रूस। रूस ने दी चेतावनी , अगर यूक्रेन नाटो का सदस्य बना तो तीसरा विश्व युद्ध होगा रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मॉस्को : दी गई तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा . रूसी सुरक्षा परिषद के एक अधिकारी ने गुरुवार को ये बात कही . डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार , रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव के हवाले से टास न्यूज एजेंसी ने कहा , कीव अच्छी तरह जानता है कि इस तरह के कदम का मतलब तीसरे विश्व युद्ध की गारंटी होगी . डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक , पुतिन के सहयोगी और सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव के डिप्टी , वेनेडिक्टोव ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन ने प्रोपैगैंडा के लिए नाटो मेंबरशिप का आवेदन किया , क्योंकि पश्चिमी देश नाटो की यूक्रेनी सदस्यता के परिणामों को समझते हैं . वेनेडिक्टोव ने कहा , जाहिर तौर पर वो शोर ज्यादा मचा रहे हैं ताकि ध्यान खींच सकें . उन्होंने कहा , इस तरह के कदम की आत्मघाती प्रकृति को नाटो के सदस्य खुद भी समझते हैं . हमें याद रखना चाहिए — परमाणु संघर्ष पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा , न केवल रूस और पश्चिमी देशों को बल्कि हर देश को , वेनेडिक्टोव ने कहा . परिणाम सभी मानव जाति के लिए विनाशकारी होंगे . डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार , रूस की ये धमकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के 30 सितंबर को नाटो की फास्ट – ट्रैक सदस्यता के लिए आवेदन की घोषणा के बाद आई है . इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने औपचारिक रूप से यूक्रेन के 18 प्रतिशत तक के कब्जे की घोषणा की थी . हालांकि , यूक्रेन की घोषणा को काफी हद तक प्रतीकात्मक माना जा रहा है , क्योंकि पूर्ण सदस्यता के लिए सभी 30 नाटो सदस्यों की सहमति की जरूरत होगी . रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले कर रहा है जिससे यूक्रेन के कई शहरों में बिजली गुल है जिससे खाने पीने की सामान भी नहीं मिल रही है . वही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक वीडियों जारी कर जी -7 देशों से मदद की अपील की है .
लखनऊ डेस्क सम्पादक-श्याम जी