Mahakumbh 2025: भगदड़ के दर्द से कराहते लोग, अपनों को ढूंढती निगाहें…इलाहाबादियों को शर्म न आई; यूं ठगते रहे
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई अध्यात्म में खोया है, तो कोई तपस्या में लीन है। कोई अपनी आराधना में मस्त है। इसी में बीच 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान के लिए 28 जनवरी से भीड़ का दबाव बढ़ने लगा। 28, 29 जनवरी की रात को संगम नोज पर भगदड़ में 30 लोगों ने आधिकारिक रूप से अपनी जानें गंवा दीं, जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस प्रशासन ने किसी तरह स्थितियों को संभाला। अब जिम्मेदारों का प्रयास रहा कि लोगों को किसी तरह शहर से बाहर भेजा जाए। वह लोग उसमें जुट गए। भगदड़ की खबर के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने 29 जनवरी को तड़के से ही कैंपस और हॉस्टल के दरवाजे खोल दिए। थके हुए, मायूस और बुरी तरह बेहाल श्रद्धालुओं को न सिर्फ शरण दी, बल्कि पानी पिलाया, उन्हें चाय वितरित की। सबने खूब मेहनत की। 29, 30 और 31 जनवरी को छात्र छात्राओं के ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें वह सड़कों पर लोगों को पानी पिलाते हुए देखे जा रहे हैं।
subscribe kre
ताजा हो गए कोरोना के दौरान लोगों से लूट के दृश्य
एक तरफ ऐसे दृश्य थे, जिनकी लोग सराहना कर रहे थे, उन्हें आशीष दे रहे थे। मन से दुआ दे रहे थे। इसी बीच 29 जनवरी को शाम से कुछ ऐसे तत्व सक्रिय हुए, जो आपदा में अवसर ढूंढ रहे थे। वह परेशान, हतप्रभ श्रद्धालुओं पर गिद्ध नजरें गड़ाए बैठे थे, कि कैसे उनकी मजबूरी का फायदा उठाया जाए और कैसे उन्हें लूटा जाए। वह भारत की आत्मा ‘अतिथि देवो भव:’ के संकल्प को भूल चुके थे। ठीक उसी प्रकार जैसे जब कोरोना महामारी आई तो कुछ पैसों के भेड़िए रेमिडीसिवर और अन्य जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने में जुट गए थे। उसी प्रकार जब तीर्थराज कहे जाने वाले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लोग परेशान हुए, हतप्रभ हुए, अपनों से बिछड़ गए, बेहाल थे, तो कुछ तत्व इन्हें लूटने के लिए सड़कों पर उतरे। इन दृश्यों को देखकर एक बार फिर कोरोना के दौरान के लोगों को लूटे जा रहे दृश्य ताजा हो गए।
श्रद्धालुओं से जमकर लूट मचा रखी…
बालशन चौराहे पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने अमर से बातचीत में बताया कि ऐसे तत्वों ने श्रद्धालुओं से जमकर लूट मचा रखी है। बताया कि पूछताछ के बाद यह सामने आया है कि एक एक बाइकर्स ने दो दिन में 50 हजार से लेकर एक से डेढ़ लाख तक रुपए कमाए हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन ठगों ने श्रद्धालुओं के साथ किस स्तर तक की ठगी की है।
आइए अब आपको कुछ ऐसे दृश्यों से वाकिफ करते हैं, जिन्हें अमर उजाला ने अपने कैमरे में कैद किया। ऐसे लुटेरों से बातचीत के कुछ अंश-

दृश्य-1
अमर उजाला रिपोर्टर भूपेंद्र सिंह ने 30 जनवरी की रात करीब 10 बजे, सिविल लाइन हनुमान मंदिर के पास चौराहे पर पल्सर गाड़ी पर मौजूद बाइकर्स से सवारी बनकर बात की। बाइकर्स युवा थे। उनकी उम्र यही करीब 18-20 वर्ष के आसपास की होगी।
रिपोर्टर- तेलियरगंज की तरफ ब्लड बैंक चौराहे तक जाना है।
बाइकर्स- छोड़ देंगें।
रिपोर्टर- कितना किराया पड़ेगा।
बाइकर्स- एक व्यक्ति का 100 रुपये लेंगे।
रिपोर्टर- लेकिन वहां का किराया तो 10 रुपये पड़ता है।
बाइकर्स- अभी इतना ही पड़ेगा।
रिपोर्टर- थोड़ा कैजुअली होते हुए, आप लोग कहां रहते हैं।
बाइकर्स- यहीं शिवकुटी, गोविंदपुरी में।
रिपोर्टर- क्या करते हो?
बाइकर्स- पढ़ाई।
रिपोर्टर- कहां पढ़ते हो.
