभीर हालत में भांजा जिला अस्पताल रेफर
आगरा-नेशनल हाईवे बिजौली के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे जा रही उरई डिपो की रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। इसमें बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बकेवर के 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें डाक्टर रविंद्र शाहू ने मामा शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद सर्वेश को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

रोडवेज बस को थाने में खड़ा करवाया
साथ ही, डॉक्टर ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता रामानंद ने बताया कि दोनों मामा भांजे बाइक पर सबार होकर सैफई में शादी समारोह का कार्ड देने के लिए गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि रोडवेज डिपो की बस को पकड़ लिया गया है। उसे थाने में खड़ा करवा दिया गया है।

कानपुर: कार्तिक पूर्णिमा पर डायवर्जन फेल, नवीन गंगा पुल पर लगा भीषण जाम

0
यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन और प्रतिबंध के बावजूद, कई कमर्शियल वाहनों के शुक्लागंज कस्बे में प्रवेश करने से नवीन गंगा पुल पर भीषण जाम लग गया। इससे गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हुई।

Unnao Road Accident: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, खंती में पलटा…तीन सगे भाइयों की मौत, चालक फरार

0

शुक्लागंज में यातायात पुलिस द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते उन्नाव से आने वाले सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए रोक लगा दी गई थी। वहीं, जो भी वाहन कानपुर की ओर जा रहे थे। उन्हें सहजनी तिराहा से ट्रांस गंगा सिटी गंगा बैराज एवं मरहला चौराहे से आजाद मार्ग होकर जाजमऊ से निकाला गया।

इसके बावजूद भी कई बड़े भारी वाहन शुक्लागंज कस्बे में प्रवेश करते हुए गुजरे। वहीं, कानपुर की ओर रोक न होने के कारण भी ई-बस, मिनी डीसीएम, लोडर आदि बड़े कमर्शियल वाहनों का चलना आज सुबह जारी रहा। इससे नवीन गंगा पुल पर भीषण जाम लग गया। इस बीच गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें रही। 

Unnao Road Accident: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी टक्कर, खंती में पलटा…तीन सगे भाइयों की मौत, चालक फरार

0

उन्नाव जिले में मौरावां-बिहार बक्सर मार्ग पर बिहार थाना क्षेत्र के मौलाना गांव के पास तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद लोडर खंती में जाकर पलट गया। हादसे के बाद चालक फरार है। मौरावां थाना क्षेत्र के बखतखेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार (26) पुत्र रघुनाथ, छोटे भाई सचिन (19) और छोटू (17) के साथ बाइक से कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार रात साढ़े नौ बजे घर से निकले थे।बिहार-बक्सर मार्ग पर मिलना गांव के पास रात करीब एक बजे तेज रफ्तार लोडर एक बाइक में टक्कर करने के बाद खंती में जाकर पलट गया। हादसे में तीनों भाई गंभीर घायल हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों ने तीनों भाइयों को एक जगह लहूलुहान हालत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। बिहार थानाध्यक्ष ने तीनों को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था
अरुण की गर्दन लगभग 50 प्रतिशत कटी होने से उसे जिला अस्पताल फिर कानपुर हैलट रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। अन्य दोनों भाइयों के चेहरे अधिक खराब होने से पुलिस काफी देर तक पहचान ही नहीं करा पाई। देर रात पहचान के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई। मृतकों के भाई अर्जुन ने बताया कि तीनों भाइयों को घर वालों ने समझाया था और सुबह स्नान के लिए जाने की बात कही थी।

चेहरे अधिक खराब होने से पहचान करने में आई दिक्कत
लेकिन वह नहीं माने और बुधवार भोर पहर स्नान करने के साथ चंद्रिका माता के दर्शन करने की बात कही थी। भाई के मुताबिक आगे पीछे गांव के और लोग भी गए हुए थे। सीओ मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि चेहरे अधिक खराब होने से पहले तो पहचान करने में ही दिक्कत आई। तीसरा अधिक गंभीर था। बचाने की कोशिश में उसे कानपुर ले जाया गया। वहां से लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।

Auraiya News: व्हाट्सएप पर आने वाली एपीके फाइलों को न खोलें, हो सकती ठगी

0

बिधूना। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बताया कि व्हाट्सएप पर आने वाली एपीके फाइलों न खोले। यह फाइल खोलने से साइबर ठग आपके फोन को हैक कर खाते से रुपये उड़ा देते हैं।

कोतवाल मुकेश बाबू चौहान मंगलवार को गांव चंदैया पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया का प्रयोग ध्यान से करने की जरूरत है। चौपाल में मौजूद महिला को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। बताया कि किसी भी घटना व समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर डायल करें। जिससे पुलिस समस्या का समाधान हो सके। इसी प्रकार सहार के श्री जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज में पुलिस ने कार्यक्रम किया। यहां छात्राओं को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा कानूनों एवं सरकारी हेल्पलाइन नंबरों जानकारी दी गई। इस दौरान एसआई अब्दुल सत्तार रहे।

Auraiya News: 24 को होगा महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन

0

फफूंद। महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए जिले में पहली बार महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं 24 नवंबर को विवेकानंद ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज दिबियापुर के मैदान पर होंगी।जिला संगठन सचिव आरपी सिंह ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से देशभर में महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र की प्रतिभाओं को पहचान देना है। पटियाला एथलेटिक्स से रिटायर्ड साई कोच टेक्निकल अध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार के खेलो इंडिया की तर्ज पर अस्मिता खेल इंडिया महिला लीग कराई जा रही है। लीग में केवल औरैया जिले की ही महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। आयोजकों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से जिले की उभरती महिला एथलीटों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी पहचान मिलेगी।

अंडर-14 वर्ग में तीन ट्रायथलॉन
-ट्रायथलॉन-ए: 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद
-ट्रायथलॉन-बी: 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बैक थ्रो (एक किग्रा गोला)

-ट्रायथलॉन-सी: 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 600 मी. दौड़
अंडर-16 वर्ग की प्रतियोगिताएं
-60 मीटर दौड़
-लंबी कूद
-600 मीटर दौड़
-किड्स जैवलिन (भाला)

प्रतियोगिता में शामिल होने की शर्तें

– अंडर-14 : जन्म 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 के बीच।
– अंडर-16 : जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच।

– आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र।

Auraiya News: दिलीप हत्याकांड की सुनवाई 11 नवंबर को

0

औरैया। दिलीप हत्याकांड की सुनवाई अब 11 नवंबर को होगी। हाइड्रा कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी उसके प्रेमी समेत छह को जेल भेजा था। अगस्त में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला दीपा निवासी हाइड्रा कारोबारी दिलीप यादव (25) दिबियापुर में रहते थे। शादी के 15 दिन बाद 19 मार्च 2025 को पत्नी प्रगति ने प्रेमी अनुराग के जरिये सुपारी किलर से पति की हत्या करा दी थी। पुलिस ने मामले में सुपारी किलर रामजी नागर, प्रेमी अनुराग, उसके मौसेरे भाई चमरौआ निवासी दुर्लभ यादव उर्फ पिंटू और शिवम को पकड़कर जेल भेजा था। चमरौआ प्रधान रामू यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। 18 जून को थाना पुलिस ने मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था।

डीएम की अनुमति के बाद थाना पुलिस ने 30 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। गैंगस्टर के मामले में 15 दिन पहले आरोपी पत्नी प्रगति ने अपर न्यायाधीश एफटीसी प्रथम अतीकउद्दीन के कोर्ट में जमानत याचिका डाली थी। इसकी सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। हत्याकांड की सुनवाई एडीजे तृतीय के न्यायालय में चल रही है।

चुनार रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा,

0

लखनऊ- चुनार रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर आधा दर्जन लोगों की मौत, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे – सीएम योगी, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश, SDRF, NDRF राहत कार्य में तेजी लाए- CM, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे थे श्रद्धालु

मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने मकान, सीएम योगी ने आवंटियों को सौंपी घर की चाबी

0

लखनऊ- मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने मकान, सीएम योगी ने आवंटियों को सौंपी घर की चाबी, सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना दिया नाम, 72 फ्लैट की चाबी आवंटियों को CM योगी ने सौंपी, CM ने गरीबों के लिए बने मकान का निरीक्षण किया, इसी जमीन पर माफिया मुख्तार ने कब्जा किया था, CM ने जमीन खाली कराई, गरीबों के मकान बनवाए, 10.70 लाख रुपए में 36.65 वर्ग मीटर का फ्लैट , 8 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था, स्वच्छ पेयजल, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग प्रक्रिया

नहर बाजार में जाम से विवाद, कार-रिक्शा चालक में जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

0

Auraiya: नहर बाजार में जाम से विवाद, कार-रिक्शा चालक में जमकर मारपीट, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

Auraiya News: दिबियापुर नहर बाजार में लगे जाम के दौरान कार और रिक्शा की आपस में टक्कर होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों चालकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।औरैया जिले में दिबियापुर कस्बे के नहर बाजार में लगे भीषण जाम के कारण बुधवार को कार और रिक्शा की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसके चलते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार, नहर बाजार में पहले से ही जाम लगा था। इसी दौरान कार और रिक्शा की आपस में टक्कर हो गई। मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत कराकर थाने ले गई। इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।