Saturday, March 15, 2025
Home Blog Page 701

कांग्रेस में अपनी भूमिका को लेकर राहुल गांधी ने बोली बड़ी बात

0

लखनऊ डेस्क। कांग्रेस को उसका अध्यक्ष मिल चुका है और उसके साथ ही अब नव नियुक्त अध्यक्ष खड़गे की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। देश में चुनावों का मौसम चल रहा है और उसमें किस नेता की क्या भूमिका होगी वो अब खड़गे ही तय करेंगें इधर भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कहा कि मैं अपनी और ना ही कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका के बारे में कुछ कह सकता हूं। वह काम खड़गे साहब का है। मेरी भूमिका क्या होगी वह नए अध्यक्ष तय करेंगे।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी 

अमित शाह आज दिल्ली में करेंगे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, आप ने साधा निशाना

0

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली के तुगलकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में कूड़े से बिजली और खाद बनाई जाएगी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार 12 बजे दिल्ली नगर निगम के कूड़े से बिजली उत्पादन करने वाले तेहखण्ड वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। बताया जाता है कि इसमें रोजाना 2 हजार मीट्रिक टन तक कूड़ा ट्रीट कर करीब 25 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा सकेगी।वहीं आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 17 साल में दिल्ली को कूड़े का ढेर बनाने के बाद भाजपा को अब कूड़ा याद आया । उन्होंने कहा कि गृह मंत्री चुनाव के समय फर्जी उद्घाटनों से कुछ नहीं होगा, आपको हम दिखाएंगे भाजपा ने कैसे कूड़े के 3 पहाड़ बनाए और 16 पहाड़ बनाने की तैयारी की है।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी 

महाराष्ट्र मेंचार PFI कार्यकर्ता गिरप्तार, सांसद बोले- आरएसएस पर भी लगे बैन

0

मुंबई। महाराष्ट्र में एटीएस ने पनवेल से चार पीएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ATS ने पीएफआई के पनवेल सचिव और प्रतिबंधित संगठन के दो अन्य सदस्यों को पनवेल में उनकी बैठक की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया।एटीएस ने जानकारी दी कि आतंकवाद निरोधी दस्ता फिलहाल इस मामले की जांच कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आरएसएस पर बैन लगाने की मांग की है।एटीएस ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस को पनवेल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों की एक बैठक की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने एक्शन लिया और पीएफआई के चार सदस्यों को पनवेल से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने पीएफआई को टेरर लिंक के आरोप में पांच साल के लिए बैन कर दिया था।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी 

बॉर्डर पर गुस्ताखी नहीं कर सकेगा पाकिस्तान, PM ने रखी आधारशिला LOC पर बनेगा एयरबेस ,

0

अहमदाबाद : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार ( 19 अक्टूबर ) को गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो 2022 का शुभारम्भ कर दिया है । इस दौरान उन्होंने भारत पाकिस्तान बॉर्डर के निकट दीसा में एक नए एयरबेस का शिलान्यास भी किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह नया एयरबेस देश की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी केंद्र के रूप में उभरेगा । पीएम मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात , भारत में रक्षा का केंद्र बनेगा और देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । पीएम मोदी ने कहा कि , ‘ मैं स्क्रीन पर देख रहा था कि दीसा के लोग नए हवाई क्षेत्र के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित थे । यह हवाई क्षेत्र प्रमुख भूमिका निभाएगा । दीसा अंतर्राष्ट्रीय सरहद से महज 130 किमी दूर है । अगर हमारी सेना , विशेष रूप से हमारी वायु सेना दीसा में मोर्चा संभालती है , तो हम पश्चिमी तरफ से आने वाले किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे । ‘ हालांकि , इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी न कहा कि यह पहला ऐसा ‘ डिफेंस एक्सपो ‘ है , जिसमें सिर्फ भारतीय कंपनियां भाग ले रही हैं । पीएम मोदी ने कहा कि , ‘ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के साथ साथ मुक्त व्यापार के लिए समुद्री सुरक्षा आज पूरे विश्व की प्राथमिकता बन रही है । ‘ पीएम मोदी ने कहा कि , भारतीय रक्षा उत्पादों का निर्यात बीते आठ वर्षों में 8 गुना बढ़ा है । रक्षा बल 101 वस्तुओं की एक लिस्ट जारी करेंगे , जिनके आयात पर प्रतिबंधित लगाया जाएगा , इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र के 411 साजो – सामान व उपकरण ऐसे होंगे जिन्हें भारत में ही निर्मित किया जाएगा ।

                    अहमदाबाद सम्वाददाता राजीव यादव

समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका , पश्चिमी यूपी के कद्दावर मुस्लिम नेता इमरान मसूद , समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल

0
लखनऊ:  पश्चिमी यूपी के कद्दावर मुस्लिम नेता इमरान मसूद 19 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने  जा रहे है। माना जा रहा है कि आज बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात के बाद सहारनपुर का ये दिग्गज नेता पार्टी का दामन थाम सकता है। आप को बता दे कि मसूद 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का साथ छोड़ कर अखिलेश यादव के साथ आ गए। उस वक्त ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि सपा उन्हें सहारनपुर शहर की सीट से विधानसभा भेज सकती है लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें विधान परिषद भेजने का वादा करके रोक लिया और विधानसभा में दूसरे उम्मीदवार को टिकट दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने इमरान मसूद की जगह मौर्य को विधान परिषद भेज दिया। तभी से वह सपा से नाराज चल रहे थे और आज उनके करीबियों ने उनके बसपा में जाने की बात पर मुहर लगा दी।

बसपा प्रमुख से मुलाकात के बाद लेंगे सदस्यता
इमरान मसूद आज 19 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात के बाद बसपा का दामन थामेंगे। बताया जा रहा है कि बसपा को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़े मुस्लिम नेता की जरूरत है और मसूद इसके लिए सबसे उपयुक्त है। इमरान मसूद का अपना जनाधार है और मुस्लिम वोटरों के बीच भी उनकी तगड़ी पैठ है। राजनीतिक पंडितो का मानना है कि अगर सहारनपुर में दलित-मुस्लिम मतदाता साथ आ गए तो यह इस सीट से जीत की गारंटी जैसा होगा। ऐसे में इमरान मसूद और बसपा दोनों के लिए यह गठजोड़ मुफीद है।

2022 में सपा में हुए थे शामिल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का दामन छोड़ कर मसूद सपा में शामिल हो गए थे। इमरान मसूद का सपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था। इमरान की गिनती यूपी कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के करीबियों में से होती थी। इमरान कांग्रेस संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर थे। इसलिए जब मार्च 2022 में वो सपा में शामिल हुए तो इसे सपा की बड़ी जीत मानी गई।

2024 में सहारनपुर से लोकसभा के दावेदार
बसपा में शामिल होने के बाद से ही पार्टी उन्हें 2024 के आम चुनाव में सहारनपुर से अपना उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक इमरान भी खुद इसी शर्त पर बसपा का दामन थाम रहे है। बसपा प्रमुख के साथ आज की मीटिंग में वो अपने साथ ही अपने करीबियों के लिए कई अन्य सीटों पर भी दावेदारी की मांग करेंगे। इमरान मसूद के साथ एक और बात ये है कि उन्हें हर जाति-धर्म-वर्ग से समर्थन मिलता रहा है। ऐसे में दलित मुस्लिम और थोड़े बहुत अन्य वर्गों के वोट मिल जाएं जीत के दरवाजे खुल जाते हैं।  मायावती को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश है और इमरान उनके लिए मुफीद विकल्प हैं. इमरान मसूद का अपना जनाधार है और मुस्लिम वोटर के बीच पकड़ है। इमरान मसूद का सहारनपुर के साथ ही आस पास के भी जिलों में अच्छी पकड़ है।

लखनऊ डेस्क संपादक:श्यामजी

24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा।

0

 

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना आरंभ हो गई। करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। पार्टी मुख्यालय में मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे के बाद आरंभ हुई। इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के प्रस्तावक सांसद कार्ति चिदंबरम और कुछ अन्य चुनावी एजेंट मौजूद हैं। दूसरे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से सांसद सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य नेता मौजूद हैं। देश के विभिन्न राज्यों में बने कांग्रेस के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां मंगलवार शाम तक कांग्रेस मुख्यालय लाई जा चुकी थीं।इन्हें कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ, हालांकि पूरे आंकड़े आने के बाद इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। गांधी परिवार से करीबी और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खरगे की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। मतदान से पहले सोनिया गांधी ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा था, मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी। कांग्रेस के करीब 9900 डेलीगेट पार्टी प्रमुख चुनने के लिए मतदान करने के पात्र थे। कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं। इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे। थरूर ने निर्वाचकों से ‘‘बदलाव अपनाने’’ का साहस दिखाने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा था कि वह जिन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं, उनमें पार्टी के ‘‘मूल्यों’’ में कोई बदलाव नहीं होगा और केवल लक्ष्य प्राप्ति के तरीकों में परिवर्तन आएगा। वहीं, खरगे ने रविवार को कहा था कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई झिझक नहीं होगी, क्योंकि उस परिवार ने काफी संघर्ष किया है और पार्टी के विकास में बड़ा योगदान दिया है।

लखनऊ डेस्क संपादक:श्यामजी

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में नाबालिक रेप पीड़िता ने खुद को लगाईआग , मौत !

0

मैनपुरी :उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर बलात्कार और फिर आरोपी द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली 15 वर्षीय बलात्कार पीड़िता ने दम तोड़ दिया । पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने कहा कि तीन महीने पहले उसी गांव में रहने वाले एक रिश्तेदार ने लड़की से बलात्कार किया था । 6 अक्टूबर को जब उसने पेट में दर्द की शिकायत की तो उसकी मां उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टर ने उसे गर्भवती घोषित कर दिया । जब पीड़िता की मां ने आरोपी की मां और बहन से मामला उठाया तो उन्होंने कथित बलात्कारी से उसकी शादी कराने की पेशकश की और लड़की को अपने साथ ले गए । 8 अक्टूबर की देर शाम आरोपी ने कथित तौर पर लड़की पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी । पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) , कमलेश दीक्षित ने कहा कि लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले जाया गया , जहां से उसे गंभीर रूप से जलने की स्थिति में सैफई मेडिकल कोलाज रेफर कर दिया गया । पीड़िता के माता – पिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्हें आरोपियों से धमकियां मिल रही थीं और वे अपनी बेटी का अंतिम संस्कार उस गांव के बजाय सोमवार को इटावा में करने के लिए मजबूर किया गया जहां वे रहते हैं । एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है , जबकि उसकी बहन , जिस पर अपराध में शामिल होने का आरोप है , अभी भी फरार है ।

इटावा सम्वाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट

केदारनाथ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, 6 की मौत

0

  केदारनाथ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर हादसा, 6 की मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए 7baharatnews.in के साथ….

लखनऊ डेस्क संपादक: श्याम जी

पीएम मोदी, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जाएंगे,जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, रात में करेंगे अयोध्या में राम लला की पूजा

0

नयी दिल्ली। दीपावली का त्योहार देश भर में हर तरफ दिखने लगा है। हर कोई इस त्योहार को मनाने का अपना अपना तरीका तय कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी तय कर लिया है कि वह इस बार यह त्योहार कैसे मनाने वाले हैं। प्रधानमंत्री का “दिवाली कैलेंडर ” तय हो गया है। इस दौरान वे एक बार फिर दीपावली के मौके पर देश के जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे। वहां पहुंचने से पहले वह भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीनाथ से आशीर्वाद लेंगे, साथ ही वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। पीएम मोदी 2014 से हर दिवाली जवानों के साथ मनाते हैं।दिवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी उसी दिन  बद्रीनाथ जाएंगे। रात भर रुकने के बाद अगले दिन 22अक्टूबर को पीएम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वह बद्रीनाथ मास्टरप्लान के तहत शुरू की गई परियोजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवाली से एक दिन पहले 22 अक्टूबर को अयोध्या के राम मंदिर में पूजा करने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रविवार शाम को अयोध्या के अपने दौरे के दौरान वह ‘दीपोत्सव’ और ‘आरती’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और राम मंदिर के जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। सूत्रों ने कहा कि मोदी सरयू नदी के तट पर हरित और डिजिटल आतिशबाजी भी देखेंगे। मोदी के शुक्रवार को उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने की भी उम्मीद है। वह मंदिरों में पूजा करने के अलावा दो प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल सेना के जवानों के साथ फ्रंट लाइन पर अपनी दिवाली मनाते हैं। साल 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से वह यह काम कर रहे हैं। साल 2014 में दिवाली के दिन वह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मोर्चे सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सैनिकों के पास पहुंचे। ये वो जगह है जहां एक फौजी को भी कुछ देर रुकने में दिक्कत होती है, इसके बावजूद मोदी ने वहां जाकर सेना का हौसला बढ़ाया था। इसके बाद साल 2019 और 2021 में दो बार जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मना चुके हैं। इसी तरह पिछले 8 साल से हर बार दीवाली पर सीमा के पास सेना के अड्डे पर पहुंच रहे हैं।

लखनऊ डेस्क एडिटर: प्रीती शुक्ला 

कल आएंगे परिणाम,कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न।

0

लखनऊ डेस्क। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को पूरे देश में मतदान हुआ। अब बुधवार को इस चुनाव के परिणाम आने है। हालांकी खड़गे को इस चुनाव में गांधी परिवार का पूरा समर्थन था।चुनाव में जगह जगह पर कांग्रेस के नेताओं ने अपने मत का उपयोग किया। मध्यप्रदेश में 464 वोट डले तो वहीं छत्तीसगढ़ में 300 वोटरों ने वोट डाला है।इधर दिल्ली में सोनिया गांधी मनमोहन सिंह तो वहीं भारत यात्रा में मौजूद राहुल गांधी ने भी वोटिंग की।

लखनऊ डेस्क संपादक: श्यामजी