Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 656

हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव के रिजल्ट ने प्रदेश की राजनीति में मचा दी हलचल

0

हरियाणा से राज्यसभा की 2 सीटों के लिए चुनाव के रिजल्ट ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और हाल में प्रदेशाध्यक्ष बने उन्हीं के खेमे से ताल्लुक रखने वाले उदयभान के नेतृत्व की यह पहली परीक्षा थी। प्रदेश में पर्याप्त विधायक होने के बावजूद हुड्‌डा खेमा BJP-JJP गठबंधन से गच्चा खा गया और कांग्रेसी कैंडिडेट अजय माकन मामूली अंतर से हार गए।

हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं मगर कुलदीप बिश्नोई के बगावती तेवरों से हुड्‌डा खेमा पहले ही वाकिफ था। इसके बावजूद पार्टी के पास 30 MLA थे और यह संख्याबल अजय माकन की जीत के लिए पर्याप्त था। कांग्रेस और हुड्‌डा खेमे ने रायपुर में कांग्रेसी विधायकों को 4 बार राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की ट्रेनिंग के लिए मॉक ड्रिल की। इसके बावजूद एक कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हो गया। इससे हुड्‌डा के पॉलिटिकल मैनेजमेंट पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अजय माकन की हार से सोनिया दरबार में हुड्‌डा के राजनीतिक कद को भी ठेस पहुंची है।

कुलदीप बिश्नोई ने लिया बदला

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कुमारी सैलजा के इस्तीफा देने के बाद नया प्रदेशाध्यक्ष बनने की दौड़ में आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई सबसे आगे थे। कुलदीप बिश्नोई राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे। इस लिहाज से भी उनका दावा मजबूत लग रहा था। दूसरी ओर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा अपने बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी पर देखना चाहते थे। हालांकि दीपेंद्र का सांसद होना और हुड्‌डा के खुद नेता प्रतिपक्ष होना इसमें बाधा बन गया क्योंकि कांग्रेस पार्टी में ‘एक नेता एक पद’ का फार्मूला लागू है। जब कुलदीप बिश्नोई का प्रदेशाध्यक्ष बनना तकरीबन तय हो चुका था तभी हुड्‌डा ने दलित नेता उदयभान का नाम हाईकमान के सामने रखकर नई चाल चल दी।

कांग्रेस हाईकमान भी हुड्‌डा की इस चाल में आ गया और कुलदीप बिश्नोई प्रदेशाध्यक्ष बनते-बनते रह गए। कुलदीप ने अपनी नाराजगी खुलकर सामने रखी। इसके बाद उनकी CM मनोहर लाल और दूसरे भाजपा नेताओं के साथ फोटो सामने आने से कयास लगने लगे कि वह कांग्रेस छोड़ सकते हैं। इसी बीच राज्यसभा की दो सीटों का चुनाव आ गया। कुलदीप ने इस चुनाव में अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की बात कहकर न केवल हाईकमान को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए बल्कि हुड्‌डा खेमे की चिंता भी बढ़ा दी। अब कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के साथ ही कुलदीप का हुड्‌डा खेमे से बदला पूरा हो चुका है।

CM और डिप्टी सीएम की रणनीति

हरियाणा के CM मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की रणनीति हुड्‌डा पर भारी पड़ी। प्रदेश में सीएम को बदलने की चर्चाओं के बीच मनोहर लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जिताकर अपने खिलाफ उठ रहे बागी सुरों को करारा जवाब दे दिया है। JJP नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी कांग्रेस को संदेश दे दिया कि उनकी पार्टी को कम आंकने की गलती न करें। कार्तिकेय शर्मा की जीत के साथ ही BJP-JJP गठबंधन का भी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक टिके रहना लगभग तय हो गया है।

इनेलो और JJP ने उतारा विनोद शर्मा का अहसान

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन को हराने वाले कार्तिकेय शर्मा पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे हैं। कार्तिकेय शर्मा के भाई मनु शर्मा ने जेबीटी घोटाले में सजा होने के बाद तिहाड़ जेल में बंद रहे इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय चौटाला की पूरी मदद की। इनेलो और JJP ने मनु शर्मा के उन्हीं अहसानों का बदला कार्तिकेय शर्मा की जीत दिलाकर उतार दिया। इस जीत के साथ 2014 और 2019 में विधानसभा चुनाव हार चुके हरियाणा जनचेतना पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने बेटे कार्तिकेय की राजनीति में जोरदार एंट्री करवा दी।

 

आज का राशिफल 11 जून 2022

0

आज का मेष राशिफल – मेष राशिफल बताएगा कैसा रहेगा मेष राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

मेष दैनिक राशिफल: आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा ǀ किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा ǀ आज अपनी किसी एक या अधिक दोस्तों की परेशानी में मदद भी करने वाले हैं ǀदूसरी ओर,एक दोस्त आपके ऊपर अपना गुस्सा भी निकल सकता है लेकिन बुरा ना मानें ǀउस दोस्त की अपनी कुछ परेशानियां चल रही अहिं और इसीलिए वह ऐसे व्यवहार कर रहा है ǀ

मेष स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल: आज इस बात की काफी संभावना है कि आपको काम से सम्बंधित तनाव झेलना पड़ेगा और इससे आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां जैसे माइग्रेन या अत्यधिक टेंशन का सामन अकारण पड़ सकता है |सबसे अच्छा उपाय दिन की शुरुआत एक्सरसाइज,योग या ध्यान से करना रहेगा इससे आप मानसिक रूप से शांत और शारीरिक रूप से मजबूत बने रहेंगे |तनाव को अपनी मानसिक शांति को भंग करने न दें फिर आपका दिन कहीं अधिक सफल होगा |

मेष प्यार और संबंध राशिफल: आपका पार्टनर कुछ अजीब सा व्यवहार करते हुए अजीब सी मांगे रखेगा जिसके पीछे उसके तर्क भी अजीब होंगे | यह समय एक्सपेरिमेंट और कुछ रोमांचक कामों के लिए बहुत अच्छा है हालाँकि जहां तक आपके सम्बन्ध का सवाल है आप हमेशा एक गंभीर आदमी रहे हैं | आपको अपनी अति गंभीर प्रवृति को छोड़कर अपने अन्दर के बच्चे को मजे लेने की छूट देनी होगी | इससे आपका तनाव भी काफी हद तक कम हो जाएगा |

मेष कैरियर और धन राशिफल:आपके वित्तीय संसाधनो का विस्तार होगा जिसका लाभ लेने के लिए आप पूरी तरह तैयार है । आप आज अपने घर , व्यवसाय या वाहन के लिए भी ऋण के लिए आवदेन कर सकते है जो की आराम से मंजूर हो जायेगा । जिन विद्यार्थियों ने शिक्षा ऋण के लिए आवदेन किआ हुआ है उन्हें भी शुभ सन्देश की प्राप्ति होगी । आज का दिन शेयर बाजार में निवेश के लिए उत्तम है ।

June 11, 2022. वृषभ राशिफल बताएगा कैसा रहेगा वृषभ राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

वृषभ दैनिक राशिफल: अगर आप आज रसोईघर में बनने वाले खाने के बारे में सोच रहे हैं तो बिलकुल सही सोच रहे हैंǀआज आपको कोई विशेष पकवान खाने को मिल सकता हैǀअपनी सेहत का ध्यान रखें और साफ़ सफाई बनाये रखें ǀआपके मित्र के को हुई ग़लतफ़हमी आज दूर हो सकती है ǀअप्रत्याशित श्रोतों से आय होने की भी संभावना है ǀ

वृषभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आप- पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य की एक छोटी सी लेकिन लगातार बनी रहने वाली समस्या से परेशान हो रहे हैं |आज कोई आपकी इस समस्या के लिए आपको कोई वैकल्पिक समाधान सुझाएगा और आप इसे आजमाएंगे |इस बात की काफी संभावना है कि यह तरीका सफल होगा और आपकी वह समस्या दूर हो जायेगी |इससे अआप वैकल्पिक चिकित्सा में अच्छा ख़ासा विश्वास करने लगेंगे और आपके मामले में आक्रामक इलाज से कोई विशेष फायदा होने भी नही वाला |

वृषभ प्यार और संबंध राशिफल: आपको यह समझना होगा कि सीमाएँ एक मर्यादित और स्वस्थ रिश्ते का सबूत हैं | अपने पार्टनर के निजी दायरे में कोई दखलंदाजी करके उसे प्यार और देखभाल का नाम देने की कोशिश न करें | यह भी जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को खुद पर नियंत्रण करने की छूट भी न दें क्योंकि इससे भविष्य में आप दोनों के बीच गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं |

वृषभ कैरियर और धन राशिफल:आज आप एक लापरवाह और असाधारण अवस्था में रहेंगे । आज के दिन आप किसी पार्टी के आयोजन में आनंद लेंगे और आस पास के व्यक्तियों को प्रभावित भी करेंगे । आज आप ये नहीं सोचेंगे की धन कहा से आ जा रहा है जिसकी वजह से आपके वित्त पर एक नकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। हालांकि, आपकी लापरवाही के बावजूद , आपका वित्तीय स्वास्थ्य सही रहेगा ।

आज का मिथुन राशिफल – मिथुन राशिफल बताएगा कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

मिथुन दैनिक राशिफल: आज का दिन आपकी वित्तीय स्थिति एवं करियर में तरक्की का दिन है ,लेकिन इन सबके लालच में अपने परिवार की उपेक्षा ना करें ǀदरअसल आज आप अपने भीतर आध्यात्मिकता का भी अनुभव करेंगे ǀइन दोनों शक्तियों के बीच उलझा हुआ अनुभव भी करेंगे लेकिन अंतत दोनों में संतुलन बना पाने में कामयाब होंगेǀ

मिथुन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल: अगर आप किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी परियोजना पर काम कर रहे हैं या इसी के बारे में कुछ नया शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको उम्मीद से कहीं जल्दी सफलता मिलने की संभावनाएं बनी हुई हैं ǀलेकिन अपनी प्रगति का रिकॉर्ड रखें और कुछ गलत होने पर समाधान तैयार रखें ǀआपको इन सब प्रयासों के लिए भी प्रशंसा मिलेगी ǀ

मिथुन प्यार और संबंध राशिफल:आज आपको यह बहुत अच्छे से समझ आ जाएगा कि आप क्या चाहते हैं और आपकी किसी भी सम्बन्ध से क्या अपेक्षाएं हैं | आपको यह भी महसूस हो सकता है कि आपके लक्ष्य आपके पार्टनर के साथ मेल नही खाते लेकिन कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको मतभेद बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए | आपकी समझाने -मनाने की शक्ति बहुत अच्छी है इसीलिए आपको उसका प्रयोग करना चाहिए |
मिथुन कैरियर और धन राशिफल:कुछ समय से आप झूठ बोल रहे है । आज आप आय के नए तरीकों का लाभ उठाने के लिए अपने निर्णय में नयापन ला सकते हैं। आप में अपनी ताक़त या कुर्सी का आनंद लेने के लिए दीवानापन रहेगा और वह काफी सशक्त होगा । आपकी वित्तीय स्थिति किसी भी अन्य दिन की तरह सामान्य रहेगी ।

आज का कर्क राशिफल –  कर्क राशिफल बताएगा कैसा रहेगा कर्क राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

कर्क दैनिक राशिफल:आज के दिन आप अपने आसपास सभी को अपनी सोच और किसी भी स्थिति को सही समझने की योग्यता से प्रभावित करेंगे ǀ अपने कार्यस्थल की किसी बड़ी समस्या या किसी दोस्त की परेशानी का बहुत रचनात्मक सा हल निकलकर छा जायेंगे ǀआपके लिए रोमांचक समय है ǀ आपको किसी का ध्यान अपनी और खीचने की जरुरत नही है,बल्कि लोग खुद आपकी ओर सहायता लेने के लिए आयेंगे ǀ

कर्क स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आज ऊर्जा और स्टैमिना दोनों ही कम रहेंगे ǀ आपके पिछले दिनों की स्वास्थ्य की अपनी उपेक्षा के चलते ऐसा होना स्वाभाविक ही है ǀ अगर आपको खूब मेहनत करनी है तो आप अपने शरीर का भी बहुत अच्छे से ख्याल रखें और आराम भी करें ǀ आपको अपनी शारीरिक सीमाओं को समझते हुए आराम भी करना चाहिए ǀ आराम न करके भी बहुत सख्त मेहनत करके आप अपनी सेहत को नुक्सान पहुचाएंगे ǀ

