Wednesday, April 2, 2025
Home Blog

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी! UP में नई आबकारी नीति लागू, अब एक ही दुकान से मिलेगी शराब और बीयर

0

Lucknow News: उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2025-26 बीते मंगलवार से लागू हो गई जिसके तहत अंग्रेजी शराब और बीयर एक ही दुकान से उपभोताओं को मिल जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उत्तर प्रदेश आबकारी नीति 2025-26 लागू हो गई है।

अब एक ही दुकान से मिलेगी शराब और बीयर
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके पहले आबकारी विभाग ने एक बयान में कहा कि नई नीति के तहत अंग्रेजी एवं विदेशी शराब और बीयर की अलग-अलग दुकानों की जगह संयुक्त दुकानें बनाई जा रही हैं, जिससे दुकानों की संख्या बढ़ाए बिना खुदरा घनत्व में वृद्धि होगी। बयान में कहा गया है कि कम से कम 400 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाली और अन्य शर्तों को पूरा करने वाली संयुक्त दुकानें ‘मॉडल शॉप’ में परिवर्तित हो सकती हैं एवं ग्राहकों को शराब परोस सकती हैं।

देशी शराब की दुकानों को कुछ शर्तों के साथ बीयर बेचने का भी दिया गया विकल्प
बयान के अनुसार देशी शराब की दुकानों को कुछ शर्तों के साथ बीयर बेचने का भी विकल्प दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और लखनऊ में कम अल्कोहल वाले बार (केवल बीयर और वाइन परोसने वाले) शुरू किए गए हैं। विकास प्राधिकरणों और औद्योगिक क्षेत्रों में 20,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले आईटी और आईटीईएस प्रतिष्ठानों में बार एवं प्रीमियम खुदरा दुकानें खोली जा सकेंगी। बयान के अनुसार दुरुपयोग को रोकने के लिए ‘इवेंट बार लाइसेंस’ को अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। ‘डिस्टिलरी’, ‘वाइनरी’ और ‘ब्रूअरीज’ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं।

फरवरी में योगी मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति को दी थी मंजूरी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में फरवरी में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दी थी, जिसमें शराब और भांग की दुकानों के आवंटन के लिए ई-लॉटरी प्रणाली की शुरुआत सहित कई प्रमुख बदलाव किए गए। सरकार ने पहली बार “कम्पोजिट शॉप्स” की अवधारणा भी पेश की है, जिसमें अलग-अलग बीयर और विदेशी शराब की दुकानों को एक इकाई में मिला दिया गया है।

परिवहन विभाग का एक्शन मोड: अभियान के पहले दिन ही 900 + ई-रिक्शा जब्त, 3 हजार से ज्यादा काटे चालान

0

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ बीते मंगलवार से शुरू किए गए अभियान के पहले दिन राज्य में 915 ई-रिक्शा जब्त किए गए और 3035 चालान काटे गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार से प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया, जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

अभियान के पहले दिन 915+ ई-रिक्शा जब्त, 3035 काटे चालान
मिली जानकारी के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस अभियान की सफलता के लिए परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा था। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान मंगलवार से शुरू हुआ और पहले दिन 915 ई-रिक्शा जब्त किए गए और 3035 चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यालय से इसकी निगरानी की गई।

30 अप्रैल तक जारी इस अभियान की नियमित होती रहेगी निगरानी
अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल तक जारी इस अभियान की नियमित निगरानी होती रहेगी। अभियान के नोडल अधिकारी (अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक गाजियाबाद संभाग में 381, आगरा संभाग में 363, लखनऊ में 200, झांसी में 199, सहारनपुर में 171, मिर्जापुर में 165, वाराणसी में 164 व प्रयागराज में 136 ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई।

Chaitra Navratri 5th Day: चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन करें स्कंदमाता की पूजा, भर जाएगा खुशियों से जीवन का हर कोना

0

Chaitra Navratri 5th Day: चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है। स्कंदमाता भगवान कार्तिकेय यानी स्कंद जी की मां हैं इसलिए माता के इस स्वरूप को स्कंदमाता पुकारा जाता है। स्कंदमाता का अर्थ है स्कंद अर्थात भगवान कार्तिकेय की माता। देवी स्कंदमाता बुद्ध ग्रह पर अपना आधिपत्य रखती हैं। स्कंदमाता मनुष्य से माता-पिता की भूमिका को संबोधित करती है।  स्कंदमाता अपनी ऊपर वाली दाईं भुजा में बाल कार्तिकेय को गोद में उठाए हैं। नीचे वाली दाईं भुजा में कमल पुष्प लिए हुए हैं। ऊपर वाली बाईं भुजा से इन्होंने जगत तारण वरदमुद्रा बना रखी है व नीचे वाली बाईं भुजा में कमल पुष्प है। देवी स्कंदमाता का वर्ण पूर्णत: शुभ्र है अर्थात मिश्रित है। यह कमल पर विराजमान हैं, इसी कारण इन्हें “पद्मासना विद्यावाहिनी दुर्गा” भी कहते हैं। इनकी सवारी सिंह है।

PunjabKesari Chaitra Navratri 5th Day
Skandmata favorite Bhog स्कंदमाता का प्रिय भोग
स्कंदमाता को केले व शहद का भोग लगाएं व दान करें। इससे परिवार में सुख-शांति रहेगी और शहद के भोग से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

PunjabKesari Chaitra Navratri 5th Day
Story of Maa Skandmata मां स्कंदमाता की कथा 
स्कंदमाता को दुनिया की रचियता कहा जाता है और जो भी सच्चे मन से मां की पूजा और आराधना करता है तो माता उसे प्रसन्न होकर मनोवांछित इच्छा फल देती हैं। स्कंदमाता को पहाड़ों पर रहकर दुनिया के जीवों में नवचेतना का निर्माण करने वाली देवी कहा जाता है। जो भी सच्चे मन से मां की पूजा और आराधना करता है तो माता उसे प्रसन्न होकर मनोवांछित फल देती हैं। संतान प्राप्ति के लिए भी माता की आराधना करना लाभकारी माना गया है।

पौराणिक कथा के अनुसार तारकासुर नामक एक राक्षस था जिसकी मृत्यु केवल शिव पुत्र से ही संभव थी। तब मां पार्वती ने अपने पुत्र भगवान स्कन्द, जिनका दूसरा नाम कार्तिकेय था, को युद्ध के लिए प्रशिक्षित करने हेतु स्कन्द माता का रूप ले लिया। फिर उन्होंने भगवान स्कन्द को युद्ध के लिए प्रशिक्षित किया था। मां से युद्ध प्रशिक्षण लेने के बाद भगवान स्कंद ने तारकासुर का वध किया था।

PunjabKesari Chaitra Navratri 5th Day
Worship of Skandmata स्कंदमाता की पूजा: घर के ईशान कोण में हरे वस्त्र पर देवी स्कंदमाता का चित्र स्थापित करके उनका विधिवत दशोपचार पूजन करें। कांसे के दिए में गौघृत का दीप करें, सुगंधित धूप करें, अशोक के पत्ते चढ़ाएं, गौलोचन से तिलक करें, मूंग के हलवे का भोग लगाएं। इस विशेष मंत्र को 108 बार जपें। इसके बाद भोग किसी गरीब को बांट दें।

PunjabKesari Chaitra Navratri 5th Day
Mantra of Skandmata स्कंदमाता का मंत्र: ॐ स्कंदमाता देव्यै नमः॥

PunjabKesari Chaitra Navratri 5th Day
Importance of worshiping Skandmata स्कंदमाता की पूजा का महत्व 
चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही माता रानी अगर प्रसन्न हो जाएं तो स्वास्थ्य संबंधी सभी दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं। खासतौर से त्वचा से जुड़ा रोग होने पर उसे दूर करने के लिए मां की पूरे विधि-विधान से पूजा करें।

PunjabKesari Chaitra Navratri 5th Day

भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी समेत परिवार के 4 लोगों की मौत, क‍िसी ने नहीं पहना था हेलमेट

0

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर अनियंत्रित हुई बाइक सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई, इस हादसे में मां-बेटी समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। चारों लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह हादसा कानपुर देहात के शिवली-रूरा मार्ग पर सोमवार सुबह हुआ। दरअसल, कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी 36 वर्षीय आदर्शिता उर्फ लल्ली अपनी 12 वर्षीय पुत्री जाह्नवी के साथ रविवार को चचेरे भाई की मौत पर शोक जताने आई थी। आदर्शिता के पति नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां-बेटी नोएडा में ही पति के साथ किराये के मकान में रहती थीं। सोमवार को रूरा स्टेशन से उनको नोएडा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इसलिए आदर्शिता अपनी बेटी और भतीजे रौनक उर्फ बंकू और 18 वर्षीय सुधीर के साथ एक बाइक पर सवार होकर स्टेशन जाने के लिए घर से निकली थीं। सुधीर बाइक चला रहा था।

हादसे में तीन लोगों ने तोड़ा मौके पर दम 
जानकारी के मुताबिक, शिवली-रूरा मार्ग में कारीकलवारी गांव के पास बाइक जैसे ही पहुंची तो बेकाबू होकर सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई। हादसे इतना भीषण था कि मां-बेटी समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान चौथे घायल युवक की भी मौत हो गई।

