Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 4

मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपी भाजपा नेता समेत चार गिरफ्तार

0

मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपी भाजपा नेता समेत चार गिरफ्तार

दिबियापुर थाने में एक महिला ने भाजपा युवा मोर्चा के दिबियापुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष कुशवाहा, उनके भाइयों पर मारपीट कर छेड़छाड़ करने, जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में कोर्ट से आशीष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि आजाद नगर निवासी आशीष कुशवाहा, कांशीराम कॉलोनी निवासी कोमल सिंह, फफूंद रोड निवासी आशाराम उर्फ सूरज सिंह, नहर पाल बेला रोड निवासी राजू उर्फ संजीव को गिरफ्तार किया है। सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इधर भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि आशीष कुशवाहा के पास किसान मोर्चा का पद अब नहीं हैं।

छह माह से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था ट्रैक्टर, एजेंसी को नोटिस

0

औरैया। बेला कस्बे में तिराहे पर चेकिंग के दौरान एआरटीओ द्वारा पकड़े गए ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राॅली के मामले ने नया मोड़ लिया है। एआरटीओ के निशाने पर ट्रैक्टर एजेंसी आई है। कागजों की पड़ताल में पता चला है कि ट्रैक्टर छह माह से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। ऐसे में एजेंसी संचालक को एआरटीओ ने नोटिस जारी किया है। उचित जवाब न मिलने की स्थिति पर प्रतिष्ठान को सील करने व अन्य विधिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।

बेला कस्बे में मुख्य तिराहे पर ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली का मामला फिलहाल लंबा चलने वाला है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी प्रदर्शन किया था। एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि रविवार को लार्ड कृष्णा मोटर्स के संचालक को नोटिस जारी किया है। इसमें पकड़े गए ट्रैक्टर की कुंडली से जुड़े कागजातों समेत जवाब मांगा गया है। छह माह से ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के किसान को सौंपने का जिक्र किया गया है। सेलिंग बिल भी दर्शाए गए हैं। इस नोटिस में प्रतिष्ठान को सील करने से लेकर विभागीय कार्रवाई का हवाला देते हुए चेतावनी भी दी गई है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसपोर्ट कमीशन को पत्राचार करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना, हजारों का माल चोरी

0

मुरादगंज। क्षेत्र के पूठा राष्ट्रीय मार्ग स्थित मकान से चोरों ने हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। इसकी जानकारी मकान मालिक को घर लौटने पर हुई। पीड़ित की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की।

अजीतमल कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर पूठा हाईवे निवासी अरुण दत्त मिश्रा ने बताया कि वह पंजाब में नौकरी करते हैं। परिवार के लोग उससे मिलने घर में ताला लगाकर पंजाब आए थे। रविवार को वह परिजनों के साथ घर पहुंचे तो ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो घर में रखा सामान और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी अजीतमल राजकुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। (संवाद)

Ustad Zakir Hussain Passed Away: उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे, मानो तबले का एक नाद चला गया; 73 की उम्र में निधन

0

मौसिकी की दुनिया में जिनके तबले की थाप एक अलहदा पहचान रखती है, वो उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे। 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रसिद्ध तबला वादक के परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।परिवार ने बयान में कहा कि जाकिर हुसैन का निधन फेफड़े से संबंधी ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ से हुईं जटिलताओं की वजह से हुई। वह 73 वर्ष के थे। हुसैन पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र जाकिर हुसैन का जन्म नौ मार्च 1951 को हुआ था। उन्हें उनकी पीढ़ी के सबसे महान तबला वादकों में माना जाता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और उनकी बेटियां अनीशा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं।तबले की तालीम उन्होंने पिता से ही ली थी। उस्ताद जाकिर हुसैन की शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहला कॉन्सर्ट किया। यानी तकरीबन 62 साल तक उनका और तबले का साथ नहीं छूटा। उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते। पद्म विभूषण से भी नवाजे गए। तबले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने में उनका अहम योगदान रहा।

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमियों द्वारा संजोई गई एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक बना रहेगा। हुसैन के निधन के बारे में जानकारी मिलते ही मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।

संगीत की दुनिया में मिले कई पुरस्कार
जब तबले का जिक्र आता है तो सबसे बड़े नामों में उस्ताद जाकिर हुसैन का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उन्होंने न सिर्फ अपने पिता उस्ताद अल्ला रक्खा खां की पंजाब घराने (पंजाब बाज) की विरासत को आगे बढ़ाया, बल्कि तबले के शास्त्रीय वादन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले गए। उस्ताद को संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा ग्रैमी अवॉर्ड 1992 में ‘द प्लेनेट ड्रम’ और 2009 में ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए मिला। इसके बाद 2024 में उन्हें तीन अलग-अलग संगीत एलबमों के लिए एकसाथ तीन ग्रैमी मिले। 1978 में जाकिर हुसैन ने कथक नृत्यांगना एंटोनिया मिनीकोला से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं, अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी।

फिल्मों में भी अभिनय किया
1983 में जाकिर हुसैन ने फिल्म ‘हीट एंड डस्ट’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद 1988 में ‘द परफेक्ट मर्डर’, 1992 में ‘मिस बैटीज चिल्डर्स’ और 1998 में ‘साज’ फिल्म में भी उन्होंने अभिनय किया।

तबले को इस तरह आम लोगों से जोड़ते थे…
उस्ताद जाकिर हुसैन तबले को हमेशा आम लोगों से जोड़ने की कोशिश करते थे। यही वजह थी कि शास्त्रीय विधा में प्रस्तुतियों के दौरान बीच-बीच में वे अपने तबले से कभी डमरू, कभी शंख तो कभी बारिश की बूंदों जैसी अलग-अलग तरह की ध्वनियां निकालकर सुनाते थे। वे कहते थे कि शिवजी के डमरू से कैलाश पर्वत से जो शब्द निकले थे, गणेश जी ने वही शब्द लेकर उन्हें ताल की जुबान में बांधा। हम सब तालवादक, तालयोगी या तालसेवक उन्हीं शब्दों को अपने वाद्य पर बजाते हैं। …गणेश जी हमारे कुलदेव हैं।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸कांग्रेस ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, समय-समय पर शिकार करती रही: मोदी

🔸मुसलमान मुसलमान रहे, ईसाई ईसाई रहे, बस हिंदू को सेक्युलर रहना होगा… विपक्ष के ‘पाखंड’ पर संसद में बरसे तेजस्वी

🔸संभल में 46 साल से बंद मिला मंदिर खोला, कुआं भी निकला;इसी इलाके में हुई थी हिंसा

🔸संभल में मिला मंदिर 1000 साल पुराना, अफसरों ने कराई सफाई, पूजा-पाठ भी शुरू हुई

🔸संकटग्रस्त सीरिया: सुरक्षित भारत लौटे लोगों ने सुनाई आपबीती, बताया- सड़कों पर असामाजिक तत्वों से दहशत का माहौल

🔸Jammu : जम्मू-मेंढर हेलिकॉप्टर सेवा को गृह मंत्रालय की मंजूरी, सर्दी के मौसम में मिल सकेंगी आपातकालीन सेवाएं

🔸आरजी कर हॉस्पिटल रेप केस: जूनियर डॉक्टरों और राजनीतिक दलों ने कोलकाता में प्रदर्शन किया

🔸​एक साथ चुनाव कराने से देश का संघीय ढांचा कमजोर होगा: महबूबा मुफ्ती

🔸आमरण अनशन के 19वें दिन बोले डल्लेवाल, “आत्महत्या करने वाले किसानों की जान मेरे जीवन से अधिक मूल्यवान है”

🔸दिल्ली-एनसीआर: केंद्र सरकार सख़्त! वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना में संशोधन किया, पाबंदियों को बनाया और कठोर

🔸भाषण उबाऊ, 11 संकल्प खोखले; पीएम मोदी के लोकसभा संबोधन को लेकर कांग्रेस

🔸इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा, कांग्रेस के मुंह संविधान संशोधन का खून लग गया है : PM मोदी

🔸हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार:PA से एक लाख बरामद, लोकसभा चुनाव लड़ चुका, 6 महीने पहले दोनों की मुलाकात हुई थी

🔸उमर बोले- एलजी संग पावर शेयर करना विनाश की रेसिपी:डबल पावर सेंटर सिस्टम कभी काम नहीं करेगा; केंद्र जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करे

🔸​​​​प्रियंका बोलीं- मोदी का भाषण मैथ्स की डबल क्लास जैसा:नड्‌डा हाथ मल रहे थे, गोयल सोने वाले थे; अडाणी पर बहस करो

🔸​Farmer Protest Video : शंभू बॉर्डर पर जमकर बवाल, पुलिस से भिड़े किसान, दागे गए आंसू गैस के गोले

🔸भारतीय सेना ने अपने ऑफिस से हटाई पाकिस्तान के सरेंडर वाली तस्वीर, नई पेंटिंग उड़ा देगी चीन की नींद

🔸जेल से लौटे अल्लू अर्जुन के गले लिपटकर खूब रोई पत्नी, ये देख सामंथा  के भी छलके आंसू

🔹IND Vs AUS 3rd Test Day 2 Live: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू, 42 /2 आकाशदीप से भी भारत को शानदार शुरुआत की उम्मीद

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन लाभ होगा। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगों से किसी से नाराजगी न होने दें। संध्या का समय मनोरंजन वाला रहेगा। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सन्तानों के ऊपर ध्यान करना पड़ेगा। किसी गुप्त चिंता के कारण बेचैनी भी रह सकती है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन मिश्रित फल देगा पूर्वार्ध में सेहत थोड़ी नरम रह सकती है जिसके कारण आलस्य भी रहेगा। काम बेमन से करने पड़ेंगे व्यवहार में भी रुखापन रहने से संबंधो में खटास रहेगी। धीरे धीरे स्थिति में सुधार होगा कार्य स्थल पर महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से व्यस्तता बढ़ेगी। अधिकारी वर्ग आज आप पर ज्यादा भरोसा दिखाएँगे। व्यवसायी वर्ग आज चाह कर भी बेहतर सेवा नहीं दे पाएंगे जिस कारण आलोचना हो सकती है। पुराने कार्यो को पूर्ण करने के बाद ही नए कार्य हाथ लें। परिवार में तनाव रह सकता है।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा। थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे। जिस भी कार्य को करने की ठानेंगे उसे हानि-लाभ की परवाह किये बिना पूर्ण करके छोड़ेंगे। कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति अथवा भगीदारो की दखलंदाजी से थोड़ी परेशानी एवं बहस हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर भी मिलेगा। बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे। संध्या के समय धन लाभ हो सकता है।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज दिन के आरम्भ में बनते कार्यो में रुकावट आने से अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। मध्यान तक थोड़े बहुत कार्य सफल होने से धन की आमद होगी परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। दोपहर के बाद से घर एवं बाहर सहयोगी वातावरण बनने से कार्यो में सरलता रहेगी। समय से पहले ही कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे संध्या के समय तक अधिकांश कार्य पूर्ण होने से धन की आवक होने लगेगी। धार में शांति रहेगी सामाजिक क्षेत्र से प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे। वाणी एवं व्यवहार के बल पर कार्यो में थोड़े परिश्रम से अधिक सफलता मिल सकेगी। मनोबल भी आज बढ़ा हुआ रहेगा। परंतु आज आपको कोई ना कोई कमी भी अनुभव होगी। धन का आगमन होने से थकान भूल जाएंगे। संतानों पर ध्यान देंने की आवश्यकता है। स्त्री से सम्बन्ध भावनात्मक रहेंगे। सुख के साधनों पर खर्च करेंगे।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है। प्रातः काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी परन्तु इसमें व्यवधान भी आएंगे। कार्य क्षेत्र पर अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास हानि का कारण बन सकता है। वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह रहेगी। आर्थिक लेन-देन सोच समझ कर करें। पारिवारिक सदस्य अथवा अन्य भी अपने काम से ही बात करेंगे। संध्या के समय किसी महत्त्वपूर्ण कार्य के बनने से प्रसन्न रहेंगे।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यवसाय के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है। आपसे वाद-विवाद में कोई नहीं जीत पायेगा। बड़बोलेपन के कारण महिलाओं से मतभेद हो सकते है। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी। पारिवारिक वातावरण में उतार-चढ़ाव आएंगे फिर भी आनंद रहेगा। आकस्मिक लाभ होगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको सुख शांति प्रदान करेगा। कुछ दिनों से चल रही मानसिक खींच तान कम होने से राहत अनुभव होगी। कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य ना करे व्यवहार में कुशलता एवं मिठास रखने से अप्राप्त लक्ष्मी भी प्राप्त कर सकते है। पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा। मित्र रिश्तेदारो से घर में चहल पहल बनेगी कही घूमने की योजना बन सकती है। धन लाभ में विलम्ब होगा परन्तु कार्य रुकेंगे नहीं। सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप कार्य क्षेत्र से कुछ समय निकालकर मित्र परिवार के साथ मनोरंजन में व्यतीत करेंगे परन्तु आज गलतफहमियों से दूर रहना अति आवश्यक है व्यर्थ के टकराव होने की संभावना है। परोपकार का शुभ फल भी मिलने से प्रसन्नता भी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर कम समय देने के बाद भी संतोषजनक धन लाभ हो जाएगा। दाम्पत्य जीवन पहले से बेहतर रहेगा। सन्तानो की प्रगति की सूचना मिलेगी। स्वयं एवं परिजनों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। आयवश्यक वस्तुओ पर ही खर्च करेंगे।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आप भावनाओ में बहकर अनुचित कदम उठा सकते है। लोगो के बहकावे में ना आये अन्यथा मान हानि कोर्ट-कचहरी की नौबत आ सकती है। प्रेम प्रसंगों से आज दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा। आलसी प्रवृति का लाभ प्रतिस्पर्धी उठा सकते है सावधान रहें। धन लाभ के लिये आज विशेष परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी संतोष जनक लाभ हो जाएगा। घर में भाई बंधू अथवा स्त्री से अनबन हो सकती है। सरकारी कार्यो में सफलता मिलेगी। जोड़ो सम्बन्धित समस्या रह सकती है।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज किसी अनुबंध के आगे रुकने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी। व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। अधिकारी वर्ग भी गर्म हो सकते है। सफ़ेद वस्तुओ के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक धन लाभ अथवा नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप महत्त्वपूर्ण रहेंगे। व्यर्थ की यात्रा हो सकती है।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन ग्रह स्थिति में थोड़ा बदलाव आने से आपको घरेलु मामलो में सफलता मिलेगी। परन्तु आज कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज किसी के आगे समर्पण कर सकते है इसका फल शुभ ही रहेगा। बाहरी स्थान के कार्यो में सफलता की संभावना ज्यादा रहेगी। नए अनुबंध भी मिल सकते है। पत्नी अथवा किसी अन्य महिला के भाग्य से लाभ होगा। अविवाहितो कि लिए नए रिश्ते आएंगे। मानसिक रूप से संतोषी रहेंगे।

 

 

Live Allu Arjun Live: जेल में ही रात बिताएंगे अल्लू अर्जुन, आज आ सकते हैं बाहर; कागजात पहुंचने पर भी नहीं हुई रिहाई

0

Allu Arjun Arrest Live Updates In Hindi: ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में शुक्रवार दोपहर तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें निचली कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। देर शाम उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि, अभी तक उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया। सूत्रों की मानें तो अल्लू आज रात जेल में ही बिताएंगे।

UP: रामगोपाल यादव ने कसा तंज, बोले- भाजपा को हर मस्जिद के नीचे दिख रहे मंदिर

0

सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव एक बार फिर से भाजपा पर हमलावर हुए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को हर मस्जिद के नीचे मंदिर दिखाई पड़ रहे हैं। भले ही पूरे देश में आग लग जाए। इन्हें देश से मतलब नहीं है, बस यह लोग सत्ता में बने रहें। रविवार को वह सैफई अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। कहा, कि देश में शांति और अमन-चैन रहे, इससे इन लोगों का कोई वास्ता नहीं।

हिंदुस्तान की बदनामी हो रही, उसकी इनको कोई परवाह नहीं है। कहा कि सपा चाहती है कि इंडिया समूह कायम रहे और हम साथ मिलकर चुनाव लड़े। अभी तो इंडिया गठबंधन के नेता मल्लिकार्जुन खरगे हैं। उनका कहना है कि भाजपा केवल उपचुनाव ही जीत पाती है। उपचुनाव में तो यह कर लेते है, लेकिन सामान्य चुनाव में अब हमारे लोग भी तैयार हैं। पुलिस प्रशासन अगर साथ नहीं हो, तो ये एक मिनट भी मुकाबला नहीं कर सकते। कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री को जो भाषा बोल रहे है, वो क्या मुख्यमंत्री की भाषा है। रामगोपापल ने कहा, चुनाव तो लड़ेंगे ही चाहे ईवीएम से हो या बैलेट से हो।

महाराष्ट्र में सपा के महाविकास अघाड़ी छोड़ने वाले बयान पर राम गोपाल ने कहा कि वहां के लोग जिस तरह के बयान दे रहे हैं, वो नहीं देने चाहिए। उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बयान देना बंद कर देना चाहिए। या फिर कहना चाहिए था कि यह पार्टी का बयान नहीं है। 

UP: ‘मैं प्यार के लायक नहीं, बदसूरत हूं…’, पर तुम बिन जी न सकूंगी; छात्रा ने मां-बाप और प्रेमी को लिखे नोट

0

कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में बिजनेस मैनेजमेंट के भवन की पहली मंजिल से छलांग लगाने वाली छात्रा के पास दो पत्र बरामद हुए हैं। एक पत्र माता-पिता और दूसरा बॉयफ्रेंड के लिए है। पत्र से साफ है कि वह जिंदगी से निराश है। उसे बॉयफ्रेंड से काफी उम्मीद थी, लेकिन कहीं कुछ तो हुआ, जिसके चलते उसका दिल टूट गया। लिखा है कि मैं प्यार के लायक नहीं, बदसूरत हूं,.. लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी। वहीं, माता-पिता को लिखे पत्र में उसने कहा कि वह दूसरे बच्चों की तरह नहीं बन पाई।

हड्डियों के टुकड़े मेरे प्यार को चुभने चाहिए
बॉयफ्रेंड को लिखे पत्र से उसका डिप्रेशन झलक रहा है। उसने लिखा कि वह खुश है कि तकदीर ने उससे मिलाया, जिस तरह के दोस्त का वह हमेशा से इंतजार कर रही थी। उससे मिलने के बाद जाना कि प्यार क्या होता है। इससे पहले तो वह मौत के इंतजार में जिंदगी काट रही थी।

दोस्त के लिए लिखा कि एक रात अचानक तुम आए और मैंने तुम्हें ईश्वर का भेजा दूत मानकर तुम्हारा हाथ थाम लिया। पर, तुमने भी मुझे उठाया तो वापस गिराने के लिए। मैं तुम्हारे लिए भले कुछ भी न हूं पर तुम मेरे लिए सब कुछ हो। तुम्हारे लिए मैं जिंदगी का हर दुख सहने को तैयार हूं।

तुम कभी अकेले नहीं रहोगे, मेरी आत्मा हमेशा तुम्हारे आस-पास रहेगी। भगवान मेरी कोई विश पूरी नहीं करते हैं, फिर भी मांग रही हूं। तुम हमेशा खुश रखे। मैं अपनी पूरी कोशिश करने के बाद भी तुम्हारे लायक नहीं बन पाई। इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। मैं जानती हूं, मैं बदसूरत हूं, प्यार के लायक नहीं, लेकिन तुम्हारे बिना जी न सकूंगी।
मेरी जिंदगी की वजह तुम थे। मन में काफी विचार आ रहे हैं, कि किस तरह जाऊं कि तकलीफ कम हो, लेकिन इन हड्डियों का असंख्य टुकड़ों में टूट जाना ही जरूरी है। जो मेरे प्यार को चुभनी चाहिए। दुख बस इस बात का है कि आखिरी बार तुम्हें जी भर कर नहीं देख पाई।
आई एम सॉरी… मैं दूसरे बच्चों की तरह नहीं हूं
मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं आप दोनों पर भार बनकर रह गई। मेरे दुनिया में आने से आप लोगों को काफी कष्ट सहने पड़े, न चाहकर भी मुझे झेलना पड़ा। आई एम सॉरी… मैं दूसरे बच्चों की तरह नहीं हूं, जिनसे आपने तुलना की। मैंने आपका प्यार पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आप की अपेक्षाएं और महत्वाकांक्षाएं हमेशा बढ़ती गईं।
मैं खुद को आपकी नजरों में एक बेटी के रूप में देखना चाहती थी, लेकिन हसरत पूरी नहीं हुई। मैंने प्यार, इच्छाएं, संगीत सब त्याग दिया। पापा ने तो कभी प्यार नहीं किया। मां, आप से उम्मीद थी कि आप समझेंगी, लेकिन सब बेकार। शिक्षकों से भी शिकायत है, जिन्होंने उसे हमेशा लूजर कहा। लिखा कि मेरे मृत शरीर को दूर एक सुनसान जगह पर डाल देना, जहां मैं शांति से सोना चाहती हूं।
पेपर खराब होने पर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से कूदी बीकॉम की छात्रा, हैलट में भर्ती
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की बीकॉम आनर्स प्रथम वर्ष की छात्रा ने अर्थशास्त्र का पेपर खराब होने पर आईबीएम विभाग की बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। निदेशक प्रो. सुधांशु पांडिया और अन्य कर्मचारियों ने निजी एंबुलेंस से उसे हैलट में भर्ती कराया और परिजनों को जानकारी दी।
घटनास्थल से छात्रा का सुइसाइड नोट मिला है जिसमें बायफ्रेंड और माता-पिता से मिली निराशा की स्थितियों का उल्लेख है। ट्रैवल्स एजेंसी के चालक अपनी पत्नी, 17 वर्षीय बेटी व बेटे संग कल्याणपुर थानाक्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं। हैलट पहुंची पहुंची मां ने बताया कि बेटी की 10 से 1 बजे तक परीक्षा थी। शुक्रवार को ही उसका आखिरी पेपर था।
गुरुवार को उसका अर्थशास्त्र का पेपर खराब हो गया था, जिसके कारण वह काफी अवसाद में थी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय से सूचना पर वह हैलट पहुंची। बताया गया कि दोपहर 12 बजे लगभग जब हादसा हुआ तो ज्यादातर छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा एक बजे खत्म होनी थी लेकिन जो छात्र-छात्राएं अपना काम पूरा कर चुके थे वह उत्तर पुस्तिका जमा कर जा रहे थे।
छात्रा ने भी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा कराई और परीक्षा कक्ष से बाहर निकल गई। प्रथम तल उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर शिक्षक और छात्र-छात्राएं बाहर निकल आए। उसे प्रथम तल की रेलिंग के नीचे गिरा देखा गया। मौके पर पहुंचे निदेशक स्कूल आफ मैनेजमेंट प्रो. सुधांशु पांडिया व अन्य शिक्षकों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और छात्रा को हैलट की इमरजेंसी में पहुंचाया गया। जहां देर शाम उसे न्यूरो साइंस की बिल्डिंग की सेडेंक फ्लोर में शिफ्ट कर दिया गया। छात्रा की मां ने बताया कि पिता गुरुवार सुबह बुकिंग लेकर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट गए हैं। सूचना के बाद घर के लिए चल दिए हैं।इस संबंध में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा की हालत स्थिर है। मामले की जांच की जा रही है। हैलट के डॉक्टरों के अनुसार, उसका एक्सरे और एमआरआई कराया गया है। फिलहाल हालत स्थिर है।

UP News: जीते जी न हो सके एक… युवक-युवती ने उठाया ऐसा कदम, अमर हो गई प्रेम कथा; रुला देगी प्रेमियों की कहानी

0

यूपी के अयोध्या में प्यार में असफल प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठाया। शुक्रवार की रात उन्होंने छप्पर की बड़ेर से लटककर जीवनलीला समाप्त कर ली। घरवालों ने देखा तो रोना-पीटना शुरू हो गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। मौजूद लोगों से बात करके जानकारी जुटाई। घटना रौनाही थाना क्षेत्र के पिरखौली गांव की है। गांव निवासी दिवाकर और राधा एक दूसरे से प्रेम करते थे। जब उन्हें लगा कि वह समाज की बंदिशों को तोड़कर एक न हो पाएंगे तो एक निर्णय लिया। निर्णय लिया कि साथ जी नहीं सकते लेकिन मर तो सकते हैं।

छप्पर की बड़ेर में लटककर जान दे दी

शुक्रवार की देर रात वह गांव के ही पंचम के घर के पास पहुंचे। यहां छप्पर की बड़ेर में लटककर जान दे दी। शनिवार सुबह लोगों ने देखा तो भीड़ लग गई। सूचना पर एसएसपी राजकरन नय्यर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्रेम-प्रसंग के बारे में जानकारी नहीं थी- परिजन

थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में दोनों के परिवारों से बात की गई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार उनके प्रेम-प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि यदि उन्हें पता होता तो इस रिश्ते को लेकर विचार कर सकते थे। युवक और युवती स्वजातीय थे। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।