आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया के दक्षिणी-पूर्वी यूपी के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र आगे की ओर खिसक गया है। शनिवार को थमकर रविवार और सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
छात्रों के दो गुटों में मारपीट, जमकर चली बेल्ट, पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
शहर स्थित एक स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके कुछ देर बाद छात्रों के करीबी भी मौके पर पहुंच गए और आपस में जमकर बेल्ट चली। एक युवक को बेल्टों से पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के एक स्कूल की छुट्टी होने के कुछ देर बाद छात्रों के दो गुटों की किसी बात को लेकर बहस हो गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने छात्रों को समझा- बुझा कर घर के लिए भेज दिया। मगर छात्र घर जाने की जगह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक गुट के छात्रों के करीबियों में भी मारपीट हो गई। घटना के कु
Newcomers in Bollywood: डेब्यू फिल्म से छाए ‘सैयारा’ फेम अहान-अनीत, रातों-रात ये जोड़ियां भी हुई थीं फेमस
Ahaan Panday-Aneet Padda New Pair: ‘सैयारा’ के रिलीज होते ही अनीत पड्डा और अहान पांडे सुर्खियों में आ गए हैं और जेन जेड जेनरेशन के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इससे पहले ये भी जोड़ियां भी लोगों के बीच रातों-रात लोकप्रिय हो गई थीं।
मोहित सूरी की हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है। इस फिल्म में दो नए कलाकार नजर आ रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है और अपनी पहली ही फिल्म से दोनों नई सेंसेशन बन गए हैं। जानते हैं ऐसी उन फिल्मों के बारे में जिनमें दिखे न्यूकमर्स और रातों-रात हो गए मशहूर।
बॉबी
साल 1973 में आई रोमांटिक फिल्म ‘बॉबी’ से कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर ने बतौर हीरो अपना डेब्यू किया था। साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखे थे। फिल्म सुपरहिट ही रही और बॉबी देओल और डिंपल कपाड़िया इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए थे। इस फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने ही किया था।





मौत से पहले सरपंच के आखिरी शब्द: ‘कुछ लोगों ने घेर लिया, बचा लो’; 7 मिनट में पहुंची डायल 112 भी नहीं बचा पाई
चाबरी गांव के सरपंच को डायल 112 भी नहीं बचा पाई। सरपंच रोहताश ने हत्या से पहले डायल 112 को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दी थी कि कुछ लोगों ने घेर लिया है और उसे बचा लो। डायल 112 भी 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई लेकिन तब तक सरपंच की हत्या हो चुकी थी और उसका शव वहीं पड़ा था जबकि बदमाश मौके से भाग चुके थे। आरोपियों से सरपंच की कई देर हाथापाई भी हुई होगी क्योंकि उसकी शर्ट भी फटी हुई मिली और सीने पर भी निशान मिले हैं। शनिवार को हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री जुलाना आएंगे। यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द इसलिए बन गया क्योंकि दिल्ली की सीएम का गांव नंदगढ़ यह गांव जुलाना विधानसभा क्षेत्र में आता है।
UP: ऊर्जा मंत्री को नहीं करने दिए बांके बिहारी के दर्शन, मंदिर पहुंचते ही हंगामा…द्वार पर लगा दिया पर्दा
वृंदावन के श्रीबांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास गठन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शुक्रवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के मंदिर आगमन पर सेवायतों और स्थानीय महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंदिर की महिलाएं काली पट्टी बांधकर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचीं और नारेबाजी करते हुए मंत्री के खिलाफ विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस पर महिलाओं से बदसलूकी करने के आरोप भी लगे हैं। सीओ सदर संदीप सिंह ने महिलाओं के हाथ से काली पट्टी पर लिखे स्लोगन छीन लिए। इस बात पर एक गोस्वामी और सीओ में कहासुनी भी हो गई। सेवायतों ने भी विरोध का स्वर ऊंचा करते हुए मंदिर का पर्दा गिरा दिया। जिसके चलते मंत्री शर्मा को केवल कुछ सेकंड के लिए ही भगवान बांके बिहारी के दर्शन हो सके। उन्हें न तो प्रसाद दिया गया और न ही परंपरागत पटका पहनाया गया।
UP: पहले दिया जहर, मौत होने पर प्रेमी ने हाथ-पैर बांधकर किया ऐसा घिनौना काम…प्यार ही नहीं इंसानियत भी मार दी
उत्तर प्रदेश के ललितपुर के शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में बोरी में बंद मिले महिला के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला को उसके ही प्रेमी ने कीटनाशक दवा मिली कोल्डड्रिंक पिलाकर मौत के घाट उतारा था। आरोपी प्रेमी ने यूट्यूब व गूगल से हत्या के तरीके सीखकर की थी हत्या। हत्या करने का कारण प्रेमिका द्वारा इंस्ट्राग्राम पर एक अन्य युवक से नजदीकी के चलते की गई थी।
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसतगुवां व मथुरा के मध्य शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में 16 जुलाई को बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था। शव की पहचान रानी रैकवार पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम करमई के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक थाना बार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसतगुवां व मथुरा के मध्य शहजाद बांध के भराव क्षेत्र में 16 जुलाई को बोरी में बंद एक महिला का शव मिला था। शव की पहचान रानी रैकवार पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम करमई के रूप में हुई।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में WSJ और Reuters की गलत रिपोर्टिंग पर भड़का पायलट फेडरेशन, कहा – माफी ना मांगने पर करेंगे कानूनी कार्रवाई
नेशनल डेस्क : एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स पर भ्रामक और तथ्यहीन रिपोर्टिंग का आरोप लगा है। इस संबंध में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने इन दोनों मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस जारी किया है।
FIP के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने शनिवार, 19 जुलाई 2025 को बयान जारी कर कहा कि WSJ और रॉयटर्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इन रिपोर्टों से भारतीय पायलटों की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि AI-171 विमान हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे की जांच भारत की एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रही है।
ANI से बातचीत में कैप्टन रंधावा ने कहा: “मैं पूरी तरह WSJ को जिम्मेदार ठहराता हूं। वे अपनी तरफ से निष्कर्ष निकालते हैं और उन्हें दुनिया भर में फैला देते हैं। क्या वे कोई जांच एजेंसी हैं? जब रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया, तो वे खुद से निष्कर्ष कैसे निकाल सकते हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि WSJ और रॉयटर्स की रिपोर्ट पायलटों को गलत तरीके से दोषी ठहराने की कोशिश कर रही हैं, जबकि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं दिया गया है।
माफी मांगे WSJ और Reuters – FIP
एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर भ्रामक रिपोर्टिंग के मामले में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और स्पष्टीकरण देने की मांग की है। FIP के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने कहा, “हमने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि WSJ और Reuters माफी नहीं मांगते और अपना स्पष्टीकरण नहीं देते तो हम उनके खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
NTSB ने भी जताई आपत्ति
इसी बीच, अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की चेयरवुमन जेनिफर होमेंडी ने भी मीडिया में आई रिपोर्टों को जल्दबाजी और अनुमान आधारित बताया है। उन्होंने कहा कि इतनी गंभीर और जटिल जांच प्रक्रिया में समय लगता है और सभी को भारतीय एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की आधिकारिक रिपोर्ट आने तक धैर्य रखने की आवश्यकता है। FIP अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने NTSB के इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारतीय पायलटों पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों पर रोक लगेगी और उनकी छवि को बचाने में मदद मिलेगी।
UP Weather: आज धीमी पड़ेगी मानसून की रफ्तार, कल से फिर शुरू होगा बरसात का सिलसिला; पढ़ें आगे कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड और दक्षिण के इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि भारी बारिश का सिलसिला शनिवार को थमेगा। रविवार के बाद प्रदेश के तराई और उत्तराखंड से सटे जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं।हमीरपुर में शुक्रवार को सर्वाधिक 240 मिमी बारिश दर्ज की गई। बांदा में 153 मिमी, महोबा में 147 मिमी और चित्रकूट में 112 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के दाैरान झांसी, ललितपुर, मथुरा, आगरा आदि में भारी बारिश की संभावना है। इस दाैरान इन इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है।

