Sunday, January 5, 2025
Home Blog Page 659

सीएम योगी जी ने दिया बयान , कहा सरकार आपदा के समय आपके साथ मजबूती से खड़ी है.!!

0

गोरखपुर सहजनवां। मैं पिछले 3 दिनों बाढ़ प्रभावित जनपदो का ही दौरा कर रहा हूँये बाढ़ असमय आई है,इससे पहले सितंबर तक का ही समय होता था,ये पहली बार असमय बाढ़ आई है।हमने सभी जिलों के प्रशासन को पहले ही निर्देश दे दिए थे कि पीड़ितों को भोजन,राशन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए,साथ ही अन्य आवश्यक वस्तुएं भी मुहैया करवाई जाए बाढ़ आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना तहत 1.20 लाख,जनहानि पर 4 लाख सहायता, अंगभंग की अवस्था मे 50 से 75 हजार की सहायता, पशु भेंड़ बकरी की हानि होने पर 32 हजार तक कि सहायता दी जाए,ये सारी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए है फसलों की नुकसान की अवस्था मे सर्वेक्षण की कार्यवाही चल रही है, रिपोर्ट के बाद इसपर भी सहायता की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाढ़ के बाद कहीं भी गन्दगी जलजमाव न हो इसके लिए सैनेटाइज़ेशन की भी कार्यवाही हो.सरकार आपदा के समय आपके साथ मजबूती से खड़ी है.!!

बाराबंकी संवादाता। जितेन्द्र शुक्ला

पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करके हिंदुस्तान की सीमा में घुसा था . जिसे गुरुदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ( BSF ) के जवानों ने ढेर कर दिया

0

पंजाब: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन को मार गिराया .ये ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करके हिंदुस्तान की सीमा में घुसा था . जिसे गुरुदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ( BSF ) के जवानों ने ढेर कर दिया . ये घटना तड़के 4.35 बजे की है . माना जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में हथियार और नशीले पदार्थों की डिलीवरी के लिए ये ड्रोन इस पार आया था . जो ढेर कर दिया गया. बता दें कि पंजाब के कई सेक्टरों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी होती रही है . इससे आतंकवादियों को हथियार भी मुहैया कराए जाने का अंदेशा रहता है . इसीलिए बीएसएफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैद रहती है . सर्च ऑपरेशन जारी नई दिल्ली : बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुदासपुर सेक्टर में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया . ये सर्च ऑपरेशन उस ड्रोन और उसके साथ आए सामान को रिकवर करने के लिए चलाया गया , जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है . गुरुदासपुर में बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी . उन्होंने जैसे ही देखा कि ड्रोन भारतीय जमीन की तरफ आ चुका है , वैसे ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी . इस दौरान 17 गोलियां चलाई गई , जिसमें ड्रोन का एक पंख टूट गया . इसके बाद ड्रोन गिर गया .

लखनऊ डेस्क संपादक-श्याम जी

शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला आज , ये है मुख्य मांग ज्ञानवापी के वुजूखाने में मिले कथित..

0

‘ शिवलिंग ‘ पर वाराणसी कोर्ट का अहम फैसला आज आ सकता है . कोर्ट ने 11 अक्टूबर को दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था . ये मामला ज्ञानवापी परिसर के अंदर वुजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग से जुड़ा है . जिसकी सुनवाई जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में चल रही है . इस मामले में शिवलिंग की ‘ सुरक्षित ‘ तरीके से कार्बन डेटिंग कराने की मांग की गई है . जिसमें शिवलिंग को कोई नुकसान न पहुंचे . वाराणसी / नई दिल्ली : महिलाओं ने की है कार्बन डेटिंग की मांग , अनुमति मांगी पूजा की बता दें कि ज्ञानवापी के वुजूखाने में 16 मई को हुए सर्वे के दौरान ‘ शिवलिंग ‘ जैसी आकृति मिली थी . इसके बाद 4 महिलाओं ने ‘ शिवलिंग ‘ को नुकसान पहुंचाए बगैर कार्बन डेटिंग ‘ की मांग की थी . इस मामले में 11 अक्टूबर को अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने जवाब दाखिल किया था . इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था . और आज इस पर वाराणसी की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी कि किस विधि से कार्बन डेटिंग को अंजाम दिया जाए .

लखनऊ डेस्क सम्पादक- श्याम जी 

राहुल गांधी ने पानी की टंकी पर चढ़ फहराया तिरंगा

0

लखनऊ डेस्क। कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों भारत जोड़ों यात्रा पर है। इस समय भारत जोड़ां यात्रा कर्नाटक राज्य से होकर गुजर रही है और उसके साथ खुद राहुल गांधी भी मौजूद है।इधर गुरूवार को कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी पानी की टंकी पर चढ़े और देश का तिरंगा लहराया।भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। अब यह कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पहुंच गई है।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला

नाटो की सदस्यता मॉस्को : दी गई तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा , रूस ने दी चेतावनी,,

