Friday, November 22, 2024
Home Blog Page 637

चीन का ताइवान ने दिया करारा जवाब, एयर स्पेस से भाग खड़े हुए लड़ाकू विमान

0

ताइवान पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि ताइवान को जंग से बचना चाहिए और बीजिंग से बातचीत कर मसले को सुलझाएं। लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच में किसी भी प्रकार की बातचीत शुरू नहीं हुई है।

चीन ने एक बार फिर ताइवान को आंख दिखाने की हिमाकत की है। शनिवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) के दो रूसी निर्मित सुखोई फाइटर जेट ताइवान के एयर स्पेस में घुस गए थे। चीन फाइटर जेट के एयर स्पेस में घुसने के बाद ताइवान की सेना भी अलर्ट हो गई और ड्रैगन को जवाब देने के लिए अपने दो लड़ाकू विमान भेज दिए। इसके साथ-साथ ताइवान की सेना ने रेडियो अलर्ट भी जारी कर दिया।

ताइवान के लड़ाकू विमान को देख चीन के फाइटर जेट वापस लौट गए। चीनी फाइटर जेट को ट्रैक करने के लिए ताइवान ने अपने वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों की भी तैनाती कर दी। चीन विमान को ताइवान में घुसपैठ वहां के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:53 बजे और दोपहर में 1:23 बजे हुए थी।

दोनों ही विमान को ताइवान एयर स्पेस के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में डोंगशा द्वीप के उत्तर पूर्व में 9,800 मीटर की ऊंचाई पर ट्रैक किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं है जब चीनी फाइटर जेट ताइवान के एयर स्पेस में घुसे हो। इससे पहले भी चीन कई बार यह हिमाकत कर चुका है।

चीन ने लगातार ताइवान पर आक्रमण की धमकी देता रहता है। ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि आक्रमण की आशंका बढ़ गई है। दूसरी ओर एक और तर्क दिया जा रहा है कि यूक्रेन को लेकर चीनी सैन्य विफलताओं को देखते हुए चीन सावधानी बरत सकता है। पिछले कुछ सालों से दुनिया के कई देशों को ताइवान से सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही ताइवान के लोगों के बीच भी जागरूकता पहले के मुकाबले बढ़ी है। यह चीन के लिए चिंता का कारण है।

 

 

 

एचडीएफसी लिमिटेड HDFC ने महंगा किया लोन, मौजूदा ग्राहकों की बढ़ेगी EMI

0

हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त बढ़ जाएगी।हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट  को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी।एचडीएफसी की लोन रेट (Loan rate) में की गई यह वृद्धि अन्य ऋणदाताओं द्वारा उठाए गए कदम के अनुरूप ही है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि की थी।

जानिए क्या कहा कंपनी ने ?
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा,‘‘एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (आरपीएलआर) को एक मई, 2022 से 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है।”
हालांकि नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 प्रतिशत तक रहेगी। इससे पहले पिछले महीने एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क ऋण दर में बढ़ोतरी की थी।

HDFC लिमिटेड के शेयर
HDFC लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2,227 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह शेयर 16.90% तक गिर चुका है। वहीं, इस साल यह शेयर 5.53% तक टूट चुका है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सैरपुर थाने की टीम ने किया रात्रि गश्त

0

लखनऊ: लखनऊ में कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम ने रात्रि गश्त किया। सैरपुर के नवनियुक्त इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी, एसएसआई राधेश्याम मौर्या व एसआई अशोक कुमार यादव ने टीम के साथ रात्रि में  गश्त किया साथ ही गश्त के दौरान रोड के किनारे अवैध पार्किंग वाले वाहनों को भी  हटाया साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया।

रिपोर्ट – प्रीति शुक्ला

 

मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

0

लखनऊ: पुलिस आयुक्त के निर्देश के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पूर्वी एव अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखनऊ कमिश्नरेट के निर्देशन में पूर्वी जोन की एंटी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत मोहल्लों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर महिला/बालिकाओं को उनके अधिकारों ने वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, यूपी 112, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, व साइबर क्राइम के बारे में लोगो जागरूक किया गया।

