Wednesday, March 12, 2025
Home Blog Page 17

पुलिस ने मुन्ना हत्याकांड का किया पर्दाफाश ,

0

हापुड़ -पुलिस ने मुन्ना हत्याकांड का पर्दाफाश किया, दोस्त ने बेज्जती का बदला लेने के लिए की थी हत्या, 31 जनवरी को जंगल में मिला था मुन्ना का शव, आरोपी ने शराब पीने के बाद मुन्ना की हत्या की थी , पुलिस ने हत्यारे आरोपी कमरुद्दीन को अरेस्ट किया, नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मामूली विवाद में छोटी बहन ने पिया जहरीला पदार्थ

0

बरेली-मामूली विवाद में छोटी बहन ने पिया जहरीला पदार्थ, दोनों बहनों में किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा, झगड़े के बाद छोटी बहन ने पिया जहरीला पदार्थ, इलाज के लिए अस्पताल में परिजनों ने कराया भर्ती, सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव की घटना

 

मामूली कहा सुनी पर दबंगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़,

0

मैनपुरी- मामूली कहा सुनी पर दबंगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़, अवैध असलहा के साथ पीड़ित के घर पर बोला हमला, दबंग आए दिन किसी न किसी के साथ करते मारपीट, असलहा के साथ गाड़ी तोड़ने का वीडियो हुआ वायरल, दबंग दिनेश गांव का वर्तमान में ग्राम प्रधान, पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस, बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम जसमई की घटना

10 ग्राम सोना पहली बार ₹84 हजार के पार

0

*10 ग्राम सोना पहली बार ₹84 हजार के पार:*

36 दिनों में ₹8161 कीमत बढ़ी; इस साल दाम 90 हजार तक जा

सोना आज यानी 5 फरवरी को लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,313 रुपए बढ़कर 84,323 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले कल यानी 4 फरवरी को सोना 83,010 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था।

चांदी के दाम में भी आज तेजी है। ये 1,628 रुपए महंगी होकर 95,421 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 93,793 रुपए किलो थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

Auraiya News: टीम ने सुनीं छात्रों की समस्या

0

अजीतमल (औरैया)। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कस्बे के आंबेडकर छात्रावास में रहने वाले छात्रों की परेशानी सुनीं। छात्रों ने कई जरूरी सुविधाएं न होने की बात कही।रात में लाइट न होने से जानवर छात्रावास में घुस जाते हैं, इससे छात्रों में दहशत रहती है। मंगलवार को विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रभाकर सेंगर बाबरपुर कस्बे में स्थित आंबेडकर छात्रावास पहुंचे। छात्रों ने बताया कि छात्रावास में परिसर में बिजली की व्यवस्था नहीं है।साफ-सफाई भी सही न होने की शिकायत की। शिकायत सुनकर विधार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक से बात कर लाइट के साथ अन्य समस्या के निस्तारण की मांग की।

प्रधानाचार्य आलोक कुमार धनगर ने बताया कि कमरों में बिजली है। परिसर के लिए हाईमास्ट या सोलर लाइट के लिए ज्ञापन मिला है। जल्द ही निदान के लिए प्रबंध समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। (संवाद)

Auraiya News: सैलानियों के लिए बनेंगे चार होटल, बढ़ेंगी सुविधाएं

0

औरैया। जनपद में सैर सपाटे के लिए आने वाले सैलानियों को अब ठहरने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। ये सहूलियत देने के लिए पर्यटन विभाग चार नए होटल तैयार करा रहा है।इन होटलों में सैलानियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए निवेशकों को 25-30 फीसदी तक सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी। जनपद में कई धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरें हैं। इसके लिए यहां पर दूर दराज से लोग आते हैं, लेकिन यहां पर उनके ठहराव के लिए कोई अच्छे होटल नहीं हैं।इस कारण से लोगों को असुविधा होती है। इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल तैयार कराने की योजना बनाई है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने आवेदन मांगे थे। इसमें चार निवेशकों ने होटल में निवेश के लिए कदम बढ़ाए हैं।

विभाग के मुताबिक दो होटल दिबियापुर में 10-10 करोड़ से तैयार होंगे। एक होटल चिचौली व दूसरा हाईवे पर अनंतराम समीप विस्तारित होगा। इन होटलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कराने के लिए निवेशकों को सब्सिडी भी दी जाएगी।

ये होटल आलीशान कमरे, पार्क, पार्किंग और स्विमिंग पूल आदि सुविधाओं से लैस होंगे। इन होटलों के बनने के बाद यहां आने वाले पर्यटकों को ठहराव की सुविधा मिलेगी। इसमें दिबियापुर में वेदिका पैलेस एवं विकास वैली, अनंतराम हाईवे पर बृजवासी होटल शामिल हैं। जबकि चिचौली में योजना प्रस्तावित है।

पर्यटन नीति 2022 के तहत जिले में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए निर्धारित प्रतिष्ठान संचालित करने के लिए 10 लाख से लेकर 10 करोड़ तक निवेश की व्यवस्था की गई है। इसमें आवेदक को मूल लागत पर पुरुष वर्ग में 25 तो महिला वर्ग को 30 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी। अब तक चार आवेदकों की ओर से निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन किए गए हैं। जल्द ही उन पर संस्तुति मिलने की उम्मीद है।-मोहित सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी

Auraiya News: कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस डीसीएम से टकराई

0

अजीतमल (औरैया)। मंगलवार सुबह कुंभ से वापस राजस्थान जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अजीतमल के लालपुर ओवरब्रिज के पास आगे जा रही डीसीएम से टकरा गई।हादसे में डीसीएम ओवरब्रिज के पास पलट गई। वहीं, बस में सवार दो श्रद्धालु चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया।कानपुर के चौबेपुर थाना के प्रधानपुर गांव निवासी शिवकुमार डीसीएम लेकर कानपुर से एल्युमिनियम पाइप लेकर आगरा जा रहा था। वहीं बस चालक जयपुर निवासी प्रकाश अपने हेल्पर राजकुमार के साथ कुंभ से बस में करीब 19 श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान जा रहा था।

हाईवे पर लालपुर गांव के पास बस के चालक को झपकी आ जाने से आगे जा रही डीसीएम से बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम पलट गई। वहीं, बस में सवारियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा बच गया।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस में सवार हेल्पर राजस्थान के झुंझुनी श्यामू कला निवासी राजकुमार सिंह और जयपुर के लालपुर अलवर निवासी श्रद्धालु राम सिंह यादव घायल हो गए। उन्हें सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।

कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सभी सवारियों को रोडवेज बस से रवाना कर दिया गया है।

Auraiya News: बेटे के साथ लौटी किशोरी, पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

0

अयाना (औरैया) । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी बुधवार को अपने एक साल के बच्चे व प्रेमी के साथ अपनी मां से मिलने आ रही थी। एसआई राजनाती ने मंगलवार दोपहर टीम के साथ मुरादगंज से प्रेमी गोपाल कठेरिया को गिरफ्तार कर लिया।किशोरी व बच्चे को पुलिस अपने साथ ले आई। प्रेमी को जेल भेज दिया गया। अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।महिला ने बताया था कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को 22 सितंबर 2023 को इटावा के वैदपुरा थाना क्षेत्र के कैलोखर निवासी गोपाल कठेरिया ले गया था। जानकारी होने पर वह आरोपी के घर बेटी से मिलने पहुंची थी तो वहां आरोपी ने अपमानित कर भगा दिया था।

लोकलाज के चलते उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। बेटी का एक साल का बेटा भी है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गोपाल को जेल भेजा गया है। साथ ही नाबालिग को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।

नोएडा में अयोध्या की दलित बेटी के समर्थन में उतरी महिला ,

0

नोएडा -नोएडा में अयोध्या की दलित बेटी के समर्थन में उतरी महिला ,समाजसेवी बबली शर्मा ने साथी महिलाओं संग निकाला केंडल मार्च ,अयोध्या में दलित युवती की हत्या का सड़क पर उतककर किया विरोध ,महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला, सरकार से न्याय की लगाई गुहार

 

महिला को बातो में फंसाकर टप्पेबाजो ने लूटे जेवरात,

0

कन्नौज -महिला को बातो में फंसाकर टप्पेबाजो ने लूटे जेवरात,मॉर्निग वॉक को निकली महिला संग हुई वारदात,2 अज्ञात टप्पेबाजो ने दिया घटना को अंजाम,पीड़ित महिला के पुत्र ने पुलिस से की लिखित शिकायत
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी,सीसीटीवी के सहयोग से पुलिस लुटेरों को पकड़ने का कर रही प्रयास,सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन मोड़ के पास का मामला