Friday, November 22, 2024
Home Blog Page 635

LIC के शेयर्स की लिस्टिंग

0

LIC के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई है। NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ है। वहीं BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ है। सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं।

LIC के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई है। NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ है। वहीं BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ है। सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 16.2 करोड़ शेयरों के मुकाबले 47.77 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

मैक्वायरी ने शुरू की LIC की कवरेज, 1000 रुपए रखा टारगेट प्राइस
विदेश ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी ने LIC की कवरेज शुरू कर दी है। उसके 1000 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है। उसका कहना है कि जो भी निवेशक LIC में निवेश करना चाहता है वह अप्रत्यक्ष रूप से इक्विटी मार्केट्स में निवेश कर रहा है।

इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ
LIC के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, अट्रैक्टिव वैल्यूएशन के बावजूद ये विदेशी और संस्थागत निवेशकों को लुभाने में विफल रहा है। रिटेल और अन्य निवेशकों के लिए 4 मई को खुले इस IPO के सब्सक्रिप्शन का 9 मई को आखिरी दिन था। इश्यू 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 16.2 करोड़ शेयरों के मुकाबले 47.77 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

पॉलिसीधारकों का पोर्शन 6.10 गुना भरा
पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा गया पोर्शन 6.10 गुना, स्टाफ 4.39 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है। QIB के आवंटित कोटे के लिए 2.83 गुना बोलियां आई हैं, जबकि NII का हिस्सा 2.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 17 मई को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट ने IPO में पैसा लगाने की सलाह दी थी।
 

 

19 मई 2022 आज का राशिफल

0

मेष: राशि वालों करियर से जुड़ी नई योजनाएं फायदेमंद साबित होगी। कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। अविवाहितों के लिए शादी के नए प्रस्ताव आ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आ रही गलतफहमियां दूर होंगी। सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें।
वृष: राशि वालों मार्केटिंग से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा। व्यवसाय में नई चुनौतियां सामने आएंगी। बच्चों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर उत्साहित रहेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

मिथुन: राशि वालों ऑफिस में कार्यप्रणाली में कई नए बदलाव कर सकते हैं। सहकर्मियों की गतिविधियों पर ध्यान में रखें। घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। सेहत के मामले में दिन अच्छा रेहगा।

कर्क: राशि वालों आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे। करियर के प्रति सकारात्मकता महसूस होगी। आपका व्यवहार दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित कर सकता है। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। परिवार के किसी सदस्य से अनबन हो सकती है।  अपने सेहत के प्रति सावधान रहें।
सिंह: राशि वालों आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नए लोगों के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभायेंगे। जीवनसाथी के साथ घरेलू सामान की खरीदारी कर सकते हैं। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या :राशि वालों नौकरी और बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं।बिजनेस में किसी काम को लेकर लापरवाही न बरतें। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षा संबंधी कोशिशों के अच्छे नतीजे हासिल होंगे। शाम को सिर दर्द व  माइग्रेन जैसी समस्या रह सकती हैं।

तुला: राशि वालों के लिए नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस का माहौल तनाव मुक्त रहेगा। कार्यक्षेत्र में मेहनत के अच्छे नतीजे मिलेंगे। दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। स्टूडेंट्स खेलने कूदने में समय व्यतीत करेंगे। शाम को घर पर मेहमान आ सकते हैं। सेहत ठीक रहेगी।

वृश्चिक :राशि वालों ऑफिशियल कामों में चल रही समस्याओं का समाधान होगा। आपका मन प्रसन्न रहेगा। लव पार्टनर आपकी किसी बात का बुरा मान सकता है। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताएंगे। बच्चे खेलते समय सावधानी बरते, चोट लग सकती हैं। सेहत उत्तम रहेगी।
धनु: राशि वालों कपड़ों के क्षेत्र से जुड़े लोगों को नुकसान हो सकता है। आर्थिक तंगी रहेगी। निवेश सोच-समझकर करें। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे। सेहत की बात करें तो कमर दर्द तकलीफ दे सकता है।

कुंभ: राशि वालों कार्यक्षेत्र में पेपर संबंधी कार्यों को सावधानी करें। कोई आपका फायदा उठा सकता है। भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान दें। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। शाम को मित्रों के साथ घूमने का प्लान बन सकता है।

मीन: राशि वालों व्यवसाय संबंधी दिक्कतें दूर होंगी। जो लोग पारिवारिक बिजनेस से जुड़े है, उनको मुनाफा हो सकता है। अपने घर की बातें किसी को न बताएं। कोई गलत फायदा उठा सकता है। पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को सुखम बनाकर रखेगा। सेहत ठीक रहेगी।

 

गुजरात में नमक फैक्ट्री हुआ हादसा 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

0

गुजरात: गुजरात के मोर्बी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां नमक फैक्ट्री की दीवार ढह गई है। मलबे में दबने के कारण करीब 12 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है।

मलबे में अभी कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका है।

इस घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुआ कहा ‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।’

मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाने का एलान किया गया है। और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

अमित शाह ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है ‘गुजरात के मोरबी में एक हादसे में 12 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मैंने मुख्यमंत्री @ Bhupendrap bjp जी से बात की है, प्रशासन राहत पहुँचाने में तत्परता से लगा है। घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुँचाकर उन्हें उपचार दिया जा रहा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।’

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मोरबी में एक नमक कारखाने में दीवार गिरने की घटना में मारे गए प्रत्येक कार्यकर्ता के परिजनों को सीएम राहत कोष से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम ने मोरबी जिला कलेक्टर और सिस्टम ऑपरेटरों को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी इस घंटा पर दुःख जताते हुए कहे ‘गुजरात के मोरबी में दीवार गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जन हानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें।’

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बृजेश मेरजा ने दुखद घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि दोपहर करीब 12 बजे हलवाड़ जीआईडीसी स्थित सागर साल्ट फैक्ट्री में एक दीवार गिर गई। जब तक उन्होंने गांधीनगर में मीडिया को जानकारी दी, तब तक मलबे से श्रमिकों के 12 शव मिले थे। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि दीवार गिरने का कारण क्या है। यह जांच का विषय है, जो पुलिस करेगी। मंत्री ने कहा कि कारखाने में नमक को संसाधित और पैक किया जाता है।

कारखाने के सूत्रों ने कहा, दीवार के किनारे नमक के बैग गिरने से श्रमिकों की मौत हो गई, और वे फंस गए। मोरबी के जिला कलेक्टर जे.बी. पटेल और जिला पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी अपनी टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिला प्रशासन ने नमक की बोरियों, कठोर नमक और दीवार के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया। एसपी त्रिपाठी ने कहा- एक बार जब बचाव अभियान समाप्त हो जाता है और क्षेत्र पूरी तरह से साफ हो जाता है, तो स्थानीय पुलिस के साथ एफएसएल टीम घटना की जांच करेगी। यदि फैक्ट्री प्रबंधन किसी भी लापरवाही के लिए दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है।’

 

IPL 2022: युवा हो रहे शिकार, IPL में ऐसे परवान चढ़ रहा सट्टेबाजी का कारोबार

0

राजेश कुमार श्यामसुखाकिशनगंज: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 (IPL 2022) का सीजन अपने अंतिम चरण में है। इस दौरान जिले भर में जमकर सट्टेबाजी का कारोबार हो रहा है। खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में है। कम समय मे ज्यादा पैसा बनाने की चाहत में युवा अपनी सारी जमा पूंजी दांव पर लगा रहे हैं। किशनगंज जिला शुरू से ही सट्टेबाजी का हब रहा है। पूर्व में पूरे बिहार के पहले और अबतक के एकमात्र सट्टेबाजी रैकेट का किशनगंज जिले में ही भंडाफोड़ हुआ था। उस वक्त किशनगंज पुलिस की छापेमारी में दो सटोरियों की रंगेहाथ गिरफ्तारी और दर्जन भर मोबाइल सहित लाखों की नकदी भी बरामद हुई थी।

ऑनलाइन सट्टेबाजी, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पूर्व में सट्टेबाजी का कारोबार जोखिम भरा था, पुलिस की पकड़ धकड़ के डर के कारण सट्टेबाजों को अपना अड्डा,अपना फोन नंबर आदि बार-बार बदलना पड़ता था। वहीं अब ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) का दौर शुरू होने के कारण इस अवैध कारोबार में जोखिम नही के बराबर है।इसी कारण वर्तमान में इस कारोबार का दायरा काफी बड़ा हो गया है।

ऐसे होता है ऑनलाइन सट्टे का खेल
पूर्व में सट्टेबाजी का कारोबार करने वाले एक सटोरिए ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि दुबई समेत दुनिया के कई हिस्सों में बैठे क्रिकेट के बड़े बुकियों के मार्फत जिले में बैठे उनके एजेंट इस कारोबार को चला रहे हैं। एजेंट को 30% तक का मोटा कमीशन मिलता है। पहले जहां फोन कॉल करके सट्टे की बोली लगाई जाती थी, वहीं अब स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी होती है। एजेंट के माध्यम से सट्टा खेलने वालों को एक आईडी और उसका पासवर्ड दिया जाता है।

उस आईडी में सट्टेबाज की गुडविल के हिसाब से बैलेंस भरा जाता है। ऑनलाइन सट्टेबाजी की भाषा मे इस बैलेंस को पॉइंट कहा जाता है। प्रत्येक पॉइंट की कीमत 100 रुपये होती है।इसी गणना के हिसाब से मैच में हुई हार और जीत के बाद लेनदेन होता है। जिले में Sky Exchange नामक सट्टेबाजी की आईडी का सबसे ज्यादा चलन है। सट्टेबाजों का मानना है कि लंदन में बनी इस वेबसाइट की आईडी में जोखिम नहीं के बराबर है और इस आईडी के माध्यम से सटोरिए प्रत्येक गेंद के खेल पर भी दांव लगा सकते हैं।

क्या कहते हैं एसपी

किशनगंज जैसे के एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने इसपर बयान दिया है। उनका कहना है कि हम नजर बनाए हुए हैं, जिले में अगर कोई सट्टा लगा रहा है या सट्टेबाजी करवा रहा है तो जल्द ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ेगा।

मुकेश अंबानी और रतन टाटा की टक्कर

0

नई दिल्ली: कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में देश के दो सबसे बड़े औद्योगिक घरानों के बीच टक्कर के लिए स्टेज सज चुका है। देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली यह कंपनी 6.5 अरब डॉलर का कंज्यूमर गुड्स बिजनस बना रही है और इसके लिए उसने दर्जनों ग्रॉसरी और नॉन फूड्स ब्रैंड्स को खरीदने की योजना बनाई है। दूसरी ओर टाटा ग्रुप ने भी इस सेक्टर के लिए व्यापक योजना बनाई है। ग्रुप की फूड एंड बेवरेज कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पांच ब्रैंड्स को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुनील डिसूजा ने एक इंटरव्यू में कहा कि भविष्य में कंपनी के ग्रोथ का एक बड़ा हिस्सा इनऑर्गेनिक एक्सपेंशन से आएगा। Tetley चाय और Eight O’Clock कॉफी बेचने वाली इस कंपनी की कई कंपनियों के लिए बातचीत चल रही है। हालांकि डिसूजा ने नामों का खुलासा नहीं किया। इस कंपनी का गठन 2020 में हुआ था और उसने कई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदकर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इनमें बोतलबंद पानी की कंपनी Nourish Co Beverages Ltd. और अनाज ब्रैंड Soul full शामिल है।

