Thursday, March 13, 2025
Home Blog Page 721

कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा ब्यान महिला पर हाथ उठाने वाले पुरूषों का ‘हाथ तोड़ दूंगी।

0

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले एक बार फिर से अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, इस बार उन्होंने महिला पर हाथ उठाने वाले पुरूषों को अपना निशाना बनाया है।बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में किसी भी महिला पर हमला करने के लिए हाथ उठाने वाले पुरुष का ‘हाथ तोड़ देंगी’। दरअसल, उन्होंने पुणे में  भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता पर कथित रूप से हमला किए जाने के एक दिन बाद जलगांव में यह बात कही है।

सुले ने कहा कि यह शाहू महाराज, महात्मा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है। उन्होंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया। राकांपा नेता ने आगे कहा कि मैं आपको बता रही हूं, अगर राज्य में अब से कोई पुरुष किसी महिला को पीटने के लिए हाथ उठाएगा, तो मैं खुद वहां जाऊंगी और उसके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर करूंगी। मैं उसका हाथ तोड़ कर उसे दे दूंगी।

वहीं, पुणे पुलिस ने सोमवार देर रात महिला राकांपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।हालांकि भाजपा की स्थानीय इकाई ने आरोपों को झूठा करार दिया है।

उधर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा कि सांसद नवनीत राणा के साथ जो हुआ, उसके बाद उन्होंने बात नहीं की। जब महिलाओं पर हमले किए गए, तो वह कुछ नहीं बोलीं।

 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों के पीछे फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बड़ा कारण बताया है।

0

जम्मूकश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों के पीछे फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बड़ा कारण बताया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो सरकार मूवी The Kashmir Files पर बैन लगाए। अब्दुल्ला ने कहा देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत का माहौल है, यही कश्मीर में मुस्लिम युवाओं में जो गुस्सा है उसके पीछे की वजह है।

 

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सरकार से कहा कि क्या Kashmir Files फिल्म सच है? क्या एक मुसलमान पहले एक हिंदू को मारेगा फिर उसका खून चावल में डालकर उसकी पत्नी से कहेगा कि तुम यह खाओ, क्या ऐसा हो सकता है? क्या हम इतने गिरे हुए हैं? उन्होंने कहा कि Kashmir Files बेबुनियाद फिल्म है जिसने मुल्क में नफरत पैदा की है इसलिए इसे बैन करना चाहिए। कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को रोकना है तो इस फिल्म पर रोक लगानी जरूरी है।

जाने आज 16 मई 2022 का राशिफल

0

मेषसितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा, मगर कारोबारी कामों के लिए समय ठीक रहेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता तो मिलेगी, मगर भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, फिर फैमिली फ्रंट पर कुछ नाराजगी देखने को मिलेगी।
मिथुनन तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उनकी नैगेटिव फोर्स का कम अनुमान लगाएं, मन भी टैंस, अस्थिर तथा डरा-डरा सा रहेगा।
कर्कमन तथा सोच में नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, इसलिए सोचे-समझे तथा प्लानिंग के बगैर कोई काम हाथ में न लें, वैसे अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।
सिंहकोर्ट-कचहरी में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि वहां न तो आपकी कोई बात सुनी जाएगी और न ही आप अपना पक्ष साफ तौर पर रख सकेंगे।

कन्या: हल्की नेचर तथा सोच वाले साथियों, मित्रों से दूरी रखें, क्योंकि वे किसी भी रूप में आपके लिए हैल्पफुल सिद्ध न होंगे, नुक्सान का डर।
तुलाकारोबारी कामों को ध्यान तथा अटैंटिव रहकर अटैंड करें, क्योंकि सितारा नुक्सान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मगर आप कोई भी यत्न पूरे मन के साथ न कर सकेंगे, नेक कामों में भी जी न लगेगा।
धनुअचानक कोई उलझन जाग कर आपकी समस्त प्लानिंग को अपसैट कर सकती है, इसलिए पूरी एहतियात बरतें, खर्चों का भी डर।
मकरमिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कुंभध्यान रखें कि किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई सरकारी काम न उखड़-बिगड़ जाए, मगर कामकाजी दशा ठीक।
मीनमन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी, इसलिए जो भी यत्न करें, पूरे जोर के साथ करें, क्योंकि सितारा बनते कामों को बिगाड़ने वाला है।

 

 

आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा ।

0

नई दिल्लीः लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी प्लेयर एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपए के इस निर्गम के लिए कीमत का दायरा 836-878 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईपीओ 20 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक निर्गम से 472.3 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। प्लेयर एथोस निर्गम के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने कांग्रेस को कहा हमेशा के लिए अलविदा

0

चंडीगढ़पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस हटाने के कुछ घंटों बाद शनीवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने फेसबुक पर लाइव होकर कांग्रेस को अलविदा कहा है। इस दौरान जाखड़ का दर्द छलका और उन्होंने हाई कमान पर निशाने साधे हैं। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में कभी भी कांग्रेस स्थिर नहीं हो पाएगी।

सुनील जाखड़ ने कहा कि आज उन्हें कांग्रेस पर तरस आ रहा है। कांग्रेस आज एक मुख्य विरोधी पार्टी है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से उदयपुर में लगाया गया चिंतन कैंप वास्तव में चिंता वाला कैंप होना चाहिए था।सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नोटिस जारी कर यह कहा गया कि उन्हें सभी पदों से निरस्त किया जाता पर उस समय तो उनके पास कोई पद ही नहीं था। उन्होंने कहा कि दिल तोड़ने का भी एक सलीका होता है पर जिस तरह कांग्रेस ने उनका दिल तोड़ा है, यह तो बहुत गलत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नोटिस तो दे दिया पर नोटिस देने का कारण तो बताओ, मेरा कसूर तो बताओ क्या है। उन्होंने पार्टी प्रधान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कहा कि कांग्रेस उनके से बिना नहीं चल सकती और यह आपको देखना पड़ेगा कि पार्टी को कैसे चलाना है। इस मौके पर उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छे इंसान हैं। यदि उनकी जगह पर कोई और होता तो यह जुदाई बहुत पहले ही हो जानी थी।

उन्होंने कहा कि पार्टी चलाने के लिए चापलूस लोगों से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कमान खुद आपने हाथों में लेनी पड़ेगी। जिस दिन उन्हे नोटिस भेजा गया था, उसी दिन से उनका कांग्रेस के साथ रिश्ता खत्म हो गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को अच्छे व्यक्तियों को पहचानना पड़ेगा। सुनील जाखड़ ने इस मौके अंबिका सोनी पर भी निशाने साधे हैं।

 

भूल भुलैया 2 का नया गाना धमाकेदार रिलीज “दे ताली”

0

हाल ही में मेकर्स ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म का नया गाना दे ताली रिलीज कर दिया है। इस बारे में अभिनेता कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी।

हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक भूल भूलैया 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म बीते कई समय से अपनी रिलीज के इंतजार में अटकी हुई है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए बेताब हैं। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शक इसे लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अब मेकर्स ने इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया है।

हाल ही में मेकर्स ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म का नया गाना दे ताली रिलीज कर दिया है। इस बारे में अभिनेता कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी। इस नए गाने का एक पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, हनी सिंह, अरमान मलिक, प्रीतम दा और शाश्वत सिंह की नई पेशकश, आदिल शेख की कोरियोग्राफी के संग। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का तीसरा गाना दे ताली रिलीज हो चुका है। फिल्म के इस नए गाने में कार्तिक बड़े ही रंगीन अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथ नजर आ रही एक्ट्रेस कियारा भी एक अलग की अंदाज में दिख रही हैं। गाने में कार्तिक ने ब्लू जिंस के साथ डेनिम जैकेट कैरी की है,जबकि कियारा सफेद टाॅप के साथ कार्तिक से पेयरिंग करते हुए ब्लू जींस ही बेहद खूबसूरत लग रही है। बर्फ से घिरी हसीन वादियों में शूट किए गए इस गाने का म्युजिक आपको थिरकने को मजबूर कर देगा।

 

 

राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका अग्निकांड मामले में पुलिस ने एक निजी कंपनी के दो मालिकों को गिरफ्तार जिस इमारत में हादसा हुआ उसके मालिक की तलाश जारी

0

  राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका :राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका अग्निकांड मामले में पुलिस ने एक निजी कंपनी के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जिस इमारत में हादसा हुआ उसके मालिक की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गैर गैरइरादतन हत्या समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। मकान मालिक मनीष लाकड़ फरार है तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये
बता दें कि, पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मृत्यु हो गई और करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका स्थित एक इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को शनिवार को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आग भीषण थी और शव इस हद तक झुलस गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार लापता लोगों और मृतकों की पहचान के लिए मदद मुहैया करा रही है।” दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार की रात घटनास्थल का दौरा किया था।

तलाश अभियान के दौरान जले हुए शव मिले
दिल्ली के मुंडका इलाके में जिस इमारत में एक दिन पहले भयंकर आग लगी थी, उसकी दूसरी मंजिल से शनिवार को शव बरामद किए गए जो बुरी तरह जल गए हैं। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वातानुकूलित यंत्र (एसी) में धमाका होने से आग लगी होगी। पुलिस ने बताया कि चार मंजिला इमारत में शुक्रवार को आग लगने की घटना में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। आग इमारत की पहली मंजिल में लगी जहां सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने की कंपनी का कार्यालय है। इसके बाद आग फैल गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि कंपनी के मालिक हरीश गोयल और उसके भाई वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था।

14 मई आज का राशिफल आए जाने हैं क्या कहते हैं आपके नक्षत्र देखे

0

मेषव्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन में सफर की चाहत रहेगी।

वृषदुश्मन आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए जी जान से यत्न करेंगे इसलिए उनसे बेखबर न रहना चाहिए, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।

