Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 655

लखनऊ में बिना नक्सा पास केशव नगर में बन रही कमर्शियल बिल्डिंग सील।

0

लखनऊ में विकास प्राधिकरण ने सोमवार को केशवनगर इलाके के केशवनगर  पुलिस चौकी के पास अवैध बिल्डिंग को सील कर दिया। ये बिल्डिंग संजय नाग द्वारा बनवाई गई थी। ये बिल्डिंग विकाश प्राधिकरण के बिना नक्से पास के अवैध रूप से बनवाई जा रही थी। सील करने के बाद इसे स्थानीय पुलिस  की देख रेख में सौप दिया गया।ये मामला जब खबर के माध्यम से एलडीए के अधिकारी वा जनता के संज्ञान में लाने का काम किया गया तो खबर का बड़ा असर दिखाई दिया इसका रिजल्ट अवैध मार्किट को सील करके करवाई तत्काल की गई

 

मोहित कुमार 7 Bharat news ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

पुलिस ने चोरी के वाहनों समेत दो को दबोचा कार्यवाही कर भेजा जेल

0

कानपुर। गुजैनी थाना पुलिस ने चोरी के तीन वाहनों समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर दोनो के कब्जे से चोरी के तीन वाहनो को बरामद कर जेल भेज दिया है थाना गुजैनी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को पकड़ा है जिसमे एक चंदन गौर दामोदर नगर निवासी है तो दूसरा सनी वर्मा उर्फ अविनाश वर्मा संघर्ष नगर निवासी है। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी व 2 अन्य मोटरसाइकिल  बरामद हुई हैं जिसमे पुलिस ने अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही कर दोनो को जेल भेज दिया हैगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गुजैनी थाना प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी, मर्दनपुर चौकी प्रभारी उप०नि० दिवाकर पांडे,  हे०का० प्रमोद कुमार व का० अखिलेश कुमार शामिल रहे|

बर्रा थाना क्षेत्र झुग्गी झोपङी और लकङी के खोखे में लगी भीषण आग

0

कानपुर- बर्रा थाना क्षेत्र के बसंत पेट्रोल पम्प के पास हाइवे किनारे बनी झुग्गी झोपङी और लकङी के खोखे में लगी भीषण आग

उसी के ऊपर से गयी तैंतीस हजार बोल्टोज की लाइन को आग की लपटें छू रहीं कोई बङी अन्होनी की आशंका

राजनाथ सेना में बहाली के लिए अग्निपथ स्कीम का एलान

0

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,तीनों सेना प्रमुख भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद,सेना में अग्निपथ योजना लागू होगी-राजनाथ,सेना में बहाली के लिए अग्निपथ स्कीम का एलान देश के युवा 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे .शॉर्ट टर्म सर्विस के लिए युवाओं की नियुक्ति
युवाओं के रोजगार के मौके बढ़ेंगे पहले राउंड में 40 हजार पद भरे जाएंगे-राजनाथ 4 साल में 6 महीने की ट्रेनिंग भी होगी- राजनाथ 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती होगी-राजनाथ सेना के तीनों अंगों के लिए नई योजना लागू रक्षा विभाग को और मजबूत किया गया-राजनाथ युवाओं को पहले साल में 30 हजार का मंथली पैकेज दूसरे साल 33 हजार,तीसरे साल 36500 का मंथली पैकेज |युवाओं को चौथे साल 40 हजार का मंथली पैकेज

राहुल गांधी ने देर रात अस्पताल मे भरती सोनिया गांधी से की मुलाकात

0

दिल्ली: राहुल गांधी ने देर रात अस्पताल मे भरती सोनिया गांधी से की मुलाकात , ED off में की गयी पूछताछ के बारे मे अपनी मां को‌ पूरी जानकारी दी क्योंकि जो पूछताछ राहुल गांधी से हुई है वही ‌सोनिया गांधी से भी होनी है परंतु सोनिया गांधी E D के समक्ष पेश होने से बच रही है और पार्टी के कार्यकर्ताओं से धरना प्रदर्शन करने को कहा है।
सर गंगाराम अस्पताल में सोनिया गांधी से‌हुई मुलाकात
राहुल गांधी से ईडी ने 9 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी।

बाराबंकी जिले के विकासखंड दरियाबाद जेष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल के  शुभ अवसर पर  भंडारे का आयोजन किया गया

0

बाराबंकी: जेष्ठ माह के पंचम बड़े मंगल के  शुभ अवसर पर  भंडारे का आयोजन। किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी  सदस्य विवेकानंद पांडे एवं माननीय राज्य मंत्री  सतीश शर्मा के पिए प्रदीप एवं एमएलसी अंगद सिंह के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया

खबर बाराबंकी जिले के विकासखंड दरियाबाद की है जहां राजपूत मेडिकल स्टोर के द्वारा जेष्ठ माह के पंचम बड़े  मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद लिया

वही कमेटी के लोगों ने भी भारी मेहनत की जिसमें रणंजय प्रताप सिंह संजय प्रताप सिंह शहजादे खान सत्य प्रकाश तिवारी राजू यज्ञ सैनी शिवकुमार यज्ञ सैनी संजय शर्मा मनजीत बद्री गुप्ता पिंकू गुप्ता फूलचंद  दानिश दिवाकर किसी को कोई दिक्कत ना हो भारी संख्या में कमेटी के लोग उपस्थित रहे जिसमें  आदि लोग मौजूद रहे

बाराबंकी से  संवाददाता  मोहम्मद फहद खान की रिपोर्ट

तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए होगी अग्निवीरों की भर्ती

0

भारतीय सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए नई स्कीम लॉन्च की जा रही है। इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ चार साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस योजना का ऐलान किया है।डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स ने तरफ से तैयार की गई अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम को पहले ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ नाम दिया गया था। इस स्कीम के तहत शॉर्ट-टर्म के लिए ज्यादा सैनिकों की भर्ती की जाएगी। विभाग ही इसको लागू भी करेगा। सरकार ने अपने खर्चों में कटौती के लिए और डिफेंस फोर्स में युवाओं की संख्या बढ़ाने के लिए इस स्कीम को पेश किया है।

हर साल 45 हजार युवाओं की होगी भर्ती
अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। ये युवा 17.5 से 21 साल की उम्र के बीच होंगे। इन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा। इन चार सालों में से 6 महीने सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। सैनिकों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार रहेंगे।

 25% अग्निवीरों को मिलेगा आगे सेवा देने का मौका
चार साल पूरे होने के बाद सिर्फ 25% ‘अग्निवीरों’ को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा। जो सैनिक चार साल के आगे भी सेना में काम करना चाहेंगे, उन्हें मेरिट और मेडिकल फिटनेस के आधार पर मौका मिलेगा। जो सैनिक स्थायी कैडर के लिए चुने जाएंगे उन्हें 15 साल का कार्यकाल पूरा करना पड़ेगा। शुरुआती चार साल कॉन्ट्रैक्ट के तहत रहेंगे इसलिए इसकी पेंशन नहीं मिलेगी।

जो 75% अग्निवीर इस स्कीम से बाहर हो जाएंगे, उन्हें सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। यह 11-12 लाख रुपए का पैकेज आंशिक तौर पर अग्निवीरों के ही मंथली कंट्रीब्यूशन से फंड किया जाएगा। इसके अलावा उनको मिले स्किल सर्टिफिकेट और बैंक लोन के जरिए उन्हें दूसरा करियर शुरू करने में मदद की जाएगी।

 

 

पार्किंग को लेकर विवाद में ध्रुव नाम के व्यक्ति ने राष्ट्रीय संयोजक मनीष महाजन जी के ऊपर गोली चला कर जानलेवा हमला

0

प्रेस आमंत्रण

विषय _माननीय राष्ट्रीय संयोजक मनीष महाजन जी के ऊपर पर हुए जानलेवा हमले के संदर्भ प्रेस वार्ता

 

महोदय …

आपसे निवेदन है की भारतीय जन जन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ला जी के दिशा निर्देश पर कल दिनांक 11 ,6 ,2022 स्थान _भारतीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय गोयल प्लाजा फैजाबाद रोड इंदिरा नगर लखनऊ पर समय _4:00 पर प्रेस वार्ता रखी गई है जैसा कि आपको ज्ञात होगा09,06,2022

माननीय राष्ट्रीय संयोजक पंडित मनीष महाजन जी के ऊपर उनके घर के नीचे पार्किंग को लेकर विवाद में ध्रुव नाम के व्यक्ति ने उनके ऊपर गोली चला कर जानलेवा हमला किया है जिसमें महानगर पुलिस अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिसको लेकर कल प्रेस वार्ता माननीय प्रदेश अध्यक्ष महेश शुक्ला जी एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण करेंगे आप सभी सम्मानित प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज़ एजेंसी छायाकार समाचार संकलन हेतु भेजने की कृपा करें भवदीय

पंडित अभिषेक दुबे जिला अध्यक्ष

भारतीय जन जन पार्टी

8601192222

8853992222

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली, चांदी 1,590 और सोना 232 रुपए सस्ता हुआ

0

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस हफ्ते सोने के मुकाबले चांदी की कीमत में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते चांदी डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 6 जून को ये 62,471 रुपए पर थी जो अब 60,881 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,590 रुपए कम हुई है।सोने की बात करें तो इस हफ्ते इसकी कीमत में 232 रुपए की गिरावट आई है। 6 जून को सोना 51,167 रुपए पर था, जो अब 11 जून को 50,935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

सोने की कीमत 51,500 रुपए से ऊपर जाने की संभावना कम
2020 से 2021 तक सोने की कीमत 48,600-48,700 रु. प्रति 10 ग्राम के बीच घूमती रही। एमके वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सोने की कीमत 51,500 रु. प्रति 10 ग्राम से ऊपर जाने की संभावना कम है।

ब्याज दरें बढ़ना सोने में स्थिरता की प्रमुख वजह
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के मुताबिक, अमेरिका, यूरोप और भारत समेत दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ी हैं। यह सिलसिला आगे जारी रह सकता है। ऐसे में निवेश के लिए सोने की खरीद घट जाती है। वैसे भी ब्याज दरें बढ़ने पर डॉलर महंगा होता है, जिसके चलते सोने की कीमत कम नजर आती है।

महंगाई सोने की जगह डॉलर को सपोर्ट कर रही
पृथ्वी फिन मार्ट के डायरेक्टर और कमोडिटी एंड करेंसी हेड मनोज जैन ने बताया कि महंगाई सोने की जगह डॉलर को सपोर्ट कर रही है। अमेरिका में महंगाई दर 8.5% तक पहुंचने से फेड लगातार ब्याज दर बढ़ा रहा है। इससे डॉलर इंडेक्स मजबूत हो रहा है। नतीजतन सोने की कीमत नहीं बढ़ रही है।

आने वाले दिनों में चांदी में सकती है तेजी
सोने की कीमतें चांदी की तुलना में इस समय काफी अधिक हैं। गोल्ड सिल्वर रेश्यो फिलहाल 83 के पार है। जानकारों की मानें तो ऐसे में चांदी में निवेश बढ़ेगा और सफेद धातु की कीमतें सालभर में 85 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती हैं।

गोल्ड सिल्वर रेश्यो बताता है कि एक औंस सोने से कितनी चांदी की खरीदारी की जा सकती है। रेश्यो ज्यादा होने का अर्थ है कि सोने की कीमत अधिक है, जबकि रेश्यो कम होने का मतलब है चांदी महंगी है। गोल्ड सिल्वर रेश्यो 62 के आस-पास रहता है, जो कि इस समय 83 से ऊपर है। जिसका मतलब है कि 1 औंस गोल्ड खरीदने के लिए 83 औंस चांदी चाहिए।

85,000 रुपए तक जा सकती चांदी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं, बीते 12 मई को गोल्ड-सिल्वर रेश्यो इस साल के उच्चतम स्तर 89 पर था, जो अब घटकर 83.64 पर आ गया है। इसका मतलब है चांदी के दाम बढ़ रहे हैं। यह तेजी अभी जारी रहेगी। इसके चलते साल भर में चांदी 85,000 रुपए प्रति किलो तक जा सकती है।

 