बाइकर्स का दावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में, बीएससी इन जूलॉजी बॉटनी।
आगे बात करते समय इन्हें शक हुआ कि बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है, यह बाइक स्टार्ट करके भाग गए।
ठीक यहीं पर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मिला। उसने पूछा तेलियरगंज कि तरफ जाना है क्या? रिपोर्टर ने कहा हां, कितना पैसा लगेगा? इस पर बाइकर्स ने कहा कि 100 रुपये। रिपोर्टर ने आगे बात करनी चाही, लेकिन इसे वीडियो रिकॉर्डिंग की शंका हुई और यह वहां से चला गया।

दृश्य-2
31 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे, स्थान- बालशन चौराहा।
पुलिसकर्मी चेकिंग करते हुए, ऐसे बाइकर्स की पहचान कर रहे थे, जो श्रद्धालुओं को बैठाकर ठगी कर रहे थे। इसी समय दो श्रद्धालुओं को बैठाकर एक बाइकर्स आया। उम्र करीब 20-22 वर्ष, रही होगी। पुलिसकर्मी ने इसे रोका।
पुलिसकर्मी ने श्रद्धालुओं से पूछा कितने पैसे लिए? उन्होंने बताया कि 200 रुपये एक व्यक्ति का। पुलिस ने बाइकर्स को रोक लिया। श्रद्धालुओं को उतरकर दूसरे साधन से जाने के लिए कहा। इसके बाद बाइकर्स मिन्नतें करने लगा। बोला हम फ्री में छोड़ने जा रहे हैं। पूछने पर बताया कि वह पढ़ाई करता है। पुलिस ने छात्र होने के नाते आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

दृश्य-3
31 जनवरी की देर शाम, समय करीब 8 बजे। स्थान-संगम नोज से पहले कक्षप द्वार के पास। एक बाइकर्स मिला।
बाइकर्स- कहां जाना है।
रिपोर्टर- बाहर की ओर (यानी चुंगी पुल के नीचे जहां से स्टेशन या अन्य जगह के लिए ऑटो मिलते हैं)।
बाइकर्स- आइए छोड़ देते हैं।
रिपोर्टर- कितने पैसे लोगे।
बाइकर्स- एक लोग का 100 रुपये।
रिपोर्टर- लेकिन ये तो बहुत ज्यादा है, वहां का तो अधिकतम किराया 10 रुपये है।
बाइकर्स- इतना ही पड़ेगा।
इसके बाद इसने कैमरा ऑन देख लिया तो वहां से भागने लगा। इसी बीच बातचीत सुनकर एक पुलिसकर्मी आ गया। उसे देखकर यह समाज सेवा की बात कहकर वहां से भाग निकला। यहां मौके पर आए पुलिसकर्मी ने बताया कि यह लोग काफी परेशान कर लिए हैं। सुबह से कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन मान नहीं रहे। पकड़ने पर गिड़गिड़ाने लगते हैं। एक को छोड़ो तो अन्य कई सक्रिय हो जाते हैं। श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है कि ऐसे लोगों की बातों में ना आएं।

दृश्य-4
31 जनवरी की रात, समय करीब 10 बजे। स्थान-चुंगी पुल के नीचे (यहीं से स्टेशन या अन्य स्थानों के लिए ऑटो, बस और ई रिक्शा मिल रहे थे)। यहां दिल्ली नंबर की पल्सर गाड़ी लेकर एक बाइकर्स खड़ा था। हमे देखा तो सवारी समझकर छोड़ने के लिए पूछा।
बाइकर्स- कहां जाएंगे?
रिपोर्टर- सिविल लाइन जाएंगे।
बाइकर्स- छोड़ देंगे।
रिपोर्टर- कितने पैसे लोगे?
बाइकर्स- 200 रुपये एक व्यक्ति का।
रिपोर्टर- लेकिन वहां का किराया तो 10-20 रुपये ही पड़ता है।
बाइकर्स- आज इतना ही पड़ेगा।
रिपोर्टर- आपकी बाइक ओला, उबर या रैपिडो जैसी कंपनी में रजिस्टर्ड है क्या?
बाइकर्स- नहीं।
रिपोर्टर- तो फिर आप सवारियां कैसे ढो रहे हो?
बाइकर्स- पूरे शहर में बाइख चल रही हैं दो दिन से…
बातचीत के बीच वीडियो बनाता देख बाइक स्टार्ट करके भाग निकला।
पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 लोग अरेस्ट
एटा – पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ 5 लोग अरेस्ट, पुलिस ने पांच लोगों को पकड़कर भेजा जेल, 5 लोगों ने लगाए थे स्वतंत्रता सेनानी के फर्जी सर्टिफिकेट, पकड़े गए लोगों में गगन गौतम थाना सादाबाद का निवासी, सचिन कुमार, अतुल राणा जनपद हाथरस का है निवासी, संसवीर ग्राम खेडिया थाना टप्पल का है निवासी, विपिन ग्राम मजूपुर थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ का निवासी, एटा पुलिस लाइन में चल रही है पुलिस भर्ती परीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज,
गोंडा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा आज, विश्व आर्द्रभूमि दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 10:30 बजे हेलिकॉप्टर से पार्वती अरगा पक्षी विहार पहुंचेंगे, पक्षी विहार पहुंचकर निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री योगी, वेटलैंड के महत्व के बारे में भी बात करेंगे सीएम योगी, 11:30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे सीएम योगी
RLD के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी,
शामली- RLD के राष्ट्रीय महासचिव ने छोड़ी पार्टी, आज “असपा” की सदस्यता लेंगे पूर्व सांसद अमीर आलम, बेटे पूर्व विधायक नवाजिश को भी दिलाएंगे सदस्यता, दोनों पिता-बेटे सपा से रहे हैं सांसद और विधायक, टिकट की उम्मीद से सपा छोड़ रालोद में शामिल हुए थे, रालोद में टिकट न मिलने के बाद से नाराज थे, आज शामली में चंद्रशेखर की मौजूदगी में करेंगे पार्टी जॉइन, शामली के गढ़ीपुख्ता में कार्यक्रम का आयोजन होंगा
आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका दिन अच्छा रहेगा।आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी पुराने दोस्त से मिलने का या बात करने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपकी भौतिक सुख – सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सफलता के कई नए मार्ग खुलेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को हारे हुए से महसूस करेंगे लेकिन स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो)
आज रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी किसी पूरानी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई फैसला भी ना लें। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है। आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। आप अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होंगे। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपको बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। छात्रों को अपने गुरु से कुछ नया सिखने को मिलेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप परिवार वालों के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स के छात्र को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको पैसे कमाने के लिये नए उपाय मिलेंगे, जिन पर आप गौर भी फरमायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होने की संभावना है। बच्चों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आप किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं। किसी बात को लेकर भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है लेकिन संयम से बात करने पर बात संभल भी सकती है। नए लोगों से मिलने से आपको फायदा हो सकता है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज किसी खास काम में आपको फायदा होगा। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होगें। बिजनेस के मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे, जिनके लिए आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये दिन फेवरेबल रहेगा। उचित दिशा में की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन बेहतर है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढ़िया माहौल आपको खुश करेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको अचानक धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे। ऑफिस में बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे, प्रमोशन होने के भी योग बन रहे है। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है इसलिए आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए ।परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। बाहर का खाने से बचें।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏
तालाब में कार डूबने से 2 की मौत
लखनऊ-तालाब में कार डूबने से 2 की मौत!कार में सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत।रेस्क्यू कर कार को तालाब से बाहर निकाला।कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की मौत।चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला की घटना।रेस्क्यू कर कार को तालाब से बाहर निकाला।कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की मौत।चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला की घटना।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी मुख्य अतिथि, 19 से 21 मार्च तक ग्रेटर नोएडा में एक्सपो
दिल्ली स्थित भारत मंडपम के हॉल नंबर-6 में तीन दिवसीय बिल्ड भारत एक्सपो-2025 में इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में शहर की 20 इंड्रस्ट्री स्टॉल लगाएंगी। एक्सपो में देश के कुल 340 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसमें से ग्रेटर नोएडा के करीब 30 फीसदी स्टॉल लगाए जाएंगे। एक्सपो का आयोजन 19 से 21 मार्च तक किया जाएगा। इसकी मेजबानी इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन कर रहा है। यह जानकारी स्वर्ण नगरी में आयोजित प्रेसवार्ता में आईआईए ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन राकेश बंसल ने दी। आईआईए के चेयरमैन राकेश बंसल ने बताया कि इंडियन इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की मेजबानी में दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 19 से 21 मार्च तक आयोजित बिल्ड भारत एक्सपो-2025 में मुख्य अतिथि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रहेंगी। यहां पर देश के विभिन्न राज्यों से करीब 340 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें से ग्रेटर नोएडा की 20 इंड्रस्ट्रीज के 30 फीसदी स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉलों पर ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा अन्य उत्पादों लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर नए उत्पादों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं को लांच किया जाएगा। एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया समेत करीब 25 देशों के प्रतिनिधि मंडल आएंगे। साथ ही 15 हजार से अधिक घरेलू बिजनेस से जुड़े विजिटर शामिल होंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक संगठन जैसे मोहाली उद्योग संघ और ए-20 फोरम के अलावा अन्य एक्सपो में सहयोग कर रहे हैं।