Tuesday, January 28, 2025
Home Blog

फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

0

फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत और चीन के बीच बनी सहमति

देश मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, भारत और चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीनी मंत्री वांग यी के बीच में हुई मुलाकात में यह फैसला लिया गया।

बता दें कि काफी लंबे समय से कैलाश मानसरोवर यात्रा बंद है। इसके अलावा भारत और चीन दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए हैं।

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

0

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरी; कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है।

मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना सोमवार को शाम 7 बजे के करीब की बताई जा रही है। वहीं दमकर की 9 गाड़िया भी बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। इस दौरान 6 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया है।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸India-China : कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू, भारत-चीन में हवाई सेवाओं पर भी बनी सहमति

🔸वक्फ कानून में संशोधन के सभी 14 प्रस्ताव पास, विपक्ष के सभी 44 सुझाव संसदीय समिति से खारिज

🔸सोलापुर में GB सिंड्रोम- एक दिन में 9 नए केस:संख्या बढ़कर 111 हुई, 17 मरीज वेंटिलेटर पर; शहर में 7 जगह पानी प्रदूषित मिला

🔸शूटर का दावा- बाबा सिद्दीकी दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था:1993 के बम धमाकों में भी शामिल था, इसलिए अनमोल उसकी हत्या करना चाहता था

🔸PM बोले- भारतीय युवाओं के बिना भविष्य की कल्पना नहीं:इनके पास वो शक्ति, जो 21वीं सदी में दुनिया के विकास की दिशा तय करेगी

🔸दिल्ली IAS कोचिंग हादसा, बेसमेंट के 4 मालिकों को जमानत:हाईकोर्ट ने कहा- बारिश के पानी में 3 छात्रों के डूबने में इनका कोई रोल नहीं

🔸​केजरीवाल बोले- यमुना में जहर हरियाणा सरकार ने मिलाया:भाजपा चाहती है- लोग मरें, दोष AAP पर लगे; जल बोर्ड ने दावे को गलत बताया

🔸​​ *पश्चिम भारत का पहला हड्डी बैंक अहमदाबाद में:अब शरीर में किसी जगह हड्डी लगवाने के लिए दूसरी जगह से हड्डी निकलवाने की जरूरत नहीं*

🔸अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच फोन पर बातचीत

🔸उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने साल 2024 के जारी किए आंकड़े, लगभग 23 लाख विदेशी पर्यटकों ने किया भ्रमण

🔸भारत ने फिर की इराक की मदद, कुर्दिस्तान क्षेत्र के लिए भेजी मानवीय सहायता

🔸Rules Change: पाकिस्तान और चीन के लोगों की संपत्ति होगी जब्त, कानून बदलने जा रही है भारत सरकार

🔸दिल्ली के बुराड़ी में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, 12 लोगों को बचाया गया; कई अब भी फंसे

🔸’गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होगी क्या?’, BJP नेताओं पर खड़गे का तंज

🔸​​​​दिल्ली चुनाव : BJP ने सबसे ज्यादा अमीरों और AAP ने दागियों को दिया टिकट, 29 ‘अंगूठा छाप’ भी उम्मीदवार

🔸नीतीश के बेटे के राजनीति में आने की अटकलें तेज, अगले महीने जेडीयू में हो सकते हैं शामिल
🔸जयपुर की स्याह सड़कों पर खून का खेल : ब्लड तस्करी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

🔸यूसीसी के लिए धामी सरकार को बधाई, महाराष्ट्र सरकार को भी इस दिशा में बढ़ाना चाहिए कदम : संजय निरुपम

🔹PAK vs WI: खत्म हुआ 34 साल का सूखा… वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 120 रनों से हराया

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

ADR: पांच साल में 74% घटी सबसे अमीर विधायक की संपत्ति, सबसे ज्यादा दागी आप से, पांच अरबपतियों में तीन BJP से

0

प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय, शिक्षा, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इस बार 699 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं। इनमें से 278 प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों से, 29 राज्य-स्तरीय दलों से, 254 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 138 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के एलान के बाद सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। तमाम सियासी दल चुनाव प्रचार में जोर आजमाइश लगा रहे हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होनी है। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी राजनीतिक दलों की तरफ से खड़े किए गए उम्मीदवारों का लेखा जोखा प्रकाशित किया है।

प्रत्याशियों की तरफ से दिए गए हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय, शिक्षा, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर इस बार 699 उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं। इनमें से 278 प्रत्याशी राष्ट्रीय दलों से, 29 राज्य-स्तरीय दलों से, 254 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से और 138 उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
आइये जानते हैं एडीआर की रिपोर्ट में कौन-कौन सी जानकारियां सामने आई हैं?
1. कितने उम्मीदवार दागी?
एडीआर ने 699 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार 132 (19 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की बात करें तो तब 672 में से 133 प्रत्याशियों (20 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताए थे। यानी इस बार दागी उम्मीदवारों की संख्या में कमी दर्ज की गई है।2025 में किस्मत आजमा रहे 81 उम्मीदवारों (12 फीसदी) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में 104 (करीब 15 प्रतिशत) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।

2. किस पार्टी के कितने दागी उम्मीदवार
एडीआर  की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख दलों में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) के हैं। आप ने इस बार 70 में से 44 आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशी उतारे हैं। यानी करीब 63 फीसदी। इसके बाद कांग्रेस का नंबर है, जिसके 70 में से 29 (41 फीसदी) उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 68 में से 29 उम्मीदवारों (29 फीसदी) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
3. गंभीर दागी उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा किस पार्टी से मौका
एडीआर ने गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवार के आंकड़े भी जारी किए हैं। सबसे ज्यादा आप के 70 में से 29 प्रत्याशियों (41 फीसदी) पर गंभीर आरोप हैं। कांग्रेस के 70 में से 13 (19 फीसदी) और भाजपा के 68 में से 9 प्रत्याशियों (13 फीसदी) पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 13 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, दो उम्मीवारों ने अपने ऊपर हत्या से जुड़े मामले (आईपीसी धारा-302) का खुलासा किया है। इसके अलावा पांच प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) के तहत केस दर्ज हैं।

कितने करोड़पति प्रत्याशी मैदान में?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार अमीर प्रत्याशियों का आंकड़ा भी बढ़ा है। 699 में से 23 उम्मीदवारों (3 फीसदी) ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से ज्यादा घोषित की है। इससे पहले 2020 में 672 में से 13 प्रत्याशियों (2 फीसदी) की संपत्ति ही 50 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा थी।चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार 50 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले कुल उम्मीदवारों में से 5 अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हैं। भाजपा के 68 में से तीन उम्मीदवार अरबपति हैं। वहीं, कांग्रेस के 70 में से एक और आप के भी इतने ही प्रत्याशी अरबपति की लिस्ट में हैं।

करोड़पति उम्मीदवार में किसके पास-कितनी संपत्ति?
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 699 उम्मीदवारों में से 222 ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपये से कम है। यह कुल प्रत्याशियों का 31.76 प्रतिशत है। वहीं, 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 125 उम्मीदवार हैं, जो कि कुल का 17.88 फीसदी है।
किस पार्टी ने कितने करोड़पतियों को दिया टिकट?
एडीआर के मुताबिक, भाजपा के सबसे ज्यादा 68 में से 8 प्रत्याशियों (12 प्रतिशत) की संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कांग्रेस के 70 में से 7 (10 फीसदी) और आम आदमी पार्टी के 70 में से 6 उम्मीदवार (9 प्रतिशत) की संपत्ति 50 करोड़ से ऊपर है। इसके अलावा 138 में से 2 (एक फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 50 करोड़ से अधिक घोषित की है।इस बार चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की कुल संपत्ति की बात करें तो यह 3,952 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है। जबकि 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.34 करोड़ रुपये थी।

पार्टीवार आंकड़े देखें तो, इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों के औसत संपत्ति 14.41 करोड़ रुपये है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.70 करोड़ है। वहीं, भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 24.27 करोड़ रुपये है। बसपा के 68 प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.23 करोड़ रुपये है।

पिछली बार के सबसे धनी उम्मीदवार की संपत्ति 75 फीसदी घटी

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशियों में भाजपा के करनैल सिंह सबसे आगे हैं। शकूर बस्ती सीट से लड़ रहे करनैल सिंह की संपत्ति 259 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की गई है।
  • वहीं, दूसरे नंबर पर भी भाजपा के राजौरी गार्डन से उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है। इनकी संपत्ति 248 करोड़ रुपये घोषित हुई है।
  • 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार रहे धर्मपाल लाकड़ा ने इस बार अपनी संपत्ति 76 करोड़ रुपये घोषित की है। यह पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी 292 करोड़ रुपये की संपत्ति में 75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप-10 सबसे ज्यादा आय वाले उम्मीदवार

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा आय घोषित करने वाले उम्मीदवारों में भाजपा के प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं। उन्होंने अपनी सालाना आय 19 करोड़ रुपये बताई है। वहीं, भाजपा के ही मनजिंदर सिंह सिरसा की आय 12 करोड़ रुपये है।
  • आम आदमी पार्टी के सुमेश शौकीन की सालाना आय 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वहीं आप के ही अवध ओझा ने अपनी सालाना आय 4.86 करोड़ रुपये घोषित की है।
  • कांग्रेस की तरफ से सबसे ज्यादा आय वाले उम्मीदवार गुरचरण सिंह हैं, जिन्होंने सालाना 1 करोड़ की आय घोषित की है।
कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार?
चुनाव में किस्मत आजमा रहे 324 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है। इसके अलावा 322 ने खुद को ग्रैजुएट या इससे ज्यादा पढ़ा-लिखा घोषित किया है। इसके अलावा 18 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमाधारक बताया है। कुल 29 प्रत्याशियों ने खुद को असाक्षर बताया है। इसके अलावा 6  उम्मीदवारों ने अपने को सिर्फ साक्षर लिखा है।
कितने उम्रदराज हैं उम्मीदवार?
कुल प्रत्याशियों को अगर उम्र के दायरों में बांटा जाए तो सामने आता है कि 41 से 60 वर्ष की उम्र के सबसे ज्यादा 394 उम्मीदवार (56 प्रतिशत) हैं। इसके अलावा 25 से 40 आयु वर्ग के बीच के 196 (28 फीसदी) उम्मीदवार हैं। 106 प्रत्याशियों ने खुद की उम्र 61 से 80 के बीच बताई है। इसके अलावा 80 वर्ष से ज्यादा के तीन उम्मीदवार हैं।

Etawah: स्टेट बैंक शाखा में घुसे चोर, तिजोरी नहीं खोल सके, सीसीटीवी की डीबीआर ले गए

0

लवेदी थाना गेट के सामने स्थित स्टेट बैंक शाखा में चोरों ने नकाब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। चोर तिजोरी का लॉक नहीं खोल सके। चोर जाते समय बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट गए व डीबीआर और कंप्यूटर हार्ड डिस साथ ले गए। रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस झंडा रोहण करने आए बैंक मैनेजर ने जब बैंक को खोल तो बैंक में नकब देख हक्के बक्के रह गए। मैनेजर ने तत्काल बैंक के सामने ही स्थित थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष लवेदी कपिल चौधरी मय फोर्स घटनास्थल पर मामले की जांच करने पहुंचे।

 

Gulmarg में बड़ा हादसा: केबल का तार टूटा, 20 केबिन हवा में लटके, 120 पर्यटक फंसे

0

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुलमर्ग गोंडोला के टावर नंबर 1 पर तकनीकी खराबी के कारण केबल तार टूट गया जिसकी वजह से करीब 20 केबिन हवा में लटक गए। इन केबिनों में 120 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

गुलमर्ग गोंडोला जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है रविवार को अचानक रुक गई। अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या तब हुई जब गोंडोला का केबल तार चरखी से फिसल गया। इस वजह से पूरी केबल कार प्रणाली रुक गई और कई केबिन हवा में लटक गए।

फंसे पर्यटकों की स्थिति

फंसे हुए पर्यटकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेस्क्यू टीम और इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की टीम मौके पर मौजूद है और समस्या को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा: पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

0

आगरा: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार दूसरी लाइन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में दंपती और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसी पति-पत्नी के साथ मासूम बेटे और बेटी की लाश को बाहर निकाला।

हादसे में पूरा परिवार हुआ खत्म 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है। ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे तभी आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी  कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव  
दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई। उसने बताया कि इस हादसे में ओमप्रकाश और उनके परिवार के तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

शिमला गुड़िया हत्याकांड: हिमाचल के IG जैदी सहित दोषी आठ पुलिस जवानों को शाम चार बजे सुनाई जाएगी सजा

0

चार जुलाई 2017 को शिमला के कोटखाई में 16 वर्षीय लापता छात्रा का शव निर्वस्त्र मिला था। तत्कालीन आईजी जैदी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी नेपाली मूल के युवक सूरज की पुलिस हिरासत के दौरान लॉकअप में मौत हो गई थी।

 

2017 में शिमला जिले के कोटखाई में हुए गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या के मामले में आज शाम चार बजे फैसला आएगा। सीबीआई कोर्ट ने दोषियों से उनकी आखिरी अपील सुनी। मामले में दोषी आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी व डीएसपी समेत आठ पुलिस जवानों को सजा दी जाएगी।

18 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर दोषी करार देने के बाद पुलिस ने जैदी के अलावा तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मानक मुख्य आरक्षी मोहन लाल व सूरत सिंह, मुख्य आरक्षी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत सतेता को गिरफ्तार कर लिया था जो के अभी बुड़ैल जेल बंद है।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को आईपीसी एक्ट 120-बी, 302 को 120-बी, 330 को 120-बी, 348 को 120-बी, 195 को 120-बी, 196 को 120-बी, 218 को 120-बी और 201 को 120-बी के साथ दोषी ठहराया है। 

क्या था गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड

शिमला जिले के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को लापता हुई 16 वर्षीय छात्रा का शव कोटखाई के तांदी के जंगल में निर्वस्त्र मिला था। मामले की जांच के लिए शिमला के तत्कालीन आईजी जैदी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी, जिसने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमें नेपाल मूल का एक युवक सूरज भी शामिल था। नेपाली युवक सूरज की कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत के दौरान लॉकअप में मौत हो गई थी। मौत का यह मामला जांच के लिए बाद में हिमाचल पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया था।

सीबीआई ने दुष्कर्म एवं हत्याकांड की जांच करने वाली एसआईटी के सभी सदस्यों के खिलाफ हत्या की धारा 302 सहित 330,331,348,323्र326,218,195,196,201,210बी व 330 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में आईपीएस जहूर हैदर जैदी के अलावा तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मानक मुख्य आरक्षी मोहन लाल व सूरत सिंह, मुख्य आरक्षी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत सतेता को नामजद किया गया। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि सूरज की मौत पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई थी।

पहले 20 दिसंबर को दिया जाना था मामले में फैसला

मामले में 13 दिसंबर को शिकायतकर्ता सीबीआई पक्ष, 16 को आरोपी जैदी, 17 को दीप चंद शर्मा, मोहन लाल, 18 को सूरत सिंह, 19 को मनोज जोशी व डीडब्ल्यू नेगी, 20 दिसंबर को राजिंद्र सिंह, रफी मोहम्मद व रनीत सतेता की गवाही व आखिरी बहस की हुई थी। कोर्ट ने आरोपी संख्या 5 और 7 ने अलग-अलग बयान देकर अपने बचाव साक्ष्यों को बंद कर दिया था। आरोपी 8 के अधिवक्ता ने भी अलग-अलग बयान देकर अभियुक्तों की ओर से बचाव साक्ष्य को बंद कर दिया, जबकि आरोपी 9 ने अलग-अलग दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बयान देकर साक्ष्य बंद कर दिया था। आरोपी नंबर-तीन की गवाही व साक्ष्य जनवरी में बंद किए गए जिसके बाद कोर्ट ने 18 जनवरी की तारीख फैसले के निर्धारित कर दी थी। 18 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों द्वारा दी गई दलीलों, गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर जैदी और डीएसपी सहित आठ आरोपियों को दोषी करार दिया, जबकि एसपी नेगी को बरी कर दिया था।

गुड़िया हत्याकांड में नीलू को हो रखी है उम्रकैद की सजा

मामले में सत्र एवं जिला न्यायाधीश शिमला राजीव भारद्वाज की विशेष अदालत ने 18 जून 2021 को दोषी करार अनिल कुमार उर्फ नीलू उर्फ कमलेश को नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की धाराओं के तहत आजीवन आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अप्रैल 2018 में सीबीआई ने चिरानी नीलू को गिरफ्तार किया था। 28 अप्रैल 2021 को शिमला की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया था।

नवंबर 2019 में बहाल हो गए थे आरोपी पुलिस अधिकारी

सूरज लॉकअप हत्याकांड के हिमाचल सरकार ने आईजी जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी को अगस्त 2017 में गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया था। करीब दो साल दो महीने बाद नवंबर 2019 में सरकार ने इन्हें नियमों के आधार पर बहाल कर दिया था। सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैदी द्वारा कई बार गवाहों को भी धमकाया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसकी जमानत भी कैंसिल कर दी थी।

पहले भी 582 दिन शिमला की कंडा जेल में रहे जहूर जैदी

जहूर हैदर जैदी 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख थे, जिसे कोटखाई गुड़िया कांड की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। सीबीआई ने अगस्त 2017 में उन्हें सूरज की मौत के मामले में गिरफ्तार किया। जैदी 582 दिन तक शिमला के कंडा जेल में रहे। अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। जमानत के बाद भी उनके खिलाफ ट्रायल जारी रहा। जनवरी 2020 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया। तीन साल के निलंबन के बाद जनवरी 2023 में कांग्रेस सरकार ने उनकी सेवाएं बहाल कर दीं। सितंबर 2023 में उन्हें पुलिस विभाग में तैनाती दी गई थी।

गुड़िया और सूरज मामले में कब-कब क्या हुआ

4 जुलाई 2017 : महासू स्कूल से घर जा रही 16 वर्षीय लड़की गुड़िया (काल्पनिक नाम) लापता हो गई।
6 जुलाई 2017 : कोटखाई के दांदी जंगल में गुड़िया का शव मिला। पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताया।
8 जुलाई 2017 : मौके पर पहुंचे एसपी। 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर जन आक्रोश बढ़ा।
9 जुलाई 2017 : कई लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर सीबीआई जांच की उठी मांग।
10 जुलाई 2017 : सरकार ने बढ़ते जनाक्रोश के बाद जांच के लिए एसआईटी का किया गठन।
11 जुलाई 2017 : पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। आरोपी को पकड़वाने के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ।
12 जुलाई 2017 : तत्कालीन मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर कुछ कथित आरोपियों के फोटो वायरल हुए।
13 जुलाई 2017 : एसआईटी ने छह लोगों आशीष, राजू, सुभाष, सूरज, लोकजन, दीपक को गिरफ्तार किया।
14 जुलाई 2017 : जांच के विरोध में ठियोग पुलिस थाना पर पथराव हुआ। गाड़ियां तोड़ी गईं। तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केस सीबीआई को सौंपने का एलान किया।
15 जुलाई 2017 : दो और लोगों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।
16 जुलाई 2017 : दांदी जंगल में लोगों ने किया हवन। मामले की जांच के लिए जंगल में पहुंची एसआईटी।
17 जुलाई 2017 : दिल्ली से मुंबई तक जस्टिस फॉर गुड़िया की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन। भाजपा नेताओं ने राजभवन पहुंचकर सरकार काे बर्खास्त करने की उठाई मांग।
18 जुलाई 2017 : कोटखाई पुलिस थाना में रात को इंटेरोगेशन के दौरान एक आरोपी सूरज की मौत हो गई। जनता ने थाने को घेरकर आग लगाने का प्रयास किया। कई पुलिसकर्मी हुए घायल।
22 जुलाई 2017 : सीबीआई ने दिल्ली में गुड़िया गैंगरेप और सूरज मौत मामले में केस दर्ज किया।
29 अगस्त 2017: सीबीआई ने सूरज हत्या मामले में आईजी जहूर एच जैदी, डीएसपी जोशी समेत आठ पुलिस कर्मी गिरफ्तार किए।
16 नवंबर 2017 : सूरज मौत मामले में ही पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया।
28 मार्च 2018 : हाईकोर्ट ने सुस्त जांच प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सीबीआई निदेशक को तलब किया।
29 मार्च 2018 : गुड़िया केस में हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। सीबीआई ने 25 अप्रैल से पहले गुड़िया के कातिल को पकड़ने का दावा किया।
13 अप्रैल 2018 : सीबीआई ने गुड़िया मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया और दिल्ली ले गई।
22 अप्रैल 2018 : सीबीआई आरोपी को लेकर दिल्ली से शिमला पहुंची।
23 अप्रैल 2018 : आरोपी को सीबीआई मौके की निशानदेही के लिए दादी जंगल ले गई।
18 जून 2021 : गुड़िया से रेप के आरोपी नीलू को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।
अप्रैल 2019 : जहूर एच जैदी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत। जारी रहा ट्रायल।
जनवरी 2020 : भाजपा की तत्कालीन सरकार ने जैदी को निलंबित किया।
जनवरी 2023 : कांग्रेस सरकार ने जैदी की सेवाएं बहाल कीं।
सितंबर 2023 : जैदी को पुलिस मुख्यालय में बतौर आईजी तैनाती दी गई।
18 जनवरी 2024: सीबीआई कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया।

 