आज का सिंह राशिफल –  सिंह राशिफल बताएगा कैसा रहेगा सिंह राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

सिंह दैनिक राशिफल: बिजनेस सम्बन्धी किसी मीटिंग में आपके मनमुताबिक मोड़ आने की सम्भावना है ǀ आप आज शांत किन्तु दृढ हैं ǀआपने खूब सोच समझकर फैसले लिए हैं ǀ कार्यस्थल पर सकारात्मक बदलाव होंगें ǀकिसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव है ǀ घर पर शांत और संतुष्ट बने रहेंगे ǀबोद्धिक उन्नति होगी ,प्रियजनों की और से कोई खुश कर देने वाली खबर मिलेगी ǀ

सिंह स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आज का दिन परिवार के साथ बिताने के लिए विशेष रूप से अच्छा है ǀ अपने माता पिता या भाई बहनों के साथ समय बिताएं या अपने लाइफ-पार्टनर के साथ कुछ एकांत समय बित्तायें ǀअपने बच्चों के साथ किसी मजेदार कार्यकलाप में शामिल हों ǀअगर काम का दबाव हो भी तो आज तो उसे भी एक तरफ रख ही दें और साथ रहने की ख़ुशी महसूस करें ǀआपको यह देखकर आश्चर्य होगा कि आप अपने ही परिवार से कितना कुछ सीख सकते हैं ǀ

सिंह प्यार और संबंध राशिफल: ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ रोमांटिक सम्बन्ध रखने से व्यर्थ का तनाव और परेशानियां पैदा होंगी | अपनी निजी और कामकाजी जिन्दगी को अलग रखने की कोशिश करें | अपने सम्बन्ध में और अपने मन में भी उपज रहे तनाव को कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ कोई फिटनेस कार्यक्रम ज्वाइन करें | बिना बात की चिंताओं और तनाव से आपको सम्बन्ध में असुरक्षा महसूस होगी |

सिंह कैरियर और धन राशिफल:आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है और आगे भी इसमें सुधार की संभावना है , परन्तु आप ऐसा महसूस करेंगे की आपके नियंत्रण से परे स्थितियां आपकी उत्पादकता और काम करने की क्षमता को प्रभावित कर रही है , लेकिन आपका डर निराधार हैं। यहां तक कि आपके वरिष्ठ अधिकारी इस चीज़ को समझते हैं और आपके हालातो के साथ हमदर्दी भी रखते है और आपके काम में समर्थन भी करेंगे । सहयोगी भी आपको सहयोग करेंगे ।

आज का कन्या राशिफल – कन्या राशिफल बताएगा कैसा रहेगा कन्या राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

कन्या दैनिक राशिफल: आज आप सामान्य से अधिक भावनात्मक हैं ,दूसरे इसका फायदा उठा सकते हैं ǀ कार्यस्थल पर कार्य का दबाव रहेगा,जिससे थकान का अनुभव करेंगे ǀ कुछ कार्य सहकर्मियों को दे दें या कल के लिए बचा रखें ǀ काम थोडा भले ही करें लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें ǀ आज किसी ख़ास व्यक्ति के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठा सकते हैं ǀ

कन्या स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आपको अपने दिमाग को सख्ती से आदेश देकर यह सिखाना होगा कि आपको केवल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक चीजें ही खानी हैं और आपको हर रोज सुबह उठकर एक्सरसाइज जरुर करनी ही हैं |यकीन मानिए यह आपकी जिन्दगी का बहुत अच्छा अनुभव होगा |अगर जरुरत पड़े तो खुद से अकेले में पूछें –आप कैसे हैं ?इससे आपको खुद का ध्यान रखने में मदद मिलेगी |

कन्या प्यार और संबंध राशिफल:यह समय प्यार और रोमांटिक जीवन को लेकर गंभीर होने के लिए बिलकुल उपयुक्त है | आपको यह महसूस हो जाएगा कि अब आपको सिर्फ फ़्लर्ट करने में कोई रुचि नही रह गई है | इसकी बजाय आप आप कोई परिपक्व सोच वाला गंभीर पार्टनर तालश करने की कोशिश करेंगे | आप अपने भविष्य पर इन संबंधों के पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी सोचना शुरू करेंगे और लम्बे समय के सम्बन्ध बनाने की दिशा में पहला कदम भी उठा सकते हैं |

कन्या कैरियर और धन राशिफल:आज आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है । आप हमेशा अपने धन को लेकर उत्तरदायी और जिम्मेदार रहे है पर ये समय अपने आप को थोड़ी खुशिया देने का समय है। आप अपने लिए कुछ उपहार ले सकते है जो की काफी हद तक आपको तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होगा । आप दुसरो का काफी ध्यान रखते है पर आज अपने लिए कुछ समय निकालकर अपने ऊपर कुछ खर्च करे।

आज का तुला राशिफल –  तुला राशिफल बताएगा कैसा रहेगा तुला राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

तुला दैनिक राशिफल:आप बहुत अच्छे निर्णायक हैं और सब चीजों का आसानी से विश्लेष्ण कर लेते हैं ǀ आज आपको अपनी इस विशेषता के लिए खूब तारीफ मिलेगी ǀ लोग अच्छी तरह काम करने के लिए आपकी और देखेंगे और आपसे सीखेंगे ǀ आपको किसी खतरनाक जगह पर यात्रा करने की जरूरत सम्बन्धी सूचना मिलेगी ǀघबराएं नही,यह यात्रा छोटी सी होगी ǀ

तुला स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आप उठकर कुछ कर दिखाने के जोश से भरे हुए हैं ǀलेकिन आप जैसे ही शुरुआत करेंगे,आपका मूड अपने करीबी लोगों के खराब व्यवहार से खराब हो जाएगा ǀफिर भी सामाजिक मुद्दों के कारण अपनी सेहत को प्रभावित न होने दें ǀआपको आने वाले दिनों में काफी तनाव का सामना भी करना है,इसीलिए किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहें और खुश रहें ǀ

तुला प्यार और संबंध राशिफल:आपका आज का दिन बदलाव , क्रांति और उत्कट भावनाओं के नाम रहेगा | आप अब हाथ पर हाथ धरकर बैठने और किस्मत के भरोसे रहने की बजाय खुद कुछ करना चाहेंगे | आपकी कोशिशें लक्ष्य की ओर केन्द्रित होंगी | आपकी भावनाओं की तीव्रता से आपके पार्टनर भी प्रभावित होंगे | रोमांटिक मामलों में आपको अपने दिल की सुननी चाहिए | ये आपके जीवन को एक नयी दिशा देंगे |
तुला कैरियर और धन राशिफल:आज आप क्षमावान रहेंगे और उन्हें भी माफ़ करेंगे जिन्होंने आपके साथ गलत किया है । चाहे वे आपके सहकर्मी हो जिन्होंने जलन की वजह से आपको नुकसान पहुँचाने कोशिश की या आपका क्रूर मालिक जिसने कभी आपकी बात नहीं सुनी और हमेशा से आपकी प्रगति में बाधा उत्पन्न की । आपकी वितीय स्थिति उच्च रहेगी हालाँकि आपको लाभ के लिए जोखिम उठाने पड़ सकते है ।

आज का वृश्चिक राशिफल – वृश्चिक राशिफल बताएगा कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

वृश्चिक दैनिक राशिफल: संचार कुशलता आपकी विशेषता है,आप किसी दोस्त या करीबी से आज कोई ऐसी बात बांटना चाहेंगे जो आप काफी लम्बे समय से सोच रहे हैं ǀ आज अपने गुस्से और निराशा को बाहर निकलने दें ǀ बात करते हुए कोई समाधान भी मिल सकता है ,लेकिन बातें दिल खोलकर करें ǀ दिन के अंत में कोई चोंकाने वाली खबर मिल सकती है ǀ

वृश्चिक स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आप बाहर से तो शांत स्वभाव के आदमी हैं लेकिन अन्दर से आप भावनाओं के तूफ़ान में फंसे रहते हैंǀआपका शरीर भी अब इसी पैटर्न पर काम करता है और आपको कई बार ऐसी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड सकता है जिसके लक्षण आपने कभी पहले नही देखे ǀइसका सबसे अच्छा समाधान यही है कि जब तक आप अपने नजदीकी डॉक्टर के पास नही जाते तब तक अपने शरीर को संतुलित करने के लिए खूब सारा पानी पीयें ǀ

वृश्चिक प्यार और संबंध राशिफल: यह समय उन सभी रिश्ते को मजबूत करने का समय है , जिनको आपने अपने प्रेम प्रसंग के लिए कुछ पीछे छोड़ दिया था । इसमें आपके माता पिता, भाई-बहन , आपका विस्तारित परिवार और आपके दोस्त शामिल है। आपको यह एहसास करने की जरूरत है की ये रिश्ते किसी भी चीज़ से कम महत्वपूर्ण नहीं हैं और ये आपको मूल्यवान समर्थन प्रणाली प्रदान करते हैं । आपको अपने प्रेम के रिश्ते की तरह ये रिश्ते भी पोषित करने की जरुरत है ।
वृश्चिक कैरियर और धन राशिफल: आज कुछ प्रमुख व्यय के लिए आप योजना बनाने के लिए जा रहे हैं लेकिन इस खर्चे पर आपकी नजर रहेगी । आज का दिन वित्तीय योजना बनाने के लिए एकदम सही है और कुछ कार्य जो की कुछ समय से अधूरे थे उन्हें पूरा करना का भी उचित समय है । आज आप अपनी बचत और परिसंपत्तियों की एक पूरी सूची के साथ बैठे और उन्हें व्यवस्थित करे क्यों की आज आपको शुभ समाचार मिल सकता है ।

धनु प्यार और संबंध राशिफल:आज का दिन अपने परिवार को समर्पित करने के लिए महत्वपूर्ण है। कैरियर और अन्य बाहरिक विचार आपका ध्यान अपनी और आकृष्ट कर सकते है । हालांकि, आपके रिश्ते की स्थिति पिछले कुछ दिनों से थोड़ी अनिश्चित हो गयी है , इसलिए ये समय की मांग है की आप अपने परिवार की तरफ भी पूर्ण रूप से ध्यान दे । ऐसा आपको लगेगा की आपकी वित्तीय स्थिति को नुकसान पहुंचा है ,परन्तु कुछ विचारशील और संवेदनशील अपने साथी के लिए करना आपको काफी पुरस्कृत कर सकता है ।

धनु कैरियर और धन राशिफल:ऐसा लग रहा है की अपने कार्यस्थल के लिए आपकी यात्रा की लागत में दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है । इसके अलावा ऑफिस की राजनीति आपके खिलाफ काफी मजबूत है और आप के खिलाफ प्रयुक्त हो रही है, लेकिन आप हमेशा की तरह काम करना जारी रखे और आपको जल्दी ही पदोनत्ति मिल सकती है , हालाँकि समय कैसा भी हो , ईर्ष्या के कारण कार्यालय राजनीति चलती रहेगी ।

आज का मकर राशिफल – मकर राशिफल बताएगा कैसा रहेगा मकर राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

मकर दैनिक राशिफल:आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए बहुत कम साधन उपलब्ध होंगें और इससे आपके काम में बाधा पहुचेगी ǀ इससे परेशान न हों,आपको दिन के अंत तक अपनी पसंद का काम और साधन दोनों ही मिल जायेंगे ǀ आप प्रकृति से ही मेहनती हैं और आप जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वतंत्रता का भी आनंद लेंगे ǀ

मकर स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आपकी शारीरिक सेहत तो अच्छी ही है लेकिन आपकी मानसिक सेहत को अच्छा नही कहा जा सकता |करियर के मामले में आपने अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां ले ली हैं और इसके नतीजे के रूप में आपका मानसिक तनाव बढ़ रहा है |आपको तुरंत इसका समाधान खोजना होगा |अपना वोर्क्लोअद कम करें और रिलैक्स की कुछ तकनीक अपनाएँ |डेटोक्स करने वाली डाइट से भी आपको मदद मिलेगी |

मकर प्यार और संबंध राशिफल:इस समय आपको अपने संबंधों से एक कदम पीछे हटकर अपने जीवन की बड़ी तस्वीर को ध्यान से देखना चाहिए | आप पायेंगे कि आप एक तरह की भूलभुलैया में फंसे हुए है और इससे आप यह तक भी नही समझ पा रहे कि आप वास्तव में अपने सम्बन्ध से क्या अपेक्षा रखते हैं | यह समय सारे अतिरिक्त कबाड़ को हटाकर अपने सम्बन्ध को स्पष्ट रूप से जांचने का है ताकि आप सही फैसले ले सकें |

मकर कैरियर और धन राशिफल:आपके नए व्यापार विचार जो आपने सुझाये थे वे अब फल देने लगेंगे । आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच सकते है। यह अपने दम पर कुछ करने के लिए सबसे अच्छा समय है। संभावना है कि आप इस समय अपने नए व्यापार के लिए पर्याप्त वित्तपोषण प्राप्त करने में सक्षम होंगे । आपको इस व्यवसाय को स्थापित करने के लिए विदेश में से किसी के साथ साझेदारी में काम करना पड़ सकता है।

आज का कुंभ राशिफल- कुंभ राशिफल बताएगा कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

कुंभ दैनिक राशिफल:इस समय आपको जीवन में दो ही विकल्प मिलेंगे और दोनों में से किसी एक को भी छोड़ना आपके लिए समान दर्दनाक होगा ǀ आपको अब अपने दिल की सुननी चाहिए ǀ अपने खाली समय में अपने लक्ष्यों की सूची बनाएं.लेकिन उनकी प्राथमिकताएं भी तय करें ǀ आपकी महत्वकाक्षाएं बढ़ गई हैं और आप उन्हें जितनी जल्दी हो सके,पूरे कर लेना चाहते हैं ǀ

कुंभ स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आज अपने भीतर अचानक काफी उर्जा अनुभव करेंगे और कोई ऐसा काम हाथ में लेंगे जिसे आप काफी समय से टालते आ रहे थे ǀ कोई नया खेल खेलने या शारीरिक व्यायाम का कोई नया तरीका अपनाएंगे ǀ स्वास्थ्य सम्बन्धी आज आपकी सभी अच्छी इच्छाएं पूरी होंगी ǀ इसीलिए,आज अपना ध्यान रखने के लिए बहुत अच्छा दिन है और इसका प्रयोग अपने फिटनेस सम्बन्धी लक्ष्य को प्राप्त करने में करें ǀ

कुंभ प्यार और संबंध राशिफल:आज अक दिन आपके लिए बहुत ख़ास होगा | आपको अपने मन की बात बताने का मौका मिल सकता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपके मुंह से कुछ ऐसा न निकले जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े | अपनी बात छोटे और अर्थपूर्ण तरीके से पूरी करें | आपको अपने पार्टनर से खुलकर बात करने के और भी मौके मिलेंगे | जो बात आपके मन में कई दिन से है , उसे सामने आने दें |

कुंभ कैरियर और धन राशिफल:आप पर अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों जीवन में भारी जिम्मेदारियों का भार है , इसलिए आपको अपने समय का प्रबंधन उचित तरीके से करना होगा हालाँकि आपके सहकर्मी आपकी मदद के लिए आगे आ सकते है अगर आप उनसे सहयोग की मांग करे , लेकिन अधिकता में कुछ न कहे क्योंकि एक बिंदु से आगे वे आपको न भी कह सकते है । आप में भविष्य की योजना बनाने के लिए आवश्यक ऊर्जा रहेगी ।

आज का मीन राशिफल -. मीन राशिफल बताएगा कैसा रहेगा मीन राशि वालों को आज लव, स्वास्थ्य, कैरियर और धन|

मीन दैनिक राशिफल:आज आप आवेगी मूड में हैं ,किसी भी काम के बारे में भली प्रकार सोचे बिना ही करने दौड़ पड़ेंगे जिसके कारण आपको कार्यस्थल पर और पारिवारिक जीवन में भी दिक्कतें आ सकती हैं ǀ हालाँकि इस समय ऐसा कर पाना थोडा मुश्किल है , लेकिन मन को शांत रखें ǀआपके सामने कई अवसर एक साथ आयेंगे,आपको सोच समझकर उनमें से चुनना है ǀ

मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल:आप आज सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे और तैलीय तथा भारी खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है |आप काफी अल्कोहल भी ले सकते हैं | अधिक मात्रा में पानी पीयें |किसी भी यात्रा पर जाने से पहले अपनी नींद पूरी कर लें |अगर आप अपना दृष्टिकोण सहज रखेंगे तो अच्छे दिखेंगे और अधिक उर्जावान रहेंगे |

मीन प्यार और संबंध राशिफल:आज आपका साथी आपको आश्चर्य चकित कर सकता है । लालसा और अकेलेपन का आज अंत होगा । आप अपने रिश्ते में एक कदम आगे की और बढ़ना चाहते है , लेकिन अपने साथी के साथ इस बारे में विचार विमर्श कर लें क्यों की ये साझा है । जल्दबाजी करने से बचे क्यों की ये प्यार आपको अपनी मेहनत और अकथ प्रयासों के कारण मिला है । आपके साथी के इर्द गिर्द कुछ साजिश की बू आ रही है ।
मीन कैरियर और धन राशिफल:आज आप बहुत आत्मविश्वास महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है की आप अपनी अनिश्चितता को छुपाके रखे । भ्रम की अपनी भावनाओं को छुपाके रखे अन्यथा लोग आपकी क्षमता पर शक करेंगे और आप एक महत्वपूर्ण समझौते से हाथ धो सकते है । आपको एक सकारात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखने की जरूरत है , ताकि आपका भाग्य ठीक और गतिमान रहे । आपको ये याद रखने की जरुरत है की आप में क्षमता है , लेकिन आप में विश्वास की कमी झलक रही है जिसे दूर करने की जरुरत है ।

 

 

 

पापों से मुक्ति के लिए लगाई आस्था की डुबकी, मंदिरों में बढ़ी भीड़

0

गंगा दशहरा के मौके पर आज शिव की नगरी काशी में उत्सव जैसा माहौल है।  दशाश्वमेध घाट समेत अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से आस्थावानों का रेला उमड़ा है।पतित पावनी गंगा के अवतरण दिवस पर गुरुवार को शिव की नगरी काशी में उत्सव मनाया जा रहा है। गंगा दशहरा के दिन स्नान, दान, जप, तप, व्रत और उपवास आदि करने के लिए काशी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उमड़े हैं। अस्सी, दशाश्वमेध से लेकर राजघाट तक हजारों श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। गंगा के इस पार से लेकर उस पार तक मेले जैसा मंजर  है।घाटों पर आस्थावानों की भीड़ को देखते हुए सुगम व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच काशी विश्वनाथ, संकटमोचन, बाबा कालभैरव समेत अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ी है। भीषण गर्मी होने के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। घाटों से लेकर मंदिरों और गलियों तक पुलिस मौजूद है।  

