Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 143

बस ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर को कुचला

0

कानपुर -बस ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर को कुचला,बस के नीचे दबकर व्यक्ति की हुई मौत,बिठूर क्षेत्र के नारामऊ के रहने वाला था मृतक,मौके पर मौजूद राहगीर बनाते रहे वीडियो ,घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने,राहगीरों ने बस चालक को पुलिस को सौंप,कल्याणपुर क्षेत्र के अंदर इंदिरा नगर का मामला

 

बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की आमद

0

सीतापुर-बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की आमद,,नदी किनारे बाग में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ,मवेशियों के झुंड के भागने से ग्रामीणों को हुई शंका,बाग में बैठकर गुर्राते हुए वीडियो वायरल ,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वन विभाग को दी सूचना,शहर से सटे गांव लोधौरा में दहशत का माहौ

बांदा में शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार

0

बांदा-बांदा में शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार,ट्रेन-बस में सवारी बनकर करते थे चोरी,पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 चोरों को दबोचा,कब्जे से सोना-चांदी, तमंचा और कारतूस बरामद,कई जिलों में दर्ज हैं चोरी के संगीन मामले,चिल्ला थाना पुलिस ने सुहुरपुर मोड़ से की गिरफ्तारी

 

PM आवास योजना और मनरेगा में बड़ा घोटाला

0

फतेहपुर-PM आवास योजना और मनरेगा में बड़ा घोटाला,55 लाख से अधिक की धनराशि का फर्जीवाड़ा,फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरी की रकम निकाली ,अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला,10 कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर,तत्कालीन और वर्तमान अवर अभियंता शामिल,वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी भी नामजद,ग्रामीण लेखा सहायक मनरेगा पर भी एफआईआर,3 कंप्यूटर ऑपरेटरों पर भी कार्रवाई,पंचायत सचिव, सहायक पूनम देवी भी आरोपित,सीडीओ पवन कुमार मीणा के आदेश पर हुई FIR,बीडीओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट, विभाग में मचा हड़कंप,असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम पंचायत का मामला

 

सरकारी अनाज गोदाम में चोरी का बड़ा मामला,

0

मुजफ्फरनगर -सरकारी अनाज गोदाम में चोरी का बड़ा मामला,सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टो में बदलने का खेल,खुले कट्टो के मुंह को बंद करता दिखा मजदूर,सीसीटीवी फुटेज में दिखा पप्पू लाला,खतौली में आटा चक्की का बड़ा कारोबारी,पप्पू, मजदूरों का सरकारी अनाज चावल से खिलवाड़,वीडियो वायरल होने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश,सीसीटीवी तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश,अधिकारियों ने मामला दबाने की कोशिश की,बारिश का हवाला देकर मामला दबाने की कोशिश,पूर्व BJP MLA विक्रम सैनी ने की प्रकरण की शिकायत,शिकायत के बाद एसडीएम जांच के लिए पहुंचे,सरकारी गोदाम में मात्र चीनी की जांच की,चावल और गेहूं की कोई भी जांच नहीं की,खतौली के तिगाई स्थित सरकारी अनाज गोदाम का मामला

 

भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ीं, जज को फोन करके फंसे, कांग्रेस ने की बर्खास्‍तगी की मांग

0

भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ीं, जज को फोन करके फंसे, कांग्रेस ने की बर्खास्‍तगी की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराधवगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अवैध खनन से जुड़े मामले में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति को फोन कर सुर्खियों में आए विधायक पाठक पर कांग्रेस ने कदाचरण(अनुचित आचरण) का आरोप लगाते हुए विधानसभा सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रमाण सामने हैं।

30 दिन जेल में रहने पर सदस्यता समाप्त करने का कानून लाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब इस घटना का संज्ञान लेकर विधायक पाठक पर कार्रवाई करानी चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर इस प्रकरण का संज्ञान लेकर विधानसभा की सदस्यता समाप्त करें। इस मामले को लेकर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राज्यपाल मंगुभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष से भेंट भी करेगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में करोड़ों के अवैध खनन से जुड़ी एक याचिका में विधायक पाठक के परिवार ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर खुद को सुने जाने की मांग की है। अवैध खनन का आरोप विधायक पाठक के परिवार से जुड़ी कंपनियों पर है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि उन्होंने ही अवैध खनन की शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) से की थी, लेकिन ठोस कार्रवाई न करके मामले को निपटा दिया गया।

याचिका में ईओडब्ल्यू को ही पक्षकार बनाया गया है। इसी कारण विधायक पाठक की पत्नी निर्मला पाठक व पुत्र यश पाठक तरफ से हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है। सुनवाई न्यायमूर्ति विशाल मिश्र की एकल पीठ में चल रही थी। विधायक पाठक ने न्यायमूर्ति को फोन कर इस मामले में बातचीत करने का प्रयास किया। इसके बाद न्यायमूर्ति इस सुनवाई से हट गए। उन्होंने नोट शीट में विधायक के फोन आने का उल्लेख किया है। मप्र बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा कहते हैं कि जनप्रतिनिधि से अच्छे आचरण की अपेक्षा की जाती है। जो प्रकरण सामने आया है, वह नैतिकता की दृष्टि से सबसे बड़ा अपराध है।

कुल्लू: लैंडस्लाइड से मलबे में दबे सात लोग, नमाज पढ़ने के बाद एक ही कमरे में रुके थे सभी

0

कुल्लू: लैंडस्लाइड से मलबे में दबे सात लोग, नमाज पढ़ने के बाद एक ही कमरे में रुके थे सभी

_कुल्लू के अखाड़ा बाजार में भूस्खलन से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें 7-8 लोग दब गए। एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान श्रीनगर निवासी महाराज के रूप में हुई है। तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अभी भी छह लोगों के दबे होने की आशंका है।_

New GST Rates List:ब्रेड दूध से लेकर क्या-क्या होगा सस्ता यह रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

0

New GST Rates List:ब्रेड दूध से लेकर क्या-क्या होगा सस्ता यह रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

मोदी सरकार ने जीएसटी दरों में बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत अब सिर्फ दो दरे- 5% और 18% होगी! 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं! इस फैसले से महंगाई से जूझ रही जनता को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा! ब्रेड, दूध , एसी और कारे सस्ती होंगी! नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी!

12 और 28% के स्लैब को खत्म करने के फैसले पर जीएसटी काउंसलिंग ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है!

यह फैसला महंगाई से जूझ रही आम जनता के लिए बडा राहत देने वाला और अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोस देने वाला साबित हो सकता है इससे ब्रेड और दूध से लेकर एसी और कार तक सकते होंगे!

नई दरे 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से पहले ही कह चुके है इस बार देशवासियों को दोहरी दीपावली बनाने का शुभ अवसर प्राप्त होगा!

*अब प्रमुख वस्तुओं पर कर ( New GST Rates List)*

* 350 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल 18%

* हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, ग्रेनाइट ,ब्लाक 5% सीमेंट 18%

* तिपहिया वाहन 18% सभी प्रकार के ऑटो उपकरण 18%

* पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, सिगरेट अतिरिक्त चीनी युक्त पैय 40

*आम आदमी के इस्तेमाल की अधिकांश वस्तुओं के मूल्य में कमी आएगी*…………👇👇👇

लॉटरी टिकट, सट्टेबाजी ,जुआ, घुडदौड़ और कैसीनो पर 40% जीएसटी लगेगा!

छोटे कृषि ट्रैक्टरों को पूरी तरह जीएसटी से मुक्त!

बीमा पॉलिसी पर छूट!

दवाइयां पर 5% जीएसटी लगेगा कुछ पर शून्य दर भी हैं!

सर्जिकल और डेंटल उपकरणों पर 5% जीएसटी लगेगा!

छोटी कारों पर 18% जीएसटी लगेगा!

बड़े वाहन (1500 सीसी से ऊपर या 4000 मिमी से अधिक लंबाई )और एसयूवी पर 40% जीएसटी लगेगा!

कापी, किताबें ,पेंसिल ,रबर ,शॉपनर आदि कर मुक्त कर दिए गए हैं!

दूध अब पूरी तरह टैक्स फ्री हो गया है पनीर घी मक्खन और नमकीन जैसी चीजों पर टैक्स घटकर 5% कर दिया गया है!

प्राकृतिक शहद टैक्स फ्री रहेगा, जबकि कृत्रिम शहर पर टैक्स जारिक रहेगा!

साइकिल और उसके पार्ट्स पर टैक्स 5% कर दिया गया है!

Lucknow News: विवेकानंद अवॉर्ड के लिए आठ तक करें आवेदन

0

लखनऊ। ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में विवेकानंद यूथ अवॉर्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सामाजिक सेवा, खेलकूद समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 से 35 वर्ष के युवाओं से प्रस्ताव आठ सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रस्ताव जिला स्तरीय निर्धारित समिति की ओर से चयन करके महानिदेशालय प्रेषित किया जाना है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि आवेदक एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2025 तक किए गए कार्यों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। प्रस्ताव इंदिरानगर विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे।

 

Lucknow: बेहटा गांव में तीसरे दिन भी भारी मात्रा में मिले पटाखे, पुलिस ने कराया डिस्पोज

0

गुडंबा के बेहटा व सेमरा गांव में हुए विस्फोट के तीसरे दिन भी पुलिस की छापेमारी जारी रही। मृतक आलम के एक रिश्तेदार की कॉस्मेटिक की दुकान से पुलिस ने तीन बोरे पटाखे बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने कुछ जगहों से पटाखों में प्रयोग होने वाला बारूद और पटाखों के खोल भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बरामद पटाखों का डिस्पोज करा दिया है। इस मामले में दर्ज केस के आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। आरोपियों की तलाश में बाराबंकी व अन्य कुछ जगहों पर दबिश भी दी गई।

एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मृतक आलम के एक रिश्तेदार की शानू कॉस्मेटिक नाम से दुकान में कुछ पटाखे रखे गए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने दुकान का ताला खुलवा कर तीन बोरे पटाखे बरामद किए। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक का नाम शानू बताया गया है। पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है। इसके अलावा दिन भर पुलिस ने बेहटा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। कुछ जगहों से पुलिस को पटाखों में प्रयोग वाली सामग्री और खोल मिले। पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर लिया।
सुबह आंख खुली तो खेत व प्लाट में मिले पटाखे
पुलिस की सख्ती के बाद इलाके में चोरी छुपे पटाखों का काम करने वालों को कार्रवाई का डर सताने लगा है। यहीं वजह है कि रात के अंधेरे में अवैध धंधा करने वाले खेतों व खाली प्लाट में पटाखों को फेंक दे रहे हैं। मंगलवार सुबह भी गांव के कई खेतों व प्लाट में कुछ बोरियों में पटाखे मिले। कुछ जगहों पर रोड पर सुतली बम व अन्य सामान बिखरा हुआ मिला। पुलिस ने सभी को जब्त कर लिया है।

कुछ नए नाम सामने आए, जल्द बनाए जाएंगे आरोपी
एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि निलंबित चौकी इंचार्ज संतोष पटेल की तहरीर पर दर्ज हुए केस के आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपी घर छोड़कर भागे हुए हैं। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि आरोपियों के बाराबंकी में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने वहां दबिश भी दी, पर आरोपी हाथ नहीं लगे। एसीपी ने बताया कि पुलिस को अपनी जांच में कुछ नए नाम पता चले हैं। उनकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही उन लोगों को भी केस में आरोपी बनाया जाएगा। 

पटाखों को फेंकने से ग्रामीणों में दहशत

बेहटा गांव में रविवार को हुए विस्फोट के बाद ग्रामीण अब खेतों व खाली प्लाट में मिलने वाले पटाखों से खौफजदा है। लोगों का कहना है कि अंधेरा होता ही लोग पटाखे फेंक दे रहे हैं और ऐसे में फिर से कोई हादसा होने का डर है। रात को लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। कुछ लोगों ने कहा कि इतनी सख्ती के बावजूद भी अंधेरा होते ही पटाखों के अवैध कारोबार से जुड़े लोग पटाखे फेंक दे रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है।

घायलों की हालत बेहद नाजुक, इलाज जारी
पटाखों के विस्फोट में घायल हुए इरशाद और नदीम की हालत बेहद गंभीर बनी है। केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने बताया कि दोनों युवक आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम पूरा प्रयास कर रही है।