सैफई : PM मोदी और राजनाथ ने अखिलेश से की बात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत लगातार खराब होती दिखाई दे रही है । पिछले 6 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है । ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है । 26 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे । इस खबर की सुनते ही पूरा सैफई परिवार अब गुरुग्राम पहुंचने लगा है । मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव लगातार उनके साथ बने हुए थे । शिवपाल यादव के मुताबिक अगले 24 घंटे मुलायम सिंह यादव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । धर्मेंद्र यादव भी हॉस्पिटल में मौजूद है । अखिलेश यादव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वेदांता हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं । दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भाजपा नेता अपर्णा यादव भी दिल्ली पहुंच रही हैं । मुलायम सिंह यादव फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं । कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन सूद और डॉक्टर सुशील कटारिया उनका इलाज कर रहे हैं । 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं ।
इस खबर के सामने आने के साथ ही लगातार कई नेता मुलायम सिंह यादव के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत है , वह मदद के लिए वहां मौजूद हैं । देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना है । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की है । राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री , श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर मैंने उनके पुत्र अखिलेश यादव जी से फ़ोन पर बात करके उनका कुशल क्षेम जाना है । ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हों । दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव के लिए हवन प्रार्थनाएं होने लगी है । उनकी आवाज पर सन्नाटा पसर गया है । जानकारी के मुताबिक के मुलायम सिंह यादव की किडनी में इंफेक्शन है । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया , ” मुलायम सिंह जी के खराब तबीयत का समाचार प्राप्त हुआ । मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं । ” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया , ” मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए कामना कर रहे हैं । ” राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद ) के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया , ” मुलायम सिंह जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।
उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है । केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया , ” उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई , मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं । ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई , मैं प्रभु श्री राम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं । समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव की सेहत स्थिर है । आज उनका ऑक्सीजन लेवल थोड़ा कम हुआ लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है । रोजाना उनका रूटीन चेकअप हो रहा है ।
इटावा से सम्वाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट।