Friday, March 14, 2025
Home Blog Page 706

350 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव

0

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात की टीम ने उनके पास से 50 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। जिसकी बाजार में कुल कीमत 350 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से पकड़ा भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज सुबह एक पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार 6 लोगों और 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को और उनमें सवार लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास पकड़ा गया है।एक महीने के भीतर दूसरी बार मिली सफलता भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है। आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशन है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।

लखनऊ डेस्क एडिटर : श्याम जी

वंदे भारत ट्रेन लगातार दूसरे दिन हादसे का हुई शिकार, ट्रेन को फिर पहुंची मामूली क्षति

0

नई दिल्ली। भारत की देसी बुलेट कही जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ लगातार दूसरे दिन हादसा पेश आया है। गुजरात में शुक्रवार को लगातार दूसरी बार ट्रेन से मवेशी टकराने की खबर है। ट्रेन के अगले हिस्से में फिर मामूली क्षति पहुंची है। गांधीनगर से मुंबई जाते समय कंजारी और आनंद स्टेशनों के बीच यह हादसा पेश आया । एक दिन पहले ही ट्रेन मणिनगर स्टेशन के पास भैसों के झुंड से टकरा गई थी। ट्रेन को मरम्मत के बाद दोबारा आज पटरी पर उतारा गया है।अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्रवार की घटना दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में हुई। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।पशु मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्जवंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन के गुरुवार सुबह गुजरात में भैंसों के एक झुंड से टकराने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि भैंसों के झुंड से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुए हिस्से की मुंबई में मरम्मत कर दी गई है। हादसे में चार भैंसों की मौत हो गई। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ प्रवक्ता (अहमदाबाद मंडल) जितेंद्र कुमार जयंत ने कहा कि आरपीएफ ने अहमदाबाद में वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में आने वाली भैंसों के अज्ञात मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

लखनऊ डेस्क : प्रीति शुक्ला

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह का जाना हाल

0

लखनऊ डेस्क : समाजवादी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का उपचार मेदांता अस्पताल में जारी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल की तरफ से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि, मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा उनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।वहीं, अस्पताल में उनका हाल जानने के लिए नेताओं का वहां पर जमावड़ा लगा हुआ है। इस समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मेदांता अस्पताल में पहुंचे हैं। मेदांता पहुंचे रक्षामंत्री मुलायम सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर रहे हैं।डिप्टी सीएम पहुंचे थे अस्पतालडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी आज मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह यादव का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने रामगोपाल यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

इटावा संवाददाता : दीपक कुमार

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला अदालत ने अपना आदेश टाला अगली सुनवाई कोर्ट 11 अक्टूबर करेगा।

0

ज्ञानवापी : शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला अदालत ने अपना आदेश टाल दिया है। मामले में अगली सुनवाई कोर्ट 11 अक्टूबर करेगा। दरअसल, ज्ञानवापी में हुए सर्वे के दौरान वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी, जिसपर हिंदू पक्ष ने विश्वेश्वर शिवलिंग होने का दावा किया था। लेकिन आज जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अपना आदेश टाल दिया।अदालत में हिन्दू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु जैन ने कहा कि कोर्ट ने हमें द बिंदुओं पर स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिली संरचना इस सूट की संपत्ति का हिस्सा है या नहीं? दूसरा, क्या कोर्ट वैज्ञानिक जांच (कार्बन डेटिंग ) के लिए आयोग जारी कर सकता है? इसपर हमने अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है।उन्होंने कहा कि हमने अदालत से कहा कि यह हमारी वाद संपत्ति का हिस्सा है और सीपीसी के आदेश 26 धरा 10ए के आधार पर कोर्ट को वैज्ञानिक जांच का निर्देश देने का अधिकार है। विष्णु जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने जवाब के लिए कुछ समय मांगा है। अब मामले में अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। वाराणसी जिला अदालत में कार्बन डेटिंग की मांग वाली याचिका उन्हीं महिलाओं की ओर से दाखिल की, जिन्होंने कोर्ट से श्रृंगार गौरी की पूजा की इजाजत मांगने संबंधी याचिका दाखिल की थी। महिलाओं की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने जिला जज की कोर्ट में ये याचिका दाखिल की।

क्या होती है कार्बन डेटिंग? ज्ञानवापी केस में कार्बन डेटिंग की मांग के बाद आम लोगों में इस प्रक्रिया को जानने की उत्सुकता है। दरअसल, कार्बन डेटिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जो किसी पुराने वस्तु या सामान के उम्र की जानकारी देती है। पुरात्तव विभाग के अनुसार, लकड़ी, पत्थर, या किसी अन्य वस्तु कितना पुराना है इसकी जानकारी कार्बव डेटिंग के जरिए मिलती है। विभाग के अनुसार, गुफा के दीवारों पर बने चित्रकार या विभाग द्वारा खोजे गए अवशेष का कार्बन के जरिए पता लगाया जाता है।

 

मोदी-शाह ने ‘मिशन कश्मीर’ से कैसे पलट दी बाजी?

0

  नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह का इस बार का जम्मू-कश्मीर दौरा कई मायनों में खास रहा। आतंक के गढ़ रहे बारामुला में सुरक्षा की चिंता किए बगैर युवाओं के बीच सेल्फी खिंचवाने, हाथ मिलाने और सभा के दौरान बुलेटप्रूफ शीशे हटवाकर उन्होंने 370 हटने के बाद घाटी में आए बदलाव को दिखाने की कोशिश की। बारामुला की जनसभा में जिस तरह से जोरशोर से भारत माता के जयकारे लगे, 40 हजार लोगों ने राष्ट्रगान गाया-उससे संदेश गया कि अब कश्मीर भी देश की मुख्यधारा से कदमताल मिला चुका है। धारा 370 हटाने के बाद मोदी- शाह की जोड़ी ने मिशन कश्मीर से घाटी में बाजी पलट दी। गृह मंत्री अमित शाह का अभी हुआ तीन दिन का प्रवास इसका गवाह बना। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घाटी के हालात को लेकर पाकिस्तान और अलगाववादियों के फैलाए तरह-तरह के दुष्प्रचार को तब दुनिया ने ध्वस्त होते देखा, जब पहली बार दिल्ली से हुए किसी हाईप्रोफाइल दौरे के विरोध में न लालचौक में दुकानों के शटर गिरे और न ही कोई हड़ताल हुई। नियंत्रण रेखा के निकट आतंकियों के गढ़ रहे बारामुला की सभा जैसे दिल्ली में हो रही कोई सभा हो। बारामुला में आयोजित जनसभा में जिस तरह से भारत माता के जयकारे लगे, 40 हजार लोगों ने राष्ट्रगान गाया – जनता के इस उत्साह से साफ संदेश गया कि यह कोई सरकारी भीड़ नहीं, जिसे लाई गई हो, बल्कि यह खुद आई भीड़ थी। बेखौफ होकर युवाओं के बीच सेल्फी खिंचवाने, हाथ मिलाने और सभा के दौरान बुलेटप्रूफ शीशे हटवाकर उन्होंने संदेश दिया कि अब घाटी बदल चुकी है।

पर्यटन में 75 साल का टूटा रिकॉर्ड
गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार में 370 हटने के बाद कश्मीर के टेरेरिस्ट हॉटस्पॉट से टूरिस्ट हॉटस्पॉट बनने का जिक्र किया। आंकड़े भी उनके दावे की गवाही देते हैं। जम्मू-कश्मीर शासन के मुताबिक, जनवरी 2022 से अब तक 1.62 करोड़ पर्यटक घाटी आ चुके हैं। पहले हर साल करीब 6 लाख पर्यटक ही आते थे।

 

दिल्ली-NCR में तापमान गिरा, बारिश के कारण प्रदूषण से राहत

0

नई दिल्ली: दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश होने लगी. कई इलाकों में काफी देर तक रिमझिम बारिश होती रही. इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखी गई है. हालांकि गुरुवार से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा था. आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि सात अक्टूबर को पूरे दिन हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. यहां पर न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रहने का अनुमान है. दिल्ली के साथ एनसीआर में भी बारिश हो रही है. नोएडा की बात करें तो आज सुबह से यहां पर बारिश हुई.

यहां पर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. वहीं गुरुग्राम बारिश हो रही है. यह पूरे दिन होने का अनुमान है. तापमान की बात करें तो गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री होने वाला है.

दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में दस अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. वहीं यहां पर कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. 11 और 12 अक्टूबर को बारिश में कमी की आशंका है. यहां पर न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है, वहीं अधिकतम तापमान में 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान हैl

पार्टीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर कांग्रेस नेता उदित राज के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा बोली- माफी मांगे पार्टी

0

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता उदित राज ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर एक विवादित ट्वीट किया जिसको लेकर भाजपा ने रोष जताया है। उदित राज के बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा राष्ट्रपति मुर्मु के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस को आदिवासी महिला के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। कांग्रेस की यह टिप्पणियां उनकी आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उदित राज के विवादित बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इसे कांग्रेस की एक और गिरी हुई टिप्पणी कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज ने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के लिए अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया है। साथ ही पूनावाला ने पूछा कि क्या कांग्रेस इस तरह के आदिवासी समाज के अपमान का समर्थन करती है।राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता उदित राज को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबंध में उनके बयान पर नोटिस भेजा है। इसके साथ ही एनसीडब्ल्यू ने राष्ट्रपति के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को लेकर विवादित ट्वीट की थी। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर गुरुवार को सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि मेरा बयान द्रोपदी मुर्मु जी के लिऐ निजी है। यह कांग्रेस पार्टी का बयान नही है। उदित राज की यह विवादित टिप्पणी राष्ट्रपति मुर्मु के गुजरात दौरे को लेकर आई। राष्ट्रपति मुर्मु ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य देश के 76 प्रतिशत नमक का उत्पादन करता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्पादित नमक सभी भारतीयों द्वारा खाया जाता है। राष्ट्रपति के इसी बात को लेकर उदित राज ने उन पर विवादित टिप्पणी की है।

उत्तरकाशी एवलॉन्च अब तक 16 शव बरामद , रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बना बाधा

0

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा – टू में एवलॉन्च हादसे के बाद क्रेवास में फंसे पर्वतारोहियों तक गुरूवार को भी रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई . हादसे में अब तक 16 शव बरामद कर लिये गये हैं . बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं . जबकि 13 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं . द्रौपदी डांडा में मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू कार्य फिलहाल रोक दिया गया है .  यहां हल्की बर्फबारी शुरू हो गई . सुबह चले रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर की मदद से खोज एवं बचाव टीम ने अब तक कुल नौ लोगों के शव एडवांस बेस कैंप में पहुंचाया गया है . उत्तरकाशी आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक बरामद शवों में से केवल दो शवों की शिनाख्त हो पाई हैं , जो निम की महिला प्रशिक्षक हैं . आईटीबीपी पीआरओ विवेक पाण्डेय के मुताबिक ऊंचाई पर बने एडवांस हेलीपैड , बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं . डेडबॉडी बेस पर मौजूद हैं , उनमें से कुछ को आज नीचे लाने की उम्मीद है . खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में बाधा उत्पन्न हो रही है . बता दें कि , भारतीय वायुसेना ने उत्तराखंड हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोहियों को बचाने के लिए आज तड़के अभियान फिर से शुरू किया है . IAF , सेना और HAWS टीम के कर्मियों को बचाव कार्यों के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष उपकरणों के साथ शामिल किया गया है l

लखनऊ डेस्क : श्याम जी

NCB ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर की बड़ी कार्यवाही , ईरानी नाव से हेरोइन की बड़ी खेप की बरामद

0

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस संयुक्त अभियान में कोच्चि में समुद्र तट से 200 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन को जब्त किया है। एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि ये संदिग्ध हेरोइन ईरानी नाव से बरामद की गई है।

इसके साथ ही नाव पर सवार चालक समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। उधर, महाराष्ट्र में भी बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां मुंबई के एयरपोर्ट से बुधवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से 80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।

एक अधिकारी के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया और उसके सामान की तलाशी ली गई, जिसके बाद उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला।

अजय आलोक , अधीर रंजन के बाद अब उदित राज ने किया राष्ट्रपति का अपमान , बीजेपी ने किया पलटवार |

0

कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर विवादित बयान सामने आ रहे हैं ।      अजय आलोक और अधीर रंजन के बाद अब उदित राज ने भी महामहिम की गुस्ताखी में कुछ कह दिया है । खास बात यह है कि उदित राज के बयान के बाद देश में सियासी पारा हाई हो गया है । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति के खिलाफ दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है । उदित राज राष्ट्रपति का अपमान करने वाले कांग्रेस तीसरे नेता बन गए हैं । राष्ट्रपति को लेकर क्या बोले उदित राज ? उदित राज कांग्रेस के प्रवक्ता हैं । वो पहले बीजेपी के सांसद थे और 2019 में टिकट काटे जाने पर कांग्रेस में चले गए थे । उदित राज ने राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ ट्विटर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है उदित राज ने ट्विटर पर लिखा है- द्रौपदी मुर्मू जी जैसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले । चमचागिरी की भी हद है । कहती हैं 70 फीसदी लोग गुजरात का नमक खाते हैं। खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता लगेगा । नौकरशाही से राजनीति के पिच पर बेटिंग कर रहे उदित राज उदित राज शुरू से राजनीति में नहीं है । इससे पहले वे राजनीति में आने से पहले नौकरशाह थे । वो IRS अफसर रहे । कांग्रेस में शामिल होने के बाद से वो पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहते हैं । बीजेपी ने किया पलटवार प्रेसिडेंट के बारे में उदित राज के अपमानजनक बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया है । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा है कि , पहले अजय आलोक ने राष्ट्रपति को अमंगलकारी कहा । फिर अधीर रंजन चौधरी ने उनके लिए ‘ राष्ट्रपत्नी ‘ जैसा शब्द इस्तेमाल किया । अब कांग्रेस और नीचे गिर गई है । शहजाद पूनावाला ने सवालिया लहजे में कहा कि , उदित राज ने पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है । क्या कांग्रेस आदिवासी समाज के अपमान को समर्थन देती है ? पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं उदित राज ये पहली बार नहीं है जब उदित राज ने इस तरह का विवादित बयान दिया है । विवादों से उदित राज का पुराना नाता रहा है । इससे पहले जब द्रौपदी मुर्मू को एनडीए ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था , तो उदित राज ने लिखा था कि जाति देखकर खुश न होना । कोविंद जी राष्ट्रपति बने , तो दलित खुश हुए और भला एक चपरासी का नहीं कर सके । वहीं , पहले उन्होंने जजों की नियुक्ति के मामले में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी । पीएम मोदी को वो लगातार भला – बुरा कहते रहते हैं ।

लखनऊ डेस्क से प्रीति शुक्ला |