Friday, November 22, 2024

एचडीएफसी लिमिटेड HDFC ने महंगा किया लोन, मौजूदा ग्राहकों की बढ़ेगी EMI

यह भी पढ़े

हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त बढ़ जाएगी।हाउसिंग लोन मुहैया कराने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपनी बेंचमार्क लोन रेट  को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे कंपनी से कर्ज ले चुके मौजूदा ग्राहकों के लिए मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी।एचडीएफसी की लोन रेट (Loan rate) में की गई यह वृद्धि अन्य ऋणदाताओं द्वारा उठाए गए कदम के अनुरूप ही है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of baroda) ने भी अपनी ऋण दरों में वृद्धि की थी।

जानिए क्या कहा कंपनी ने ?
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा,‘‘एचडीएफसी ने आवास ऋण पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (आरपीएलआर) को एक मई, 2022 से 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है।”
हालांकि नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 प्रतिशत तक रहेगी। इससे पहले पिछले महीने एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क ऋण दर में बढ़ोतरी की थी।

HDFC लिमिटेड के शेयर
HDFC लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 2,227 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में यह शेयर 16.90% तक गिर चुका है। वहीं, इस साल यह शेयर 5.53% तक टूट चुका है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे