Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 2

लखनऊ यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन आज,

0

लखनऊ- यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ ने मतदाता सूची जारी की, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पार्षदों के लिए मतदाता सूची, 425 प्रदेश परिषद सदस्यों की मतदाता सूची जारी की, 5 लोकसभा सांसद, 8 MLC मतदाता सूची में शामिल, 26 MLA, जिलों और महानगरों के अध्यक्ष शामिल, 14 दिसंबर को नए प्रदेश अध्यक्ष का होगा ऐलान

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। किसी अपने से मिलने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आराम को समय मिलेगा। धर्म के प्रति निष्ठा बढेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। धर्म में विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। धर्म में विश्वास बढेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। धर्म में विश्वास और रूचि होगी । आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।

रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। परिवार का माहौल धार्मिक बनेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । किसी प्रियजन की चिंता दबाव बना सकती है। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। धार्मिक विचार प्रबल होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

 

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

🔸मेक्सिको ने चीन, भारत सहित एशियाई देशों के सामानों पर 50% तक हाई टैरिफ लगाने का लिया फैसला, 2026 से होगा लागू

🔸PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, पुतिन के भारत दौरे के बाद पहली बार कि बात

🔸म्यांमार में सैन्य हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 मरीजों और कर्मचारियों की मौत

🔸3 दशकों बाद MP में नक्सलवाद पर लगाम, बालाघाट नक्सल मुक्त जिला घोषित, आखिरी 2 बचे नक्सलियों ने किया सरेंडर

🔸अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद छात्रों का वापस भारत और चीन जाना शर्मनाक: ट्रंप

🔸नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ‘बहुत जल्द’: इजराइली पीएमओ ने दी जानकारी

🔸योगी सरकार बनी अभिभावक, 138 बेटियों का कराया ‘कन्यादान’, मुस्लिम जोड़ों का मौलवियों द्वारा हुआ निकाह

🔸ब्राह्मण की बेटी चाहिए… IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज, सभी पदों से हटाए गए

🔸इंडिगो ने की घोषणा : हवाई अड्डे पर लंबे समय तक फंसे यात्रियों को मिलेगा मुआवजा, 10 हजार तक की मिलेगी राशि

🔸श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा ISRO का 6.5 टन वजनी ब्लू-बर्ड-6, भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा

🔸ममता बोलीं- शाह खतरनाक, वे दुर्योधन-दुशासन जैसे: महिलाओं से कहा- SIR में नाम कटे तो आपके खाना बनाने के बर्तन हैं, उनसे लड़ो

🔸सरकार बोली- ग्लोबल एयर क्वालिटी रैंकिंग ऑफिशियल नहीं: WHO सिर्फ सलाह देता है; राज्यसभा में मंत्री बोले- हम बाहरी रिपोर्ट पर पॉलिसी नहीं बनाते

🔸मुंगेर में पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई मिनीगन फैक्ट्री, एक गिरफ्तार और 3 फरार

🔸मोदी के घर पर डिनर पर पहुंचे NDA सांसद: 20-25 के ग्रुप में बसों से आए; अनुराग ठाकुर ने कहा-अगला डिनर बंगाल जीत के बाद

🔸गोवा नाइट क्लब हादसा: अभियुक्त लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया

🔸Arunachal Pradesh Accident: ट्रक खाई में गिरा, असम के 18 मजदूरों की मौत, 3 लापता; पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

🔸सियासी घमासान के बिच संसद बना रणक्षेत्र; अमित शाह और राहुल गाँधी की फिसली जुबान, विपक्ष उबाल पर

🔸’जेल में मेरी हत्या हो जाएगी… मुझे बचा लीजिए’, कोर्ट में फूट-फूट कर रोए पूर्व IPS अमिताभ

🔹IND vs SA: भारत की T20 में रनों के लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार, तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात…!!*
जय हो🙏

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

🔸मेक्सिको ने चीन, भारत सहित एशियाई देशों के सामानों पर 50% तक हाई टैरिफ लगाने का लिया फैसला, 2026 से होगा लागू

🔸PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, पुतिन के भारत दौरे के बाद पहली बार कि बात

🔸म्यांमार में सैन्य हवाई हमले में अस्पताल तबाह, 34 मरीजों और कर्मचारियों की मौत

🔸3 दशकों बाद MP में नक्सलवाद पर लगाम, बालाघाट नक्सल मुक्त जिला घोषित, आखिरी 2 बचे नक्सलियों ने किया सरेंडर

🔸अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद छात्रों का वापस भारत और चीन जाना शर्मनाक: ट्रंप

🔸नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ‘बहुत जल्द’: इजराइली पीएमओ ने दी जानकारी

🔸योगी सरकार बनी अभिभावक, 138 बेटियों का कराया ‘कन्यादान’, मुस्लिम जोड़ों का मौलवियों द्वारा हुआ निकाह

🔸ब्राह्मण की बेटी चाहिए… IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज, सभी पदों से हटाए गए

🔸इंडिगो ने की घोषणा : हवाई अड्डे पर लंबे समय तक फंसे यात्रियों को मिलेगा मुआवजा, 10 हजार तक की मिलेगी राशि

🔸श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा ISRO का 6.5 टन वजनी ब्लू-बर्ड-6, भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा

🔸ममता बोलीं- शाह खतरनाक, वे दुर्योधन-दुशासन जैसे: महिलाओं से कहा- SIR में नाम कटे तो आपके खाना बनाने के बर्तन हैं, उनसे लड़ो

🔸सरकार बोली- ग्लोबल एयर क्वालिटी रैंकिंग ऑफिशियल नहीं: WHO सिर्फ सलाह देता है; राज्यसभा में मंत्री बोले- हम बाहरी रिपोर्ट पर पॉलिसी नहीं बनाते

🔸मुंगेर में पुलिस-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई मिनीगन फैक्ट्री, एक गिरफ्तार और 3 फरार

🔸मोदी के घर पर डिनर पर पहुंचे NDA सांसद: 20-25 के ग्रुप में बसों से आए; अनुराग ठाकुर ने कहा-अगला डिनर बंगाल जीत के बाद

🔸गोवा नाइट क्लब हादसा: अभियुक्त लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया

🔸Arunachal Pradesh Accident: ट्रक खाई में गिरा, असम के 18 मजदूरों की मौत, 3 लापता; पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की

🔸सियासी घमासान के बिच संसद बना रणक्षेत्र; अमित शाह और राहुल गाँधी की फिसली जुबान, विपक्ष उबाल पर

🔸’जेल में मेरी हत्या हो जाएगी… मुझे बचा लीजिए’, कोर्ट में फूट-फूट कर रोए पूर्व IPS अमिताभ

🔹IND vs SA: भारत की T20 में रनों के लिहाज से घर में सबसे बड़ी हार, तिलक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने किया निराश

*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात…!!*
जय हो🙏

गाजा में फिर मानवीय संकट बढ़ने की आहट: संघर्षविराम के दूसरे चरण से पहले अड़ा हमास, इस्राइल के खिलाफ की यह मांग

0
गाजा में जारी संघर्ष और अस्थायी युद्धविराम के बीच हमास ने मंगलवार को कहा कि जब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस्राइल पर और दबाव नहीं बढ़ाता, तब तक वह संघर्ष विराम समझौते के अगले चरण में आगे नहीं बढ़ेगा। हमास नेता हुसाम बदरान ने कहा कि जब तक पहली चरण की सभी शर्तें लागू नहीं होतीं, जैसे कि बॉर्डर खोलना, हवाई हमले बंद करना और अधिक मानवीय सहायता गाजा में भेजना, तब तक अगला कदम संभव नहीं है।इस्राइल बोला- हम तैयार हैं, लेकिन शर्तें पूरी हों
इस्राइली सरकार का कहना है कि वह अमेरिका की तरफ से बनाए गए 20-सूत्रीय संघर्ष विराम की योजना के अगले चरण पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है। इस्राइल ने हमास से मांग की है कि वह गाजा में बचे आखिरी इस्राइली बंधक के शव को वापस करे, क्योंकि यह भी समझौते का हिस्सा है।
हमास का आरोप- हमले जारी हैं, घरों को गिराया जा रहा
वहीं हमास का दावा है कि संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद इस्राइल हवाई हमले कर रहा है, फलस्तीनियों पर गोलीबारी कर रहा है और गाजा में घरों को तोड़ रहा है। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 10 अक्तूबर के बाद से अब तक 376 फलस्तीनी इस्राइली हमलों में मारे जा चुके हैं। वहीं इसके जवाब में इस्राइल का कहना है कि उसने गोली उन लोगों पर चलाई जो सुरक्षा रेखा के पास आए और उनमें कई हमलावर थे। हालांकि रिपोर्टों में कहा गया है कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
गाजा में गहरा मानवीय संकट
संयुक्त राष्ट्र और राहत एजेंसियों का कहना है कि गाजा में राहत सामग्री बेहद कम मात्रा में पहुंच रही है। संघर्ष विराम के समझौते में हर दिन 600 ट्रक सहायता भेजने की बात थी, लेकिन पिछले एक महीने में औसतन सिर्फ 120 ट्रक ही पहुंचे। वहीं इस्राइल की एजेंसी सीओजीएटी का दावा है कि 600 से 800 ट्रक रोज जा रहे हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि बाजार में सामान महंगा है और आम लोगों की पहुंच से बाहर है। गाजा में खाद्य सामग्री की कमी है, प्रोटीनयुक्त खाना मुश्किल से मिल रहा है और अस्पतालों में दवाइयां लगभग खत्म हैं। इस्राइल ने घोषणा की है कि अब जॉर्डन-इस्राइल बॉर्डर क्रॉसिंग से भी सहायता भेजने की अनुमति देगा।नए शासकीय ढांचे की तैयारी और युद्ध का असर

संघर्ष विराम समझौते के अनुसार, आने वाले महीनों में गाजा में नया अंतरराष्ट्रीय प्रशासन गठित किया जाएगा और अगले चरण में हमास को निरस्त्र किया जाएगा। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जैसे ही बचे हुए बंधक के अवशेष सौंपे जाते हैं, अगला चरण लागू हो सकता है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल के हमलों में पिछले दो वर्षों में 70,300 से अधिक फलस्तीनी मारे गए, जिनमें लगभग आधा हिस्सा महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा में युद्ध की शुरुआत 7 अक्तूबर 2023 को उस हमले के बाद हुई, जिसमें हमास ने इस्राइल में 1200 लोगों की हत्या की थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था।

घरेलू विवाद में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, अस्पताल में तोड़ा दम

0

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में घरेलू कलह में एक महिला के अपने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से झुलसे 45 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

 

डीडी नगर थाने से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बताया गया कि अरुण पटवा देर रात भतीजी की शादी से लौटने के बाद घर पहुंचे थे। विवाद के बाद वह सोने चले गए तभी आरोपी पत्नी ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर वहां से निकल गई। आग की लपटों में घिरा अरुण चीखते हुए मदद के लिए पुकारने लगा। शोर सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। 70 प्रतिशत तक झुलस चुके अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

परिजनों ने बताया कि अरुण और उनकी पत्नी की शादी को लगभग 22 वर्ष हो चुके थे, लेकिन लंबे समय से दंपत्ति के बीच मनमुटाव बना हुआ था। उनके बीच पूर्व में भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी और मामला थाने तक पहुंचा था। परिवार का आरोप है कि महिला द्वारा पहले भी मानसिक दबाव बनाने के प्रयास किए गए थे।

 

डीडी नगर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ आज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिया है। वहीं शव का पोस्टमॉटर्म कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सभी बिंदुओं पर सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच भय व चिंता का माहौल बना हुआ है।

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा व सहयोग कर आपको खुशी मिलेगी। प्रेमी के लिए दिन बढ़िया है। आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है। कामकाज में आप बहुत बिजी हो सकते हैं। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद हो सकती है। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन श्रेष्ठ रहेगा। घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी। आप सुबह के समय वर्क आउट शुरू कर सकते हैं, जिससे आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं। इस राशि के सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल की प्राप्ति होगी । नए व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन उत्साह से भरा होगा। अगर आप बिजनेस में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आग बढ़ेंगे, तो आपको मुनाफा मिल सकता है। मेहनत रंग लायेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार संबंधी यात्राओं का योग बन रहा है। इससे आपको धन संबंधित फायदा होगा । किसी काम की गति धीमी हो सकती है। इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ भी सकती है। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम आपको कैंसिल करना पड़ सकता है। किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। इससे आपके सेहत पर भी असर पड़ेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है। आपको अपने गुस्से पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए। आप खुद को उर्जा से भरा हुआ फील कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचना चाहिए, बल्कि सावधानीपूर्वक फैसला लेना चाहिए। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई जरुरी घरेलू काम निपटाने में आप सफल रहेंगे। प्रेम-संबंध में आपको कोई सुखद सरप्राइज मिलेगा। दोस्तों के साथ बाहर पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी। धन से जुड़ी चिंताएं छूमंतर हो जाएगी। साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी। कार्यक्षमता के बल पर आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। नींद पूरी होने के कारण आप बेहतर महसूस करेंगे। माता-पिता के सहयोग से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। आपको धन लाभ होगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाहमिल सकती है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे काम में मन कम ही लग सकता है। आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। किसी भी तरह के बड़े निवेश में किसी अनुभवी की सलाह लेना बेहतर रहेगा। छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरुरत है। दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं। आपका कुछ अच्छा खाने का मन कर सकता है। घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक बना रहेगा। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही आपका सकारात्मक रवैय्या करियर में आपको बेहतरी दिलायेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

 

आज आपका दिन शानदार रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभकारी है। उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बनेगा, जिससे रिश्तों में मिठास आयेगी। सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। किसी शुभचिंतक से बात हो सकती है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपके सभी कष्ट दूर होंगे। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिल सकती है। करियर में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको सुबह के समय टहलना चाहिए। आप नकारात्मक सोच रखकर स्वयं को थोड़ा उदास रख सकते हैं। परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बना सकते हैं। लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कामकाज की अधिकता आपके सेहत पर असर डाल सकती है।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको किसी से कोई उपहार मिलेगा। इससे आपका मन खुश रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा। सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे। लोगों का सहयोग मिलेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता होगी। नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको व्यापार में मुनाफा होने की उम्मीद है। आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सलाह-मशविरा से आगे बढ़ने से नजदीकी बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अपने विषय में आ रही समस्या का हल मिलेगा। जीवन में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी। किसी नजदीकी के लिए चिंता ध्यान आकर्षित करेगी।

Firing In US: केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी; एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल, संदिग्ध गिरफ्तार

0

Shooting At Kentucky State University: अमेरिका के केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।अमेरिका में केंटकी राज्य के स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गोलीबारी की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस गोलीबारी की जानकारी मिलते ही फ्रैंकफर्ट पुलिस तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल संदिग्ध की पहचान और हमले के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी साझा नहीं की गई है।गवर्नर एंडी बेशियर ने दी जानकारी

वहीं केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुलिस मौके पर मौजूद है और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘हम सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।’

 

लखनऊ-सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, योगी सरकार का घुसपैठियों के लिए एक्शन प्लान

0

लखनऊ-सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, योगी सरकार का घुसपैठियों के लिए एक्शन प्लान, घुसपैठियों का डेटाबेस तैयार करेगी योगी सरकार, घुसपैठियों की बायोमेट्रिक प्रोफाइल बनेगी- सूत्र, सभी नाम निगेटिव लिस्ट में दर्ज किए जाएंगे, देश में होगी शेयर, दोबारा एंट्री नामुमकिन होगी, एंटी-इन्फिल्ट्रेशन नीति देश में मॉडल बनेगी, फर्जी पहचान पत्रों की हाईटेक स्कैनिंग होगी, फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर होगी कार्रवाई, फेशियल रिकॉग्निशन, फिंगरप्रिंट से प्रोफाइलिंग, घुसपैठी दोबारा सीमा पार न करे यही लक्ष्य

 

लखनऊ 80 साल के बुजुर्ग की हत्या में सुभाष को उम्रकैद

0

लखनऊ- 80 साल के बुजुर्ग की हत्या में सुभाष को उम्रकैद, अपर सत्र न्यायाधीश मधु डोगरा ने सुनाया फैसला, दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 2013 में हुई थी घटना