रिपोर्ट – आलोक रंजन

Jharkhand Election Chatra Assembly Result 2019: चतरा सीट से RJD के सत्यानंद भोक्ता जीते, भाजपा के जनार्दन पासवान 24055 वोटों से हारे

0

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अतिंम चरण के मतदान के बाद आज यानि 23 दिसंबर को हुए मतगणना में चतरा सीट से RJD के सत्यानंद भोक्ता ने भाजपा के जनार्दन पासवान को 24055 वोटों से हराया।

chatra Constituency Seat Winner 2014 चतरा विधानसभा सीट के 2014 के विजेता कैंडिडेट: बीजेपी जय प्रकाश सिंह भोगता

chatra Assembly Seat Candidates List चतरा विधानसभा सीट पर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट:

जनार्दन पासवान-बीजेपी
सत्यानंद भोक्ता-आरजेडी
तिलेश्वर राम-झारखंड विकास मोर्चा(प्रतातांत्रिक) 
नरेशराम भारती-कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
कृष्ण रविदास-निर्दलीय
संदीप कुमार- राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
केदार भुइयन-जनता दल युनाइटेड    
गौतम रविदास-बीएसपी
कुलेश्वर कुमार भोक्ता- नागरिक अधिकार पार्टी

 

 

Source

Jharkhand Election Dhanwar Assembly Result 2019: धनवार विधानसभा सीट से झाविमो के बाबुलाल मरांडी ने भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद को हराया

0

धनवार विधानसभा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के बाबूलाल मरांडी ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 17,550 मतों के अंतर से हराया। झारखंड विधानसभा चुनाव में सिसई सीट पर बाबूलाल मरांडी को 52,352 जबकि लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 34,802 वोट हासिल हुए। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान के बाद 23 दिसंबर को सिसई विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई।

बीजेपी, झाविमो, झामुमो, बीएसपी, सीपीआई एम-एल और सपा कैंडिडेट समेत कुल 14 उम्मीदवार धनवार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े हैं।

Dhanwar Constituency Seat Winner 2014 धनवार विधानसभा सीट के 2014 के विजेता कैंडिडेट: सीपीआई के राज कुमार यादव

Dhanwar Assembly Seat Candidates List धनवार विधानसभा सीट पर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट:

बाबूलाल मरांडी- झारखंड विकास मोर्चा
लक्ष्मण प्रसाद सिंह- बीजेपी
नईमुद्दीन अंसारी- झारखंड मुक्ति मोर्चा
मोहम्मद दानिश- एआईएमआईएम
दिनेश कुमार दास- बीएसपी
राजकुमार यादव- सीपीआई एमएल(लिबरेशन)
विरेंद्र कुमार यादव- समाजवादी पार्टी
छत्रधारी विश्वकर्मा- निर्दलीय
अनूप कुमार सोंथालिया- निर्दलीय
तारकेश्वर गोप- निर्दलीय
बैजू मरांडी- निर्दलीय
मनोज कुमार- निर्दलीय
रविंद्र कुमार सिंह- निर्दलीय
रामेश्वर प्रसाद यादव- निर्दलीय

Source

Jharkhand Election Bagodar Assembly Result 2019: भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह जीते, भाजपा के नागेन्द्र महतो 14545 वोटों से हारे

0

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अतिंम चरण के मतदान के बाद आज यानि 23 दिसंबर को हुए मतगणना में बगोदर विधानसभा सीट से भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह ने जीत दर्ज की। विनोद कुमार सिंह ने भाजपा के नागेंद्र महतो को 14545 मतों से हराया।

