Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 9

आने वाले दिनों में यह खतरा और भी गंभीर होने वाला है’, अमित शाह ने किया आगाह

0

आने वाले दिनों में यह खतरा और भी गंभीर होने वाला है’, अमित शाह ने किया आगाह

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भारत-पाक सीमा से 300 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण शिविर में आयोजित बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने एक खतरे के प्रति आगाह करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह और गंभीर होने वाला है।

*केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में जवानों को संबोधित किया।*

*पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन को निष्क्रिय करने और उनका पता लगाने की क्षमता तीन से 55 प्रतिशत तक बढ़ी है।*

Auraiya News: शौचालय निर्माण होने पर दुकानदार ने किया आत्मदाह का प्रयास

0
औरैया। जनपद में जिंदा तो अपने लिए खाद्यान्न ले ही रहे थे मुर्दे भी हर महीने सालों से राशन ले रहे थे। जिले में 1507 मुर्दों को राशन वितरण किया जा रहा है। जांच के बाद उनके नाम हटाए गए हैं।राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए शासन स्तर से हर लाभार्थी की ई-केवाईसी कराने पर यह खुलासा हुआ।

जनपद में कुल राशन कार्डों की संख्या दो लाख 68 हजार 170 है। इनमें कुल लाभार्थियों की संख्या 10 लाख 47 हजार 440 है। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक दो लाख 16 हजार 666 हैं और इनके लाभार्थियों की संख्या आठ लाख 80 हजार 345 है। इसी प्रकाश अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 51 हजार 504 और इनके कुल लाभार्थियों की संख्या एक लाख 67 हजार 95 है। राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए शासन स्तर से किए गए प्रयासों में सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जा रही है।

विभागीय अधिकारियों ने जांच की। पाया कि 1507 लोग ऐसे थे कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है और उनके परिवार के लोग खाद्यान्न ले रहे हैं। एक साथ इतने यूनिट काटे जाने पर राशन कार्ड धारकों में ही नहीं कोटा डीलरों में भी खलबली मची हुई है। (संवाद)
‘शासन से मिले निर्देश के बाद हर राशन कार्ड धारक व उनके परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। जांच में 1507 मृतक पाए गए। इन युनिट को राशन कार्ड से हटाया गया है।इन पर कार्रवाई करने का कोई प्रावधान नहीं हैं।’- राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी

Auraiya News: बरात में भगदड़ के दौरान फौजी की पिस्टल चोरी, रिपोर्ट दर्ज

0
औरैया। सहायल रोड स्थित कुंदन वाटिका में आयोजित शादी के कार्यक्रम के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान मची भगदड़ में किसी ने कार्यक्रम में मौजूद एक फौजी की पिस्टल चोरी कर ली। घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने रविवार को जांच के बाद रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।
दिबियापुर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में मैनपुरी, नगला देवी निवासी फौजी भूपेंद सिंह ने बताया कि बीती शाम सहायल रोड स्थित कुंदन वाटिका में ममेरे भाई की बरात में शामिल होने आए थे। तभी वहां पर कुछ लोग शराब के नशे में आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान मची भगदड़ में किसी ने उनकी कमर में लगी पिस्टल चुरा ली। इसे लेकर आसपास काफी तलाश किया, लेकिन पिस्टल नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नईम अहमद ने बताया कि फौजी की पिस्टल शादी में चुरा ली गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है । सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है ।

Auraiya News: 45 करोड़ की लागत से संवरेगी तीन धार्मिक धरोहर

0
औरैया। धार्मिक धरोहरों को संवारते हुए जिले को विकास की राह पर ले जाने की कवायद शुरू की गई है। जिले के तीन मंदिरों को पर्यटन का केंद्र बनाते हुए शहीद स्मारकों पर राष्ट्रभक्ति की अमर मशाल को जलाने का खाका पर्यटन विभाग की ओर से खींचा गया है। लखनऊ की आर्कीटेक्ट टीम ने विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंपा है।

पर्यटन विभाग की राज्ययोजना के तहत जिले के तीन मंदिरों को शामिल किया गया है। इसमें प्राचीन देवकली मंदिर के पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 12.19 करोड़ का इस्टीमेट बना है। मां मंगलाकाली मंदिर के लिए 2.63 करोड़ का इस्टीमेट तैया किया गया। वहीं बूढ़ादाना गांव स्थित रामजानकी मंदिर के लिए 2.53 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पेश किया गया है। इससे मंदिरों का सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास कराया जाएगा। साथ ही ककोर मुख्यालय में तिरंगा मैदान में प्रेक्षागृह का निर्माण होगा, जिसके लिए 24.38 करोड़ का इस्टीमेट बना है।
आजादी के क्रांतिवीरों की याद दिलाने वाले बीझलपुर शहीद स्मारक का पुनरोद्धार के लिए 2.61 करोड़ का खाका तैयार हुआ है। वहीं जिला योजना के तहत पर्यटन विभाग ने ककोर मुख्यालय के तिरंगा मैदान में पार्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 49 लाख की रूपरेखा तैयार की है।
ककोर की बदल जाएगी सूरत
साल 1997 में इटावा से कटकर वजूद में आए औरैया को ककोर मुख्यालय के विकास को 27 साल बीत चुके हैं। प्रेक्षागृह की राह अब पूरी होने जा रही है। अधिकारियों के आवासों से लेकर कार्यालयों की रूपरेखा काफी हद तक पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी भी सफर लंबा है। तिरंगा मैदान में पार्क से लेकर आकर्षण के कई उपक्रम पर्यटन विभाग ने अपने इस प्रस्ताव में शामिल किए हैं। इससे ककोर मुख्यालय की सूरत बदल जाएगी।
बोले जिम्मेदार——-
आर्कीटेक्ट टीम के द्वारा मंदिरों, शहीद स्मारक व प्रेक्षागृह का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। जनपद में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में यह बड़ा कदम है। बजट मिलने पर इन कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा।

आज राजस्थान में वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 32 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल

0

आज राजस्थान में वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 32 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिए राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों समेत 32 से अधिक देशों के राजनयिक शामिल होंगे।

*प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी लगभग 10:30 बजे जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।*

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचे

0

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचे

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया है और पुलिस को इसकी जानकारी दी है।

*यह धमकी मेल के जरिए दी गई है। डीपीएस आर के पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया गया है।*

डोनाल्ड ट्रंप कि जीत के बाद ही स्पष्ट था कि इसे अगले 2/4 साल में सद्दाम कि तरह फांसी दे दी जाएगी

0

डोनाल्ड ट्रंप कि जीत के बाद ही स्पष्ट था कि इसे अगले 2/4 साल में सद्दाम कि तरह फांसी दे दी जाएगी।

उस ओर एक कदम बढ़ चुका है।

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस, बांग्लादेश का सेना प्रमुख, और ढाका के पुलिस चीफ के सहित कुल 61 लोगों के खिलाफ हिंदुओं के सामूहिक कत्लेआम का मुकदमा अंतरराष्ट्रीय कोर्ट आफ जस्टिस हेग में चलने की मंजूरी मिल गई है।

प्रारंभिक जांच में यह पाया गया की मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के सेना प्रमुख तथा 61 अन्य लोगों ने मिलकर अपने देश में बड़े पैमाने पर हिंदुओं का सामूहिक हत्याकांड करवाया।

0

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

*1* पीएम मोदी आज राजस्थान में वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 32 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल

*2* मॉस्को पहुंचे राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात;अपनी यात्रा के दौरान, राजनाथ सिंह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे और रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के साथ सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत – रूस अंतर – सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी एमएंडएमटीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे

*3* “किसान आंदोलन का भविष्य क्या होगा, डटे रहेंगे या हटना पड़ेगा? सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई

*4* सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित, दूतावास पूरी तरह से सक्रिय; MEA ने जारी की एडवाइजरी

*5* जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन से सोनिया गांधी का भी संबंध, BJP ने लगाए बड़े आरोप

*6* जयपुर में मार्शल आर्ट की यूनिफॉर्म में नजर आए राहुल गांधी, बच्चियों को सिखाए दांव-पेच

*7* सत्यपाल मलिक का भी उठा राहुल गांधी से भरोसा, बोले- ममता या उद्धव को बनाओ नेता

*8* बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर प्रवीण तोगड़िया का बयान, बोले- भारत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करेगा,अगर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती है तो भारत सरकार को सैन्य हस्तक्षेप करना होगा

*9* रविवार शाम को दिल्ली और एनसीआर के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई। जिसके बाद तापमान गिरने के साथ ठंड और बढ़ गई है। अगले दो से तीन दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।  मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने के आसार हैं।

*10* चौथे दिन’पुष्पा 2′ की आंधी में उड़े ‘गदर 2’-‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड, 500 करोड़ कमाने वाली बनी सबसे तेज फिल्म

*11* शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, महंगाई दर के आंकड़ों से लेकर फॉरेन इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

*==============================*

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको मान-सम्मान मिलेगा। कामकाज, व्यवहार, सौदेबाजी हर चीज में ईमानदारी रखें। सब आपके अनुकूल होगा। पुराने दोस्त ओर रिश्तेदारों से बातचीत हो सकती है। कोई चिंता भी परेशान कर सकती है। कोई भी फैसला करने से पहले सावधानी रखें व उस पर गौर फरमाएँ। आपकी यात्रा सफल रहेगी। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । कोई व्यक्ति आपके करियर की समस्या का सही समाधान निकाल सकता है। रास्ता साफ होते ही आप उस दिशा में कोशिशें शुरू कर दें। सफलता मिलेगी। काम में मन लगेगा। काम करना चाहेंगे तो परिस्थितियां आपके साथ हो सकती हैं। धैर्य रखें और समय बीत जाने दें। कुसंगति से बचें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको शुभ समाचार मिलेंगे। आपका स्वाभिमान बना रहेगा। किसी मजबूर व्यक्ति की मदद भी कर सकते हैं। किसी धार्मिक काम में भी आपका पैसा लग सकता है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आज आपका मन रोमांस की चाह रखेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दिन के शुरुआती समय में बड़े फायदे का कोई काम या सौदा आपके सामने आ सकता है। किसी भी बड़ी जरूरत पर कोई न कोई मदद मिल जाएगी। पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपकी यात्रा आरामदेह रहेगी। आपको नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। किस्मत का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ सकता है। दिमाग में कई तरह की बातें भी रहेंगी। कुछ कर दिखाने की इ’छा तेज हो सकती है। कोई अज्ञात भय सताएगा। आमदनी बढऩे के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज फालतू खर्च होगा। आपका पुराना रोग उभर सकता है। सोचे हुए काम भी समय पर पूरे होंगे। बिजनेस, प्यार और परिवार के बारे में आपको कुछ बातें पता चलेंगी, जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। आपको शुभ समाचार मिलेंगे। वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा बेचैनी से मुक्ति पाने के लिए आने वाले दिनों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। जिनसे आपको फायदा भी होगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। संतान और शिक्षा से जुड़े काम पूरे होंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपके रचनात्मक कार्य लाभदायक रहेंगे। आज भागदौड़ रहेगी। कोई शोक समाचार मिल सकता है। आज आप परिवार के लिए समय निकाल सकते हैं, बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा। ब’चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। गलतफहमियां दूर होंगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज नई योजना बनेगी। आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी काम के लिए सीमा तय करें और खुद पर कंट्रोल करें। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। कई मामलों में प्रगति होगी। पैसों के मामलों में कोई कदम बढ़ाने के पहले अ’छी तरह जांच लें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपकी यात्रा मनोरंजक रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। आप धैर्य और संयम रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के जरिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आपके प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। आपके आसपास के कुछ लोग तनाव से बाहर आने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके लिए अ’छा रहेगा। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज जल्दबाजी न करें। किसी विवाद से बचें। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजमर्रा की समस्याएं आसानी से सुलझ सकती हैं। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी।

 

Ghaziabad News: फर्जी बेटे की कहानी खत्म, अब ठग राजू सलाखों के पीछे…. परिवार ने 19 साल पहले किया था बेदखल

0

Ghaziabad News: गाजियाबाद और देहरादून में 2 परिवारों के साथ लापता हुआ बेटा बनकर रहने और उन्हें ठगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि उसे ऐसे और दो परिवार मिले हैं, जिन्हें व्यक्ति ने ठगा था। पुलिस ने कहा कि पांच राज्यों- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में 9 परिवारों ने आरोपी इंद्रराज रावत को बहुत समय पहले लापता हुआ बेटा समझा।

9 परिवारों के साथ रहा आरोपी और कहानी बनाकर खुद को उनका खोया हुआ बेटा बताया
मिली जानकारी के मुताबिक, डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने कहा कि रावत इन वर्षों में 9 परिवारों के साथ रहा और कहानी बनाकर खुद को उनका खोया हुआ बताया। पुलिस ने उन 4 परिवारों की पहचान की है, जिन्हें आरोपी ठगी का शिकार बनाया। अन्य 5 परिवारों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना 24 नवंबर, 2024 को सामने आई जब राजू नाम के एक व्यक्ति ने गाजियाबाद में खोड़ा पुलिस थाना से संपर्क कर दावा किया कि 30 साल पहले उसका अपहरण कर लिया गया था और उसे राजस्थान के जैसलमेर में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह किसी तरह बच निकला और एक ट्रक में यात्रा करके दिल्ली पहुंचा।

पुलिस ने सोशल मीडिया, अखबारों और अन्य माध्यमों से जारी की थी फोटो
आरोपी के अनुसार पहचान का सत्यापन करने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया, अखबारों और अन्य माध्यमों से उसकी फोटो जारी की थी। इस दौरान, गाजियाबाद के शहीदनगर के निवासी तुलाराम ने आरोपी को अपने खोये हुए बेटे भीम सिंह उर्फ पन्नू के रूप में पहचाना, जिसके बाद खोड़ा पुलिस ने व्यक्ति को तुलाराम को सौंप दिया। हालांकि, तुलाराम को आरोपी के व्यवहार पर शक हुआ क्योंकि उसका व्यवहार उसके खोये हुए बेटे जैसा नहीं था। 27 नवंबर को तुलाराम ने साहिबाबाद पुलिस से संपर्क किया और बताया कि जो व्यक्ति पिछले 5 दिन से उसके परिवार के साथ रह रहा है, वह उसका बेटा नहीं हो सकता। पुलिस ने बताया था कि गहन पूछताछ के दौरान वह अपनी पुरानी कहानी दोहराता रहा, लेकिन अंततः उसने सच्चाई बयां कर दी और अपनी सही पहचान राजस्थान के जैतसर के निवासी इंद्रराज के रूप में बताई।