औरैया। बेला कस्बे में तिराहे पर चेकिंग के दौरान एआरटीओ द्वारा पकड़े गए ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राॅली के मामले ने नया मोड़ लिया है। एआरटीओ के निशाने पर ट्रैक्टर एजेंसी आई है। कागजों की पड़ताल में पता चला है कि ट्रैक्टर छह माह से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। ऐसे में एजेंसी संचालक को एआरटीओ ने नोटिस जारी किया है। उचित जवाब न मिलने की स्थिति पर प्रतिष्ठान को सील करने व अन्य विधिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
बेला कस्बे में मुख्य तिराहे पर ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली का मामला फिलहाल लंबा चलने वाला है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी प्रदर्शन किया था। एआरटीओ सुधेश तिवारी ने बताया कि रविवार को लार्ड कृष्णा मोटर्स के संचालक को नोटिस जारी किया है। इसमें पकड़े गए ट्रैक्टर की कुंडली से जुड़े कागजातों समेत जवाब मांगा गया है। छह माह से ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के किसान को सौंपने का जिक्र किया गया है। सेलिंग बिल भी दर्शाए गए हैं। इस नोटिस में प्रतिष्ठान को सील करने से लेकर विभागीय कार्रवाई का हवाला देते हुए चेतावनी भी दी गई है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसपोर्ट कमीशन को पत्राचार करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी।