Sunday, January 5, 2025
Home Blog Page 664

भारतीय वायुसेना को आज स्वदेशी लड़ाकू कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में नई ताकत, कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ भारतीय वायुसेना में हुआ शामिल

0

भारतीय वायुसेना को आज स्वदेशी लड़ाकू कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के रूप में नई ताकत मिली है.

इसका का नाम ‘प्रचंड’ रखा गया है. इस हेलिकॉप्टर के एयरफोर्स में शामिल होने के बाद भारत की ताकत में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर वायु सेना में शामिल हुए.दस लड़ाकू हेलीकॉप्टर वायुसेना में पहली खेप के रूप में शामिल किए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद इन हेलीकॉप्टर को वायु सेना को सौंपा. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने इन हेलिकॉप्टर में उड़ान भी भरी.यूनिफार्म सिविल कोड: भारत के आखिरी गांव पहुंची समिति, समान नागरिक संहिता की दी जानकारी इस मौके पर राजनाथ सिंह में कहा कि वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में हल्‍के लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर की काफी कमी खली थी. उन्‍होंने आगे कहा, ‘इस मल्टी-रोल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर के आने के बाद भारतीय वायु सेना की भूमिका और अधिक प्रभावी रूप में हमारे सामने होगी.आईएएफ ने न केवल राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि स्वदेशी रक्षा उत्पादन को भी पूरा सहयोग किया है. उन्‍होंने आगे कहा, ‘आजादी से लेकर अब तक भारत की संप्रभुता को सुरक्षित रखने में भारतीय वायुसेना की बड़ी शानदार भूमिका रही है.आंतरिक खतरे हों या बाहरी युद्ध, भारतीय वायुसेना ने सदैव अपने अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है.उत्तराखंड: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 रही तीव्रतास्व देशी डिजाइन और एडवांस तकनीक से लैस इस हेलिकॉप्टर में कुछ और ऐसी बेजोड़ खूबियां हैं जिनका मुकाबला दुश्मन देश नहीं कर सकते. जैसे रूद्र दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है, जिसमें एक पायलट और एक गनर बैठता है. 268 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम रूद्र की रेंज 550 किलोमीटर है. यह हेलिकॉप्टर लगातार 3 घंटे 10 मिनट की उड़ान भर सकता है.ड़ने पर दुश्मन की नापाक हरकतों का जवाब देने में भी ये हेलिक़ॉप्टर कारगर साबित होंगे. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी समेत आदि लोग मौजूद रहे.

लखनऊ डेस्क से… 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को कियागिरफ्तार: देवेंद्र फडणवीस

0

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को यह बात कही। नागपुर में फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि उनके नेतृत्व वाले राज्य के गृह विभाग ने मुख्यमंत्री के खिलाफ सभी खतरों का संज्ञान लिया है।मुख्यमंत्री की सुरक्षा को बेहद महत्वपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री की सुरक्षा और अन्य पहलुओं पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। कल मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फडणवीस ने गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की। हालांकि, एक दिन पहले पुणे पुलिस ने लोनावाला के एक होटल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की हत्या की ‘साजिश’ रचे जाने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया था। आरोपी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया था।जांच से पता चला था कि पुलिस को फोन करने वाला अविनाश वाघमारे नाम का व्यक्ति नशे में था और उसने होटल के मालिक को ‘सबक सिखाने’  के लिए यह हरकत की क्योंकि होटल मालिक ने पानी की बोतल के लिए कथित रूप से उससे अधिक शुल्क वसूल किया था। इससे पहले रविवार को शिंदे की जान को खतरा होने संबंधी विशिष्ट सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई। राज्य खुफिया विभाग (SID) को शनिवार शाम को इस बाबत जानकारी मिली थी।

लखनऊ डेस्क संपादक:प्रीति शुक्ला

मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में 6 दिनों से भर्ती थे |

0

सैफई : PM मोदी और राजनाथ ने अखिलेश से की बात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत लगातार खराब होती दिखाई दे रही है । पिछले 6 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है । ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है । 26 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे । इस खबर की सुनते ही पूरा सैफई परिवार अब गुरुग्राम पहुंचने लगा है । मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव लगातार उनके साथ बने हुए थे । शिवपाल यादव के मुताबिक अगले 24 घंटे मुलायम सिंह यादव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । धर्मेंद्र यादव भी हॉस्पिटल में मौजूद है । अखिलेश यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वेदांता हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं । दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव भी दिल्ली पहुंच रही हैं । मुलायम सिंह यादव फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं । कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन सूद और डॉक्टर सुशील कटारिया उनका इलाज कर रहे हैं । 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं । इस खबर के सामने आने के साथ ही लगातार कई नेता मुलायम सिंह यादव के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत है , वह मदद के लिए वहां मौजूद हैं । देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की है । राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री , श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर मैंने उनके पुत्र अखिलेश यादव जी से फ़ोन पर बात करके उनका कुशल क्षेम जाना है । ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों । दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव के लिए हवन प्रार्थनाएं होने लगी है । उनकी आवाज पर सन्नाटा पसर गया है । जानकारी के मुताबिक के मुलायम सिंह यादव की किडनी में इंफेक्शन है । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया , ” मुलायम सिंह जी के खराब तबीयत का समाचार प्राप्त हुआ । मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं । ” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया , ” मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना कर रहे हैं । ” राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद ) के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया , ” मुलायम सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।
उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है । केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया , ” उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई , मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं । ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई , मैं प्रभु श्री राम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं । समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर है । आज उनका ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम हुआ लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है । रोजाना उनका रूटीन चेकअप हो रहा है ।

इटावा से सम्वाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट।

जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमला , एक पुलिसकर्मी शहीद

0

जम्मू : जम्मू – कश्मीर के पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमला , एक पुलिसकर्मी शहीद यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है . इसके अपडेट आ रहे हैं . जैसे – जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे . हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए 7baharatnews.com के साथ …

संत निरंकारी मिशन अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम का आयोजन |

0

मैनपुरी: संत निरंकारी सफाई मिशन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया |दरअसल आपको बता दें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया प्रतिभाग  |कार्यक्रम का उद्देश्य  सर्वप्रथम स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वही संत निरंकारी मिशन अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। अभियान का उद्देश्य पांच वर्षों में भारत को खुला शौच से मुक्त देश बनाना है।इस कार्यक्रम के तहत आवासीय क्षेत्रों में जहाँ व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण करना मुश्किल है वहाँ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करना। पर्यटन स्थलों, बाजारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।और साथ ही आपको बता दे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे हैं

देखिए खास रिपोर्ट स्वच्छता को लेकर मैनपुरी से संजय दीक्षित की रिपोर्ट ।

देश के 11 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश , अक्टूबर में सामान्य से अधिक वर्षा के संकेत

0

मानसून : गंगा के मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण इस बार दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी में विलंब होना तय माना जा रहा है । उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हरियाणा , पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में 5 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना जताई गई है । भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की उम्मीद है । इस कारण गंगा के मैदानी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है । उन्होंने कहा कि मानसून की वापसी 20 सितंबर से ही शुरू हो जाती है मगर इस बार मानसून की वापसी विलंब से होगी । उन्होंने 13 अक्टूबर के बाद मानसून की वापसी की उम्मीद जताई ।उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में रविवार और सोमवार को तो मौसम साफ रहने की संभावना है मगर 4 अक्टूबर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है । उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि 4 और 5 अक्टूबर को प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है । उन्होंने कहा कि नवरात्रि के बाद मौसम में बदलाव दिखेगा और थोड़ी ठंड भी महसूस होगी । ओडिशा में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के मुताबिक ओडिशा में आज से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है । राज्य के विभिन्न इलाकों में 5 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है । मौसम के जानकारों के मुताबिक झारखंड के विभिन्न इलाकों में 3 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है । सोमवार को राजधानी रांची के साथ ही हजारीबाग , बोकारो , गुमला , खूंटी और रामगढ़ समेत कई जिलों में जोरदार बारिश होने की आशंका जताई गई है ।

