Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 658

रेल यात्री हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गोविंदाज़ रेस्तरां पर मिलेगा एस्कॉन का सात्विक खाना, ऐप से दे सकते हैं ऑर्डर

0

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर गोविंदाज़ रेस्तरां से ‘सात्विक भोजन’ मंगवा सकते हैं। रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भारतीयों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू किया है। दिल्ली के इस्कॉन मंदिर ने ‘गोविंदाज़ रेस्तरां’ के माध्यम से यह सुविधा शुरू की गई है। इसके मेनू में डीलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसम, पनीर डिमसम, वोक टॉस नूडल्स, दाल-मखनी जैसे सात्विक भोजन को शामिल किया गया है। यात्री इस सेवा का लाभ आईआरसीटीसी की ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या फूड-ऑन-ट्रैक ऐप पर ले सकेंगे। सात्विक फूड हजरत निजमुद्दीन रेलवे स्टेशन पर स्पाइसी वैगन (फूड एग्रीगेटर) पर गोविंदाज़ रेस्तरां का चयन करके बुक कर सकते हैं।IRCTC के मुताबिक यात्री अपने यात्रा के निर्धारित समय से कम से कम दो घंटे पहले अपने वैध पीएनआर (PNR) नंबर के साथ ऑर्डर दे सकते हैं। इससे रेलवे के साथ यात्रा के दौरान खाने-पीने की समस्याओं से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा। उन्हें फ़ूड-ऑन-ट्रैक ऐप डाउनलोड करना है और आकर्षक किराए के साथ-साथ सात्विक फ़ूड की एक विस्तृत श्रृंखला से मन-पसंद आहार को चुनकर ऑर्डर करना है। और बस कुछ ही देर में आपका खाना आपकी सीट पर उपलब्ध हो जाएगा।

कैटरिंग की शुरुआत
आईआरसीटीसी के अपने कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी बिजनस को बढ़ाने के लिए ई-कैटरिंग की शुरुआत की है। यह इंटरनेट आधारित सेवा आईआरसीटीसी की एक अनोखी पहल है जो यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करते समय मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पार्टनर रेस्तरां और फूड आउटलेट से अपनी पसंद का खाना बुक करने की सुविधा देती है। सबसे बड़ी बात यात्रियों को उनकी सीट/बर्थ पर खाना पहुंचाया जा रहा है।

 

शाहरुख के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुश खबरी , फिल्‍म ‘जवान’ के मेकर्स ने आज ही इसके टीजर रिलीज करने को लेकर बड़ा संकेत दिया /

0

बॉलीवुड के किंग खान जब भी कुछ करते हैं तो धमाकेदार तरीके से ही करते हैं. ऐसे में काफी लंबे से सिल्‍वर स्‍क्रीन से गायब शाहरुख खान का ग्रैंड कमबैक तो बनता है. वह एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्‍मों के साथ वापसी करने जा रहे हैं. इनमें एक मशहूर साउथ फिल्‍मकार एटली की फिल्‍म भी है, जिसका हाल ही में टाइटल ‘जवान’ बताया गया था. साथ ही यह भी इशारा किया गया था कि जल्‍द ही एक शॉर्ट वीडियो रिलीज कर इसकी आधिकारिक घोषणा करने की जोर-शोर से तैयारी भी चल रही है.
ऐसे में अपने फेवरेट स्‍टार को काफी लंबे समय बाद स्‍क्रीन पर देखने को लेकर फैंस की बेकरारी का अंदाजा आप यकीनन लगा सकते हैं. खैर, लगता है वह घड़ी कुछ ही घंटे दूर है. फिल्‍म ‘जवान’ के मेकर्स ने आज ही इसके टीजर रिलीज करने को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
फैंस को बेसब्री से इंतजार

दरअसल, शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्‍शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ऑफिशियल नोट जारी किया है, जिसमें लिखा है कि हमें पता है कि आप लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और यह बिल्‍कुल आपके सामने आने ही वाला है. ऑफिशियल नोट में आज दोपहर 2 बजे का समय भी दिया गया है. ऐसे में फैंस के दिल की धड़कनों का बढ़ना लाजिमी है. फैंस इस पोस्‍ट को लेकर काफी उत्‍साहित हैं और तमाम तरह की कयासें लगा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ओएमजी, अब और इंतजार नहीं कर सकते. फिलहाल इंतजार के अलावा कुछ और किया नहीं जा सकता है.

बता दें कि फिल्‍म ‘जवान’ में शाहरुख साउथ एक्‍ट्रेस नयनतारा के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ‘जवान’ में डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्‍म में नयनतारा एक इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी, जबकि सान्‍या मल्‍होत्रा भी एक अहम रोल करती नजर आएंगी. इस बीच, यह भी खबर सामने आई थी कि शाहरुख ने एटली से स्क्रिप्‍ट में कुछ बदलाव करने की मांग भी की थी, जिस पर अमल भी किया गया. बताया जा रहा है कि किंग खान से सलाह पाकर एटली काफी खुश थे.

सीधी रेखा में दिखेंगे 5 ग्रह, चांद भी पार्टी, जश्न में शामिल ,अंतरिक्ष में 18 साल बाद दिखेगा दुर्लभ नजारा

0

वॉशिंगटनदुनिया में 18 साल बाद एक दुर्लभ खगोलीय नजारा दिखाई देने जा रहा है। बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्‍पति और शनि ग्रह एक सीध में दिखाई देने जा रहे हैं। यह खगोलीय घटना 3 जून से शुरू होकर पूरे महीने तक चलेगी। इसे अगली बार अब साल 2040 में ही देखा जा सकेगा।

दुनियाभर के अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए बहुत अच्‍छी खबर है। इस सप्‍ताह अंतरिक्ष में एक दुर्लभ नजारा दिखने जा रहा है। रात के अंधेरे में अंतरिक्ष में 5 ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे। ये ग्रह हैं-बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्‍पति और शनि। ये सभी ग्रह शुक्रवार 3 जून की सुबह से एक सीधी रेखा में आ जाएंगे। यह दुर्लभ नजारा दिसंबर 2004 में अंतिम बार देखा गया था। यही नहीं इस साल बुध और शनि के बीच दूरी भी बहुत कम होगी।

स्‍काई एंड टेलिस्‍कोप के मुताबिक जो लोग इस दुर्लभ नजारे का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं, उन्‍हें दूरबीन की जरूरत होगी। उन्‍हें बुध ग्रह की तलाश के लिए क्षितिज के पूर्वी इलाके की ओर देखना होगा। स्‍पेस मैगजीन के मुताबिक जैसे-जैसे जून का महीना आगे बढ़ता जाएगा, बुध ग्रह और ज्‍यादा चमकीला होता जाएगा जिससे उसे पहचानना आसान हो जाएगा। विशेषज्ञों के मुताबिक बाकी के ग्रहों को लगातार बिना दूरबीन के ही देखा जा सकेगा।दुर्लभ संयोग को देखने का सबसे अच्छा समय ?
विशेषज्ञों का कहना है कि 5 ग्रहों के इस दुर्लभ संयोग को देखने का सबसे अच्‍छा समय सूर्योदय से 30 मिनट पहले है। इस खगोलीय नजारे को देखने के लिए दुनिया में बहुत उत्‍साह देखा जा रहा है। यह नजारा पूरी दुनिया में दिखाई देगा इसलिए इसे देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उत्‍तरी गोलार्द्ध में लोग इन ग्रहों को पूर्वी से लेकर दक्षिणी पूर्वी क्षितिज की ओर देख सकते हैं। वहीं दक्षिणी गोलार्द्ध में मौजूद लोग पूर्वी से पूर्वोत्‍तर क्षितिज की ओर देख सकते हैं।

हालांकि इस दुर्लभ नजारे के दीदार की एक ही शर्त है, वह है आसमान का साफ होना। यह नजारा पूरे जून महीने में दिखाई देगा, इसलिए किसी दिन नहीं दिखने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस शानदार जश्‍न में चंद्रमा भी शामिल होने जा रहा है। इन 5 ग्रहों के अलावा चांद भी 24 जून को शुक्र और मंगल ग्रह के बीच नजर आएगा। इस खास नजारे को सूर्योदय के 1 घंटे पहले बढ़‍िया तरीके से देखा जा सकेगा। अगर आप 5 ग्रहों को एक साथ देखने से चूक जाते हैं तो इसे देखने के लिए आपको साल 2040 तक का इंतजार करना होगा।

 

कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

0

लखनऊः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब प्रियंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को प्रियंका ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हल्के लक्षणों के साथ उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से उन्होंने अपने आपको क्वारंटीन कर लिया है। प्रियंका ने उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया है कि जो उनके संपर्क में आए थे।

इससे पहले गुरुवार को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रियंका ने अपना लखनऊ दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था और दिल्ली लौट गई थीं। वह नव संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची थीं।

 

आइये जानते हैं आज का राशिफलः आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला

0

मेष 
आज का दिन लाभ दिलाएगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. कार्य व्यवसाय से मध्याह्न बाद आकस्मिक धन लाभ होगा. खर्च कम रहने से आर्थिक बचत कर पाएंगे. सरकारी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न होगी.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ रहेगा.

