Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 30

Etawah: स्टेट बैंक शाखा में घुसे चोर, तिजोरी नहीं खोल सके, सीसीटीवी की डीबीआर ले गए

0

लवेदी थाना गेट के सामने स्थित स्टेट बैंक शाखा में चोरों ने नकाब लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। चोर तिजोरी का लॉक नहीं खोल सके। चोर जाते समय बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट गए व डीबीआर और कंप्यूटर हार्ड डिस साथ ले गए। रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस झंडा रोहण करने आए बैंक मैनेजर ने जब बैंक को खोल तो बैंक में नकब देख हक्के बक्के रह गए। मैनेजर ने तत्काल बैंक के सामने ही स्थित थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष लवेदी कपिल चौधरी मय फोर्स घटनास्थल पर मामले की जांच करने पहुंचे।

 

Gulmarg में बड़ा हादसा: केबल का तार टूटा, 20 केबिन हवा में लटके, 120 पर्यटक फंसे

0

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुलमर्ग गोंडोला के टावर नंबर 1 पर तकनीकी खराबी के कारण केबल तार टूट गया जिसकी वजह से करीब 20 केबिन हवा में लटक गए। इन केबिनों में 120 से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

गुलमर्ग गोंडोला जो दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है रविवार को अचानक रुक गई। अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या तब हुई जब गोंडोला का केबल तार चरखी से फिसल गया। इस वजह से पूरी केबल कार प्रणाली रुक गई और कई केबिन हवा में लटक गए।

फंसे पर्यटकों की स्थिति

फंसे हुए पर्यटकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेस्क्यू टीम और इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की टीम मौके पर मौजूद है और समस्या को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा: पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

0

आगरा: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार दूसरी लाइन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में दंपती और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसी पति-पत्नी के साथ मासूम बेटे और बेटी की लाश को बाहर निकाला।

हादसे में पूरा परिवार हुआ खत्म 
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है। ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे तभी आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी  कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव  
दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई। उसने बताया कि इस हादसे में ओमप्रकाश और उनके परिवार के तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमरदीप ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

शिमला गुड़िया हत्याकांड: हिमाचल के IG जैदी सहित दोषी आठ पुलिस जवानों को शाम चार बजे सुनाई जाएगी सजा

0

चार जुलाई 2017 को शिमला के कोटखाई में 16 वर्षीय लापता छात्रा का शव निर्वस्त्र मिला था। तत्कालीन आईजी जैदी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी नेपाली मूल के युवक सूरज की पुलिस हिरासत के दौरान लॉकअप में मौत हो गई थी।

 

2017 में शिमला जिले के कोटखाई में हुए गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी सूरज की लॉकअप में हत्या के मामले में आज शाम चार बजे फैसला आएगा। सीबीआई कोर्ट ने दोषियों से उनकी आखिरी अपील सुनी। मामले में दोषी आईजी आईपीएस जहूर हैदर जैदी व डीएसपी समेत आठ पुलिस जवानों को सजा दी जाएगी।

18 जनवरी को सीबीआई कोर्ट ने गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर दोषी करार देने के बाद पुलिस ने जैदी के अलावा तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मानक मुख्य आरक्षी मोहन लाल व सूरत सिंह, मुख्य आरक्षी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत सतेता को गिरफ्तार कर लिया था जो के अभी बुड़ैल जेल बंद है।

कोर्ट ने सभी आरोपियों को आईपीसी एक्ट 120-बी, 302 को 120-बी, 330 को 120-बी, 348 को 120-बी, 195 को 120-बी, 196 को 120-बी, 218 को 120-बी और 201 को 120-बी के साथ दोषी ठहराया है। 

क्या था गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड

शिमला जिले के कोटखाई में 4 जुलाई 2017 को लापता हुई 16 वर्षीय छात्रा का शव कोटखाई के तांदी के जंगल में निर्वस्त्र मिला था। मामले की जांच के लिए शिमला के तत्कालीन आईजी जैदी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी, जिसने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमें नेपाल मूल का एक युवक सूरज भी शामिल था। नेपाली युवक सूरज की कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत के दौरान लॉकअप में मौत हो गई थी। मौत का यह मामला जांच के लिए बाद में हिमाचल पुलिस ने सीबीआई को सौंप दिया था।

