Saturday, December 13, 2025

Auraiya News: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

यह भी पढ़े

कंचौसी (औरैया)। कंचौसी में शुक्रवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शहरों से आए पुरुष व महिला पहलवानों के दांवपेच दिखाए। इस दौरान दंगल देखने के लिए दूर गांवों से भी लोग पहुंचे।दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव व उदयवीर यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इसमें मथुरा, औरैया, हरियाणा, जम्मू, कानपुर व अन्य शहरों के पहलवान पहुंचे। दंगल में महिला पहलवान पूनम, नीलम, मुस्कान व अंशु ने भी दांव आजमाए। इसके अलावा पुरुष पहलवानों में केसरी, अभिनायक, रवि, ओमवीर व शोभित सहित अन्य पहलवानों ने अपने दांव लगाए।कुश्ती में दिल्ली की महिला पहलवान आकांक्षा ने कानपुर की संतोषी को मात दी। वहीं गाजियाबाद की अंशु ने हरियाणा की पूनम को हराया। इसी तरह पुरुष वर्ग में आगरा के रामगोपाल और फैजाबाद के रवि के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।

प्रत्येक कुश्ती में विजेता को 11 हजार रुपये और उप विजेता को 5100 रुपये की राशि दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक नाना गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे