मैनपुरी: संत निरंकारी सफाई मिशन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया |दरअसल आपको बता दें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया प्रतिभाग |कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वप्रथम स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वही संत निरंकारी मिशन अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। अभियान का उद्देश्य पांच वर्षों में भारत को खुला शौच से मुक्त देश बनाना है।
इस कार्यक्रम के तहत आवासीय क्षेत्रों में जहाँ व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण करना मुश्किल है वहाँ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करना। पर्यटन स्थलों, बाजारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।और साथ ही आपको बता दे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे हैं
देखिए खास रिपोर्ट स्वच्छता को लेकर मैनपुरी से संजय दीक्षित की रिपोर्ट ।