सीबीआई ने दुष्कर्म एवं हत्याकांड की जांच करने वाली एसआईटी के सभी सदस्यों के खिलाफ हत्या की धारा 302 सहित 330,331,348,323्र326,218,195,196,201,210बी व 330 के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में आईपीएस जहूर हैदर जैदी के अलावा तत्कालीन डीएसपी मनोज जोशी, पुलिस सब इंस्पेक्टर राजिंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद शर्मा, मानक मुख्य आरक्षी मोहन लाल व सूरत सिंह, मुख्य आरक्षी रफी मोहम्मद और कांस्टेबल रनीत सतेता को नामजद किया गया। सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि सूरज की मौत पुलिस प्रताड़ना के कारण हुई थी।

पहले 20 दिसंबर को दिया जाना था मामले में फैसला

मामले में 13 दिसंबर को शिकायतकर्ता सीबीआई पक्ष, 16 को आरोपी जैदी, 17 को दीप चंद शर्मा, मोहन लाल, 18 को सूरत सिंह, 19 को मनोज जोशी व डीडब्ल्यू नेगी, 20 दिसंबर को राजिंद्र सिंह, रफी मोहम्मद व रनीत सतेता की गवाही व आखिरी बहस की हुई थी। कोर्ट ने आरोपी संख्या 5 और 7 ने अलग-अलग बयान देकर अपने बचाव साक्ष्यों को बंद कर दिया था। आरोपी 8 के अधिवक्ता ने भी अलग-अलग बयान देकर अभियुक्तों की ओर से बचाव साक्ष्य को बंद कर दिया, जबकि आरोपी 9 ने अलग-अलग दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बयान देकर साक्ष्य बंद कर दिया था। आरोपी नंबर-तीन की गवाही व साक्ष्य जनवरी में बंद किए गए जिसके बाद कोर्ट ने 18 जनवरी की तारीख फैसले के निर्धारित कर दी थी। 18 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी पक्षों द्वारा दी गई दलीलों, गवाहों के बयान व सबूतों के आधार पर जैदी और डीएसपी सहित आठ आरोपियों को दोषी करार दिया, जबकि एसपी नेगी को बरी कर दिया था।

गुड़िया हत्याकांड में नीलू को हो रखी है उम्रकैद की सजा

मामले में सत्र एवं जिला न्यायाधीश शिमला राजीव भारद्वाज की विशेष अदालत ने 18 जून 2021 को दोषी करार अनिल कुमार उर्फ नीलू उर्फ कमलेश को नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की धाराओं के तहत आजीवन आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अप्रैल 2018 में सीबीआई ने चिरानी नीलू को गिरफ्तार किया था। 28 अप्रैल 2021 को शिमला की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया था।

नवंबर 2019 में बहाल हो गए थे आरोपी पुलिस अधिकारी

सूरज लॉकअप हत्याकांड के हिमाचल सरकार ने आईजी जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी को अगस्त 2017 में गिरफ्तारी के बाद निलंबित कर दिया था। करीब दो साल दो महीने बाद नवंबर 2019 में सरकार ने इन्हें नियमों के आधार पर बहाल कर दिया था। सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैदी द्वारा कई बार गवाहों को भी धमकाया गया जिसके बाद कोर्ट ने उसकी जमानत भी कैंसिल कर दी थी।

पहले भी 582 दिन शिमला की कंडा जेल में रहे जहूर जैदी

जहूर हैदर जैदी 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह गुड़िया दुष्कर्म एवं हत्याकांड के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख थे, जिसे कोटखाई गुड़िया कांड की जांच का जिम्मा सौंपा गया था। सीबीआई ने अगस्त 2017 में उन्हें सूरज की मौत के मामले में गिरफ्तार किया। जैदी 582 दिन तक शिमला के कंडा जेल में रहे। अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी। जमानत के बाद भी उनके खिलाफ ट्रायल जारी रहा। जनवरी 2020 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया। तीन साल के निलंबन के बाद जनवरी 2023 में कांग्रेस सरकार ने उनकी सेवाएं बहाल कर दीं। सितंबर 2023 में उन्हें पुलिस विभाग में तैनाती दी गई थी।

गुड़िया और सूरज मामले में कब-कब क्या हुआ

4 जुलाई 2017 : महासू स्कूल से घर जा रही 16 वर्षीय लड़की गुड़िया (काल्पनिक नाम) लापता हो गई।
6 जुलाई 2017 : कोटखाई के दांदी जंगल में गुड़िया का शव मिला। पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताया।
8 जुलाई 2017 : मौके पर पहुंचे एसपी। 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर जन आक्रोश बढ़ा।
9 जुलाई 2017 : कई लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर सीबीआई जांच की उठी मांग।
10 जुलाई 2017 : सरकार ने बढ़ते जनाक्रोश के बाद जांच के लिए एसआईटी का किया गठन।
11 जुलाई 2017 : पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया। आरोपी को पकड़वाने के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ।
12 जुलाई 2017 : तत्कालीन मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज पर कुछ कथित आरोपियों के फोटो वायरल हुए।
13 जुलाई 2017 : एसआईटी ने छह लोगों आशीष, राजू, सुभाष, सूरज, लोकजन, दीपक को गिरफ्तार किया।
14 जुलाई 2017 : जांच के विरोध में ठियोग पुलिस थाना पर पथराव हुआ। गाड़ियां तोड़ी गईं। तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केस सीबीआई को सौंपने का एलान किया।
15 जुलाई 2017 : दो और लोगों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।
16 जुलाई 2017 : दांदी जंगल में लोगों ने किया हवन। मामले की जांच के लिए जंगल में पहुंची एसआईटी।
17 जुलाई 2017 : दिल्ली से मुंबई तक जस्टिस फॉर गुड़िया की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन। भाजपा नेताओं ने राजभवन पहुंचकर सरकार काे बर्खास्त करने की उठाई मांग।
18 जुलाई 2017 : कोटखाई पुलिस थाना में रात को इंटेरोगेशन के दौरान एक आरोपी सूरज की मौत हो गई। जनता ने थाने को घेरकर आग लगाने का प्रयास किया। कई पुलिसकर्मी हुए घायल।
22 जुलाई 2017 : सीबीआई ने दिल्ली में गुड़िया गैंगरेप और सूरज मौत मामले में केस दर्ज किया।
29 अगस्त 2017: सीबीआई ने सूरज हत्या मामले में आईजी जहूर एच जैदी, डीएसपी जोशी समेत आठ पुलिस कर्मी गिरफ्तार किए।
16 नवंबर 2017 : सूरज मौत मामले में ही पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया।
28 मार्च 2018 : हाईकोर्ट ने सुस्त जांच प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और सीबीआई निदेशक को तलब किया।
29 मार्च 2018 : गुड़िया केस में हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। सीबीआई ने 25 अप्रैल से पहले गुड़िया के कातिल को पकड़ने का दावा किया।
13 अप्रैल 2018 : सीबीआई ने गुड़िया मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया और दिल्ली ले गई।
22 अप्रैल 2018 : सीबीआई आरोपी को लेकर दिल्ली से शिमला पहुंची।
23 अप्रैल 2018 : आरोपी को सीबीआई मौके की निशानदेही के लिए दादी जंगल ले गई।
18 जून 2021 : गुड़िया से रेप के आरोपी नीलू को उम्र कैद की सजा सुनाई गई।
अप्रैल 2019 : जहूर एच जैदी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत। जारी रहा ट्रायल।
जनवरी 2020 : भाजपा की तत्कालीन सरकार ने जैदी को निलंबित किया।
जनवरी 2023 : कांग्रेस सरकार ने जैदी की सेवाएं बहाल कीं।
सितंबर 2023 : जैदी को पुलिस मुख्यालय में बतौर आईजी तैनाती दी गई।
18 जनवरी 2024: सीबीआई कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया।

 

बाबा साहब की प्रतिमा से अभद्रता का मामला: विरोध में अमृतसर बंद; फगवाड़ा में देर रात सड़कों पर उतरा दलित समाज

0

अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को 26 जनवरी को एक शरारती व्यक्ति द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। आरोपी ने संविधान को भी आग के हवाले कर दिया।

गणतंत्र दिवस पर अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के विरोध में आज अमृतसर बंद है। उपद्रवी ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं अमृतसर में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी व संविधान को आग लगाने की घटना के बाद फगवाड़ा के दलित समाज में रोष फैल गया। समुदाय के लोगों ने फगवाड़ा हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। धरने की सूचना मिलने पर एसपी रुपिंदर कौर भट्टी मौके पर पहुंचीं तथा धरना दे रहे लोगों को शांत किया तथा उनसे मांग पत्र ले कर सड़क यातायात खुलवाया और उन्हें स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में धरना लगाने के लिए मनाया। दलित नेता यश बरना के नेतृत्व में एसपी रूपिंदर कौर भट्टी को मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई कि आरोपी के खिलाफ फगवाड़ा में भी एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण, एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर, ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार देवेश्वर भी उनके साथ थे।

वहीं सोमवार सुबह अमृतसर में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बुत और संविधान को धोकर फूल चढ़ाए। 

भाजपा ने दी प्रतिक्रिया

इस मुद्दे पर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर पंजाब में आप सरकार के तहत अमृतसर में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के साथ बर्बरता की गई। वहां एक व्यक्ति मूर्ति के ऊपर चढ़ गया और उसने तोड़फोड़ की। जब यह घटना हो रही थी, तब न तो पुलिस और न ही प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाया। चूंकि यह एक पुलिस स्टेशन के सामने हुआ, इसलिए यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है। यह पहली बार नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और आप ने दलितों का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए और इस मूर्ति के सामने माफी मांगनी चाहिए। उन्हें पार्टी में अपने पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा उन्हें ऐसा करने की चुनौती देती है।

अमृतसर के एक आरोपी ने हेरिटेज स्ट्रीट पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया। मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतर पुलिस के हवाले किए। जब इस बात की जानकारी विभिन्न दलित समाज संगठनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और अपना विरोध जताया।

दलित समाज के नेताओं ने कहा कि हमने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि उस व्यक्ति को हमारी इच्छा के अनुसार सजा मिले। वहीं जब इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी विशालजीत सिंह एसपी अमृतसर सिटी वन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और वह व्यक्ति अमृतसर से बाहर के जिले का रहने वाला है। फिलहाल उसके अमृतसर आने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा और पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी।

 

प्रदेश में वसंत पंचमी को अवकाश का दिन बदलने की मांग, इस जिले में पांच तक स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

0

माध्यमिक शिक्षक संघ संघटनों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर वसंत पंचमी अवकाश के दिनांक में संशोधन की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा है कि अवकाश तालिका में वसंत पंचमी का स्नान दो फरवरी को है, लेकिन यह स्नान पर्व तीन फरवरी को घोषित है। ऐसे में तीन फरवरी को अवकाश का आदेश जारी किया जाए। उन्होंने मौनी अमावस्या (29 जनवरी) पर भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने भी अवकाश दो फरवरी के बजाय तीन फरवरी को घोषित करने की मांग की है।

तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 144 साल बाद पड़ रहे महाकुंभ में परिवार के साथ स्नान व धार्मिक अनुष्ठान के लिए प्रदेश के सभी कर्मचारियों व शिक्षको के लिए तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी व प्रदेश सचिव संयुक्त मोर्चा दिलीप चौहान ने कहा कि हिंदू मान्यताओं में यह महाकुंभ 144 वर्षों बाद पड़ रहा है। ऐसे में आगे कई पीढ़ियों के लिए इसे देख पाना संभव नहीं होगा। इस ऐतिहासिक महाकुंभ में शामिल होने के लिए एसोसिएशन की इस मांग पर प्रदेश सरकार सकारात्मक विचार करे। संगठन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की आगामी महत्वपूर्ण स्नान मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा में सार्वजनिक अवकाश दिया जाए ताकि सभी लोग इस अवसर पर महाकुंभ में डुबकी लगा सकें।

कक्षा एक से 12वीं तक की पढ़ाई पांच फरवरी तक ऑनलाइन होगी

 प्रयागराज महाकुम्भ के पलट प्रवाह को देखते हुए वाराणसी में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी  स्कूलों की पढ़ाई 5 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इस आशय के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किए हैं। उनके मुताबिक जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह कराई जा सकेगी।

Daily horoscope : आज शुरू होगा इन राशियों का सुनहरा दौर

0

मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।

वृष: सितारा पेट को अपसैट रखने तथा नुकसान परेशानी के हालात बनाने वाला, इसलिए सावधानी रखने की जरूरत होगी, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी या बेहतरी होगी।

