सम्राट पृथ्वीराज फिल्म: को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को लोकभवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। हिंदुओं के आखिरी सम्राट कहे जाने वाले सम्राट पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पहुुंचे थे। विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम में योगी सरकार के तमाम मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद हर किसी ने फिल्म की सराहना की। इसके बाद फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश में फिल्म के दर्शकों की संख्या में वृद्धि का अनुमान है।
सम्राट पृथ्वीराज की विशेष स्क्रीनिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत की। योगी ने कहा कि फिल्में केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होती हैं। उससे हम कई बार नई जानकारियां हासिल करते हैं। कुछ नया सीखने का प्रयास करते हैं। अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज में शानदार अभिनय किया है। सभी कलाकारों काम बेहतरीन है। इस फिल्म के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है। इस फिल्म के जरिए लोग सम्राट पृथ्वीराज के इतिहास को जान पाएंगे।
योगी ने कहा कि लोगों को इस फिल्म से इतिहास जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता से जोड़ने का काम हम करते रहे हैं। यह फिल्म लोगों को अच्छी लगेगी। उन्होंने फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को इस मौके पर सम्मानित किया। एक्टर अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उपहार देकर सम्मानित किया। अन्य कलाकारों को भी उन्होंने उपहार बांटा। इसके जरिए सीएम योगी ओडोप के अभियान को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करते दिखे।