वृष
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य पारिवारिक उलझनों के चलते बीच में ही छोड़ना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर आज विशेष सतर्क रहें. धन लाभ की आशाएं जागेंगी, लेकिन अंत समय पर ढीली पड़ जाएगी. आज आप मानसिक रूप से विचिलत रहेंगे.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – मसूर का दान करना शुभ रहेगा.

मिथुन 
आज का दिन लाभप्रद रहेगा. संयम बरतने से होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं. अधिक कार्यभार के कारण थकान अनुभव करेंगे. आज वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. संबंधियों से आज मतभेद हो सकते हैं. आज किसी उधार न दें.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा.

कर्क 
आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. घरेलू मामलों पर विवाद हो सकता है. विवाद को टालने का प्रयास करें. कुछ कार्य कल पर टल सकते हैं. धैर्य से काम लें. खद समाचार प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक – 4
शुभ रंग – सलेटी
उपाय – नवग्रह मंदिर में पूजा करना शुभ रहेगा.

सिंह 
आज के दिन आप अपनी बुद्धि बल से ही सफलता पा सकते हैं. नौकरी या व्यवसाय दोनों जगह श्रेष्ठ दिखाने की होड़ लगेगी. कागजी कार्यवाही के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है. परिश्रम का उचित फल मुश्किल से ही मिलेगा.
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – पीला
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा.

कन्या 
आज आपसी सहमति ना बनने के कारण विवाद बढ़ेगा. सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा. प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लाभ दे सकता है. मध्याह्न के बाद का समय चुनौती से भरा रहेगा.
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – नीला
उपाय – मंदिर में बूंदी का भोग लगाएं.

तुला 
आज का दिन धन लाभ दिलाने वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र पर किसी अनुभवी की सलाह लेंगे. किसी समाजिक समारोह में भाग लेंगे. धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. नोकरीपेशा जातक आज काम के बोझ से परेशान रहेंगे. मित्र-परिजनों के साथ से मानसिक शांति मिलेगी.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
उपाय – हनुमान जी की कपूर से आरती करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक 
आज का दिन आपको मिला जुला फल देगा. अधूरे कार्य पूरे करने का प्रयास करेंगे. मध्याह्न बाद धन लाभ होने का योग है. बेकार खरीदारी से आपका बजट बिगड़ सकता है. सहकर्मियों के भरोसे ना रहें.
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – नारंगी
उपाय – नए वस्त्र न पहनें.

धनु
मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. सेहत सामान्य रहेगी. जिम्मेदारी बढ़ने पर कार्यों को गंभीर होकर करेंगे. अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे. व्यवसाय के लिए आज अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी. छोटी-छोटी बातों को अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करने शुभ रहेगा.

मकर 
आज प्रत्येक कार्य में विघ्न आ सकते हैं. पूर्व में बनाईं योजनाएं आज किसी कारण अधूरी रह सकती है. व्यवहार को संतुलित बनाए रखें. वाणी अथवा व्यवहार से किसी को ठेस ना पहुंचे, इसका ध्यान रखें. आज किसी अन्य के काम हाथ में ना लें.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – सफेद
उपाय – शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें.

कुंभ 
आज आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे. सेहत आज सामान्य रहेगी. कार्य व्यवसाय को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे. मध्याह्न बाद स्वभाव में गंभीरता आ जायेगी. घर में वातावरण शांत रहेगा. मित्रो के व्यवहार से आप आहत हो सकते हैं.
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
उपाय – घर में कपूर जलाना शुभ रहेगा.

मीन 
आज के दिन आप अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर सकेंगे. व्यापार में विस्तार करने की योजना अधूरी रह सकती है. जल्दबाजी में गलत जगह निवेश करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आप कानूनी मामलों में सावधानी से कार्य करें.
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – हरा
उपाय – गणपति को दुर्वा अर्पित करें.

यूपी में सम्राट पृथ्वीराज टैक्स फ्री, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद हुई घोषणा लोकभवन में आयोजित फिल्म के विशेष स्क्रीनिंग समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ देखी फिल्म ।

0

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म: को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को लोकभवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। हिंदुओं के आखिरी सम्राट कहे जाने वाले सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  भी पहुुंचे थे। विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम में योगी सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने फिल्म की सराहना की। इसके बाद फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश में फिल्म के दर्शकों की संख्या में वृद्धि का अनुमान है।

सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। योगी ने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होती हैं। उससे हम कई बार नई जानकारियां हासिल करते हैं। कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में शानदार अभिनय किया है। सभी कलाकारों काम बेहतरीन है। इस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है। इस फिल्म के जरिए लोग सम्राट पृथ्वीराज के इतिहास को जान पाएंगे।

योगी ने कहा कि लोगों को इस फिल्म से इतिहास जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता से जोड़ने का काम हम करते रहे हैं। यह फिल्म लोगों को अच्छी लगेगी। उन्होंने फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को इस मौके पर सम्मानित किया। एक्टर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उपहार देकर सम्मानित किया। अन्य कलाकारों को भी उन्होंने उपहार बांटा। इसके जरिए सीएम योगी ओडोप के अभियान को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखे।

रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म का बुरा हाल, ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’?

0

अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ बनकर आ रहे हैं। शुक्रवार, 3 जून को फिल्‍म रिलीज होने वाली है। लेकिन जिस तरह से फिल्‍म की एडवांस बुकिंग हो रही है, डर है कि यह फिल्‍म भी बॉलिवुड की बैक टू बैक फ्लॉप हो रही फिल्‍मों की रेस में न शामिल हो जाए! यशराज फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ से मानुषी छ‍िल्‍लर डेब्‍यू कर रही हैं। भारतीय इतिहास के आख‍िरी हिंदू सम्राट की कहानी कहती यह फिल्‍म पहले से ही विवादों में है और अब जिस तरह के एडवांस बुकिंग के आंकड़े आए हैं, ओपनिंग डे पर फिल्‍म डबल डिजिट में कमाई कर पाएगी, इसको लेकर भी संशय है।

बीते कुछ समय में ‘भूल भुलैया 2’ ही एकमात्र हिंदी फिल्‍म ने जिसने न सिर्फ एडवांस बुकिंग से कमाई की, बल्‍क‍ि 100 करोड़ क्‍लब में भी शामिल हुई है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्‍म की रिलीज से पहले 30,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। जबकि ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की अब तक करीब 10,000 टिकटों की ही एडवांस बुकिंग हुई है। इतना ही, एसएस राजामौली की RRR ने भी 27,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग की थी। जबकि यह फिल्‍म बुधवार के दिन रिलीज हुई थी।
अक्षय की पिछली रिलीज भी हुई थी बुरी तरह फ्लॉप
अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘बच्‍चन पांडे’ बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। जबकि इस बीच आई ‘हीरोपंत 2’, ‘रनवे 34’, ‘धाकड़’ और ‘अनेक’ जैसी फिल्‍में भी टिकट ख‍िड़की पर बहुत कमाल नहीं दिखा पाईं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि एडवांस बुकिंग का नहीं होना, फिल्‍म के पिटने की गारंटी है। लेकिन हां, इससे एक अंदाजा जरूर मिलता है कि दर्शक फिल्‍म को लेकर कितने एक्‍साइटेड हैं। साथ ही काउंटर बुकिंग को भी शुरुआत से पहले ही एक स्‍पीड मिल जाती है।ओपनिंग डे पर कितना कमाएगीसम्राट पृथ्वीराज‘-फिलहाल, अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ बॉक्‍स ऑफिस पर ओपनिंड डे पर 3-5 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर सकती है। हालांकि, यदि फिल्‍म दर्शकों को पसंद आई तो शाम की शोज में भीड़ बढ़ सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह फिल्‍म पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर 8-10 करोड़ रुपये भी कमा सकती है।

बेटे की हत्या के मामले में दोषी एक बुजुर्ग 17 साल सजा काटकर घर लौटे बुजुर्ग ने गोली मार खुद की दी जान

