लखनऊ-आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खां मामला, मामले में UP सरकार की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन, विदेशी नागरिकता छिपाकर वेतन लिया, संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण S.N. पांडेय निलंबित, तत्कालीन DMO साहित्य निकष सिंह, लालमन, प्रभात सस्पेंड,
आरोपी अधिकारी गाजियाबाद, बरेली में DMO पद पर तैनात रहे, शमशुल ने 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ली थी, फिर भी 2017 तक वेतन-पेंशन लेता रहा आरोपी, मदरसा प्रबंधन, अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ भुगतान, शमशुल कई देशों की यात्रा कर पाकिस्तान भी गया, S.N. पांडेय को झांसी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया, 16.59 लाख की रिकवरी के आदेश पहले ही जारी…