मिथुनसंतान के सुपोर्टिव तथा सहयोगी रुख पर भरोसा करना फ्रूटफुल रहेगा, इरादों में मजबूती, मनोबल बना रहेगा, शुभ कामों में ध्यान।

कर्क: बेशक सुदृढ़ सितारे के कारण कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए आपके पक्ष की बेहतर सुनवाी होगी, तो भी आपको भरपूर जोर लगाना होगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।

सिंहबड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफूल रहेगा, आम तौर पर आपकी पैठ प्रभाव  बना रहेगा, किन्तु घटिया लोग नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका न जाने देंगे।

तुलाव्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, चूंकि गले में खराबी का डर रहेगा, इसलिए शीत वस्तुओंं को एहतियात के साथ यूज करें।

कन्याटीचिंग, कोचिंग, कंसल्टैंसी, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर गिरने फिसलने का डर बना रहेगा।

वृश्चिकसितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों को जागृत रखने वाला है, इसलिए कोई भी काम अधमने या बुझे मन, हिम्मत से न करें।

धनुसितारा व्यापार कारोबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, मगर मन पर नैगेटिव सोच प्रभावी रहेगी।

मकरकोई भी सरकारी कोशिश अनमने मन से न करें, वैसे आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे, शत्रु भी आमतौर पर कमजोर ही रहेंगे।

कुम्भइरादों में मजबूती भागदौड़ बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने से बचेंगे, मगर मन पर नैगेटिव सोच का प्रभाव स्पष्ट दिखाई देगा।

मीन:  सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए उन वस्तुओं को इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी।

 

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने आवास ऋण पर ब्याज दर बढ़ाई

0

मुंबई:एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसी एचएफएल) ने चुनिंदा कर्जदारों के लिए आवास ऋण पर ब्याज दरें 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.7 फीसदी से 6.9 फीसदी कर दीं हैं।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें शुक्रवार से प्रभावी होंगी। उसने बताया कि जिन कर्जदारों का सिबिल अंक 700 या इससे अधिक है उनके लिए दरों में वृद्धि केवल 20 आधार अंकों तक सीमित है।

उसने बताया कि जिन ग्राहकों का सिबिल अंक 700 से कम है उनके लिए अधिकतम वृद्धि 25 आधार अंक, नए ग्राहकों के लिए यह 40 आधार अंक है।

एलआईसी एचएफएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘आरबीआई ने लंबे समय बाद नीतिगत दरें बढ़ाई हैं और इसका असर सभी कर्जदाताओं पर नजर आ रहा है। घर खरीदारों की आकांक्षाओं का खयाल रखते हुए फंड की लागत बढ़ने के बावजूद हमने आवास ऋण दरों को प्रतिस्पर्धी बना रखा है।’’

ड्रग्ज मामले पर High Court के बैंच ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार जाने क्या कहा ?

0

चंडीगढ़पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 6000 करोड़ के ड्रग्ज केस में हुई सुनवाई के अंतरिम मध्यवर्ती आदेश गुरुवार की शाम को अपलोड हो गए। जस्टिस ए.जी. ईसा मसीह और सन्दीप मौदगिल पर आधारित बैंच ने पंजाब सरकार को झाड़ डालते हुए पूछा कि ड्रग्ज स्मगलिंग मामलों में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट आपको 3 वर्षों आदेश देता आ रहा है परन्तु आप हो कि किसी भी आदेश की पालना नहीं कर रहे। जो जवाब सरकार स्टेटस रिपोर्ट की मार्फत देती आई है उससे नहीं लगता कि आप इस मामले को लेकर गंभीर हो। कोर्ट ने कहा कि समय-समय पर कोर्ट ने नशों के कारोबार पर नकेल डालने के अलावा आपको नशो में घिरे लोगों के पुनर्वास, उनके इलाज के लिए और नशा -मुक्ति केंद्र स्थापित करने को लेकर भी आदेश दिए जाते रहे हैं परन्तु कोई संतुष्ट जवाब सरकार की तरफ से नहीं मिला है। कोर्ट ने अब पंजाब सरकार को बीते 3 वर्षों में ड्रग्ज स्मगलिंग, ड्रग्ज के शिकार लोगों के लिए किए गए कामों और नशा-मुक्ति केन्द्रों की वर्तमान स्थिति सम्बन्धित 3 वर्षों में हुए कामों का विस्तार के साथ डाटा पेश करने के लिए कहा है।

सरकार को उक्त सारी जानकारी एफीडेविट की मार्फत 3 सप्ताह के अंदर देनी होगी। ड्रग्ज के खात्मे और नशों की चपेट में आए नौजवानों के पुनर्वास और उनके परिवार के लिए सरकार और केंद्र ने कई योजनाएं शुरू की हैं, उन सभी की जानकारी और उन योजनाओं को लेकर पंजाब के अलावा चंडीगढ़ प्रशासन और हरियाणा सरकार ने क्या किया, कोर्ट ने बताने के लिए सभी को 3 सप्ताह का समय दिया है। मामलों की सुनवाई अब हाईकोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों के बाद 7 जुलाई को होगी।