अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस गुजरात की टीम ने उनके पास से 50 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। जिसकी बाजार में कुल कीमत 350 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से पकड़ा भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी।
जिसके बाद आज सुबह एक पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार 6 लोगों और 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को और उनमें सवार लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास पकड़ा गया है।
एक महीने के भीतर दूसरी बार मिली सफलता भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया जा रहा है। आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशन है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।
लखनऊ डेस्क एडिटर : श्याम जी