18 मई 2022 आज का राशिफल

0

मेष राशि वालों मेडिकल स्टोर का व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा। घर के सदस्यों के बीच अनबन हो सकती है। स्टूडेंट्स का नए अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। माता-पिता के साथ संयम से बात करें। सेहत ठीक रहेगी।

वृष राशि वालों राजनीति आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। आपके पार्टनर से आपको अच्छी मदद मिलेगी। धैर्य के साथ काम करना अच्छा रहेगा। आप रिलेक्स मूड में रहेंगे। फैमिली में हंसी ख़ुशी का माहौल रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी।

मिथुन राशि वालों आज आप कुछ नए कामों को सफलतापूर्वक निपटा डालेंगे। प्रमोशन मिलने के आसार हैं। आपका वर्क लोड बढ़ सकता है।आज आप बेफिक्र होकर अपने लवमेट के साथ समय गुजार सकते हैं। दांपत्य में खुशियां आएगी। सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।

कर्क राशि वालों आज महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान – प्रदान से मन प्रसन्न रहेगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। घरेलू कामों को पूरी जिम्मेदारी से निपटाएंगे। आपके प्रमोशन की बात चल सकती है। पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। सेहत उत्तम रहेगी।

सिंह राशि वालों आज का दिन अच्छा रहेगा। राजनीति में आपका रुतबा बढ़ेगा। किसी महिला का आशीर्वाद आपके भाग्य को बढ़ाने वाला होगा। आप जमीन और मकान खरीदने का सोच-विचार कर सकते हैं। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें।

कन्या राशि वालों आज  रुका हुआ काम बनेगा। कोई नया काम हाथ में ले सकते हैं। यदि आप अभिभावक है तो बच्चों के लिए कुछ अच्छा करने का भाव जागृत होगा। परिवार वालों  का पूरा साथ मिलेगा। विदेश यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है। सेहत ठीक रहेगी।

तुला राशि वालों काम के नये ऑफर मिलेंगे। इस राशि की महिलाएं अपने बालों का विशेष ध्यान रखें। नया काम शुरू करने से पहले बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें। हर काम में सफलता मिलेगी। दोस्तों के सहयोग से हर काम पूरा होगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती हैं।

वृश्चिक राशि वालों आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। लव लाइफ में काफी बदलाव  आ सकते हैं। अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। जिनसे आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा। मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा। पैसों का लेन-देन करते वक्त सावधानी बरतें।

धनु राशि वालों आज आप सुबह से ही किसी पॉजिटिव सोच विचार में डूबे रहेंगे। आप किसी नये काम की शुरुआत कर सकते हैं। इस राशि वाले बच्चे दिनभर खेलकूद में लगे रहेंगे। जीवनसाथी के साथ कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं। सेहत अच्छी रेहगी।

मकर राशि वालों आपकी कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इस राशि की महिलाएं आज दिन भर काम में व्यस्त रहेंगी। मौसम का परिवर्तन आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

कुंभ राशि वालों आज आप फायदेमंद यात्रा पर जाने वाले हैं। मेहनत व परिश्रम का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा। कोई भी नया काम शुरू करेंगे तो आगे चलकर उससे बहुत फायदा होगा। आज आपका कोई राज लोगों के सामने आ सकता है। सिर दर्द की तकलीफ रहेगी।

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आपको अपने गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल रखना होगा। घर के लिए कोई नई चीज खरीद सकते हैं। आपके बच्चे आपके लिए कुछ ख़ास करेंगे। माता के हेल्थ का ध्यान रखें, नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती हैं।

 

 

कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा ब्यान महिला पर हाथ उठाने वाले पुरूषों का ‘हाथ तोड़ दूंगी।

0

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले एक बार फिर से अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, इस बार उन्होंने महिला पर हाथ उठाने वाले पुरूषों को अपना निशाना बनाया है।बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में किसी भी महिला पर हमला करने के लिए हाथ उठाने वाले पुरुष का ‘हाथ तोड़ देंगी’। दरअसल, उन्होंने पुणे में  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला किए जाने के एक दिन बाद जलगांव में यह बात कही है।