बाबा साहब की प्रतिमा से अभद्रता का मामला: विरोध में अमृतसर बंद; फगवाड़ा में देर रात सड़कों पर उतरा दलित समाज

0

अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को 26 जनवरी को एक शरारती व्यक्ति द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। आरोपी ने संविधान को भी आग के हवाले कर दिया।

गणतंत्र दिवस पर अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के विरोध में आज अमृतसर बंद है। उपद्रवी ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं अमृतसर में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी व संविधान को आग लगाने की घटना के बाद फगवाड़ा के दलित समाज में रोष फैल गया। समुदाय के लोगों ने फगवाड़ा हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। धरने की सूचना मिलने पर एसपी रुपिंदर कौर भट्टी मौके पर पहुंचीं तथा धरना दे रहे लोगों को शांत किया तथा उनसे मांग पत्र ले कर सड़क यातायात खुलवाया और उन्हें स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में धरना लगाने के लिए मनाया। दलित नेता यश बरना के नेतृत्व में एसपी रूपिंदर कौर भट्टी को मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई कि आरोपी के खिलाफ फगवाड़ा में भी एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण, एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर, ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार देवेश्वर भी उनके साथ थे।

वहीं सोमवार सुबह अमृतसर में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बुत और संविधान को धोकर फूल चढ़ाए। 

भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

इस मुद्दे पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पंजाब में आप सरकार के तहत अमृतसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के साथ बर्बरता की गई। वहां एक व्यक्ति मूर्ति के ऊपर चढ़ गया और उसने तोड़फोड़ की। जब यह घटना हो रही थी, तब न तो पुलिस और न ही प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाया। चूंकि यह एक पुलिस स्टेशन के सामने हुआ, इसलिए यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। यह पहली बार नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और आप ने दलितों का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए और इस मूर्ति के सामने माफी मांगनी चाहिए। उन्हें पार्टी में अपने पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा उन्हें ऐसा करने की चुनौती देती है।

अमृतसर के एक आरोपी ने हेरिटेज स्ट्रीट पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया। मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतर पुलिस के हवाले किए। जब इस बात की जानकारी विभिन्न दलित समाज संगठनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और अपना विरोध जताया।

दलित समाज के नेताओं ने कहा कि हमने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि उस व्यक्ति को हमारी इच्छा के अनुसार सजा मिले। वहीं जब इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी विशालजीत सिंह एसपी अमृतसर सिटी वन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और वह व्यक्ति अमृतसर से बाहर के जिले का रहने वाला है। फिलहाल उसके अमृतसर आने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा और पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी।

 

प्रदेश में वसंत पंचमी को अवकाश का दिन बदलने की मांग, इस जिले में पांच तक स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

0

माध्यमिक शिक्षक संघ संघटनों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर वसंत पंचमी अवकाश के दिनांक में संशोधन की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि अवकाश तालिका में वसंत पंचमी का स्नान दो फरवरी को है, लेकिन यह स्नान पर्व तीन फरवरी को घोषित है। ऐसे में तीन फरवरी को अवकाश का आदेश जारी किया जाए। उन्होंने मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी अवकाश दो फरवरी के बजाय तीन फरवरी को घोषित करने की मांग की है।

तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 144 साल बाद पड़ रहे महाकुंभ में परिवार के साथ स्नान व धार्मिक अनुष्ठान के लिए प्रदेश के सभी कर्मचारियों व शिक्षको के लिए तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी व प्रदेश सचिव संयुक्त मोर्चा दिलीप चौहान ने कहा कि हिंदू मान्यताओं में यह महाकुंभ 144 वर्षों बाद पड़ रहा है। ऐसे में आगे कई पीढ़ियों के लिए इसे देख पाना संभव नहीं होगा। इस ऐतिहासिक महाकुंभ में शामिल होने के लिए एसोसिएशन की इस मांग पर प्रदेश सरकार सकारात्मक विचार करे। संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की आगामी महत्वपूर्ण स्नान मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा में सार्वजनिक अवकाश दिया जाए ताकि सभी लोग इस अवसर पर महाकुंभ में डुबकी लगा सकें।

कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई पांच फरवरी तक ऑनलाइन होगी

 प्रयागराज महाकुम्भ के पलट प्रवाह को देखते हुए वाराणसी में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी  स्कूलों की पढ़ाई 5 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इस आशय के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किए हैं। उनके मुताबिक जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह कराई जा सकेगी।