Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 13

बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से किया स्नान,गूंजे वैदिक मंत्र

0

बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से किया स्नान,गूंजे वैदिक मंत्र

बरेली।सनातन धर्म और आस्था का दुनिया का सबसे बड़ा संगम है महाकुंभ।कुंभ अर्थात संचय करना।कुंभ का कार्य है सभी को अपने में समाहित कर लेना,नानत्व को एकत्व में ढाल देना,जो ऊबड़-खाबड़ है उसको भी आत्मसात कर आकार दे देना।महाकुंभ को लेकर आस्था का सैलाब इस कदर हिलोरें मार रहा है कि अब जेलों के बंदी और कैदी भी मां गंगा के पवित्र जल से स्नान कर रहे हैं।शुक्रवार को बरेली और शाहजहांपुर की जेलों में बंदियों और कैदियों ने गंगा जल से स्नान किया।

बरेली सेंट्रल जेल और जिला जेल में महाकुंभ से लाए गए गंगा जल से कैदियों और बंदियों को स्नान कराया गया।जेल कर्मी गुरुवार को ही चार कलश में गंगा जल भरकर लाए थे।वैदिक मंत्रोच्चार कर इन कलशों की स्थापना की गई।जिला और‌ सेंट्रल जेलों में शुक्रवार को भव्य आयोजन किया गया। इसमें जेल के सभी महिला पुरुष बंदियों को स्नान कराया गया।

बता दें कि 17 फरवरी को उन्नाव जेल में बंदियों और कैदियों ने महाकुम्भ से आए गंगा जल से स्नान किया था।इसके बाद दूसरी जेलों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के दिनों में जेल प्रशासन ने संगम से पवित्र जल मंगाया था।शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे जेल में कलश स्थापना की गई। उसके बाद कैदियों और बंदियों के साथ पूजन कर पवित्र जल से नहलाया गया। उन्होंने बताया कि जिला जेल में फिलहाल 1850 कैदी और बंदी हैं। इन सभी को संगम जल से नहलाने के लिए टैंक की व्यवस्था की गई। इसी टैंक के पानी में संगम का पवित्र जल मिलाकर कैदी और बंदियों ने स्नान किया।

केंद्रीय कारागार के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र जल लाने के लिए कर्मचारी भेजे थे। इस जल को सामान्य पानी में मिलाकर 1798 कैदियों और 11 बंदियों को स्नान कराया गया। दोनों जेलों को अच्छी तरह सजाया गया, बंदियों और कैदियों में स्नान को लेकर उत्साह है।

शाहजहांपुर जिला जेल में भी महाकुंभ से पवित्र गंगा जल मंगवाकर विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ निरुद्ध सभी महिला और पुरुष बंदियों को स्नान कराया गया।

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।

रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

खून से लथपथ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,

0

एटा-खून से लथपथ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,


स्थानीय लोगों ने कराया हॉस्पिटल में भर्ती, मलावन थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर की घटना

इगलास क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा,

0

अलीगढ़ -इगलास क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी इगलास पहुंचाया, डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जेएनएमसी किया रेफर, इगलास कोतवाली क्षेत्र के तेहरा के पास हादसा

डीएम के फैसले के बाद आलू किसानों में खुशी की लहर,

0

हाथरस-डीएम के फैसले के बाद आलू किसानों में खुशी की लहर, कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने आलू भंडारण पर की किराया वृद्धि, किराया वृद्धि पर डीएम हाथरस ने लगाई रोक, किराया बढ़ाने वाले कोल्ड स्टोरेज स्वामी का लाइसेंस रद्द होगा, डीएम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक

दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत,

0

सहारनपुर-दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, नकुड थाना क्षेत्र के अंबेहटा मार्ग की घटना

भारत में 6G की तैयारी,मिलेगी 5 गुना तेज इंटरनेट की रफ्तार,बढ़ेगा डिवाइस का बैटरी बैकअप

0

भारत में 6G की तैयारी,मिलेगी 5 गुना तेज इंटरनेट की रफ्तार,बढ़ेगा डिवाइस का बैटरी बैकअप

नई दिल्ली।भारत सक्रिय रूप से 6G की तैयारी कर रहा है। इससे 5G से 100 गुना तेज होने और बैटरी बैकअप में सुधार होने की उम्मीद है। 5G पहले से ही देश के 99 फीसदी हिस्से को कवर कर रहा है।सरकार तेजी से 6G डेवलपमेंट को बढ़ावा दे रही है।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डिजिटल एडवांसमेंट की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारत का लक्ष्य 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का है। DoT द्वारा 2023 में गठित इंडिया 6G एलायंस का लक्ष्य स्टार्टअप्स, कंपनियों और निर्माताओं को एकजुट करके 6G इनोवेशन को बढ़ावा देना है।दावा किया गया है कि 6G 100Mbps तक की स्पीड दे सकता है,जिससे इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक (via Timesbull), भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। ऐसे में देश को डिजिटल रूप से मजबूत और एडवांस होना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह भी बताया गया कि भारत ने रिकॉर्ड 22 महीनों में 5G लॉन्च किया, जो दुनिया में सबसे तेज था। यह वर्तमान में देश के लगभग 99 प्रतिशत क्षेत्र को कवर करता है।

केंद्रीय संचार मंत्री के मुताबिक सरकार 6G तकनीक को बढ़ावा दे रही है।दावा किया जा रहा है कि 6G तकनीक की मदद से यूजर को 100Mbps डेटा स्पीड मिल सकती है। इंटरनेट स्पीड 5 गुना बढ़ जाएगी।करीब 10 साल पहले भारत में इंटरनेट स्पीड 1.5 एमबीपीएस हुआ करती थी।

इसके लिए दूरसंचार विभाग (DoT) पहले ही एक 6G Alliance को गठित कर चुका है। इसका उद्देश्य भारतीय स्टार्टअप, कंपनियों और निर्माताओं को एक साथ लाकर 6G तकनीक के डिजाइन, विकास और तैनाती को बढ़ावा देना है। इसका गठन 2023 में किया गया था। 6G नेटवर्क सैटेलाइट कनेक्टिविटी और AI-ड्रिवन कम्युनिकेशन को एकीकृत करेगा। इससे बैटरी बैकअप में भी सुधार होगा, क्योंकि सेंसर-आधारित नेटवर्क तभी सक्रिय होगा जब डिवाइस उपयोग में होगा।

पिछले साल एक इंटरव्यू में केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि 3G में देश की गति धीमी थी, 4G और 5G में दुनिया के साथ देश चला था और 6G में देश के पास दुनिया में अगुवाई करने की क्षमता है।केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि 1GB डेटा की कॉस्ट जो कभी 287 रुपये होती थी, वह अब घटकर नौ रुपये हो गई है। यह एक बड़ा बदलाव है।हालांकि उसके बाद से टेलीकॉम कंपनियों ने एक के बाद एक टैरिफ में बड़ी बढ़ोतरी भी की है।

अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 KMपहले ही रोक दी गईं गाड़ियां

0

अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 KMपहले ही रोक दी गईं गाड़ियां

अयोध्या।प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में संगम आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का सैलाब राम नगरी अयोध्या पहुंच रहा है।राम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।सोमवार सुबह से श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं।श्रद्धालुओं के सैलाब को को देखते हुए अयोध्या प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।हजारों वाहन राम नगरी से 25 किलोमीटर दूर रोक दिए गए हैं।राम मंदिर,जन्मभूमि पथ और हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली सड़कें श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हैं।अपर्याप्त की पुलिस तैनाती से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई,कुछ निराश श्रद्धालुओं ने तो बैरिकेड्स भी तोड़ दिए।

मंदिर प्रशासन अपने ढंग से श्रद्धालुओं के सैलाब को कंट्रोल करने में जुटा है।राम नगरी में श्रद्धालुओं के उमड़े सैलाब का एक वीडियो भी सामने आया है,जिसमें देखा जा सकता है कि श्रद्धालु एक दूसरे का हाथ पकड़कर रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

राम नगरी की संकरी गलियां श्रद्धालुओं से भर गईं हैं।श्रद्धालुओं ने हर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है,जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है।सोमवार को स्थिति इस सप्ताह की शुरुआत में देखी गई स्थिति के अनुरूप ही है।मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया।सड़कें रात भर भरी रहीं और भोर होते ही जय श्री राम के नारे गूंजने लगे।

बता दें कि राम नगरी में श्रद्धालुओं का उमड़ा ये सैलाब एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान कर रहा है। श्रद्धालुओं का यह सैलाब भक्ति और आस्था को दर्शाता है।साथ ही यह भी दिखाता है कि रामलला के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा और भक्ति कितनी गहरी है।

अनुमान के मुताबिक 96 घंटों के अंदर लगभग 65 लाख श्रद्धालु राम नगरी आ चुके हैं।स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने कमान संभाल ली है और रात भर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।श्रद्धालुओं का सैलाब अपनी अटूट श्रद्धा के कारण प्रयागराज से सीधे राम नगरी तक की यात्रा कर चुका है।इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भी राम नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया था।उस दौरान महज 30 घंटे में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए थे।

Market: एफपीआई ने फरवरी में इक्विटी से 21,272 करोड़ रुपये निकाले, 2025 में कुल निकासी ₹1 लाख करोड़ के करीब

0

अमेरिका की ओर से आयात पर शुल्क लगाये जाने के बाद बढ़े वैश्विक तनाव के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से भारतीय शेयर बाजार से अपने पैसे निकालना जारी है। फरवरी महीने के पहले दो सप्ताह में ही एफपीआई ने 21,272 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इससे पहले जनवरी महीने में एफपीआई की ओर से 78,027 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। शेयर बाजार की डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि 2025 में अब तक एफपीआई की ओर से की गई कुल निकासी करीब 99,299 करोड़ रुपये यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

डॉलर में कमजोरी आई तो दिख सकता है विदेशी निवेशकों के रुख में बदलाव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार के अनुसार जब डॉलर सूचकांक नीचे जाएगा, तब एफपीआई की रणनीति में बदलाव दिख सकता है। आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (14 फरवरी तक) अब तक भारतीय इक्विटी से 21,272 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर नये शुल्क लगाने और कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा से वैश्विक स्तर पर बाजार की चिंताएं बढ़ गईं हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाक्रमों से संभावित वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाएं फिर से बढ़ीं हैं। इससे के बाद, एफपीआई भारत सहित उभरते बाजारों में अपने निवेश का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित हुआ है।

वाटरफील्ड एडवाइजर्स के वरिष्ठ निदेशक (सूचीबद्ध निवेश) विपुल भोवार ने कहा, “वैश्विक नीतियों में बदलाव, विशेष रूप से अमेरिका से जुड़े बदलाव, एफपीआई के बीच अनिश्चितता की भावना पैदा कर रहे हैं, जो बदले में भारत जैसे गतिशील बाजारों में उनकी निवेश रणनीतियों को नया आकार दे रहे हैं।” 

कंपनियों की कम आय और रुपये में गिरावट से बाजार का आकर्षण प्रभावित

श्रीवास्तव ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर, कॉरपोरेट आय में कमी और भारतीय रुपए में लगातार गिरावट, जो कई वर्षों के निचले स्तर को छू गई है, ने भारतीय परिसंपत्तियों के आकर्षण को और घटा दिया है। दूसरी ओर, एफपीआई उक्त अवधि के दौरान ऋण बाजार में खरीदार रहे। उन्होंने ऋण सामान्य सीमा (Debt General Limit) के तहत 1,296 करोड़ रुपये और ऋण स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (Debt Voluntary Retention Route)के तहत 206 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों का हालिया रुख उनकी सतर्क रणनीति का संकेत देती है।  विदेशी निवेशकों 2024 में भारतीय इक्विटी में निवेश को  427 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के साथ बढ़ाया था। हालांकि, 2024 में विदेशी निवेशकों की ओर से की गई शुद्ध खरीदारी का आंकड़ा, 2023 की 1.71 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी के विपरीत है। 2023 में भारत के मजबूत आर्थिक बुनियादी ढांचे के प्रति बढ़ी उम्मीद के कारण विदेशी निवेशकों ने असाधारण खरीदारी की थी। वहीं, 2022 में वैश्विक केंद्रीय बैंकों की ओर से आक्रामक दर वृद्धि के बीच विदेशी निवेशकों ने 1.21 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।

Live Delhi Railway Station Stampede Live: दो सदस्यीय समिति का गठन, पूछताछ शुरू; 18 मृतकों के शवों की हुई पहचान

0
Stampede in New Delhi Railway Station Live Updates : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के कारण शनिवार रात पहले अफरा-तफरी जैसे हालात दिखे। इसके बाद अचानक मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया। दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है। पढ़िए हादसे पर पल-पल की अपडेट्स

रेल यातायात रहेगा प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, कई कारणों की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवा( प्रारिम्भक स्टेेशन से)
1. गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.02.25 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी। परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी- गोरखपुर होकर संचालित होगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाए (प्रारिम्भक स्टेशन से)
1.    गाडी संख्या 14118, भिवानी-प्रयारागज एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.25 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेट्रल तक ही संचालित होगी।
2.    गाडी संख्या 14117, प्रयारागज- भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को प्रयागराज के स्थान पर अपने निर्धारित समय पर कानपुर सेट्रल से संचालित होगी।

रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.    गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 16.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2.    गाडी संख्या 15631, बाडमेर -गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.02.25 को बाडमेर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
3.    गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17.02.25 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

सभी शवों को परिजनों को सौंपा

लोकनायक अस्पताल की मोर्चरी से सभी शव को परिजन को सौंपा गया। लोकनायक अस्पताल में अभी दो मरीजों का इलाज चल रहा है। एक मरीज के साथ दो से तीन पैरा मिल्ट्री के जवान हैं।

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मामले की जांच शुरू, दो सदस्यीय समिति का गठन

दो सदस्यीय समिति का गठन हो गया है। जो नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच करेंगे। जांच समिति ने नरसिंह देव पीसीसीएम/उत्तर रेलवे और पंकज गंगवार, पीसीएससी उत्तर रेलवे का नाम है।घटना की जांच शुरू हो चुकी है। समिति ने एनडीएलएस रेलवे स्टेशन के सभी वीडियो फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया।

भगदड़ में घायल हुए लोगों की स्थिति

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ मामले में अस्पताल से 8 लोग फरार हो गए हैं। वहीं 2 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। जबकि 2 व्यक्ति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। जो खतरे से बाहर हैं।

18 मृतक के शवों की हुई पहचान

1. आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी बक्सूर बिहार, उम्र 79 वर्ष
2. पिंकी देवी पत्नी उपेन्द्र शर्मा, निवासी संगम विहार, दिल्ली उम्र 41 वर्ष
3. शीला देवी पत्नी उमेश गिरी, निवासी सरिता विहार, दिल्ली उम्र 50 वर्ष
4. व्योम पुत्र धर्मवीर, निवासी बवाना दिल्ली, उम्र 25 वर्ष
5. पूनम देवी पत्नी मेघनाथ, निवासी सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष
6. ललिता देवी पत्नी संतोष, निवासी परना बिहार, उम्र 35 वर्ष
7. सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष
8. कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 40 वर्ष
9. विजय साह पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष
10. नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी वैशाली बिहार, उम्र 12 साल
11. शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष
12. पूजा कुमार पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 8 वर्ष
13. संगीता मलिक पत्नी मोहित मलिक, निवासी भिवानी हरियाणा, उम्र 34 वर्ष
14. पूनम पत्नी वीरेंद्र सिंह, निवासी महावीर एन्क्लेव, उम्र 34 वर्ष
15. ममता झा पत्नी विपिन झा, निवासी नांगलोई दिल्ली, उम्र 40 वर्ष
16. रिया सिंह पुत्री ओपिल सिंह, निवासी सागरपुर दिल्ली, उम्र 7 वर्ष
17. बेबी कुमारी पुत्री प्रभु साह, निवासी बिजवासन दिल्ली, उम्र 24 वर्ष
18. मनोज पुत्र पंचदेव कुशवाह, निवासी नांगलोई दिल्ली, उम्र 47 वर्ष

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज ऐसी स्थिति

मृतकों के शवों को ले जाते परिजन

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कुछ मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया है। लोगों का पोस्टमार्टम दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी हुआ है। उनमें से एक मृतिका 34 वर्षीय संगीता मलिक के परिजन एंबुलेंस में शव को ले जाते हुए।

प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 से शवों को एंबुलेंस तक पहुंचाया: कुली कृष्ण कुमार जोगी

भगदड़ के दौरान कुली मदद के लिए आगे आए। स्टेशन पर कुली कृष्ण कुमार जोगी ने कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने पर भीड़ बढ़ गई। फुटओवर ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। लोग इतने तंग थे कि कई लोगों का दम घुटने लगा था। करीब 10-15 लोगों की वहीं मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी घटना देखी। हमने प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 से शवों को एंबुलेंस तक पहुंचाया।

इस्तीफा दें रेल मंत्री: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बहुत दुखद घटना घटी है। यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।