0

रूस। रूस ने दी चेतावनी , अगर यूक्रेन नाटो का सदस्य बना तो तीसरा विश्व युद्ध होगा रूस ने कहा है कि अगर यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मॉस्को : दी गई तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा . रूसी सुरक्षा परिषद के एक अधिकारी ने गुरुवार को ये बात कही . डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार , रूस की सुरक्षा परिषद के उप सचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टोव के हवाले से टास न्यूज एजेंसी ने कहा , कीव अच्छी तरह जानता है कि इस तरह के कदम का मतलब तीसरे विश्व युद्ध की गारंटी होगी . डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक , पुतिन के सहयोगी और सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव के डिप्टी , वेनेडिक्टोव ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन ने प्रोपैगैंडा के लिए नाटो मेंबरशिप का आवेदन किया , क्योंकि पश्चिमी देश नाटो की यूक्रेनी सदस्यता के परिणामों को समझते हैं . वेनेडिक्टोव ने कहा , जाहिर तौर पर वो शोर ज्यादा मचा रहे हैं ताकि ध्यान खींच सकें . उन्होंने कहा , इस तरह के कदम की आत्मघाती प्रकृति को नाटो के सदस्य खुद भी समझते हैं . हमें याद रखना चाहिए — परमाणु संघर्ष पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा , न केवल रूस और पश्चिमी देशों को बल्कि हर देश को , वेनेडिक्टोव ने कहा . परिणाम सभी मानव जाति के लिए विनाशकारी होंगे . डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार , रूस की ये धमकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के 30 सितंबर को नाटो की फास्ट – ट्रैक सदस्यता के लिए आवेदन की घोषणा के बाद आई है . इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने औपचारिक रूप से यूक्रेन के 18 प्रतिशत तक के कब्जे की घोषणा की थी . हालांकि , यूक्रेन की घोषणा को काफी हद तक प्रतीकात्मक माना जा रहा है , क्योंकि पूर्ण सदस्यता के लिए सभी 30 नाटो सदस्यों की सहमति की जरूरत होगी . रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले कर रहा है जिससे यूक्रेन के कई शहरों में बिजली गुल है जिससे खाने पीने की सामान भी नहीं मिल रही है . वही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक वीडियों जारी कर जी -7 देशों से मदद की अपील की है .

लखनऊ डेस्क सम्पादक-श्याम जी

मैनपुरी मैं व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे |

0

मैनपुरी- मैनपुरी में दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र मैं लगाई गई पटाखे की दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने नगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही साथ सभी पटाखा व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए और  उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने आग को बुझाने के यंत्रों की भी जानकारी दी है वहीं एसडीएम ने बताया कि गोदाम में अभी माल नहीं पहुंचा है। उसे दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं जेल चौराहे के पास चांदना एंड कंपनी के पटाखा गोदाम में स्टॉक और अग्निशमन उपकरण को चेक किया गया। एसडीएम ने बताया कि फायर उपकरण सही हालत में मिले हैं। दोनों पटाखा विक्रेताओं की शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया। पटाखा विक्रेताओं से कहा गया कि वह रिटेल में सामान बेचने वालों की जानकारी रजिस्टर दर्ज करे।

मैनपुरी सम्वाददाता संजय दीक्षित 

पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी गुजरात के AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया |

0

दिल्ली :आम आदमी पार्टी के प्रमुख गोपाल इटालिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं । पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा उनके खिलाफ इस जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं । इन सबके बीच गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गोपाल इटालिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूछताछ के लिए बुलाया था । भाजपा की ओर से गोपाल इटालिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी । दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर पहुंची है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी वाली वीडियो खूब वायरल हुई थी । जिसके बाद से भाजपा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर है । वहीं , राष्ट्रीय महिला आयोग से समन मिलने के बाद गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर लिखा था कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है । मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है । बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है । मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ । तुम्हारी जेलों से नहीं डरता  डाल दो मुझे जेल में । इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है । रेखा शर्मा ने बताया कि इन्होंने    ( गोपाल इटालिया ) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया , जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है । मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। भाजपा के संबित पात्रा ने कहा था कि जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग आम आदमी पार्टी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए किया है , इससे स्पष्ट हो जाता है कि आम आदमी पार्टी किस प्रकार की पार्टी है , किस प्रकार की इनकी मंशा है , उसे उजागर करता है । पात्रा ने कहा कि गोपाल इटालिया , जो आप के गुजरात के अध्यक्ष हैं , एक वीडियो में कई बार प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं , यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज ये कहना गलत नहीं होगा कि मणिशंकर अय्यर और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है । वहीं , आप के संजय सिंह ने कहा था कि गोपाल इटालिया उस पटेल समाज से आते हैं जिनके लोगों को भाजपा ने गोलियों से भुनवाया था । पूरी भाजपा उनको टारगेट कर रही है।

लखनऊ डेस्क से सह-सम्पादक प्रीती शुक्ला

योगी ने 30 अहम प्रस्ताव को दिखाई हरी झंडी , EV की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी , जानें किसानों के लिये क्या लिया फैसला ?

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विकास के लिए वीरवार को कैबिनेट की बैठक की , और इस बैठक में 30 बड़े अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई । बताया जा रहा यह अहम बैठख यूपी के लखनऊ के स्थित लोकभवन में हुई थी । योगी ने कैबिनेट ने नए इलेक्ट्रिक वाहन नीति -2022 को ऑफिशियल तौर से मंजूरी दे दी हैं । जिसके चलते योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए और पूर्ण रूप से बढ़ावा देने के लिए वाहनों पर 15 फीसदी तक सब्सिडी दे दी हैं । इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी गई है गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज दौरा करेंगे सीएम योगी योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में की गई कैबिनेट बैठक में यह औपचारिक तौर से किसानों से समर्पित थी लेकिन इसमें समय की पहलू को देखते हुए इलेक्ट्रिनक वाहनों पर भी अहम फैसला ले लिया गया । इस जानकारी को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह , सूर्यप्रताप शाही और सुरेश खन्ना ने साझा किया है हालांकि , इलेक्ट्रानिक वाहनों ( electronic vehicles ) की खरीद पर 15 फीसद तक सब्सिडी मिलेगी , पहले दो लाख दो पहिया वाहनों पर छूट मिलेगी . दो पहिया वाहनों पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी . पहले 50 हजार तीन – पहिया वाहनों पर 12 हजार की छूट मिलेगी और पहले 25 हजार ( 25,000 ) चार पहिया वाहनों पर छूट दी जाएगी , चार पहिया वाहनों पर एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी . किसानों को योगी की तरफ से भेंट मिली जानकारी के मुताबिक यह कैबिनेट बैठक में मानसून के फेहरबदल से किसानों की नष्ट फसल के बारे में कदम उठाये गये जिसके तहत किसानों को इस नुकसान से बचाने के लिए 2.50 लाख फ्री मिनी किट का आवंटन किया जाएगा । इसके अलावा किसानों को एक लाख चने के साथ – साथ 2.5 लाख मसूज बीज किट भी प्रदान कि जाएगी । प्राकृतिक खेती के लिए सरकार बोर्ड बनाएगी हालांकि , इसकी कमान खुद सीएम आदित्यनाथ संभालेंगे ।

लखनऊ डेस्क से संपादक-श्याम जी

पहाड़ का पानी अब पहाड़ के काम आ रहा, हिमाचल में बोले पीएम मोदी – हर संकल्प पूरा करेंगे

0

हिमाचल प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। हिमाचल प्रदेश के चंबा में मोदी ने 2 जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को हिमाचल चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार में शानदार काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी अब पहाड़ के लिए काम आ रहा है। पीएम मोदी ने दावा किया कि देशवासियों के हर संकल्प को हम पूरा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं।प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हिमाचल को विकास से पीछे रखने का आरोप लगाया और कहा कि हिमाचल के विकास पर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया।मोदी ने कहा कि जब मैं आपके बीच रहता था तो कहा करता था, कि हमें कभी न कभी उस बात को मिटाना होगा, जो कहता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, आज हमने उस बात को बदल दिया है। अब यहां का पानी भी आपको काम आएगा और यहां की जवानी भी जी-जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है, जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है। आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं। मोदी ने कहा कि यानि, जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा। इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज हर घर नल योजना से लोगों को साफ पानी मिल रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों का हर दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चंबा ने मुझे बहुत स्नेह दिया, बहुत आशीर्वाद दिया, तभी तो कुछ महीने पहले मिंजर मेले के दौरान यहां के एक शिक्षक साथी ने चिट्ठी लिख बहुत सी बातें साझा की थी, जिसे मैंने मन की बात में देश और दुनिया के साथ भी शेयर किया था। आज यहां से चंबा सहित हिमाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों के लिए सड़कों और रोजगार देने वाले बिजली प्रोजेक्ट का उपहार देने का मेरे लिए अत्यन्त खुशी का अवसर है।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

जम्मू-कश्मीरः रामबन में सेना से किया आतंकी साजिश को नाकाम

0

जम्मू कश्मीर। के जिला रामबन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया है. जानकारी के ‘अनुसार कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना एवं पुलिस ने आतंकी साजिश को असफल कर दिया है. सेना की 58 आर आर को इनपुट मिलने के तुरंत बाद संगलदान इलाके में रामबन पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन शुरू किया, जिसमें सेना को देर शाम में बसरी नाला के नजदीक एक पत्थर के नीचे से एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें से तीन टिफिन बॉक्स आइडी डेटोनेटर के साथ बरामद हुई. जबकि 200-200 gm के 6 एक्सप्लोसिव पैकेट, नक्श भी मिला है इसके अलावा पीका गन के 17 राउंड गोलियां, एके 47 के 32 राउंड गोलियां, इलेक्ट्रिक वाइयर 200 मीटर बरामद की गई है ।इसके अलावा तीन पुलों के फोटो भी मिले जिससे यह पता चलता है कि यह एक बहुत बड़ी साज़िश की तरफ इशारा करती है लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते है एक बड़ी साज़िश को विफल कर दिया है । वहीं 2 अगस्त 2022 को रामबन जिले के गुल इलाके में इंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया गया जिसमें 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया जोकि लश्कर ए तैयबा संगठन से जुड़े थे उसके बाद अब एक बार फिर आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी