Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 2

घरेलू विवाद में पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, अस्पताल में तोड़ा दम

0

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में घरेलू कलह में एक महिला के अपने पति पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से झुलसे 45 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

 

डीडी नगर थाने से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बताया गया कि अरुण पटवा देर रात भतीजी की शादी से लौटने के बाद घर पहुंचे थे। विवाद के बाद वह सोने चले गए तभी आरोपी पत्नी ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर वहां से निकल गई। आग की लपटों में घिरा अरुण चीखते हुए मदद के लिए पुकारने लगा। शोर सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़े और तत्काल पुलिस को सूचना दी। 70 प्रतिशत तक झुलस चुके अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

परिजनों ने बताया कि अरुण और उनकी पत्नी की शादी को लगभग 22 वर्ष हो चुके थे, लेकिन लंबे समय से दंपत्ति के बीच मनमुटाव बना हुआ था। उनके बीच पूर्व में भी कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी और मामला थाने तक पहुंचा था। परिवार का आरोप है कि महिला द्वारा पहले भी मानसिक दबाव बनाने के प्रयास किए गए थे।

 

डीडी नगर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ आज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों और परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिया है। वहीं शव का पोस्टमॉटर्म कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सभी बिंदुओं पर सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच भय व चिंता का माहौल बना हुआ है।

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा व सहयोग कर आपको खुशी मिलेगी। प्रेमी के लिए दिन बढ़िया है। आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है। कामकाज में आप बहुत बिजी हो सकते हैं। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद हो सकती है। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन श्रेष्ठ रहेगा। घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। विद्यार्थी अपना समय अध्ययन में लगायेंगे, इससे उन्हें सफलता मिलेगी। आप सुबह के समय वर्क आउट शुरू कर सकते हैं, जिससे आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपका कामकाज बहुत शानदार रहेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगा सकते हैं। इस राशि के सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। आपको अपनी मेहनत के हिसाब से फल की प्राप्ति होगी । नए व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन उत्साह से भरा होगा। अगर आप बिजनेस में अनुभवी लोगों की सलाह लेकर आग बढ़ेंगे, तो आपको मुनाफा मिल सकता है। मेहनत रंग लायेगी।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार संबंधी यात्राओं का योग बन रहा है। इससे आपको धन संबंधित फायदा होगा । किसी काम की गति धीमी हो सकती है। इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ भी सकती है। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम आपको कैंसिल करना पड़ सकता है। किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। इससे आपके सेहत पर भी असर पड़ेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। जीवनसाथी की बेहतर सलाह से आपको पैसे कमाने का नया जरिया प्राप्त हो सकता है। साथ ही उनके साथ बिताएं गए कुछ पल आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनायेंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है। आपको अपने गुस्से पर पूर्ण नियंत्रण रखना चाहिए। आप खुद को उर्जा से भरा हुआ फील कर सकते हैं। आपको जल्दबाजी में कोई फैसला करने से बचना चाहिए, बल्कि सावधानीपूर्वक फैसला लेना चाहिए। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कोई जरुरी घरेलू काम निपटाने में आप सफल रहेंगे। प्रेम-संबंध में आपको कोई सुखद सरप्राइज मिलेगा। दोस्तों के साथ बाहर पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी। धन से जुड़ी चिंताएं छूमंतर हो जाएगी। साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी। कार्यक्षमता के बल पर आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। नींद पूरी होने के कारण आप बेहतर महसूस करेंगे। माता-पिता के सहयोग से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। आपको धन लाभ होगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाहमिल सकती है। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे काम में मन कम ही लग सकता है। आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। किसी भी तरह के बड़े निवेश में किसी अनुभवी की सलाह लेना बेहतर रहेगा। छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरुरत है। दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं। आपका कुछ अच्छा खाने का मन कर सकता है। घर-परिवार का वातावरण शांतिदायक बना रहेगा। आपका आध्यात्मिकता की ओर रुझान हो सकता है। उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न होंगे। घर पर मेहमानों का आगमन हो सकता है। करियर में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही आपका सकारात्मक रवैय्या करियर में आपको बेहतरी दिलायेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

 

आज आपका दिन शानदार रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभकारी है। उन्हें काम से जुड़ी कोई खुशखबरी मिलेगी। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम रहेंगे। आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक शाम का प्रोग्राम बनेगा, जिससे रिश्तों में मिठास आयेगी। सामाजिक स्तर पर लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ेंगे। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। किसी शुभचिंतक से बात हो सकती है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपके सभी कष्ट दूर होंगे। आपको आर्थिक रूप से अपने सगे संबंधियों की मदद मिल सकती है। करियर में आपको अपने गुरु का सहयोग प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको सुबह के समय टहलना चाहिए। आप नकारात्मक सोच रखकर स्वयं को थोड़ा उदास रख सकते हैं। परिवार वालों के साथ किसी टूर का प्लान बना सकते हैं। लेन-देन के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कामकाज की अधिकता आपके सेहत पर असर डाल सकती है।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आपको किसी से कोई उपहार मिलेगा। इससे आपका मन खुश रहेगा। परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा। सेहत के लिहाज से आप चुस्त-दुरूस्त रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे। लोगों का सहयोग मिलेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता होगी। नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको व्यापार में मुनाफा होने की उम्मीद है। आपका स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सलाह-मशविरा से आगे बढ़ने से नजदीकी बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अपने विषय में आ रही समस्या का हल मिलेगा। जीवन में आपकी तरक्की सुनिश्चित होगी। किसी नजदीकी के लिए चिंता ध्यान आकर्षित करेगी।

Firing In US: केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी; एक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल, संदिग्ध गिरफ्तार

0

Shooting At Kentucky State University: अमेरिका के केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।अमेरिका में केंटकी राज्य के स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को गोलीबारी की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस गोलीबारी की जानकारी मिलते ही फ्रैंकफर्ट पुलिस तुरंत यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल संदिग्ध की पहचान और हमले के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी साझा नहीं की गई है।गवर्नर एंडी बेशियर ने दी जानकारी

वहीं केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पुलिस मौके पर मौजूद है और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने लिखा, ‘हम सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।’

 

लखनऊ-सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, योगी सरकार का घुसपैठियों के लिए एक्शन प्लान

0

लखनऊ-सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, योगी सरकार का घुसपैठियों के लिए एक्शन प्लान, घुसपैठियों का डेटाबेस तैयार करेगी योगी सरकार, घुसपैठियों की बायोमेट्रिक प्रोफाइल बनेगी- सूत्र, सभी नाम निगेटिव लिस्ट में दर्ज किए जाएंगे, देश में होगी शेयर, दोबारा एंट्री नामुमकिन होगी, एंटी-इन्फिल्ट्रेशन नीति देश में मॉडल बनेगी, फर्जी पहचान पत्रों की हाईटेक स्कैनिंग होगी, फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर होगी कार्रवाई, फेशियल रिकॉग्निशन, फिंगरप्रिंट से प्रोफाइलिंग, घुसपैठी दोबारा सीमा पार न करे यही लक्ष्य

 

लखनऊ 80 साल के बुजुर्ग की हत्या में सुभाष को उम्रकैद

0

लखनऊ- 80 साल के बुजुर्ग की हत्या में सुभाष को उम्रकैद, अपर सत्र न्यायाधीश मधु डोगरा ने सुनाया फैसला, दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 2013 में हुई थी घटना

लखनऊ उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR कार्यों की निगरानी,

0

लखनऊ उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR कार्यों की निगरानी, चुनाव आयोग ने 4 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी, 4 IAS अफसरों को विशेष रोल पर्यवेक्षक बनाया, निखिल गजराज, जावडी वी नागा सुब्रमण्यम, कुणाल और IAS सिद्धार्थ जैन पर्यवेक्षक बने

लखनऊ एटीएस ने नगर निगम को पत्र लिखा

0

लखनऊ- एटीएस ने नगर निगम को पत्र लिखा, ATS ने सफाई कर्मियों की सूची मांगी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश तेज, कई के बांग्लादेशी, रोहिंग्या होने का शक, 8 हजार से अधिक सफाई कर्मी काम कर रहे, एजेंसियों और ठेकेदारों ने सफाई कर्मी रखे हैं, स्वच्छता अभियान, लायन एनवायरो के कर्मी अधिक, 5300 कर्मचारी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत, 3 हजार कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में लगे, निवास, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, आधार मांगा

प्रभात की खबरों का विस्तार 7 भारत News के साथ

0

*1* राजनाथ सिंह के निशाने पर आई कांग्रेस, कहा- वंदे मातरम स्वयं में पूर्ण, अपूर्ण बनाने की कोशिश की गई

*2* संसद में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान टोके जाने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अचानक गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर उन्होंने कभी भी संसद की मर्यादा नहीं तोड़ी। इस बात का सबको ध्यान रखना चाहिए।

*3* संसद में वंदे मातरम् पर महाबहस! लोकसभा में PM मोदी ने नेहरू को घेरा, आज अटैकिंग मोड में होंगे अमित शाह

*4* ‘जितने साल मोदी अबतक पीएम रहे, उतने साल तो नेहरू आजादी की लड़ाई में जेल में रहे…’, प्रियंका गांधी ने BJP पर बोला हमला

*5* लोकसभा में प्रियंका गांधी: ‘नेहरू पर शिकायतें खत्म कर बेरोजगारी-महंगाई पर बात करें’, लोगों ने सांसदों को संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चाओं के लिए भेजा है, न कि पुराने विवादों को दोहराने के लिए,PM मोदी पर बोला हमला

*6* लोकसभा में वंदे मातरम पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह चर्चा जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कराई गई है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा है, इसलिए अब बहस की जरूरत नहीं थी

*7* लोकसभा में चुनाव सुधारों और SIR पर चर्चा आज, विपक्ष वोट चोरी, BLO की मौतों का मुद्दा उठाएगा; राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे

*8* वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- कांग्रेस ने देश की रक्षा को प्राथमिकता नहीं दी

*9* आयुष्मान भारत से बंगाल को बाहर रखकर TMC गरीबों का हक छीना’, राज्यसभा में वित्त मंत्री का ममता सरकार पर हमला

*10* सरकार बोली- इंडिगो की उड़ानों में कटौती करेंगे, कुछ स्लॉट दूसरी कंपनी को देंगे; 7 दिन में 4500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं

*11* संकट की कई वजहें, फिलहाल कोई सटीक कारण नहीं बता सकते’, इंडिगो के सीईओ-सीओओ का डीजीसीए को जवाब

*12* उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे परियोजना के खिलाफ RSS, एनवायरमेंटलिस्ट बोले- 7 हजार देवदार के पेड़ कटेंगे, मां गंगा सूख जाएगी, बर्फबारी नहीं होगी

*13* अरुणाचल प्रदेश भारत का अहम हिस्सा है और रहेगा, चीन से संबंध के सवाल पर विदेश मंत्रालय

*14* नवजोत सिद्धू की पत्नी पर गिरी गाज: नवजोत कौर पार्टी से सस्पेंड, 500 करोड़ में सीएम वाले बयान पर घमासान

*15* सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान, कहा- कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे

*16* एमपी के सिवनी में ट्रेनी विमान क्रैश, हाईवोल्टेज तार से टकराने के बाद हादसा; पायलट जख्मी

*17* पुतिन की भारत यात्रा पर बोला चीन- हम तीनों मिलकर लिखेंगे ग्लोबल साउथ का भविष्य

*18* जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें आनी शुरू; 50 किमी की गहराई में केंद्र था

*19* भारत में 10 साल से टी-20 सीरीज नहीं जीता अफ्रीका, शुभमन और हार्दिक वापसी के लिए तैयार;

🔸जापान में 7.6 तीव्रता का भीषण भूकंप, 10 फीट ऊंची सुनामी का अलर्ट

🔸यात्रियों की परेशानी सातवें दिन भी जारी, इंडिगो ने दिल्ली और बेंगलुरु से 250 से अधिक उड़ान कीं रद्द

🔸पंजाब: ‘500 करोड़’ वाले बयान के बाद कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू की पार्टी सदस्यता निलंबित की

🔸फेल हुआ ट्रंप का सीजफायर: थाईलैंड का कंबोडिया पर एयर स्ट्राइक, थाई सैनिक की मौत, फिर शुरू हुई दोनों देशों में जंग

🔸’कांग्रेस ने वंदे मातरम् के किए टुकड़े-टुकड़े’, संसद में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

🔸’प्राइवेट पार्ट पकड़ना रेप नहीं’ कहने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज: CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा- ऐसी भाषा न बोलें, जो पीड़ित को डरा दे

🔸महबूबा मुफ़्ती ने वंदे मातरम पर बहस को लेकर केंद्र की आलोचना की, कहा- भाजपा खोखले प्रतीकवाद में लिप्त

🔸गोवा हादसे पर बड़ी अपडेट, दोनों मालिक Indigo Flight से देश छोड़कर भागे

🔸PM मोदी 11 दिसंबर को NDA सांसदों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे

🔸स्मृति-पलाश की शादी हुई कैंसिल, स्मृति ने कहा- अब आगे बढ़ने का समय

🔸सीएम ममता ने इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार, की मुआवजे की मांग

🔸Bangladesh: कर्ज के जाल में फंसा बांग्लादेश, ब्याज बना बजट का बड़ा खर्च; राजस्व प्रमुख ने दी बड़ी चेतावनी

🔸इंडिगो संकट के बाद सख्ती: ‘देश के एयरपोर्ट्स का दौरा करेंगे अधिकारी’, उच्च स्तरीय बैठक में बोले उड्डयन मंत्री

🔸Russia-Ukraine Conflict: लंदन में राष्ट्रपति जेलेंस्की की अहम बैठक, शांति योजना पर यूरोपीय नेताओं की चर्चा तेज

🔸विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को मुंबई से उदयपुर लेकर आई पुलिस, 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

🔸नीले ड्रम वाली मुस्कान का खौफ: पति बोला- विधवा मां का अकेला सहारा हूं, जोखिम नहीं लूंगा; पत्नी प्रेमी संग भेजी

🔸रडार लॉक को लेकर भड़का जापान, चीनी राजदूत को किया तलब, और बिगड़ेंगे संबंध?

🔸लाल निशान में बंद हुआ बाजार, शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का

🔹IND vs SA: मैदान पर वापसी के लिए तैयार गिल, मैच से पहले दो घंटे तक किया अभ्यास; हार्दिक ट्रेनिंग से रहे दूर

 

 

आज का राशिफल जानिये क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

0
aries daily horoscope

मेष राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके जीवन में कुछ बड़े बदलाव आएंगे, जिनको लेकर आप काफी उत्साहित रहेंगे। सिंगल लोग अपने प्यार को पाकर काफी खुश होंगे, उनके परिवार के सदस्यों से भी विवाह प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। व्यवसाय में भी आपको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे आपकी इनकम भी बढे़गी। आपका कोई काम यदि रुका हुआ था, तो उसे भी आप पूरा करने की कोशिश करेंगे। संतान की पढ़ाई-लिखाई को लेकर कहीं बाहर जा सकती हैं।
taurus daily horoscope

वृष राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए सरकारी मामलों में बढ़िया रहने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आय के सोर्स बढ़ेंगे। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर बातचीत करेंगे, जिससे आप काफी व्यस्त रहेंगे। किसी सदस्य से यदि कोई वाद-विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचना होगा। वाहन के अकस्मात खराबी के कारण आपकी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।
gemini daily horoscope

मिथुन राशि : आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में बढ़िया रहने वाला है। आपके पारिवारिक रिश्ते भी पहले से बेहतर रहेंगे, लेकिन आपकी कोई शारीरिक समस्या उभरेगी, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ कुछ मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे और अपनी शौक मौज की चीजों की भी अच्छी खासी खरीदारी करेंगे। जीवनसाथी आपके कामो में पूरा साथ देंगे, जिससे आपको यदि कोई टेशन चल रही थी, उसे भी दूर करने का मौका मिलेगा।
cancer daily horoscope

कर्क राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए रहेगा। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से खुशी होगी। रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने किसी मित्र से कोई ऐसी बात ना बोले, जो कि उन्हें फिर बुरी लगे। प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। आज आपकी धार्मिक कामों में काफी रुचि रहेगी, लेकिन आपको किसी अजनबी से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।
leo daily horoscope

सिंह राशि: आज का राशिफल

आज आपके दिए गए सुझावों से लोग प्रभावित होगे और आप अपने पारिवारिक मामलों को भी मिल बैठकर निपटाएंगे। आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। संतान के करियर पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपका मूड थोड़ा बदला बदला रहेगा, इसलिए आप किसी से कोई बात सोच समझकर बोले। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
virgo daily horoscope

कन्या राशि: आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको अच्छी सफलता मिलेगी। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी पैतृक संपति की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं। आपकी कोई पुरानी समस्या उभरेगी जिससे आपकी टेंशन भी बढे़गी। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा।
libra daily horoscope

तुला राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती हैं। आप किसी से यदि कोई लेनदेन करेंगे, तो पूरी लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो बाद में आपका कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र की याद सताएगी। धन को लेकर आपका यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। आज आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।
scorpio daily horoscope

वृश्चिक राशिः आज का राशिफल

आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने का आपको मौका मिलेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। व्यापार में स्थिति पहले से बेहतर होगी।
sagittarius daily horoscope

धनु राशिः आज का राशिफल

आज का दिन अपने कामों में बदलाव करने के लिए रहेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आप जीवनसाथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो दोनों मिल बैठकर उस समस्या को दूर करने की कोशिश करें। वाहनों का प्रयोग आपको थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत होगी। आप अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज ना करें।

capricorn daily horoscope

मकर राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपको अपने माता-पिता की सेहत पर थोड़ा ध्यान देना होगा और संतान के कहने में आकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने से बचें, नहीं तो इससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आप अपने बिजनेस में काम करने से पहले आंख और कान खुले रखें, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आप अपनी माताजी से किसी बहसबाजी में पड़ सकते हैं।

aquarius daily horoscope

कुंभ राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए टेंशनों से भरा रहने वाला है। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें और कामों में आगे बढ़ें। आपको अपने पिताजी। से काम को लेकर बातचीत करनी होगी। आपको अपने बॉस से कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिसमें आपको कुछ नियमों पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आपका उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिलने से खुशी होगी।
pisces daily horoscope

मीन राशिः आज का राशिफल

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी इनकम को ध्यान में रखकर व्यय करने होंगे। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आप किसी नए काम को करने की शुरुआत कर सकते हैं। पार्टनरशिप में यदि कोई काम करेंगे, तो आपकी अपने पार्टनर से खूब पटेगी, जिससे आपका व्यापार भी बेहतर रहेगा। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपका कोई सहयोगी आपके कामों को बिगाड़ सकता है।

Aaj Ka Panchang: 9 दिसम्बर 2025, मंगलवार पौष कृष्ण तिथि पंचमी (बाद दोपहर 2.30 तक) तथा तदोपरांत तिथि षष्ठी

0

Aaj Ka Panchang: 9 दिसम्बर 2025, मंगलवार पौष कृष्ण तिथि पंचमी (बाद दोपहर 2.30 तक) तथा तदोपरांत तिथि षष्ठी

विक्रमी सम्वत् : 2082, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 24, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1947, दिनांक: 18 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1447, महीना जमादि उल्सानी, तारीख 18, सूर्योदय: प्रात: 7.19 बजे, सूर्यास्त: सायं 5.21 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र: आश्लेषा (9-10 मध्य रात 2.23 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र मघा, योग: ऐन्द्र (बाद दोपहर 2.33 तक) तथा तदोपरांत योग वैधृति, चंद्रमा: कर्क राशि पर (9-10 मध्य रात 2.23 तक) तथा तदोपरांत सिंह राशि पर प्रवेश करेगा, 9-10 मध्य रात 2.23 तक जन्मे बच्चे को आश्लेषा नक्षत्र की तथा तदोपरांत मघा नक्षत्र की पूजा लगेगी। दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए, राहूकाल: बाद दोपहर तीन से साढ़े चार बजे तक।

सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-

सूर्य वृश्चिक में
चन्द्रमा ‌‌‌कर्क में
मंगल धनु में
बुध वृश्चिक  में
गुरु मिथुन में
शुक्र वृश्चिक में
शनि मीन में
राहू कुंभ में
केतु सिंह में