कर्क : हर मामले पर हर बात पर अकारण आपका विरोध होता रहेगा, इसलिए हर फ्रंट पर आपको सावधान रहना ठीक रहेगा।

सिंह: आम सितारा मजबूत, उद्देश्य मनोरथ हल होंगे, बड़े लोग आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, विरोधी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आपका प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

तुला : कामकाजी साथी, पार्टनर आपके साथ तालमेल रखेंगे और आपके हर प्रस्ताव- सुझाव को सुपोर्ट करेंगे।

वृश्चिक: सितारा धन लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी आगे बढ़ेगी।

धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, वैसे मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

मकर: सितारा चूंकि नुकसान देने वाला है इसलिए न तो लेन-देन का कोई काम बेध्यानी से करें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें।

कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, डिजाइनिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, गार्मैंट्स के काम लाभ देंगे, कारोबारी टूरिंग प्लानिंग भी लाभ देगी।

मीन: किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपका कोई उलझा-रुका सरकारी काम मैच्योर होने के करीब पहुंच सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

बड़ी लापरवाही! डॉक्टर रील्स देखने में रहा व्यस्त… हार्ट अटैक मरीज ने तोड़ दिया दम, विरोध करने पर मृतका के बेटे को जड़ा थप्पड़

0

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर की लापरवाही ने एक मरीज की जान ले ली। मोहल्ला सौथियाना निवासी गुरुशरण सिंह की मां प्रवेश कुमारी को हार्ट अटैक आने के बाद महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात फिजिशियन डॉक्टर अपनी कुर्सी पर बैठकर इंस्टाग्राम फेसबुक पर रील्स देख रहे। आलम यह रहा कि मरीज ने देखते ही देखते दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

दरअसल, पूरा मामला थाना कोतवाली के मोहल्ला सौथियाना का है, जहां के रहने वाले गुरुशरण सिंह ने बताया कि उनकी मां प्रवेश कुमारी को हार्ट अटैक पड़ा था जिसके बाद वह अपनी मां को महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल ले गया। जहां ड्यूटी पर तैनात फिजिशियन डॉक्टर आदर्श सेंगर अपनी कुर्सी पर बैठकर इंस्टाग्राम फेसबुक पर रील्स देख रहे थे उनसे कई बार मरीज को देखने के लिए कहा पर वह कुर्सी से उठे नहीं और नर्स वगैरह से पेशेंट को देखने के लिए कह दिया। जब मेरी मां की तबियत ज्यादा खराब हुई तो हम लोगों ने हंगामा किया। जिससे चिढ़कर डॉक्टर आदर्श सेंगर तेजी से उठे और उल्टा मेरे ही थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन तब तक उनकी मां की मौत हो चुकी थी।

PunjabKesari

हंगामा बढ़ने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वहीं सीएमएस मदन लाल का कहना है की सीसीटीवी कैमरे चैक कराए जा रहे हैं। आरोप तय होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

PunjabKesari

Republic Day: प्रलय मिसाइल से लेकर…तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी तक; कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखे ये दृश्य

0

भारत ने रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में देश की सैन्य शक्ति, कला एवं संस्कृति, विविधिता और सरकारी योजनाओं की सफलता की झलक देखने को मिली। इस बार की परेड में प्रलय मिसाइल से लेकर सेना के तीनों अंगों की झांकी तक कई चीजें पहली बार देखने को मिलीं।

राष्ट्रपति को सलामी देने वाली पहली महिला अधिकारी बनी कैप्टन डिम्पल सिंह भाटी 

कैप्टन डिंपल सिंह भाटी ने लड़ाकू दस्ते का नेतृत्व करते हुए चलती मोटरसाइकिल पर 12 फुट ऊंची सीढ़ी पर चढ़कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी दी। जिसके बाद वे ऐसा करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई। कैप्टन भाटी ने संतुलन और शालीनता के साथ राष्ट्रपति को सलामी दी। उनके प्रदर्शन में भारतीय सेना की सिग्नल कोर के साहस, सटीकता और उत्कृष्टता को दर्शाया गया, जिसे ‘‘डेयर डेविल्स’’ के रूप में जाना जाता है।

पहली बार निकली तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी
कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान दुनिया ने भारत का शक्ति प्रदर्शन देखा। सैनिकों के अभिभूत करने वाले मार्चिंग दस्ते, मिसाइलें, टैंक, लड़ाकू विमानों ने कर्तव्य पथ पर ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक जोश से भर गए। पहली बार सैन्य बलों के बीच तालमेल की व्यापक भावना को दर्शाती हुई तीनों सेनाओं की झांकी कर्तव्य पथ पर निकली। गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेशी अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर्स ने जमीन, पानी और हवा में समन्वित ऑपरेशन का प्रदर्शन किया गया। तीनों सेनाओं की झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ था।

From Pralay missile to joint tableau of armies; These scenes were seen for first time on Kartavya Path
प्रलय मिसाइल का पहली बार हुआ प्रदर्शन
वहीं, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल प्रलय का प्रदर्शन किया गया। सेना और वायुसेना के लिए बनाई गई यह मिसाइल भारत के शस्त्रागार में पारंपरिक हमलों के लिए बनाई गई पहली बैलिस्टिक मिसाइल होगी।

From Pralay missile to joint tableau of armies; These scenes were seen for first time on Kartavya Path
 युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली का हुआ आयोजन
युद्धक्षेत्र निगरानी प्रणाली संजय को भी पहली बार प्रदर्शित किया गया। सेना की स्वचालित युद्ध निगरानी प्रणाली सभी जमीनी और हवाई युद्धक्षेत्र सेंसर से इनपुट है।
From Pralay missile to joint tableau of armies; These scenes were seen for first time on Kartavya Path
पहली बार इंडोनेशिया की सैन्य टुकड़ी और बैंड ने लिया हिस्सा
परेड में 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड टुकड़ी ने हिस्सा लिया। यह पहली बार था कि जब भारत के गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ मार्च में हिस्सा लिया। यह भी पहली बार हुआ जब इंडोनेशियाई सैन्य बैंड और सैन्य टुकड़ी ने विदेश में परेड में हिस्सा लिया।

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बल (टीएनआई) के 152 कर्मियों की मार्चिंग टुकड़ी ने परेड के दौरान बेहतरीन अंदाज में मार्च किया और लोगों की खूब तालियां बटोरीं। इस टुकड़ी में सशस्त्र बलों की सभी शाखाओं-सेना, नौसेना और वायु सेना-के कर्मी शामिल थे। दल ने ‘भिन्नेका तुंगगल इका’ (विविधता में एकता) की भावना का प्रतिनिधित्व किया।

From Pralay missile to joint tableau of armies; These scenes were seen for first time on Kartavya Path
पहली बार पूरे कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 5000 से अधिक लोक और आदिवासी कलाकारों ने देश के विभिन्न हिस्सों की 45 नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। सभी अतिथियों को प्रस्तुति देखने को मिले, इसके लिए कलाकारों ने पहली बार पूरे कर्तव्य पथ को कवर किया।

बिरयानी खाने वाले हो जाएं सावधान! यूपी के इस जिले में ‘हुसैन शाह’ परोस रहा कीड़ा, यूं हुआ भंड़ाफोड

0

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-18 पर एक युवक दुकान पर बिरयानी खा रहा था। इस दौरान उसके खाने में कीड़ा निकला। युवक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी। खाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बिरयानी और चटनी का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिया। जिसकी रिपोर्ट 2 सप्ताह में आएगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि संचालक बिना लाइसेंस के यहां दुकान चला रहा था।

बिक्की किंग नाम से चला रहा था दुकान
नोएडा सेक्टर-18 मार्केट में विक्की किंग के नाम से वेज बिरयानी की दुकान है। काफी लंबे समय से यह दुकान यहां संचालित की जा रही है। एक शख्स ने दोपहर को यहां बिरयानी का ऑर्डर दिया। जिसके बाद उसे बिरयानी दी गई। 2-3 चम्मच खाने के बाद उसकी बिरयानी में कीड़ा निकला। उसने दुकानदार से इसकी शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने इग्नोर कर दिया। फिर युवक ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई 
मौके पर पहुंची खाद विभाग की टीम ने बिरयानी का सैंपल लिया। संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया, जिसे वह नहीं दिखा सका। जिलके बाद दुकान को बंद कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक हुसैन शाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकानदार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस उसका वेरिफिकेशन भी कर रही है। भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।