0

बांदा: बांदा में एक दुखद घटना सामने आई है। बेटे की हत्या के मामले में दोषी एक बुजुर्ग 17 साल सजा काटकर घर लौटे थे। गुरुवार को उन्‍होंने गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। 2003 में बुजुर्ग ने अपनी पहली पत्नी के बेटे की थी। 7 मई, 2022 को वह जेल से रिहा हुए थे। 24 दिन बाद मौत को गले लगाया। घटना कमासिन थाना क्षेत्र की है।भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार समेत चार पुलिस वालों पर एफआईआर विजिलेंस कानपुर यूनिट ने भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में दर्ज किया केस। आईपीएस मणिलाल पाटीदार, इंस्पेक्टर राकेश कुमार ,सब इंस्पेक्टर राजीव सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी को बनाया आरोपी। पाटीदार समेत पुलिस वालों पर साजिश रच कर भ्रष्टाचार का आरोप। महोबा का एसपी रहते हुए पाटीदार पर लगे थे गंभीर आरोप । एक लाख का इनामी पाटीदार फ़िलहाल फरार है । विजिलेंस जांच में पाटीदार समेत पुलिसकर्मी पाए गए दोषी।

प्रीति शुक्ला

टमाटर की कीमतें में इन दिनों तगड़ी तेजी टमाटर की कीमत पहुंची 100 रुपये

0

नई दिल्लीटमाटर की कीमतें में इन दिनों तगड़ी तेजी (Tomato Price Rise) देखने को मिल रही है। दिल्ली (Tomato Price In Delhi) को छोड़कर, टमाटर की खुदरा कीमतें बुधवार को एक महीने पहले की तुलना में अन्य मेट्रो शहरों में 77 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गईं हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की संभावित कम आपूर्ति के कारण यह तेजी आई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, एक जून को कोलकाता में टमाटर का खुदरा मूल्य 30 अप्रैल के 25 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 77 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

मुंबई-चेन्नई में क्या है टमाटर की कीमत

आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में भी, खुदरा टमाटर की कीमत एक मई के 36 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर एक जून को 74 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं चेन्नई में यह कीमत 47 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 39 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि यह कीमत पहले 30 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

यहां 100 रुपये से भी महंगा हुआ टमाटर

बुधवार को चार शहरों पोर्ट ब्लेयर, शिलांग, कोट्टायम, पठानमथिट्टा में टमाटर की खुदरा कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम (Where Tomato Price is Highest) से अधिक चल रही थीं। आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख उत्पादक राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में खुदरा कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और कई शहरों में यह 50 रुपये से 100 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है। ग्राहकों को एक बार फिर महंगे टमाटर खाने पड़ रहे हैं।

क्यों बढ़ रही है टमाटर की कीमत?

व्यापारियों और विशेषज्ञों ने खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के लिए आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों से सप्लाई की संभावित कमी को जिम्मेदार ठहराया है। यानी सीधे-सीधे कहा जाए तो सप्लाई में आई कमी ही टमाटर की ऊंची कीमतों के लिए जिम्मेदार है। टमाटर का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य बुधवार को 77 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52.30 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो एक महीने पहले की अवधि में 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम था।

शर्मसार हुआ यह क्रिकेटर, फील्डिंग के दौरान उतरी पैंट मौज लेते दिखे कॉमेंटेटर्स

0

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड के साथ वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में बड़ी अजीब घटना घटी।

 क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिससे खिलाड़ी हंसी का पात्र बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ टिम डेविड के साथ। वह इंग्लैंड में जारी वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उनका पैंट उतर गया। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गेंद पर पकड़ ढीली नहीं होने दी और बाउंड्री बचा लिया।

दरअसल, डेविड इंग्लैंड की लीग में लकांशर की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में एक वर्सेस्टरशर के खिलाफ मैच के दौरान वह बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई और गेंद रोक पाते इससे पहले ही उनका ट्राउजर नीचे खिसक गया। हालांकि, वह रुके नहीं। उन्होंने न केवल बाउंड्री बचाई, बल्कि गेंद एक ही एक्शन में थ्रो किया।

इस दौरान कॉमेंटेटर्स उनपर हंसते दिखाई दिए। दूसरी ओर, डेविड भी थोड़ा अनकंफर्ट हो गए थे। उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में टिम डेविड ने सिर्फ 26 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के उड़ाए।

हाल ही में खत्म हुई IPL 2022 में वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 8 मैचों में 216 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 186 था, जिससे पता चलता है कि वह कितना खतरनाक बल्लेबाज हैं।