Tuesday, March 11, 2025
Home Blog Page 10

Charkhi Dadri News: क्रिप्टो करेंसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम का शेयर ब्रोकर के घर छापा

0

चरखी दादरी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने क्रिप्टो करेंसी मामले में गांव जीतपुरा निवासी शेयर ब्रोकर प्रदीप के घर छापा मारा। चंडीगढ़ के सहायक निदेशक अभय सिंह के नेतृत्व में आई आठ सदस्यों की टीम ने प्रदीप के संबंध में परिजनों से जानकारी जुटाई। गुरुग्राम में क्रिप्टो करेंसी मामले में कोई मुकदमा चल रहा है। इस टीम को प्रदीप के तार इस मामले से जुड़े होने का शक है। टीम ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने से इन्कार कर दिया।रविवार सुबह 8:45 बजे ही दो इनोवा सवार आठ सदस्यीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गांव जीतपुरा में प्रदीप के घर छापा मारा। टीम को प्रदीप घर पर नहीं मिला। इसलिए टीम ने उनके परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक प्रदीप गुरुग्राम में शेयर मार्केट का कार्य करता है, जबकि उनके पिता ओमबीर एलआईसी एजेंट हैं। गुरुग्राम में क्रिप्टो करेंसी मामले में अज्ञात में केस दर्ज है। इस टीम को प्रदीप के तार इस मामले से जुड़े होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम जांच के लिए प्रदीप के घर पहुंची है।

टीम ने सुबह नौ बजे से शाम 3:47 बजे तक घर के कोने-कोने की जांच की, लेकिन टीम को कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौट गई। करीब छह घंटे 47 मिनट तक चली जांच तक सीआरपीएफ जवानों का घर के बाहर पहरा रहा। टीम जाने के बाद सरपंच ने परिजनों से बातचीत की और छापे से संबंधित जानकारी हासिल हुई।

जिले में लगातार पड़ रहा है छापा
आयकर विभाग की ओर से हाल ही में जिले के खनन कारोबारी के परिसर में छापे मारकर लगातार 64 घंटों तक जांच की। पंचकुला आयकर विभाग टीम टैक्स चोरी की सूचना पर अटेला कलां माइनिंग में पहुंची थी और जांच पूरी होने तक यहीं रुकी। इसके बाद टीम ने माइनिंग आवास का रिकॉर्ड जब्त कर अपने साथ ले गई।

Faridabad News: पर्यटन मंत्री ने सुनाई रागनी, पगड़ी भी बंधवाई

0

फरीदाबाद। 38वें सूरजकुंड मेले में पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने थीम स्टेट व बिम्सटेक देशों के स्टाॅल का दौरा किया। इसके साथ ही हरियाणवी संस्कृति के ठिकाने आपणा घर में पर्यटन मंत्री ने पगड़ी भी बंधवाई। पर्यटन मंत्री ने हरियाणवीं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रागिनी गाई। उन्होंने बताया कि कबड्डी, कुश्ती व अन्य खेलों में हरियाणा नंबर एक पर है।
मेले के अंतिम दिन लोग काफी संख्या में मेला देखने पहुंचे। रविवार के चलते भी मेले में भीड़ रही। लोगों ने मेले में हरियाणा की सादगी व खान-पान को श्रेय दिया। जिसके बाद मंत्री ने सभी को रागिनी सुनाई। रागिनी के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। उन्होंने देशा मह देश मेरा यह, नाम से हरियाणा सादा खाना, सादा बाणा, सादा ठोर-ठिकाना रागिनी गाई। जिससे लोग उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में इकट्ठे हो गए। पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व हरियाणा की सादगी की पूरी दुनिया कायल है।

US: ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क के खिलाफ बगावत; कई प्रमुख एजेंसियों ने काम का ब्योरा देने से किया इनकार

0

मस्क की टीम ने शनिवार को लाखों संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्हें पिछले सप्ताह उनके द्वारा किए गए पांच विशिष्ट कार्यों की रिपोर्ट देने कहा गया। इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि समय सीमा के भीतर जो कर्मचारी जवाब देने में विफल रहेगा, उसकी नौकरी चली जाएगी।

अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में सरकारी दक्षता विभाग (डॉज) के प्रमुख एलन मस्क के खिलाफ बगावत होने लगी है। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई और विदेश विभाग समेत कई प्रमुख एजेंसियों ने अपने कर्मचारियों से मस्क को अपने कार्य का ब्योरा नहीं देने का निर्देश दिया है। मस्क ने सभी संघीय कर्मचारियों को पिछले हफ्ते किए गए कार्य का ब्योरा देने के लिए 48 घंटे का समय दिया था। साथ ही ऐसा नहीं करने पर नौकरी से हाथ धोने की चेतावनी भी दी थी।

इस प्रतिरोध ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों के बीच संभावित सत्ता संघर्ष को भी उजागर कर दिया है, जिसका असर पूरे देश में संघीय कर्मचारियों पर पड़ रहा है, क्योंकि नया कार्य सप्ताह शुरू होने वाला है।मस्क की टीम ने लाखों संघीय कर्मचारियों को भेजा था ईमेल 
मस्क की टीम ने शनिवार को लाखों संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्हें पिछले सप्ताह उनके द्वारा किए गए पांच विशिष्ट कार्यों की रिपोर्ट देने कहा गया। इसके बाद मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि समय सीमा के भीतर जो कर्मचारी जवाब देने में विफल रहेगा, उसकी नौकरी चली जाएगी। डेमोक्रेट्स और यहां तक कि कुछ रिपब्लिकन भी मस्क के इस निर्देश की आलोचना कर रहे हैं। मस्क का यह निर्देश ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया पर उन्हें सरकार के आकार को कम करने में अधिक आक्रामक होने के लिए प्रोत्साहित करने के कुछ ही घंटों बाद आया था।

मस्क की टीम के इस निर्देश से राष्ट्रीय मौसम सेवा व विदेश मंत्रालय सहित कई एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार रात संदेश की प्रमाणिकता को सत्यापित करने के लिए काम किया और कुछ मामलों में उन्होंने अपने कर्मचारियों को जवाब न देने का निर्देश दिया। ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल के पहले महीने में ही हजारों सरकारी कर्मचारियों को संघीय कार्यबल से बाहर कर दिया गया है।

कभी पत्नी को पीटता कभी… आजमगढ़ में नशे में धुत युवक ने जमकर मचाया उत्पात, स्थानीय लोगों ने बाधा हाथ जड़े थप्पड़

0

Azamgarh News, (शुभम सिंह): उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में रानी की सराय थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय के पास नशे में धुत युवक ने जमकर उत्पाद मचाया। बताया जा रहा की वह कभी अपने पत्नी को मारता, कभी किसी को मार देता तो कभी गाली-गलौज देता और किसी को झपट्टा मार देता। जिजसे परेशान होकर किसी ने फोन पर 112 को सूचना दी।

जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो उसे गाड़ी पर बैठना चाहा लेकिन नशे में धुत युवक चिल्लाता रहा और गाड़ी पर नहीं बैठा। वाहन में टांगकर हाथ पैर पकड़कर युवक को पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठाना चाहा, लेकिन वह नहीं बैठा।
PunjabKesari
बताया जा रहा है उस दौरान उसकी पत्नी भी उसको छोड़ कर चली गई। उसे पैदल ही कुछ दूर ले जाया गया लेकिन वहां से वह भाग कर पुन: उसी स्थान पर आकर फिर चिल्लाने लगा। उसे लोगों ने पेड़ से बांध दिया इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा, यह ड्रामें का सिलसिला 2 घंटे तक चलता रहा। इसके बावजूद भी वह नहीं माना फिर पुलिस कर्मी भी वापस चले गये।

‘हाथ, खोपड़ी और पसली…’, लाश का हाल देख कांप गए लोग, उपासना हत्याकांड की कहानी रूला देगी

0

उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के औरास में इंटरमीडिएट की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। छात्रा की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्याकांड के आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की उसके पहले प्रेमी ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर दूसरे युवक की डीपी देखी थी। जिससे वह गुस्से से आग बबूला हो गया था। हैदराबाद से आने के बाद उसने 10 फरवरी को गांव से सात किलोमीटर दूर एक जंगल में छात्रा को मिलने बुलाया था। जब छात्रा उससे मिलने पहुंची तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी उसे बहाने से जंगल में ले गया। जहां पहले आरोपी के छात्रा का गला दबाया। फिर चाकू से रेतकर वहां से भाग निकला।

बेटी के अंगों को पोटली में देख फफक कर रो पड़े घरवाले 
सीओ के निर्देश पर दरोगा और चार सिपाहियों ने ताल्ही गांव के जंगल और आसपास खेतों में छात्रा के अंग अवशेषों की तलाश की। शनिवार को पुलिस ने छात्रा के बाल, हाथ, खोपड़ी व पसली के अवशेष एक पोटली में भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जहां डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए। थाना के कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदय नारायण गौतम की बेटी उपासना (19) के अंगों की पोटली देख परिजन बिलख पड़े। इस मामले में एसपी ने सीओ से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि कंकाल हो चुके अंग अवशेषों को दफन करा दिया गया है।

 

Road Accident: कैंटर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0

मुजफ्फरनगर: जिले के रतनपुरी क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शामली जिले के निवासी नूर मोहम्मद (60) अपने भतीजे फैज़ान (32) और 10 वर्षीय पोती के साथ मोटरसाइकिल से मुजफ्फरनगर के सथेरी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तथा रास्ते में रतनपुरी थाना क्षेत्र में काली नदी पुल के पास खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में नूर मोहम्मद और फैज़ान की मौत हो गयी जबकि बुजुर्ग की पोती गम्भीर रूप से घायल हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है तथा घटना के बाद कैंटर चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है।  पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Earthquake: एक ही दिन में दूसरी बार भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, मची अफरा-तफरी

0

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रविवार दोपहर 3.24 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ समय के लिए लोग डर के मारे घबराए हुए थे। यह घटना छुट्टी के दिन होने की वजह से अधिकतर लोग अपने घरों में थे और परिवार के साथ समय बिता रहे

थे।

 

फिर मुश्किलों में केजरीवाल,भ्रष्टाचार के खुलेंगे काले चिट्ठे,जानें कब पेश होगी CAG की रिपोर्ट

0

फिर मुश्किलों में केजरीवाल,भ्रष्टाचार के खुलेंगे काले चिट्ठे,जानें कब पेश होगी CAG की रिपोर्ट

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एक्शन में हैं।रेखा गुप्ता ने कल गुरुवार को मुख्यमंत्री की शपथ ली। रेखा गुप्ता ने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। वहीं अब नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा,जिसमें लंबित कैग रिपोर्ट्स पेश की जाएंगी।विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश होते ही एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

*शिवरात्रि के बाद सदन में पेश होगी कैग की रिपोर्ट*

विधानसभा सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के प्रदर्शन से जुड़ी 14 लंबित कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) रिपोर्ट्स सदन में पेश की जाएंगी।नवनिर्वाचित विधायकों को 24-25 फरवरी को शपथ दिलाई जाएगी और 26 फरवरी को शिवरात्रि की छुट्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार कैग रिपोर्ट पेश करेगी।

*भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नहीं पेश हुई रिपोर्ट-बीजेपी*

मालूम हो कि इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान बीजेपी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि सरकार को कैग रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया जाए। बीजेपी ने आप सरकार पर अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए रिपोर्ट को रोकने का आरोप लगाया था।

*केजरीवाल को घेरेगी बीजेपी सरकार*

इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी ने दिल्ली में नई सरकार बनाई है। विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं,जबकि विपक्षी आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरेगी। इसमें पूर्व की आप सरकार में शामिल कई मंत्री भी लपेटे में आ सकते हैं।

बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से किया स्नान,गूंजे वैदिक मंत्र

0

बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से किया स्नान,गूंजे वैदिक मंत्र

बरेली।सनातन धर्म और आस्था का दुनिया का सबसे बड़ा संगम है महाकुंभ।कुंभ अर्थात संचय करना।कुंभ का कार्य है सभी को अपने में समाहित कर लेना,नानत्व को एकत्व में ढाल देना,जो ऊबड़-खाबड़ है उसको भी आत्मसात कर आकार दे देना।महाकुंभ को लेकर आस्था का सैलाब इस कदर हिलोरें मार रहा है कि अब जेलों के बंदी और कैदी भी मां गंगा के पवित्र जल से स्नान कर रहे हैं।शुक्रवार को बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में बंदियों और कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया।

बरेली सेंट्रल जेल और जिला जेल में महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से कैदियों और बंदियों को स्नान कराया गया।जेल कर्मी गुरुवार को ही चार कलश में गंगा जल भरकर लाए थे।वैदिक मंत्रोच्चार कर इन कलशों की स्थापना की गई।जिला और‌ सेंट्रल जेलों में शुक्रवार को भव्य आयोजन किया गया। इसमें जेल के सभी महिला पुरुष बंदियों को स्नान कराया गया।

बता दें कि 17 फरवरी को उन्नाव जेल में बंदियों और कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से स्नान किया था।इसके बाद दूसरी जेलों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के दिनों में जेल प्रशासन ने संगम से पवित्र जल मंगाया था।शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे जेल में कलश स्थापना की गई। उसके बाद कैदियों और बंदियों के साथ पूजन कर पवित्र जल से नहलाया गया। उन्होंने बताया कि जिला जेल में फिलहाल 1850 कैदी और बंदी हैं। इन सभी को संगम जल से नहलाने के लिए टैंक की व्यवस्था की गई। इसी टैंक के पानी में संगम का पवित्र जल मिलाकर कैदी और बंदियों ने स्नान किया।

केंद्रीय कारागार के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र जल लाने के लिए कर्मचारी भेजे थे। इस जल को सामान्य पानी में मिलाकर 1798 कैदियों और 11 बंदियों को स्नान कराया गया। दोनों जेलों को अच्छी तरह सजाया गया, बंदियों और कैदियों में स्नान को लेकर उत्साह है।

शाहजहांपुर जिला जेल में भी महाकुंभ से पवित्र गंगा जल मंगवाकर विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ निरुद्ध सभी महिला और पुरुष बंदियों को स्नान कराया गया।

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।

रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।