सुले ने कहा कि यह शाहू महाराज, महात्मा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया। राकांपा नेता ने आगे कहा कि मैं आपको बता रही हूं, अगर राज्य में अब से कोई पुरुष किसी महिला को पीटने के लिए हाथ उठाएगा, तो मैं खुद वहां जाऊंगी और उसके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर करूंगी। मैं उसका हाथ तोड़ कर उसे दे दूंगी।

वहीं, पुणे पुलिस ने सोमवार देर रात महिला राकांपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।हालांकि भाजपा की स्थानीय इकाई ने आरोपों को झूठा करार दिया है।

उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा कि सांसद नवनीत राणा के साथ जो हुआ, उसके बाद उन्होंने बात नहीं की। जब महिलाओं पर हमले किए गए, तो वह कुछ नहीं बोलीं।

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों के पीछे फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बड़ा कारण बताया है।

0

जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों के पीछे फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बड़ा कारण बताया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सरकार मूवी The Kashmir Files पर बैन लगाए। अब्दुल्ला ने कहा देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल है, यही कश्मीर में मुस्लिम युवाओं में जो गुस्सा है उसके पीछे की वजह है।

 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सरकार से कहा कि क्या Kashmir Files फिल्म सच है? क्या एक मुसलमान पहले एक हिंदू को मारेगा फिर उसका खून चावल में डालकर उसकी पत्नी से कहेगा कि तुम यह खाओ, क्या ऐसा हो सकता है? क्या हम इतने गिरे हुए हैं? उन्होंने कहा कि Kashmir Files बेबुनियाद फिल्म है जिसने मुल्क में नफरत पैदा की है इसलिए इसे बैन करना चाहिए। कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकना है तो इस फिल्म पर रोक लगानी जरूरी है।

जाने आज 16 मई 2022 का राशिफल

0

मेषसितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा, मगर कारोबारी कामों के लिए समय ठीक रहेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता तो मिलेगी, मगर भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, फिर फैमिली फ्रंट पर कुछ नाराजगी देखने को मिलेगी।
मिथुनन तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उनकी नैगेटिव फोर्स का कम अनुमान लगाएं, मन भी टैंस, अस्थिर तथा डरा-डरा सा रहेगा।
कर्कमन तथा सोच में नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए सोचे-समझे तथा प्लानिंग के बगैर कोई काम हाथ में न लें, वैसे अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
सिंहकोर्ट-कचहरी में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि वहां न तो आपकी कोई बात सुनी जाएगी और न ही आप अपना पक्ष साफ तौर पर रख सकेंगे।

कन्या: हल्की नेचर तथा सोच वाले साथियों, मित्रों से दूरी रखें, क्योंकि वे किसी भी रूप में आपके लिए हैल्पफुल सिद्ध न होंगे, नुक्सान का डर।
तुलाकारोबारी कामों को ध्यान तथा अटैंटिव रहकर अटैंड करें, क्योंकि सितारा नुक्सान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर आप कोई भी यत्न पूरे मन के साथ न कर सकेंगे, नेक कामों में भी जी न लगेगा।
धनुअचानक कोई उलझन जाग कर आपकी समस्त प्लानिंग को अपसैट कर सकती है, इसलिए पूरी एहतियात बरतें, खर्चों का भी डर।
मकरमिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुंभध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम न उखड़-बिगड़ जाए, मगर कामकाजी दशा ठीक।
मीनमन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए जो भी यत्न करें, पूरे जोर के साथ करें, क्योंकि सितारा बनते कामों को बिगाड़ने वाला है।

 

 

आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा ।

0

नई दिल्लीः लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी प्लेयर एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपए के इस निर्गम के लिए कीमत का दायरा 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईपीओ 20 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक निर्गम से 472.3 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। प्लेयर एथोस निर्गम के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।