Thursday, March 13, 2025
Home Blog Page 655

किसानों के साथ भी सियासी ठगी के कारण मोदी से अपने भी नाराज? किसानों का सवाल- 6 हजार रुपये से क्या होगा?

0

लखनऊ डेस्क।मोदी सरकार की सियासी ठगी के कारण जनता तो नाराज है ही, अब उनके अपनों का भी धैर्य जवाब देने लगा है?खबरें हैं कि राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन भारतीय किसान संघ की ’किसान गर्जना’ रैली में अपनी कई मांगों को लेकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत सात राज्यों के किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर विशाल प्रदर्शन किया है.लगातार आठ साल तक अच्छे दिनों की उम्मीद लगाए किसानों की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है, किसानों की मांगों में कृषि से जुड़े सभी सामानों पर जीएसटी खत्म करने की माग भी शामिल है, इन किसानों की मांगे हैं कि फसल का दाम लागत के आधार पर तय किया जाए, किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी के साथ ही अपनी फसल का मूल्य तय करने का किसान को हक होना चाहिए.पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर में करोड़ों रुपयों की सियासी लूट के बाद किसानों का यह सवाल सही है कि- किसानों के लिए 6 हजार रुपये से क्या होगा?खबरों की मानें तो किसानों का कहना है कि केवल 6,000 रुपये से कोई अपने परिवार का पालन कैसे कर सकता है? मोदी सरकार ने कहा है कि इसे बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जाएगा, लेकिन यह भी काफी नहीं है?देखना दिलचस्प होगा कि मोदी सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने समर्थकों की मांगे पूरी करती है या अपने कारोबारी मित्रों के साथ ही खड़ी रहती है!

डेस्क एडिटर: प्रीति 

बढ़ती ठंड में जरुरतमंदों को गर्म कपड़े बांटकर ‘टीम हमसफर’ ने मनाया पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन

0

लखनऊ। जन्मदिन पर मिले उपहार से जरुरतमंदों में खुशी की लहर,विनीत के लिए लंबी उम्र की कामना की। राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए जहां कई स्थानों पर समाजसेवी संगठनों की ओर से जरूरतमंदों को कंबल एवं गर्म कपड़े बांटे जा रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में टीम हमसफर ने एक पत्रकार के जन्मदिन पर जरुरतमंदों और गरीबों में गर्म कपड़े वितरण किए।राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय में टीम हमसफर द्वारा शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी से राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन गर्म जोशी से मनाया गया।इस मौके पर टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर शहज़ादे कलीम की ओर से गरीबों को गर्म कपड़े भी बांटे गए।

दरअसल हर वर्ष हर इंसान की जिंदगी में ये दिन आता है लेकिन इस दिन को खास और यादगार तभी बनाया जा सकता है जब हर इंसान सकारात्मक सोच का मालिक हो और इंसानियत और इंसानी जज्बे के साथ गरीबों की मदद की भावना दिल में हो इसी सोच के साथ टीम हमसफर ने पत्रकार विनीत गुप्ता का जन्मदिन मनाते हुए गरीबों और जरुरतमंदों को भी जन्मदिन में शामिल किया।इस मौके पर टीम हमसफर के हमराही और पत्रकार अब्दुल वहीद,नजम अहसन, आफाक अहमद मंसूरी, तनवीर अहमद सिद्दीकी, जुबैर अहमद, अनवार अहमद सिद्दीकी, इरशाद अहमद उर्फ गुड्डू, अवधेश,अमरजीत,तौहीद आलम मौजूद रहे।जन्मदिन पर मिले उपहार से जरुरतमंदों में खुशी की लहर देखी गई।इस अवसर पर विनीत के लिए जरुरतमंदों ने लंबी उम्र की कामना की
इस खास मौके पर विशेष रूप से पत्रकार प्रशांत दुबे भी मौजूद थे।
इस खुशी के मौके पर टीम ने विनीत गुप्ता को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया साथ ही विनीत गुप्ता को सभी ने मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

संवाददाता : सद्दाम हुसैन

मोहनलालगंज कस्बे में किया रूट मार्च!

0

लखनऊ।लखनऊ मोहन लालगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की अराजकता फैले जिसको लेकर मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने मोहनलालगंज पुलिस बल के साथ कस्बे में रूटीन गस्त कियाजहां गस्त के दौरान मोहनलालगंज चौकी प्रभारी राज कुमार को संदिग्धों को चेकिंग और रात्रि गस्त सहित राज्यमार्ग पर जाम की स्तिथि बने को लेकरआवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान चौकी प्रभारी राज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

संवाददाता सद्दाम हुसैन

उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का सितम,दिल्ली, यूपी, बिहार में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट।

0

दिल्ली। उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है. उसके अलावा अगले तीन दिनों तक येलो अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 20 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. वहीं, आज दिल्ली में अच्छा कोहरा देखने को मिलेगा. आनेवाले दिनों में दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में कल शाम 6 बजे के करीब आनंदविहार इलाक में AQI 444 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.
लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा. लखनऊ में भी आज घना कोहरा छाया रहेगा. गाजियाबाद में भी आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद में भी आज घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

बलवंत के परिवार से मिले अखिलेश बोले पत्नी को मिले सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा

0

कानपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कानपुर देहात के रनियां थाने में पुलिस पिटाई से मरने वाले बलवंत के घऱ लालपुर सरैंया पहुंचे। बलवंत के परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।साथ ही यूपी पुलिस और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया। अखिलेश यादव ने बलवंत की मौत के मामले में सीबीआई और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की। इसके अलावा अखिलेश यादव ने परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और पत्नी शालू को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की छूट देने के कारण पुलिस हिरासत में मौतें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि बलवंत को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला और शव पूरी रात छिपाए रखा, सपा इस मामले को सदन में उठाएगी। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पुलिस को इतनी छूट कैसे दी गई।

अखिलेश के साथ सैकड़ों सपाई गांव पहुंचे थे जिससे पूरे दिन हंगामे की स्थिति रही। बतादें कि बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेटर लिखकर मदद की गुहार लगाई थी। सपा अध्यक्ष को भेजे लेटर में शालिनी ने लिखा था कि मैं बलवंत की पत्नी शालिनी आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मेरे पति को पुलिस हिरासत में मार दिया गया। अब आप को मुझे इंसाफ दिलाने के मेरे घर आना होगा। मेरे पति की मौत के मामले में मुझे न्याय दिलाने के लिए मेरे साथ खड़े रहें।

क्या था मामला

शिवली कोतवाली क्षेत्र के सरैंया लालपुर गांव के कारोबारी चंद्रभान के साथ 6 दिसंबर को हुई लूट के मामले में पुलिस व एसओजी टीम ने गांव के सूरज सिंह व कल्लू उर्फ शिवा और दौलतपुर रूरा के अविनाश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। सोमवार शाम चाचा गुड्डू सिंह के साथ लोडर से चोकर लेने गए सरैंया के बलवंत सिंह व खलासी राम को पुलिस ने पकड़ा था। रनियां थाने में पिटाई से बलवंत की मौत हो गई। सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पहुंचने के बाद अफसरों ने बलवंत के चाचा अंगद सिंह से तहरीर ली गई।

एसपी की भूमिका पर फंसा पेंच

पुलिसकर्मियों संग एसपी की भूमिका पर टिप्पणी होने से पेंच फंस गया। काफी समझाने के बाद एसपी का नाम तहरीर से हटाया, तब शाम 423 बजे हत्या, धमकी, गाली गलौज में शिवली कोतवाल राजेश सिंह, एसओ रनियां शिवप्रकाश सिंह एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाडेय, एसओजी टीम के महेश गुप्ता व जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई।

संवाददाता : समीर तिवारी 

प्रभात की देश राज्यों से बड़ी खबरें, 7 भारत news के साथ

0

संसद में तवांग पर चर्चा की मांग पर जयशंकर बोले- आलोचना से दिक्कत नहीं लेकिन सेना का अपमान बर्दाश्त से बाहर

2 वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब देशभर में दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, रेलमंत्री ने किया ऐलान, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत पूरे देश में की जाएगी. अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी
3 किसान गर्जना रैली: किसानों की केंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- ‘समाधान नहीं किया तो आने वाला संकट गंभीर
4 किसान गर्जना रैली: 2024 के पहले मोदी सरकार को किसानों ने घेरा, बजट में बड़ी हिस्सेदारी के लिए दबाव की रणनीति
5 गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, भारत की जी20 अध्यक्षता पर जताई खुशी

6 नफरत और मोहब्बत का दिया हवाला, राहुल गांधी ने इशारों में BJP-RSS पर साधा निशाना
7 भारत जोड़ो यात्रा: राहुल बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं,गहलोत के मंत्री एक दिन पैदल चलें
8 पहले कुछ योजनाओं की प्रशंसा, फिर,गहलोत के लिए राहुल गांधी की कड़वी बात, बोले राजस्थान में 33 जिले है, उसमें अगर महीने में भी एक बार आपके मंत्री 25 नहीं 15 किलोमीटर भी रोज पेदल चलेगें तो बीपी सुगर, कोलोस्ट्रोल तो दुर होगा ही, जनता की समस्या भी आपके कानों तक सुनाई देगी
9 आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है, BJP पर हमला करते हुए यह क्या बोल गए खड़गे. आगे बोले कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए जान देदी, वे हमें देशद्रोही कह रहे हैं
10 राजस्थान में BPL और उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को 1 अप्रैल से ‘500 रुपए’ में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर।मुख्यमंत्री, श्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा।
11सचिन पायलट की उड़ान पर ब्रेक?,मंच पर बैठे राहुल के सामने अशोक गहलोत बोले-अगले महीने बजट पेश करूंगा,
12राहुल गांधी ने सर्किट हाउस में गहलोत-पायलट संग की हाईलेवल बैठक, बाहर आकर बोले- सब ठीक है

13 एम मोदी को बनारस सीट से हराने का ओपन चैलेंज, स्मृति ईरानी के लिए कांग्रेस नेता अजय राय का विवादित बयान, कहा…वो लटके-झटके दिखाने आती हैं

14 ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राक्षस हैं और इन्हें भगवा में दोष नजर आता है’, भूपेश बघेल पर अनिल विज का विवादित बयान,अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अनिल विज ने इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने भूपेश बघेल से इस्तीफे की भी मांग की है
*15* स्मृति की राहुल-सोनिया को सलाह, कहा- आपको और मम्मी जी को अपने मायावादी गुंडों के लिए नए स्पीच राइटर की जरूरत
16 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आगजनी, हिंसक हुआ फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने एक पूर्व छात्र नेता के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी
17 कमलनाथ बोले-अगले साल CM की कुर्सी पर कौन बैठेगा पता नहीं,लेकिन मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए अपनी कुर्सी (विपक्ष की सीट) गर्म करके रखी है।’
18 एकनाथ शिंदे सरकार से खुश हुए अरविंद केजरीवाल से नाराज चल रहे अन्ना हजारे, शिंदे फैसले को बताया क्रांतिकारी
19 बजट 2023-24: महंगी EMI से परेशान होम बायर्स के लिए राहत की मांग, होम लोन के ब्याज पर बढ़े टैक्स छूट की सीमा
20 चीन से तैयार माल के आयात को कम करने की कवायद शुरू, सरकार बजट में कई आइटम के Import duty में कर सकती है बढ़ोतरी
21चीन में फिर लौट आया 2020 का कोरोना काल? लग रहे हैं लाशों के अंबार; एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
22 शीत लहर की चेतावनी; हिमाचल, पंजाब समेत 4 राज्यों में इस सप्ताह घने कोहरे का येलो अलर्ट

 आज का राशिफल दिनांक : 20 दिसंबर 2022

0

आज का राशिफल  : 20 दिसंबर 2022

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये सामान्य से अधिक शुभ रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेंगे आस पास वाले लोग उसके विपरीत राय देंगे। हानि के भय से मन असमंजस्य में रहेगा लेकिन आज आप जो भी निर्णय अथवा कार्य करेंगे उसका परिणाम आपके अनुकूल ही रहेगा भले सफलता देर से ही मिले। कार्य क्षेत्र पर धन की आमद आशा से कम होगी पर होगी जरूर। उधारी के व्यवहार भूल कर भी ना करें अन्यथा बाद में लेन देन को लेकर निश्चित कलह होगी। घर का वातावरण पहले से शांत रहेगा लेकिन महिलाएं का स्वभाव रहस्यमयी रहेगा पल में प्रसन्न अगले ही पल लड़ाई कर बैठेंगी। कमर अथवा कंधे में दर्द की शिकायत शारीरिक अकड़न से परेशानी हो सकती है।

वृष???? (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन खर्चीला साबित होगा घर अथवा कार्य क्षेत्र पर ना चाहते हुए भी आवश्यकता से अधिक खर्च करना पड़ेगा। लेकिन बाद में इससे शांति और संतोष भी अनुभव करेंगे। परिजन अपनी अनैतिक मांगो को लेकर मध्यान तक परेशान करेंगे पूरी होने पर ही सब्र आएगा। कार्य क्षेत्र का भी यही हाल रहेगा सहकर्मियों को प्रसन्न रखने के साथ व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा में।बने रहने के लिये अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा धन की आमद खर्च से कम रहने के कारण आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा। सेहत भी आज ज्यादा ठीक नही रहेगी ठंड का प्रकोप स्वास्थ्य पर पड़ेगा जुखाम बुखार सरदर्द की शिकायत हो सकती है। यात्रा से बचें अन्यथा स्थिति गंभीर होगी। बुजुर्गों को संतुष्ट नही कर पाएंगे।

मिथुन???? (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपको राहत प्रदान करेगा बुद्धि विवेक का विकास होगा समाज मे आपकी अलग पहचान बनेगी किसी से काम निकालना भी आसान होगा लेकिन घर का वातावरण इसके एक दम विपरीत रहेगा परिजनों को सही सलाह देना भी कलह को निमंत्रण देने जैसा रहेगा। परिजन आपको केवल स्वार्थ पूर्ति के लिये ही याद करेंगे अन्य समय अपने मन की चलाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज आप अपनी बुद्धि और चालाकी से अन्य के लाभ को अपने पक्ष में कर सकेंगे। कुछ दिनों से चल रही मंदी में कमी आएगी धन की आमद फिर भी सही समय पर ना होने से आर्थिक कमी बनी रहेगी। संध्या के समय धन भर की थकान मनोरंजन से कम होगी।

कर्क???? (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका गुस्सा आस पास रहने वालों को सहज नहीं बैठने देगा। सेहत में कोई न कोई समस्या बनी रहेगी जिससे कार्य करने के लिये पूरी तरह तैयार नही रहेंगे अधिकांश कार्य अन्य के भरोसे करना पड़ेगा लेकिन मन के अनुसार ना होने पर गुस्सा आएगा। धन की आमद भी आज अन्य दिनों की अपेक्षा कम ही रहेगी। बिक्री केवल उधारी की शर्त पर होने के कारण व्यवसायी वर्ग विशेष रूप से उधारी के लेनदेन के कारण दुविधा में रहेंगे धन की आमद के लिये जोर जबरदस्ती ना करें अन्यथा आगे के लिये संबंध खराब होंगे। घर के सदस्य अथवा मित्र परिचित आपसे भयभीत होने के कारण मदद करने में भी संकोच करेंगे लेकिन आप इसे गलत नजरिये से देखेंगे।

सिंह???? (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन भाग दौड़ वाला रहेगा लेकिन परिश्रम का फल किसी न किसी रूप में शुभ ही मिलेगा। दिन के आरंभ से मन मे व्यवसाय वृद्धि को लेकर तरह तरह के विचार आएंगे मध्यान तक इसी उधेड़बुन में लगे रहेंगे लेकिन लाभ आज अकस्मात और जहां से सोचा नही वहां से होगा। नौकरी पेशाओ को गलत आचरण के कारण किसी से अपमानजनक शब्द सुनने पड़ेंगे फिर भी स्वयं में सुधार करने की जगह प्रतिशोध लेने के लिए तैयार रहेंगे। संध्या का समय धन लाभ कराएगा अकस्मात होने से आश्चर्य चकित और प्रसन्न रहेंगे। आज किसी को ना चाहकर परिजनों के विरोध के बाद भी आर्थिक अथवा अन्य रूप से मदद करनी पड़ेगी लेकिन अपना बजट ना बिगड़े इसका ध्यान रहे। सेहत में संध्या बाद गिरावट आएगी।

कन्या???? (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका व्यवहार अन्य लोगो के प्रति लापरवाह रहेगा आज आप अपने मे ही मगन रहेंगे आवश्यक घरेलू कार्यो को भी बिना कलह के नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी ऐसा ही व्यवहार रहेगा स्वयं कुछ करेंगे नही कोई करेगा तो उसके काम मे नुक्स निकाल कर बाधा पहुचायेंगे। धन लाभ के लिये लंबा इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद भी आवश्यकता से बहुत कम होगा। आज आपको अन्य लोगों की बुराइयां सुनने और करने में आनंद आएगा दो पक्षों के झगड़े को सुलझाने की जगह मूकदर्शक बन आनंद लेंगे। संध्या के समय अपनी अव्यवस्थित दिनचर्या से भी संतोष ही करेंगे। विपरीत लिंगियों से सतर्क रहें लांक्षन लगने का भय है। खर्च आज कम ही रहेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये शुभ फलदायी रहेगा आज आपको घर एवं बाहर अन्य दिनों की तुलना में कम परिश्रम करना पड़ेगा धन की आमद तो आज अनिश्चित रहेगी लेकिन सार्वजिनक क्षेत्र पर मान सम्मान में वृद्धि अवश्य होगी। महिलाएं घरेलू कार्यो को जल्दी पूरा कर बाहर घूमने की योजना में रहेंगी लेकिन कोई ने काम आने से समय नहीं मिल सकेगा। काम-धंधा सामान्य रहेगा धन प्राप्ति की संभावना बनते बनते आगे के लिये टलेगी। लेकिन आवश्यकता पूर्ति लायक हो ही जाएगी। आज मन चंचल भी रहेगा संगीत कला आदि में रुचि दिखाएंगे। धर्म कर्म करते समय मन एकाग्र नही रहेगा। बाहरी आकर्षण के बाद भी घरेलू वातावरण में अधिक सहज अनुभव करेंगे।

वृश्चिक???? (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन विपरीत फलदायी रहेगा जल्दबाजी में कोई कार्य ना करें अन्यथा हानि निश्चित है। दिन के आरंभ में स्वभाव में रूखापन रहेगा किसी की सरल बातों का जवाब उल्टा देकर वातावरण स्वयं ही खराब करेंगे। सेहत में भी थोड़ी बहुत नरमी रहने के कारण कार्यों को मन से नहीं करेंगे। कार्य व्यवसाय पर आज धन संबंधित कारणों से कोई नई परेशानी खड़ी होगी आज इसके सुलझने के आसार कम ही है। सामाजिक जीवन सामान्य रहेगा स्वार्थ हेतु ही व्यवहार करेंगे परोपकार की भावना आज कम ही रहेगी। नौकरी पेशाओं को आकस्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है वाहन से सावधान रहें खराब होने अथवा चोटादि का भय है।

धनु???? (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपका सार्वजनिक जीवन बेहतर बनेगा लेकिन दिखावे की मानसिकता रहने के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिसके फलस्वरूप बजट प्रभावित होगा। सेहत आज सामान्य रहेगी लेकिन पुराने रक्त अथवा चर्म रोग की समस्या फिर से बन सकती है। कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे लेकिन मध्यान बाद धन की आवश्यकता पड़ने पर स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी। आज समय पर कोई काम।नही आएगा धन के व्यवहार ना चाहकर भी करने पड़ेंगे। घर मे वातावरण शांत रहेगा महिलाए प्रतिस्पर्धा के कारण स्वयं को अन्य से निम्न आंकने पर दुखी होंगी।

मकर???? (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप मध्यान तक किसी बहु प्रतीक्षित कार्यो को लेकर उलझन में रहेंगे स्वभाव में व्यवहारिकता थोड़ी कम रहेगी जिसके कारण अपने कार्य निकालने में परेशानी आएगी आज आपको सभी से मीठा व्यवहार करने की सलाह है तभी कामना पूर्ति सम्भव है अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। संध्या के बाद का समय कार्य सिद्धि वाला है धन की थोड़ी बहुत आमद थोड़े प्रयास से अवश्य हो जाएगी इसको बढ़ाने के लिये स्वभाव में मिठास रखें। कार्य क्षेत्र पर अधिकारी वर्ग आपके ऊपर भरोसा रखेंगे लेकिन अतिरिक्त कार्य भी सौंप कर दुविधा में डालेंगे। घर के सदस्यों की कम ही बनेगी एक दूसरे की गलतियां निकालेंगे आरोग्य बना रहेगा।

कुंभ???? (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन बीते कल से ठीक रहेगा। मन आध्यात्मिक कार्यो में रुचि लेगा कार्य करते हुए भी मन ही मन धार्मिक विचार चलते रहेंगे। परिवार के सदस्यों में किसी ना किसी बात को लेकर पहले मतभेद होंगे बाद में मजबूरी में अथवा तालमेल बनाये रखने के लिये एकमत हो जाएंगे लेकिन संतानों को लेकर कोई न कोई परेशानी बनी ही रहेगी। कार्य व्यवसाय में आज ज्यादा लाभ की संभावना ना रखें अन्यथा बाद में निराश होने पड़ेगा खर्च निकालने के लिये भी किसी का मुह ताकना पड़ेगा। नौकरी वाले जातकों का अधिकारी वर्ग पर क्रोध बढ़ेगा। धन की आमद ना के बराबर रहेगी फिर भी संभव हो तो किसी से उधार के व्यवहार ना ही करें। मानसिक अशांति को छोड़ सेहत में सुधार आएगा।

मीन???? (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन प्रतिकूल रहेगा आज आपको वाणी और व्यवहार संयमित रखने की सलाह है। जिसे आप अपना हितैषी समझकर व्यक्तिगत सुख दुख में शामिल करेंगे वही आपके साथ धोखा करेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपसी संबंधों में खटास आएगी। महिलाए विशेषकर बेतुकी बयानबाजी से बचे अन्यथा अन्य की गलती का आरोप भी आपके ऊपर आएगा। नौकरी पेशा लोगो से अपने को श्रेष्ठ दिखाने के चक्कर मे बड़ी चूक हो सकती है सतर्क रहें। व्यवसायी वर्ग को भविष्य के लिये बड़ा सौदा मिलने की संभावना है किसी अपरिचित से भी विवेक से पेश आये आज अनजान लोगों से ही लाभ आसार है। संतानों की पढ़ाई को लेकर चिंता होगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

लखनऊ काकोरी शहीद पार्क में मनाया गया शहीद दिवसउपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ!

0

लखनऊ न्यूज : लखनऊ खनऊ उत्तर प्रदेश के काकोरी क्षेत्र बाज नगर में बने शहीद पार्क में 21 दिसंबर को लखनऊ के काकोरी शहीद पार्क में मनाया गया शहीद दिवस उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष यहां बलिदान दिवस मनाया जाए जिससे लोगों को यहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हो उन्होंने कहां की काकोरी शहीद स्मारक से जुड़ी सभी प्रदेश के बच्चों के अंदर अलख जगाने होगी जिससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में इसका नाम है और उन्होंने कहा कि काकोरी अक्षत कांड में हर वर्ष खूब धूमधाम से भव्य मेले का आयोजन किया जाए जिससे उत्तर प्रदेश में काकोरी शहीद स्मारक का नाम हो उन्होंने सरकार पर बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी जगह को जोरों से काम कर रहे हैं और करेगी उन्होंने उत्तर प्रदेश के 25 करोड लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि वही है की उत्तर प्रदेश को आगे लाने का काम करें और परदेस में ही नहीं देश में भी लाने का काम करें और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को पूरे देश में नंबर एक पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के नेतृत्व में यह काम बखूबी किया जा रहा है इसके साथ-साथ उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि दी काकोरी ट्रेन एक्शन में सम्मिलित अमर शहीदों को 19 दिसंबर 1927 को फांसी दे दी गई थी जिसमें राम प्रसाद बिस्मिल रोशन सिंह अशफाक उल्ला खां और राजन प्रसाद लोहरी जैसे वीर शामिल थे उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने और महापौर लखनऊ सहित भाटिया विधायक आशुतोष टंडन विधायक नीरज बोरा विधायक अमरीश रावत विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र प्रधान भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार लोधी इन सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी इसके साथ-साथ बच्चों ने अपनी संस्कृतिक कला से सभी का मन मोहा।

संवाददाता सद्दाम हुसैन

गोमती नदी की तलहटी से निकाला गया लगभग 5 कुंटल से अधिक कचरा

0

लखनऊ : आज दिनांक 18 दिसम्बर 2022 गोमती नदी की तलहटी से लगभग 5 कुंटल कचरा तथा सैकड़ों की संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकालकर स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ के दर्जनों स्वयं सेवको ने गोमती नदी की तलहटी को साफ करने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की । गोमती नदी सफाई अभियान के 236 वें रविवार को प्रातः 6 बजे संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में जिनमें से कृपा शंकर वर्मा दिनेश पांडेय यश वाल्मीकि रिंकू सिंह संजय वर्मा मृदुल गुप्ता शालिनी जैसवाल शांती कश्यप, प्रीती जैन आंनद वर्मा कुलदीप जोशी भुवन पांडेय शिव राज जे पी गुप्ता जय सिंह ललित कुमार कश्यप राम कुमार बाल्मिकी इत्यादि ने गोमती नदी की तलहटी से कचरा सड़े गले कपड़े देवी देवताओं की मूर्तियों को निकालने का कार्य हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी के तट पर किया। लगभग 2 घंटे तक तक गोमती नदी की सफाई करने के बाद सभी ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की। श्रीमान संपादक महोदय स्वच्छ पर्यावरण आदोलन सेना लखनऊ अपने इस अनूठे कार्य से लखनऊ की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना चाहती है।

संवाददाता: सद्दाम हुसैन

छुट्टी के बाद कक्षा 1 के छात्र को स्कूल के क्लास में बंद कर चले गए शिक्षक, 2 घंटे बाद रोने की आवाज़ सुन कर खोजते हुए पहुंचे परिजन, BEO से की शिकायत

0

हरदोई। बेंहदर ब्लाक के ग्राम पंचायत रसूलपुर बम्हनान में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों ने नया कारनामा कर दिया है। यहां कक्षा एक का छात्र पढ़ने के लिए स्कूल गया था। छुट्टी होने पर विद्यालय के अध्यापकों ने छात्र को कमरे में ही बन्द कर ताला डाल कर घर चले गए। छुट्टी होने पर छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन इधर-उधर तलाश करने लगे। तकरीबन 5 बजे के करीब विद्यालय के कक्ष से रोने की आवाज आई तो गांव वालों ने जाकर देखा कि छात्र कक्षा में बंद है। परिजनो ने अध्यापक को बुलाकर तत्काल परिसर का ताला खुलवा कर छात्र को बाहर निकलवाया छात्र काफी डरा सहमा हुआ है।

बेहंदर ब्लाक के ग्राम पंचायत रसूलपुर निवासी रमेश ने बताया की उसका 6 वर्षीय पोता विनय पढ़ने के लिए गांव के स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बम्हनान में गया था। छुट्टी होने पर विद्यालय के जिम्मेदारों ने बच्चे को कक्ष में बंद कर घर चले गए छुट्टी होने के बाद जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो इधर-उधर तलाश की। काफी खोजबीन के बाद कहीं सुराग नहीं लगा। शाम करीब 5 बजे विद्यालय कक्षा से रोने की आवाज आई तो ग्रामीणों ने जाकर देखा कि स्कूल से बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। विद्यालय की बाउंड्री को कूदकर विनय के चाचा योगेश ने खिड़की से झांक कर देखा तो उनका भतीजा कमरे में जोर जोर से रो रहा था।
मामले की शिकायत पीड़ित ने बीआरसी स्थित कार्यालय पर की है। प्रधानाध्यापक सुरेशचंद्र बताया कि यह बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था आंगनबाड़ी केंद्र बंद था। वह बच्चा हमारे यहां आकर बैठ गया। मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया था इसलिए 15 मिनट पहले निकलना पड़ा था। और वहां पर मौजूद शिक्षामित्र ने स्कूल बंद होने से 2 बजकर 45 मिनट पर बच्चों को क्लास रूम से बाहर निकाल कर बाहर ग्राउंड में क्रियाकलाप कराया जा रहा था और विनय क्लास में सो गया था, किंतु ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में एक शिक्षामित्र सिर्फ मौजूद था अन्य कोई अध्यापक आए नहीं थे।

संवाददाता : प्रिया गुप्ता