मां कालरात्रि की पूजा से होता है बुरी शक्तियों का नाश , ऐसे करें पूजा

0

नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है . नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा – अर्चना की जाती है . 2 अक्टूबर को नवरात्रि का सातवां दिन है . नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि का पूजन किया जाता हैं . आज के दिन भक्त का मन सहस्रार चक्र में स्थित होता है . मां कालरात्रि दुष्टों का संहार करती हैं . अकसर ऐसा माना जाता हैं कि मां कालरात्रि का रूप देखने में अत्यंत भयंकर है , परंतु ये अपने भक्तों को हमेशा शुभ फल प्रदान करती हैं . इसलिए इन्हें इनके भक्त शुभंकरी भी कहते हैं . इनका वर्ण काला है और तीन नेत्र हैं , मां के केश खुले हुए हैं और माता गले में मुंड की माला धारण करती हैं . मां कालरात्रि गदर्भ यानि गधे की सवारी करती हैं . कई पौराणिक कथाओं के अनुसार इनके नाम का उच्चारण करने मात्र से ही बुरी शक्तियां भयभीत होकर भाग जाती हैं . मां कालरात्रि को गुड़ और हलवे का भोग लगाना चाहिए , इससे वे प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती itic हैं .एक पौराणिक कथा के अनुसार , एक रक्तबीज नाम का राक्षस था . मनुष्य के साथ देवता भी इससे परेशान थे क्योंकि रक्तबीज दानव की विशेषता यह थी कि जैसे ही उसके रक्त की बूंद धरती पर गिरती तो उसके जैसा एक और दानव बन जाता था . इस राक्षस से परेशान होकर समस्या का हल जानने सभी देवता भगवान शिव के पास पहुंचे . जब देवता शिव जी के पास पहुंचे , तब भगवान शिव को ज्ञात हुआ कि इस दानव का अंत माता पार्वती ही कर सकती हैं . इसके बाद मां पार्वती ने स्वंय शक्ति व तेज से मां कालरात्रि को उत्पन्न किया . इसके बाद जब मां दुर्गा ने दैत्य रक्तबीज का अंत किया और उसके शरीर से निकलने वाले रक्त को मां कालरात्रि ने जमीन पर गिरने से पहले ही अपने मुख में भर लिया . इस रूप में मां पार्वती कालरात्रि कहलाई . मां कालरात्रि हमेशा आपने भक्तों पर आर्शिवाद बरसाती हैं . मां की पूजा करने से सभी दुख दूर होते हैं . ग्रह – बाधाओं की समस्या भी दूर हो जाती है . मां के भक्त कभी भी अग्नि , जल , जंतु , शत्रु , रात्रि आदि से नहीं डरते . इनकी कृपा से सभी भक्त भय – मुक्त हो जाते हैं .

ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी|

0

कानपुर: कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव में बड़ा हादसा हो गया है। भीतरगांव के भदेउना गांव के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई,

जबकि आधा सैकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे। वहीं, से मुंडन करा कर लौट रहे ट्रैक्टर सवार ट्राली सहित हादसे के बाद खंती पानी भरे में जा गिरे। घटना से भयंकर चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी। इससे पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी भी शवों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा आसपास से 15 एम्बुलेंस मंगाई गई हैं। वहीं, डीएम और एडीजी जोन भी भीतरगांव के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। 22 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।

कानपुर से सम्वाददाता समीर तिवारी की रिपोर्ट 

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की दावेदारी क्यों है ज्यादा मजबूत ? जानिए

0

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन था । कई दावेदारों के सामने आने के बाद आखिरकार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) ने नामांकन दाखिल किया । दोनों उम्मीदवारों में मल्लिकार्जुन खड़ेग ( Mallikarjun Kharge ) की दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है । हालांकि , थरूर भी मजबूती के साथ कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं । दरअसल , शशि थरूर ( Shashi Tharoor ) बागी जी -23 के नेता माने जाते हैं ,     जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार के भरोसेमंद नेताओं में गिना जाता है । पढ़ें : ऐसे में लोगों ने पहले से ही कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) को मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देख रहे हैं । इन सबके बीच कहा ये जा रहा है कि 80 साल के खड़गे अध्यक्ष बनकर कांग्रेस को कितना मजबूत कर पाएंगे ।     फिलहाल ये भविष्य पर निर्भर करता है । बता दें कि , कांग्रेस में असंतोष रखने वाले जी- 23 नेताओं की ओर से हमेशा फुल टाइम अध्यक्ष की मांग उठती रही है । ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे कितने उत्साह के साथ      जमीन से जुड़े नेताओं में होती है गिनती बता दें कि , मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) की गिनती जमीन से जुड़े नेताओं में होती है । साथ ही वो बेहद ही ईमानदार नेता भी कहे जाते हैं । छात्र जीवन से ही कांग्रेस खड़गे कई बार विधायक और सांसद भी रह चुके हैं । फिलहाल वह राज्यसभा सांसद है और संसद में लंबी डिबेट्स में भी हिस्सा लेते रहे हैं । कांग्रेस में फाटइर का टैग रखने वाले खड़गे को लेकर कहा जाता है कि वह संगठन के आदमी हैं । शायद इसीलिए गांधी परिवार ने उन पर भरोसा जताया है ।

आबूरोड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने घुटने के बल बैठकर तीन बार किया सभा के लिए जुटे लोगों को नमन

0

सिरोही : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार रात आबूरोड पहुंचे । उन्होंने जनसभा में आई जनता को घुटने के बल बैठकर तीन बार नमन किया । उन्होंने कहा कि वे इस प्यार को सूद समेत वापस लौटाएंगे । रात के दस बजने के कारण उन्होंने लाउड स्पीकर पर सभा को संबोधित नहीं किया । मोदी गुजरात के अंबाजी में दर्शन एवं पूजा – अर्चना के बाद कार से आबूरोड पहुंचे । करीब 21 किमी के इस रास्ते में जगह – जगह लोगों की भारी भीड़ रही । सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया । यह पूरा रास्ता आदिवासी क्षेत्र है । ऐसे में ज्यादातर लोगों में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल रहे । आबूरोड शहर में प्रवेश के बाद पूरे रास्ते में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । इस पूरे रास्ते को रोशनी से सजाया गया था । लोग सड़क के दोनों ओर खड़े रहे और जयकारे लगाते रहे । कई जगहों पर भाजपा की ओर से केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं की झांकी भी सजाई गई थी । अंबाजी से आबूरोड के बीच सियावा में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत किया । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आबूरोड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । यहां एसपीजी के अलावा पुलिस के 2500 से अधिक जवान चप्पे – चप्पे पर तैनात रहे । मानपुर हवाई पट्टी पर बनाए गए सभा स्थल पर भी लोगों को भारी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया । पूरे शहर में यातायात को डायवर्ट किया गया और जगह – जगह बेरिकेड्स लगाए गए थे ।
गौरतलब है कि गुरुवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन गुजरात के दौरे पर हैं । शुक्रवार को उनके दौरे का दूसरा दिन रहा । शाम को वे गुजरात के प्रमुख शक्ति पीठ अंबाजी धाम पहुंचे । यहां दर्शन के बाद वे पहाड़ी पर स्थित गब्बर तीर्थ पहुंचे और महाआरती में शामिल हुए । प्रधानमंत्री ने यहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया । इसमें आबूरोड से गुजरात के तारंगा हिल तक नया रेलवे ट्रैक भी शामिल है । जो वाया अंबाजी होकर गुजरेगा । मोदी के आने से पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गहलोत सरकार ने विकास ठप कर दिया है । प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि देश में 2014 में राजनीतिक क्रांति हुई , जिसने कांग्रेस का नामों – निशान मिटा दिया । मंच पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे , केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी , उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ , पाली सांसद पीपी चौधरी , जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल मौजूद रहे ।