झारखंड-बगोदर
परिणाम
क्रम संख्या उम्मीदवार दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 अनुप कुमार पाण्डेय आजसु पार्टी 5183 5 5188 2.44
2 नागेन्द्र महतो भारतीय जनता पार्टी 83597 59 83656 39.31
3 रजनी कौर झारखण्ड विकास मोर्चा ( प्रजातांत्रिक) 8723 26 8749 4.11
4 वासुदेव प्र० वर्मा इंडियन नेशनल कॉंग्रेस 2041 8 2049 0.96
5 दामोदर पासवान लोक जन शक्ति पार्टी 885 0 885 0.42
6 दीपक प्रसाद सिन्हा ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक 1554 1 1555 0.73
7 विनोद कुमार सिंह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट-लेनिनिस्ट)(लिबरेशन) 97980 221 98201 46.15
8 जगदीश महतो निर्दलीय 2316 0 2316 1.09
9 जय प्रकाश प्रसाद निर्दलीय 1243 1 1244 0.58
10 टेको चन्द महतो निर्दलीय 1172 0 1172 0.55
11 दशरथ सिंह निर्दलीय 1244 1 1245 0.59
12 ललिता कुमारी निर्दलीय 2582 0 2582 1.21
13 NOTA इनमें से कोई नहीं 3952 1 3953 1.86
  Total   212472 323 212795  

Bagodar Assembly Seat Counting Result Date, बगोदर  विधानसभा सीट पर मतगणना और वोटों की गिनती के नतीजे: 23 दिसंबर 2019

Bagodar Constituency Seat Winner 2014, बगोदर विधानसभा सीट के 2014 के विजेता कैंडिडेट: नागेंद्र महतो (भारतीय जनता पार्टी)

Bagodar Assembly Seat Candidates List Bagodar विधानसभा सीट पर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट:

अनुप कुमार पांडे- आजसू पार्टी
नागेंद्र महतो- भारतीय जनता पार्टी
रजनी कौर- झारखंड विकास मोर्चा(प्रजातांत्रिक)
वासुदेव प्रसाद वर्मा- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
दामोदर पासवान- लोक जनशक्ति पार्टी
दीपक प्रसाद सिन्हा- ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक
विनोद कुमार सिंह- सीपीआई एमएल(लिबरेशन)
जगदीश महतो- निर्दलीय
जय प्रकाश प्रसाद- निर्दलीय
टेकोचंद महतो- निर्दलीय
दशरथ सिंह- निर्दलीय
ललिता कुमारी- निर्दलीय

Source

Jharkhand Assembly Election Results 2019 : जमुआ से भाजपा के केदार हजरा ने कांग्रेस प्रत्याशी मंजु कुमारी को हराया

0

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अतिंम चरण के मतदान के बाद 23 दिसंबर को हुए मतगणना में जमुआ विधानसभा सीट से भाजपा के केदार हजरा ने जीत दर्ज की। हजरा ने कांग्रेस की मंजु कुमारी को 18175 मतों से हराया।

Jamua Constituency Seat Winner 2014, जमुआ विधानसभा सीट के 2014 के विजेता कैंडिडेट: केदार हज़रा (भारतीय जनता पार्टी)

Jamua Assembly Seat Candidates List Bagodar जमुआ विधानसभा सीट पर इस बार इन प्रमुख उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव:

  • केदार हजरा- भारतीय जनता पार्टी
  • चंद्रिका महथा- झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक)
  • मंजु कुमारी- कांग्रेस
  • रामचंद्र हजरा- बहुजन समाज पार्टी
  • सत्यनारायण दास- आजसू पार्टी
  • अशोक पासवान- सीपीआई एमएल(लिबरेशन)
  • केदार पासवान- लोक जन शक्ति पार्टी
  • जगदीश भाटिया- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
  • नंदलाल रविदास- आम आदमी पार्टी
  • महेंद्र रजक- बहुजन मुक्ति पार्टी
  • राजेंदर हजरा- जनता पार्टी
  • श्यामदेव हजरा- लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी
  • प्रदीप कुमार हजरा- निर्दलीय
  • सीताराम पासवान- निर्दलीय 

Source

आओ राजनीति करें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में हिन्दुस्तान का संकल्प

0

देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल का आगाज हो चुका है। आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी। लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। उम्मीद है कि पारा गिरने-चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाली दिल्ली इस बार मतदान का भी नया रिकॉर्ड बनाएगी।

