Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 6

लखनऊ केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में लगेगी सीटी स्कैन मशीन,

0

लखनऊ- केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में लगेगी सीटी स्कैन मशीन,एआई से लैस आधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगेगी,कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किया भूमि पूजन,मशीन की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन.

 

जमीन के नीचे छुपा खजाना! ये स्टार्टअप निकाल रहा है ऐसी ऊर्जा, जो बदल देगी दुनिया

0

नेशनल डेस्क : क्या आप बिजली के बढ़ते बिलों से परेशान हैं? क्या आपको लगता है कि कोयला और तेल पर हमारी निर्भरता कम होनी चाहिए? अगर हां, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है! WIRED में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक स्टार्टअप ने भूतापीय ऊर्जा (Geothermal Energy) का एक ऐसा छुपा हुआ स्रोत खोज निकाला है, जो ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है। यह कोई सामान्य खोज नहीं है; यह धरती के अंदर छिपे उस खजाने को बाहर निकालने जैसा है, जिससे हम सदियों से अनजान थे। यह स्टार्टअप, पारंपरिक भूतापीय ऊर्जा स्रोतों से अलग, एक नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है और दावा कर रहा है कि इसने एक ऐसा अक्षय ऊर्जा स्रोत खोजा है जो न केवल स्वच्छ है, बल्कि लागत प्रभावी भी है। आइए जानते हैं इस खोज के बारे में विस्तार से।

 

स्पेसिफिकेशन्स/फीचर्स

यह स्टार्टअप पारंपरिक भूतापीय ऊर्जा स्रोतों की तरह गर्म झरनों या ज्वालामुखी क्षेत्रों पर निर्भर नहीं है। बल्कि, यह “एडवांस्ड जियोथर्मल सिस्टम्स” (Advanced Geothermal Systems – AGS) नामक एक तकनीक का उपयोग करता है। यह तकनीक पृथ्वी की सतह के नीचे गहरे, जहां चट्टानें गर्म होती हैं, ड्रिलिंग करके कृत्रिम जलाशय बनाती है।

 

एडवांस्ड जियोथर्मल सिस्टम्स (AGS): AGS में इंजीनियर पृथ्वी में गहरे दो या अधिक छेद करते हैं। फिर, वे इन छेदों को एक नेटवर्क के माध्यम से जोड़ते हैं। इसके बाद, इन छेदों में पानी पंप किया जाता है। पृथ्वी के भीतर की गर्मी पानी को भाप में बदल देती है। इस भाप का उपयोग फिर टर्बाइनों को घुमाने और बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।

 

पारंपरिक भूतापीय ऊर्जा से बेहतर: पारंपरिक भूतापीय ऊर्जा संयंत्र उन क्षेत्रों तक सीमित हैं जहां प्राकृतिक रूप से गर्म पानी या भाप पृथ्वी की सतह के करीब मौजूद है। AGS तकनीक के साथ, ऊर्जा कहीं भी उत्पन्न की जा सकती है, जिससे यह अधिक सुलभ और व्यापक रूप से लागू हो सकती है।

 

पर्यावरण के अनुकूल: भूतापीय ऊर्जा एक अक्षय ऊर्जा स्रोत है, जिसका अर्थ है कि यह समाप्त नहीं होती है। इसके अतिरिक्त, भूतापीय ऊर्जा संयंत्र कोयला या प्राकृतिक गैस जैसे जीवाश्म ईंधन जलाने वाले बिजली संयंत्रों की तुलना में बहुत कम ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करते हैं।

 

स्थिर और भरोसेमंद: सौर और पवन ऊर्जा के विपरीत, भूतापीय ऊर्जा मौसम पर निर्भर नहीं है। यह 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन बिजली का उत्पादन कर सकता है, जो इसे एक स्थिर और भरोसेमंद ऊर्जा स्रोत बनाता है।

 

लागत प्रभावी: हालांकि AGS तकनीक की प्रारंभिक लागत अधिक हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में यह लागत प्रभावी हो सकती है। भूतापीय ऊर्जा संयंत्रों को चलाने के लिए ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव का खतरा कम हो जाता है।

इस स्टार्टअप का दावा है कि उनकी तकनीक से उत्पादित ऊर्जा पारंपरिक जीवाश्म ईंधन से उत्पादित ऊर्जा की तुलना में सस्ती होगी। वे इस तकनीक को दुनिया भर में लागू करने की योजना बना रहे हैं, जिससे बिजली की लागत कम हो सकती है और कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी आ सकती है।

मातम में बदलीं खुशियां : 200 मीटर गहरी खाई में समाई बोलेरो! 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

0

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के चंपावत ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। लोहाघाट-घाट नेशनल हाईवे (Lohaghat-Ghat NH) पर बागधारा (Bagdhara) के पास एक बारात की गाड़ी खाई में गिर गई जिससे मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे ने बारात की खुशियों को मातम में बदल दिया।

आधी रात को अनियंत्रित होकर हादसा

यह भीषण दुर्घटना रात करीब ढाई बजे (02:30 AM) की बताई जा रही है। पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के शेराघाट से बालातड़ी दुल्हन को विदा कर लौट रही बोलेरो वाहन (UK 04 TB 2074) बागधारा मोड़ पर अचानक अनियंत्रित (Uncontrolled) होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई (200-meter deep gorge) में जा गिरा। हादसे के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन और हताहत

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF), फायर टीम और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रात में ही रेस्क्यू कार्य (Rescue Operation) चलाया। स्थानीय होटल स्वामी मदन सामंत और शिक्षक मनोज पंत ने भी घायलों को निकालने में सहयोग किया। एसडीआरएफ की टीम ने रोप सिस्टम (Rope System) की सहायता से गहरी खाई में उतरकर शवों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।

दुःखद मौतें (On-the-Spot Deaths):

  1. भावना चौबे (28 वर्ष, पत्नी सुरेश चौबे)
  2. उनका 6 वर्षीय बेटा प्रियांशु चौबे
  3. प्रकाश चंद्र उनियाल (40 वर्ष)
  4. केवल चंद्र उनियाल (35 वर्ष)
  5. सुरेश चंद्र नौटियाल (32 वर्ष)

गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें रेस्क्यू कर लोहाघाट उप जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में 12 वर्षीय धीरज उनियाल, 14 वर्षीय राजेश जोशी, और 5 वर्षीय चेतन चौबे भी शामिल हैं।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

बरेली एयरपोर्ट पर हड़कंप: चेकिंग के दौरान बैग में मिला पत्थर, यात्री बोला- ”ये मेरे भगवान हैं”, फिर सुरक्षा कर्मियों को दी धमकी!

0

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री पत्थर लेकर फ्लाइट में जाने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह बौखला गया और हंगामा करने लगा।

 

यात्री की पहचान और धमकियां

यात्री की पहचान राहुल प्रभाकर के रूप में हुई है। वह इंडिगो की फ्लाइट से बरेली से मुंबई जा रहा था। सुरक्षा जांच के दौरान राहुल ने सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की और धमकी दी कि वह आत्महत्या कर सकता है या दारोगा की हत्या कर सकता है।

 

पत्थर को बताया भगवान

जांच के दौरान पता चला कि राहुल ने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि बैग में रखे पत्थर को वह अपने भगवान मानता है। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पत्थर फ्लाइट में ले जाने से मना किया, तो वह उग्र हो गया और चिल्लाने लगा। उसने धमकी दी कि अगर तुम मुझे मारो, तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।

 

सुरक्षा कर्मियों की कार्रवाई

इस दौरान बरेली एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी दारोगा राजीव सिंह राठी मौके पर पहुंचे और यात्री को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पत्थर को फ्लाइट में नहीं ले जाया जा सकता। राहुल ने इसका विरोध किया और हंगामा जारी रखा। आसपास के यात्री डर गए और घबराहट फैल गई।

 

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

सुरक्षा कर्मियों ने राहुल को फ्लाइट से अलग किया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। राहुल प्रभाकर उत्तराखंड के भवाली जंगलिया का रहने वाला है। इस मामले में थाना इज्जतनगर, बरेली एयरपोर्ट की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 

 

4 बच्चों की जान लेने वाले पूनम मामले में बड़ा खुलासा, अब मां ने किया ये बड़ा दावा

0

नेशनल डेस्क: हरियाणा के पानीपत में पकड़ी गई कथित साइको किलर पूनम मामले में अब चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। पहली बार पूनम की मां सुनीता देवी ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले पर खुलकर बात की है। उनके बयान ने इस केस को एक नई दिशा दे दी है।

 

शादी से पहले पूनम बिल्कुल सामान्य थी

सुनीता देवी के अनुसार, शादी से पहले उनकी बेटी में किसी भी तरह के असामान्य व्यवहार के संकेत नहीं थे। उन्होंने बताया- पूनम का स्वभाव हमेशा शांत और सरल था। गांव, मोहल्ले या रिश्तेदारों में किसी ने कभी कोई शिकायत नहीं की और न ही किसी बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोई घटना पहले सामने आई थी। उनका कहना है कि अगर बेटी में कोई बीमारी या मानसिक समस्या होती, तो परिवार तुरंत इलाज करवाता।

 

सबकुछ शादी के बाद बदल गया

सुनीता देवी का सबसे बड़ा दावा यही है कि- पूनम में बदलाव शादी के बाद ही आया। उन्होंने सवाल उठाया कि “अगर मेरी बेटी ऐसी थी, तो उसने शादी से पहले किसी बच्चे को क्यों नहीं मारा?” मां का कहना है कि शादी के बाद ही कुछ ऐसा हुआ होगा जिसने पूनम के व्यवहार को पूरी तरह बदल दिया।

 

अगर बेटी दोषी है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए

भारी मन से सुनीता देवी ने यह भी कहा- “अगर मेरी बेटी ने यह सब किया है, तो वह सजा से नहीं बचेगी।” “हम उसके गलत को सही नहीं कहेंगे।” परिवार के लिए यह पूरा मामला सदमे जैसा है। वह कहती हैं कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर पूनम ने ऐसा कदम क्यों उठाया होगा।

पुलिस जांच जारी

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब पूनम की मां का खुला बयान भी चर्चा में है। यह पहली बार है जब परिवार ने इस केस पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है, जिससे इस कहानी में एक सस्पेंस भरा नया पहलू जुड़ गया है।

19 मिनट वाली वीडियो AI से बनी है… पुलिसवाले ने बताई सारी बात, कहा- इन लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

0

नेशनल डेस्क: किसी की भी प्राइवेसी तोड़ना बेहद खतरनाक और असंवेदनशील कदम है, लेकिन इसके बावजूद इंटरनेट की अत्यधिक उत्सुक भीड़ ने सोशल मीडिया पर ‘19 मिनट’ का वीडियो टॉप ट्रेंडिंग बना दिया। पहले कुछ लोग ऐसी प्राइवेट क्लिप्स को जानबूझकर लीक करते हैं, और फिर एक पूरा वर्ग- जो दूसरों की निजी जिंदगी में झांकने को मनोरंजन समझता है- इन वीडियोज को ढूंढने में लग जाता है। यही वजह है कि ऐसी क्लिप्स मिनटों में वायरल हो जाती हैं। इसी वायरल मानसिकता के बीच, हाल ही में चर्चित ‘19 मिनट’ वाले वीडियो की पुलिस ने असली सच्चाई बताई है और इसे शेयर करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी है।

‘19 मिनट वाला वीडियो’ क्या है?

नवंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में सोशल मीडिया पर एक कथित 19 मिनट की लीक क्लिप आग की तरह फैल गई। नैतिक रूप से गलत होने के बावजूद जिसे भी वीडियो मिला, उसने शेयर किया। क्लिप को लेकर अटकलें लगाईं, यहां तक कि AI से बने फर्जी “पार्ट-2” और “पार्ट-3” वीडियो भी फैलने लगे और इंटरनेट पर यह वीडियो रातोंरात “सेंसेशन” बन गया।

पुलिस ने बताई सच्चाई

एक पुलिस अधिकारी द्वारा दिए गए बयान में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिसमें उनका कहना है कि “19 मिनट का यह वीडियो AI-जनरेटेड है”। पुलिस अधिकारी ने कहा कि “जो 19 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है, वह AI-generated है। अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि कोई वीडियो असली है या AI से बना है, तो siteengine.com पर चेक कर सकते हैं।” यह खुलासा उन लोगों के लिए बड़ा झटका है जो इसे असली समझ रहे थे।

शेयर किया तो जेल पक्की- पुलिस की कड़ी चेतावनी

पुलिस ने साफ कहा कि ऐसी क्लिप भेजना, फॉरवर्ड करना या ऑनलाइन पोस्ट करना गैरकानूनी है। इन धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है:

  • IT Act सेक्शन 67 – अश्लील सामग्री प्रसारित करने पर
  • IT Act सेक्शन 67A – यौन सामग्री प्रकाशित/फैलाने पर
  • IT Act सेक्शन 66 – कंप्यूटर/डेटा से संबंधित अपराधों पर

सजा

  • 2 साल तक जेल
  • 3 साल तक की सजा (कुछ मामलों में)
  • भारी जुर्माना

पुलिस अधिकारी ने जोर देकर कहा कि “किसी की प्राइवेसी ब्रीच करना अपराध है। ऐसे वीडियो शेयर करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”

Kharmas 2025 December: 5 दिसंबर से शुभ कामों पर विराम, जानें कब तक बंद रहेंगे मांगलिक कार्य

0

Kharmas 2025 December: सनातन धार्मिक परंपराओं में हर शुभ कार्य के लिए मुहूर्त का विशेष महत्व माना जाता है। विवाह, गृहप्रवेश, उपनयन और मुण्डन जैसे मांगलिक कार्य तभी किए जाते हैं, जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल हों। इसके विपरीत कुछ अवधि ऐसी भी होती हैं जब शुभ कार्यों पर पूर्ण विराम लगा दिया जाता है। आगामी समय में भी एक ऐसा ही दौर आने जा रहा है, जब लगभग दो महीने तक कोई भी मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किए जाएंगे।

5 दिसंबर 2025 से शुरू होगा पौष मास, विवाह पर लगेगा पूर्ण विराम

ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार 05 दिसंबर 2025 से पौष मास की शुरुआत हो रही है। पौष मास को धार्मिक ग्रंथों में अशुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए वर्जित माना गया है। इस अवधि में विवाह, गृहप्रवेश, उपनयन, सगाई, मुण्डन व्रतारंभ एवं व्रत-उद्यापन जैसे सभी कार्यों का निषेध रहेगा।15 दिसंबर 2025 को होगा शुक्र तारा अस्त

पौष मास के प्रारंभ के कुछ दिनों बाद एक और बड़ा खगोलिक परिवर्तन होगा। 15 दिसंबर 2025 (पौष कृष्ण एकादशी, सोमवार) से शुक्र तारा पूर्व दिशा में अस्त हो जाएगा। शास्त्रों में गुरु और शुक्र का उदित रहना शुभ मुहूर्त निर्धारण की अनिवार्य शर्त है। अतः शुक्रास्त होने के बाद विवाह, गृहप्रवेश, किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य करना पूर्ण रूप से वर्जित हो जाता है।

शुक्र तारा 02 फरवरी 2026 (फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा, सोमवार) को पश्चिम दिशा में पुनः उदित होगा। तभी से मांगलिक कार्यों की संभावनाएं पुनः बनने लगेंगी।

 

 

 

 

होलिकाष्टक के दौरान गृहप्रवेश, विवाह, नए कार्यों की शुरुआत सख़्त रूप से वर्जित रहते हैं। यह अवधि 03 मार्च 2026 (फाल्गुन पूर्णिमा, मंगलवार) को समाप्त होगी।

कब फिर से शुरू होंगे शुभ विवाह मुहूर्त

इन तीन धार्मिक निषेध अवधियों पौष मास, शुक्र तारा अस्त, होलिकाष्टक के कारण 05 दिसंबर 2025 से 03 मार्च 2026 तक किसी भी प्रकार के शुभ विवाह या मांगलिक कार्य नहीं होंगे। होलिकाष्टक समाप्त होने के बाद ही नए मुहूर्त खुलेंगे और शुभ कार्यों की शुरुआत होगी।

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

*1* रूसी राष्ट्रपति पुतिन 7 मंत्रियों के साथ भारत पहुंचे, PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, 25 से ज्यादा समझौतों पर लगेगी मुहर

*2* भारत पहुंचे पुतिन से गले मिले PM मोदी, एयरपोर्ट पर रिसीव किया, रेड कार्पेट वेलकम दिया, एक ही गाड़ी में रवाना हुए;

*3* पुतिन अपनी स्पेशल कार छोड़ पीएम मोदी के साथ बैठे, चलता-फिरता किला है पुतिन की कार, बैठे-बैठे कर सकते हैं न्यूक्लियर अटैक

*4* पुतिन बोले- भारत खुशकिस्मत, उसके पास मोदी हैं, वह किसी के दबाव में नहीं आते, भारत की तरक्की से कई देश जलते हैं

*5* अमेरिका खुद हमसे फ्यूल खरीदता है, तो भारत को अधिकार क्यों नहीं; पुतिन ने दागा सवाल

*6* वित्तमंत्री ने हिंदी में बोला, TMC सांसद ने आपत्ति जताई, कहा- मैं बंगाली, कैसे समझूंगा; निर्मला का जवाब- मैं हिंदी या तमिल बोलूं, आपको दिक्कत क्या

*7* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में ‘स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025′ पेश करते हुए साफ किया कि प्रस्तावित उपकर केवल पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों पर ही लागू होगा, न कि आटा-दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर

*8* एक साल में खत्म हो जाएंगे टोल बूथ, देशभर में कहीं नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी; शुरू होगी नई व्यवस्था- नितिन गडकरी

*9* संसद का शीतकालीन सत्र, आज पांचवा दिन, बीते दिन विपक्ष ने पॉल्यूशन पर प्रदर्शन किया, राहुल बोले थे- विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती सरकार

*10* तकनीक और रक्षा में रूस भारत का रणनीतिक साझेदार’, रूसी रक्षा मंत्री के साथ बैठक में बोले राजनाथ सिंह

*11* हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी: रेवंत रेड्डी के बयान पर बढ़ा बवाल, BJP का राहुल गांधी से सवाल- चुप क्यों हो

*12* अपने वादे पर खरा नहीं उतर सके, 300 फ्लाइट्स कैंसल होने पर इंडिगो के सीईओ ने मांगी माफी

*13* अभी कुछ दिन और रहेगी उड़ानों के परिचालन में समस्या’, इंडिगो ने DGCA को बताया; सैकड़ों उड़ानें रद्द

*14* बंगाल फतह करने के लिए भाजपा की बड़ी तैयारी, आज से शुरू होगा चुनावी अभियान; 13000 रैलियां करेगी BJP

*15* पहाड़ों पर बर्फबारी, झारखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट; ठंड से जनजीवन प्रभावित

*==============================*

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला , ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन मनोनुकूल होगा। थकान या हरारत का असर अवश्य रहेगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वाभिमान में वृद्धि होगी। आनाज तिलहन में निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। बिना सोचे-समझे कोई कार्य न करें। फिजूल का समय बर्बाद करने से बचें। व्यस्त रहेंगे इसलिए थकान से बचने के लिए समय निकालें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज का दिन आप के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कई जरूरी डील और नये रिश्ते आज जुडऩे वाले है। अचानक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे । निजी जीवन में चल रहे तनाव समाप्त होंगे। यात्रा शुभ रहेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा । सामाजिक दायरा बढ़ेगा। कई दिनों से जो बात आप कहना चाह रहे थे, आज कहने का अवसर मिल सकता है। रुके कार्यों में आप के राजनितिक संबंध का लाभ मिलेगा। नए दोस्त बनेंगे, अर्थव्यवस्था में सुधार के योग है। निर्णय समय पर लेना सीखें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आपकी व्यवहार कुशलता और समझदारी से लोग खुश होंगे। आर्थिक लाभ होगा। आप जो भी करें पहले किसी अनुभवी से राय लें फिर किसी कार्य की शुरुआत करें। खोई हुई वस्तु मिल सकती है। उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । कार्य के कारण जीवन थोड़ा व्यस्त रहेगा । कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग कर पाओगे व मिलेगा। कोई धार्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं। आज किसी शिव मंदिर जाकर दूध से अभिषेक करें। आर्थिक लाभ व मानसिक शांति मिलेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन आपके पक्ष में रहेगा । लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। वाहन खरीदने का मन बनेगा। मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। धर्म में रुचि बढ़ेगी। नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मंगलमय होगा । नई योजना सफल होगी। नया व्यवसाय शुरू करने के लिए परिजनों से आर्थिक सहायता लेनी होगी। वाहन, मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पुराने निवेश से लाभ होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा ।दोस्तों से अनबन समाप्त होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। अचानक धन लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी आदि में धन लगेगा। बाहरी सहयोग मिलेगा। पड़ोसियों से संबंध सुधरेंगे। धार्मिक रूचि उत्पन्न होगी । स्वास्थ्य लाभ निश्चित है।

 

 

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । राजनीति में आप अपना हुनर आजमा सकते हैं। सफलता के योग हैं। वैवाहिक रिश्तों के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपके अपनों द्वारा आपका सहयोग कम हो सकता है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । सभी को साथ में लेकर चलें। वाहन पर खर्च होगा। व्यवसायिक नई योजना से लाभ होगा। पार्टी-का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करने में सफल होंगे। शारीरिक थकान संभव है। विवाद से बचें।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा । शुभ समाचार मिल सकता है। शारीरिक कष्ट दूर होंगे। दूसरों से अपेक्षा न करें। नए लोगों से संपर्क होगा। आर्थिक लाभ के अवसर आयेंगे। विदेश जाने में आ रही रुकावट दूर होगी। मित्रों से संपर्क मजबूत होगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा । आप जो करना चाहते हैं उसके पहले रणनीति तैयार करें। अपनी सूझ-बूझ से रुके काम पूरे करवा लेंगे। आप क्रोधित हो सकते है , संयत रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। किसी बात को लेकर मानसिक परेशानी रहेगी।

 

 

आगरा ISBT बस स्टैंड पर बम की मिली सूचना ,

0

आगरा – ISBT बस स्टैंड पर बम की मिली सूचना , अलर्ट मिलते ही पुलिस-प्रशासन पहुंचा, बस स्टैंड को तुरंत खाली कराया गया, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, परिसर को सुरक्षा घेरा बनाकर सील किया, बस स्टैंड परिसर में मिला लावारिस बैग, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता मौके पर तैनात, BDS टीम बैग की जांच में जुटी

पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट, जांच जारी