आज ही के दिन मां गंगा का हुआ था अवतरण
हस्त नक्षत्र में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्वाह्न व्यापिनी दशमी तिथि पर ही राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा का स्वर्ग से धरती पर अवतरण हुआ था। यही कारण है कि आज गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। आधी रात  के बाद से ही देश के कोने-कोने से स्नानार्थियों की भीड़ गंगा किनारे पहुंचने लगी थी।दशाश्वमेध घाट समेत अन्य घाटों पर संतों, भक्तों के डेरे जहां-तहां पड़े हुए थे। भोर में ही घंट-घड़ियाल की गूंज के साथ स्नान आरंभ हो गया। गंगा दशहरा पर काशी में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है।

10 पापों से मिलती है मुक्ति
ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथि नौ जून को पूर्वाह्न व्यापिनी दशमी तिथि के दिन ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, हस्त नक्षत्र, व्यतिपात योग, गरकरण ओर कन्या राशि का चंद्रमा मिल रहा है। बुधवार को अर्द्धरात्रि के पश्चात 3:08 पर लगेगी और नौ जून को मध्यरात्रि के पश्चात 2:26 बजे तक रहेगी।

गंगा दशहरा पर स्नानदान का कोई समय निर्धारित नहीं-: गंगा दशहरा के पावन पर्व पर गंगा स्नान करने से दस जन्मों के 10 तरह के पाप से मुक्ति मिलती है। इसमें तीन कायिक, चार वाचिक और तीन मानसिक दोषों का शमन होता है। गंगा दशहरा पर स्नान-दान का कोई समय निर्धारित नहीं है क्योंकि यह तिथि अनुसार चलता है और ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्यास्त तक हम सभी को गंगा स्नान, गंगा ध्यान, स्मरण और आचमन कर अपनी पापों की मुक्ति की कामना करनी चाहिए।

दशाश्वमेध घाट पर आज विशेष आयोजन: गंगा दशहरा पर दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से आज मां भागीरथी का विशेष पूजन करने साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भोर से ही घाट पर गंगा स्नान कर पुण्य की डुबकी लगाने का क्रम जारी है। गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष किशोरी रमण दूबे (बाबू महाराज) ने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर पड़ने वाला गंगा दशहरा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान कर जरूरतमंदों में दान-पुण्य करने का प्रतिफल कई गुना होता है।
साथ ही गंगा दशहरा पर मां जाह्नवी के विशेष पूजन-अर्चन का विधान भी है। गंगा दशहरा के दिन  सूर्यास्त के बाद मां गंगा का विशेष पूजन अर्चन शुरू किया जाएगा। साथ ही घाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और मां सुरसरि की 11 ब्राह्मणों द्वारा महाआरती की जाएगी। उधर, समिति के संदीप दूबे सोनू ने बताया कि केदारघाट पर भी गंगोत्री सेवा समिति के द्वारा गंगा दशहरा पर मां गंगा की महाआरती और हवन पूजन किया जाएगा।

 

स्वामी प्रसाद से अधिक धनवान हैं उनकी पत्नी शिवा, मौर्य के पास 8.83 करोड़ रुपये की संपत्ति

0
जासमीर अंसारी के पास एक करोड़ चार लाख 28 हजार 15 रुपये की संपत्ति है। शाहनवाज खां 8,95,16,932 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सोबरन यादव के बेटे मुकुल यादव 9 करोड़ 97 लाख 54 हजार 517 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी शिवा मौर्य उनसे ज्यादा धनवान हैं। स्वामी प्रसाद और उनकी पत्नी के पास कुल आठ करोड़ 83 लाख 26 हजार 80 रुपये की संपत्ति है। इसका खुलासा स्वामी प्रसाद के नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथपत्र से हुआ है। स्वामी प्रसाद के पास 19 लाख 44 हजार 496 रुपये और उनकी पत्नी के पास 83 लाख 51 हजार 584 रुपये की चल संपत्ति है। इस तरह कुल एक करोड़ दो लाख 96 हजार 80 रुपये की चल संपत्ति है। स्वामी प्रसाद के पास एक करोड़ 23 लाख रुपये और पत्नी के पास छह करोड़ 57 लाख 30 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। स्वामी प्रसाद व उनकी पत्नी के पास एक-एक रिवाल्वर व एक-एक रायफल है। स्वामी प्रसाद के पास 30 हजार रुपये कीमत की नीलम की अंगूठी और पत्नी के पास 150 ग्राम सोने के जेवरात 7 लाख 50 हजार रुपये के हैं। स्वामी प्रसाद के नाम कोई वाहन नहीं है पर उनकी पत्नी के पास एक कार है। स्वामी प्रसाद के पास 50 हजार रुपये और पत्नी के पास 55 हजार रुपये नकद हैं।

सीतापुर निवासी जासमीर अंसारी हैं करोड़पति
विधान परिषद चुनाव में सपा प्रत्याशी सीतापुर निवासी जासमीर अंसारी के पास एक करोड़ चार लाख 28 हजार 15 रुपये की संपत्ति है। जासमीर के पास 32 लाख 62 हजार 317 और उनकी पत्नी के पास चार लाख 20 हजार 698 रुपये की चल संपत्ति है। इसी तरह जासमीर के पास दो लाख 95 हजार और उनकी पत्नी के पास 64 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। जासमीर के पास जेवरात नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास दो लाख पांच हजार रुपये के जेवरात हैं। उनके पास 70 हजार और पत्नी के पास 30 हजार रुपये नकद हैं।

दस करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मुकुल यादव
सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सोबरन यादव के बेटे मुकुल यादव नौ करोड़ 97 लाख 54 हजार 517 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मुकुल यादव के पास एक करोड़ 59 लाख 94 हजार 021 रुपये और उनकी पत्नी के पास 88, 60, 496 रुपये की चल संपत्ति है। मुकुल के पास छह करोड़ 41 लाख और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 08 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। मुकुल के पास दस लाख 35 हजार और उनकी पत्नी के पास 20 लाख रुपये के जेवरात हैं। मुकुल के पास एक रायफल और एक रिवाल्वर भी है। मुकुल के पास 1,95 और उनकी पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये नकद है।

शाहनवाज के पास नौ करोड़ रुपये की संपत्ति
सपा प्रत्याशी सहारनपुर निवासी शाहनवाज खां 8,95,16,932 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसका खुलासा शाहनवाज के नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथपत्र में हुआ है। शाहनवाज के पास कुल एक करोड़ 45 लाख 58 हजार 569 और पत्नी के पास 92 हजार 954 रुपये की चल संपत्ति है। शाहनवाज के नाम 5 करोड़ 99 लाख 65 हजार 409 और उनकी पत्नी के नाम एक करोड़ 15 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। शाहनवाज के पास तीन लाख 80 हजार 700 और उनकी पत्नी के पास 18 हजार 300 रुपये नकद है उनके पास 16 लाख 80 हजार रुपये कीमत के 350 ग्राम जेवरात है। उनके पास एक रिवाल्वर भी है

पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत

0

बलरामपुर में एक ग्राम प्रधान ने दो लोगों को गोली मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। थाना कोतवाली देहात अंतर्गत इमिलिया गांव के ग्राम प्रधान सुनील जायसवाल ने पुरानी रंजिश के चलते बुधवार रात गांव के ही राज कुमार व शिव कुमार को गोली मार दी। घटना में घायल दोनों लोगों को गंभीर हालत में जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर होने पर राजकुमार को इलाज के लिए गोंडा रेफर किया गया है। गोंडा अस्पताल में पहुंचते ही राजकुमार की मौत हो गई। शिवकुमार का इलाज जिला संयुक्त अस्पताल में चल रहा है। सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के दो लोगों को गोली मारी है। जिसमें से राजकुमार की मौत हो गई।शिवकुमार घायल हैं। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ऐश्वर्या राय बच्चन  ने अपने पति एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ एक बार फिर से काम करने की इच्छा जताई

0

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  ने अपने पति एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ एक बार फिर से काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अगर ऐसा होता है तो उनके और अभिषेक के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होगा.

आपको बता दें कि ऐश्वर्या-अभिषेक एक साथ कई सारी हिट फिल्में की हैं. फिल्म ‘गुरु’ ‘रावण’, उमराव जान ‘ढाई अक्षर प्रेम के’  ‘सरकार राज’  , ‘धूम 2’  और ‘कुछ ना कहो’ से यह जोड़ी दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाई हुई है. इसके अलावा भी इस जोड़ी को कई अन्य फिल्मों और विज्ञापनों में एक साथ काम करते हुए देखा गया. ऐसे में फैन्स लंबे समय से इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.अभिषेक संग फिर काम करना चाहती हैं ऐश्वर्या
ईटाइम्स के अनुसार, जब ऐश्वर्या से अभिषेक के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उम्मीद भरी निगाहों से आसमान की ओर देखते हुए कहा, “ऐसा होना चाहिए. ” रिपोर्ट के अुनसार, ऐश्वर्या स्पष्ट रूप से अभिषेक संग काम करना चाहती हैं. अगर होता है तो यह उनके और अभिषेक के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होगा.

अभिषेक बच्चन भी जाहिर कर चुके हैं अपनी ख्वाहिश
आपको याद दिला दें कि ऐश्वर्या से पहले एक साथ करने पर अभिषेक भी अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से यह भी कहा था कि वह ऐश्वर्या के साथ फिर से काम करना पसंद करेंगे, लेकिन उसके लिए ‘सही समय पर सही स्क्रिप्ट होनी चाहिए’.

कान्सआईफा में मचाया धूम
बता दें कि अभी हाल ही में कान्स 2022 और आईफा अवार्ड्स शो में ऐश्वर्या-अभीषेक को एक साथ शिरकत करते हुए देखा गया. इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तक छाए हुए हैं. जिन्हें देखकर फैंस खूब खुश हैं.

पोन्नियिन सेलवनदिखेंगी ऐश्वर्या
अब ऐश्वर्या-अभिषेक की आने वाली फिल्म की बात करें तो ऐश्वर्या जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’में डबल रोल में दिखने वाली हैं. वहीं अभिषेक को आखिरी बार फिल्म ‘दसवीं (Dasvi)’ में देखा गया था.इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और निमरत कौर नजर आईं थी.

 

आर्थिक मंदी की आहट से डरा शेयर बाजार

0

वैश्विक आर्थिक मंदी का भय भारतीय शेयर बाजार में साफ नजर आ रहा है. गुरुवार 9 जून को वैश्विक मंदी की आहट से भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले. सेंसेक्‍स 350 अंकों की गिरावट से खुला. वहीं, निफ्टी आज 92.4 अंकों की गिरावट के साथ 16,263.85 पर खुला है.आज लगभग सभी एशियाई बाजार दबाव में नजर आ रहे हैं. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है. सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बीएसई सेंसेक्‍स 178.65 अंकों की गिरावट के साथ 54,703.41 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 16,319.65 पर ट्रेड कर रहा था.

बुधवार को भी शेयर बाजार में गिरावट आई थी. निफ्टी 60 अंक (0.37 फीसदी) गिरकर 16356.30 पर बंद हुआ था. इसी तरह बीएसई सेंसेक्स भी 214.85 अंकों (0.39 फीसदी) की गिरावट के साथ 54892.49 पर बंद हुआ था. निफ्टी बैंक 49.80 अंक लुढ़का था.

RBI की पॉलिसी पर बाजार का रिएक्शन
बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नीतिगत दरों को लेकर अपनी पॉलिसी अपडेट की और रेपो रेट में बदलाव किया. रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढोतरी करे इसे 4.90 फीसदी कर दिया गया. रेपो रेट में बढ़ोतरी का सकारात्‍मक असर शेयर बाजार पर नहीं हुआ है. कल भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ और आज गुरुवार को बाजार ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की है.

इलेवन चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

0

दिल्ली में कल यानी 9 जून को होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये देखने वाली बात होगी। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए अभी तक जो संभावित प्लेइंग इलेवन सामने आ रही थी, उसमें अब बदलाव करने होंगे, क्योंकि कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल का खेलना तो पक्का था ही, साथ ही साथ कुलदीप यादव के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के चांस थे। ऐसे में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।

दो खिलाड़ियों के चोटिल होने और उनके रिप्लेसमेंट नहीं लिए जाने की स्थिति में अब नए कप्तान ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट को बाकी बचे 16 खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा। ये काम मुश्किल है, क्योंकि हर खिलाड़ी लय में नजर आ रहा है। ऐसे में चुनौती अभी भी बरकरार है कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए और किस खिलाड़ी को बाहर रखा जाए। हालांकि, कई पायदान ऊपर-नीचे किए जा सकते हैं।

संभावित रूप से देखा जाए तो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन हो सकते हैं, जबकि नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर, नंबर चार पर कप्तान ऋषभ पंत, 5 पर हार्दिक पांड्या और छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है। गेंदबाजों में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। इस स्थिति में दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

 

गहलोत ने बुधवार को कहा कि पार्टी व उसके सभी समर्थक विधायक एकजुट राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे: गहलोत

0

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि पार्टी व उसके सभी समर्थक विधायक एकजुट हैं और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। गहलोत ने उदयपुर में संवाददाताओं से कहा,‘‘हम तीनों सीटें जीतेंगे, हमारे विधायक एकजुट हैं।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि पार्टी व उसके सभी समर्थक विधायक एकजुट हैं और राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। गहलोत ने उदयपुर में संवाददाताओं से कहा,‘‘हम तीनों सीटें जीतेंगे, हमारे विधायक एकजुट हैं।” राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, और प्रमोद तिवारी को उतारा है जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है।

हमारे पास 126 विधायकों का समर्थन
भाजपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी ने मीडिया कारोबारी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। गहलोत ने कहा,‘‘हमारे पास शुरू से ही तीनों सीटों के लिए 126 विधायकों का समर्थन हैं।” भाजपा द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रा का समर्थन किए पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘भाजपा समर्थित उम्मीदवार जो बनाए गए हैं उनको सोचना चाहिए था कि जब उनके पास संख्या बल नहीं है तब क्यों उन्होंने यह दावेदारी की। इसके मायने हैं कि ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ (खरीद-फरोख्त) करने की मंशा शुरू से ही रही है और इसलिए उन्होंने तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया जबकि उनके पास इसके लिए बहुमत नहीं है।”

हमारे विधायक एकजुट हैं
उन्होंने कहा, ‘‘हम तीनों सीटें जीतेंगे हमारे विधायक एकजुट हैं। हमें इस बात का गर्व है कि पहले भी जब राजनीतिक संकट आया था तब विधायक एकजुट रहे थे जबकि उन्हें कितना लोभ लालच दिया गया था।” भाजपा द्वारा राज्य में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय व भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘परसों चुनाव है और ये अब पत्र लिख रहे हैं… दरअसल उनका षड्यंत्र जो था वह कामयाब नहीं हुआ। हमारे तमाम लोग एकजुट रहे, वे हॉर्स ट्रेडिंग में फेल रहे हैं, इसलिए बौखलाए हुए हैं।”

 

 

 

9 जून 2022 का आज का राशिफल

0

मेष राशि वालों व्यवसाय में नई चुनौतियां सामने आएंगी। बिजनेस में किसी काम को लेकर लापरवाही न बरतें। मेहमानों के घर पर आने से धन खर्च बढ़ सकता है। सोच-समझकर धन का निवेश करें। घर का वातावरण खुशहाल रहेगा। सेहत आपकी ठीक रहेगी।

वृष राशि वालों आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। क्लाइंट के पास अटका पेमेंट प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अनजान लोगों से सावधान रहें। लवमेट के साथ आप कहीं ड्राइव पर जा सकते हैं। ब्लड प्रेशर के जातक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मिथुन राशि वालों बिजनेस संबंधी किसी भी काम में पैसा लगाने से परहेज करें। घरेलू खर्च बढ़ सकते हैं। पार्टनर के साथ अपनी हर बात को शेयर करें। मन हल्का महसूस करेगा। युवा वर्ग दोस्तों के साथ घूमने फिरने में समय व्यतीत करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

कर्क राशि वालों कार्यक्षेत्र में मेहनत के मुकाबले कम नतीजे मिलेंगे।दांपत्य जीवन में पारिवारिक समस्या को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। इस राशि के विद्यार्थियों को किसी प्रोजेक्ट में सफलता हासिल हो सकती है। मानसिक तनाव बढ़ सकता है, ध्यान रखें।

सिंह राशि वालों व्यवसाय से संबंधित उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेगी। किसी करीबी रिश्तेदार के घर जाना हो सकता है। सेहत की बात करें तो दिन अच्छा रहेगा।

कन्या राशि वालों नौकरीपेशा लोगों को आज काम के सिलसिले में ऑफिशियल यात्रा करनी पड़ सकती है। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नए लोगों के साथ संपर्क बढ़ेंगे। पारिवारिक मतभेद दूर होंगे। स्टूडेंट्स का दिन अच्छा बीतेगा। महिलाओं के कमर में दर्द रहेगा।

तुला राशि वालों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण कोई बड़ा ऑर्डर कैंसिल हो सकता है। आर्थिक नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। युवा वर्ग तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। इस राशि के बच्चे खेलते समय ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि वालों व्यवसाय में कोई सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे। धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। पार्टनर्स का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, गला खराब हो सकता है।

धनु राशि वालों बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा। साझेदारी में काम कर रहे लोगों के व्यवसाय में प्रगति होगी। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर उत्साहित रहेंगे। जितना हो सके नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें। सेहत ठीक रहेगी.

मकर राशि वालों नौकरीपेशा लोगों का उच्च अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे। बॉस आपके काम से काफी प्रसन्न होंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। परिवार के साथ शाम को घूमने जाएंगे। शारीरिक थकावट रहेगी।

कुंभ राशि वालों आज भाग्य आपका साथ देगा। आपके सभी काम आसानी से पूरे होते नजर आएंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य के लिए योजना बना सकते हैं। शाम को घर में मेहमान आ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंध और भी मधूर होंगे। बाहरी खान-पान से परहेज करें।

मीन राशि वालों  किसी भी काम को करने से पहले विचार कर लें। इनकम के सोर्स अभी कमजोर रहेंगे। लेकिन नौकरी में बदलाव हो सकता है। दिनभर काम की वजह से थकान महसूस हो सकती है। बाहर जाने से पहले भगवान के सामने दीपक जला कर जाएं।