महापर्व का शोर शुरू होने के साथ ही जानिए क्या है हिन्दुस्तान का संकल्प-

1-हम पैसा लेकर खबर (पेड न्यूज) नहीं छापेंगे।
2-हम तथ्यपरक, सही और सच्ची खबर ही छापेंगे।
3-हम न तो किसी खास राजनीतिक दल और न ही किसी खास नेता के प्रचारक हैं। हम किसी के विरोधी  भी नहीं हैं।
4-चुनाव के मैदान में हमारे लिए सभी उम्मीदवार बराबर हैं। चाहे वे किसी राजनीतिक दल के हों या फिर निर्दलीय।
5-हम अपनी खबरों के जरिये न तो किसी को जिताएंगे और न ही किसी को हराएंगे। हम सत्ता पक्ष और विपक्ष को समान प्राथमिकता देंगे।
6-हम किसी भी तरह की दलीय राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।
7-हम किसी भी राजनेता की चुनावी सभा का कवरेज अपने खर्च पर करेंगे और हम बेबुनियाद बयानों को कतई नहीं छापेंगे।
8-हम नफरत फैलाने वाली जातीय धार्मिक, नस्लीय, भाषाई और साम्प्रदायिक भावनाओं को उकसाने का काम नहीं करेंगे।
9-हम व्यक्तिगत लांछन या अमर्यादित आरोपों को नहीं छापेंगे।
10-समाचार और विज्ञापन अखबार की जान हैं लेकिन हम इन्हें छापने के लिए किसी भी तरह का अनैतिक समझौता नहीं करेंगे।
11-विज्ञापन को हम विज्ञापन की तरह छापेंगे और खबरों को खबरों की तरह।
12-चुनावी विज्ञापनों के नीचे विज्ञापन जरूर लिखेंगे।
13-चुनाव से जुडे़ विज्ञापन परिशिष्ट ‘मीडिया मार्र्केंटग इनिशिएटिव’ की तरफ से होंगे और इसका साफ-साफ उल्लेख होगा। इनका फॉण्ट भी अलग होगा।
14-निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी पहचान है और हम इस पर कायम रहेंगे।

अगर आपको लगे कि हिन्दुस्तान में छपी सामग्री हमारे संकल्प के अनुरूप नहीं है तो हमें तुरंत ark@livehindustan.com पर ईमेल करें। 

Source

आओ राजनीति करें: दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व

0

देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल का आगाज हो चुका है। लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। उम्मीद है कि पारा गिरने-चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाली दिल्ली इस बार मतदान का भी नया रिकॉर्ड बनाएगी। सियासी घमासान के बीच लोकतंत्र की शुचिता बनाए रखना सबसे अहम है। इसीलिए आपका अपना हिन्दुस्तान हमेशा की तरह आओ राजनीति करें अभियान के साथ आपसे रूबरू है।

महापर्व का शोर शुरू हो इससे पहले जरा पन्ना पलटिए और देखिए क्या है ‘हिन्दुस्तान’ का संकल्प इस महाअभियान में आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ। हम मानते हैं कि मीडिया आम आदमी के लिए और आम आदमी के जरिये होना चाहिए। किसी भी अखबार की असली ताकत उसके पाठक हैं। आपसे एक साझेदारी की गुजारिश है। अगर आपको लगे कि हिन्दुस्तान में छपी सामग्री हमारे संकल्प के अनुरूप नहीं है तो हमें तुरंत ark@livehindustan.com पर ईमेल करें।  

आपका वोट, आपका मुद्दा, आपका नेता: जो आप सोचते हैं वही मुद्दे होंगे चुनाव में। जिसे आप चाहेंगे वही बनेगा आपका नेता। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके मुद्दों पर चर्चा हो। हम बनेंगे आपकी आवाज।

हिन्दुस्तान हेल्पलाइन: चुनाव संबंधी किसी भी जानकारी, इस अखबार में छपने वाली किसी सामग्री से संबंधित शिकायत के लिए आप हमारी ईमेल आईडी ark@livehindustan.com पर संपर्क करें। यहां मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब।

Source