टेस्ट क्रिकेट में कोहली का दबदबा, वनडे और टी-20 में बेहतर है बाबर का रिकॉर्ड,

0

बाबर आजम ने कप्तान रहते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान कप्तान ने केवल 13 पारियों में यह आंकड़ा पार कर लिया है। आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले गए वनडे में शतक भी जड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इसके साथ ही वे 2 बार शतकों की हैट्रिक मारने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वे अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक जड़ चुके थे। वहीं, शतकों की पहली हैट्रिक आजम ने 2016 में लगाई थी। तब उन्होंने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ लगातार 3 शतक बनाए थे।

कोहली के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले आजम
बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान के टी-20 में सबसे तेज 2,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। इसके चलते बार-बार उनकी तुलना विराट कोहली से होती रही है। हालांकि, इस समय दोनों खिलाड़ियों की तुलना करना थोड़ी जल्दबाजी होगी। आजम ने कोहली के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले हैं। कोहली अपने करियर में 458 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं आजम ने अभी तक केवल 201 मैच खेले हैं। विराट कोहली अपने समय में आजम के बराबर मैच खेलने के बाद कहां खड़े थे और आज आजम कहां हैं? आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं दोनों खिलाड़ियों के खेल को।

शतकों में आजम तो अर्धशतकों में कोहली हैं आगे
वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो आजम अभी तक 88 मैच खेल चुके हैं। कोहली के 88 मैचों के बाद 4,342 रन थे। वहीं आजम 4,441 रन बना चुके हैं। आजम का स्ट्राइक रेट भी कोहली से ज्यादा है। जहां कोहली का स्ट्राइक रेट 86.02 था। वहीं आजम 90.28 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इन मैचों में बाबर ने 17 शतक बना लिए हैं। वहीं कोहली इस दौरान केवल 12 शतक जड़ पाए थे। अर्धशतकीय पारियों की बात करें तो इनमें आजम कोहली से पीछे हैं। कोहली ने इन मैचों में 21 अर्धशतक बनाए थे। वहीं आजम केवल 19 पचास रनों की पारियां खेल पाए हैं। अगर चौकों-छक्कों की बात करें तो आजम कोहली से काफी आगे हैं। कोहली ने इन पारियों में 350 चौके और 19 छक्के जड़े थे। वहीं आजम 403 चौके और 43 छक्के मार चुके हैं।

केवल स्ट्राइक रेट में आगे हैं विराट कोहली
टी-20 में आजम का रिकॉर्ड विराट कोहली से अच्छा दिखता है। अभी तक खेले 74 मैचों में आजम 2,686 रन बना चुके हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान इतने मैचों में केवल 2,563 रन बना पाए थे। आजम के नाम एक शतक है, जबकि कोहली 74 पारियों में एक भी शतक नहीं मार पाए थे। वहीं अर्धशतकों के मामलों में भी आजम कोहली से आगे हैं। उन्होंने 26 तो कोहली ने केवल 23 अर्धशतक बनाए हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। वे 136.47 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं। वहीं आजम की बात करें तो अभी तक उनका स्ट्राइक रेट 129.44 ही है। अगर चौके-छक्कों की बात करें तो यहां पाकिस्तानी कप्तान आगे हैं। उन्होंने 278 चौके और 42 छक्के जमाए हैं। वहीं कोहली 243 चौके और केवल 64 छक्के मार पाए थे।

बाबर आजम ने अभी तक 40 टेस्ट मैचों में 2,851 रन बनाए हैं। वहीं विराट उनसे ज्यादा 2,862 रन बना चुके हैं। विराट के नाम इस दौरान 11 तो बाबर के नाम केवल 6 शतक हैं। अर्धशतकों में आजम विराट से कहीं ज्यादा आगे हैं। वे 71 इनिंग्स में 21 अर्धशतक लगा चुके हैं, वहीं कोहली ने इन मैचों में खेली 70 इनिंग्स में केवल 11 अर्धशतक जमाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों के नाम 335 चौके हैं। छक्के लगाने के मामले में आजम एक बार फिर आगे हैं। उन्होंने 14, तो कोहली ने केवल 9 छक्के जड़े हैं। वहीं स्ट्राइक रेट में भी आजम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर है। आजम का स्ट्राइक रेट 53.78 है। वहीं कोहली ने केवल 52.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।