IT ने ताले की स्प्रिंग बनाने वाले कारीगर को भेजा 11 करोड़ का नोटिस, पूरा परिवार हैरान-परेशान

0

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां अलीगढ़ जिले को ताला नगरी के नाम से जाना जाता है, वहां के एक ताला कारीगर को आयकर विभाग ने 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपए का नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मिलने के बाद कारीगर का परिवार सदमे में है और उसे आर्थिक तंगी से गुजरने के साथ-साथ अब एक बड़ा संकट भी खड़ा हो गया है।

ताला कारीगर को आयकर विभाग से 11 करोड़ का नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक, गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद में रहने वाले कारीगर योगेश शर्मा ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करते हैं और उसी से अपने परिवार का गुजारा करते हैं। वे मजदूरी पर यह काम करते हैं, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। योगेश की पत्नी पिछले 2 साल से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिससे परिवार की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

नोटिस के बाद कारीगर का परिवार बेहद चिंतित
बताया जा रहा है कि योगेश और उनका परिवार जिस घर में रहते हैं, वह किराए का है। आर्थिक तंगी की वजह से उनके घर की बिजली भी कट चुकी है, और अब आयकर विभाग का नोटिस आने से उनका तनाव और बढ़ गया है। इस नोटिस के बाद कारीगर का परिवार बेहद चिंतित है, क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे इस भारी भरकम राशि का भुगतान कर सकें।

जानिए, क्या कहना है ताला कारीगर योगेश शर्मा का?
योगेश शर्मा का कहना है कि वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए यह काम करते हैं, लेकिन इस तरह का नोटिस मिलना उनके लिए एक बड़ी मुश्किल बन गया है। अब उनका परिवार आयकर विभाग से राहत की उम्मीद कर रहा है, ताकि उन्हें इस संकट से उबारा जा सके।

4 दिन पहले पत्नी का किया कन्यादान, नहीं रहा गया अकेले…वापस लेने प्रेमी के घर पहुंच गया युवक

0

संतकबीर नगर: यूपी के संतरबीर नगर जिले में एक अनोखा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां पर एक पत्नी का प्रेम प्रसंग चल रहा था तो पति ने खुद उसके प्रेमी से विवाह करा दिया और कन्यादान भी किया। लेकिन प्रेम कहानी की रोचक बात यह है कि 4 दिन बाद पति को पत्नी के बगैर नहीं रहा गया और उसे लेने के लिए उसके नए ससुराल चला गया। वहां जाकर उसे वापस भेजने की गुहार करने लगा। पहले पति की हालात देखकर नए पति ने उसे वापस भी भेज दिया।

आपको बता दें कि यह प्रेम कहानी का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। धनघटा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया। एक बच्चे की उम्र 7 साल है और दूसरे की 2 साल। महिला का पति मजदूरी कर घर चलाता है। एक साल पहले महिला का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया। उनका प्यार इतना गहरा हो गया कि महिला ने अपने पति और दोनों बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी से शादी करने का फैसला ले लिया।

प्रेमी के साथ भाग गई थी पत्नी
आपको बता दें कि नए ससुराल जाने से पहले महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। उसके परिवार वाले उसे ढूंढ रहे थे। बीते सोमवार की सुबह महिला प्रेमी के साथ वापस घर आई। उसने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पति पत्‍नी और उसके प्रेमी को बाबा दानी नाथ मंदिर लेकर पहुंचा। पति के सामने महिला और प्रेमी ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई।

फिर पत्नी को बुलाकर लाया पति
पत्नि की हरकतों से तंग होकर पति ने उसके प्रेमी से शादी करा दी। पत्नी ससुराल भी चली गई, लेकिन 4 दिन बीता भी नहीं कि उसे अपनी पत्नी के बिना नहीं रहा गया और उसके प्रेमी के घर यानि पत्नी के नए ससुराल पहुंच गया। प्रेमी के घर वालों से रो रोकर गुहार लगाने कि उसकी पत्नी को वापस भेज दिया जाए। पति की हालत देखकर प्रेमी ने उसे उसके साथ भेज दिया।

Noida News: पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल

0

नोएडा: नोएडा में सोमवार देर रात को पुलिस को एक और सफलता मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, नकदी, देसी तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी पर 16 मुकदमे दर्ज है और फरार चल रहा है।

गोली लगने से घायल हुआ युवक 
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि 31 मार्च की देर रात को सेक्टर 24 थाने की पुलिस सेक्टर 11 के टी-पॉइंट के पास अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी, तभी उन्हें बाइक पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। अधिकारी ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है।

देसी तमंचे समेत ये सामान बरामद 
शुक्ला ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी 36 वर्षीय सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवतार सिंह के रूप में हुई है। बदमाश के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन तथा 8,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। बदमाश के खिलाफ नोएडा, दिल्ली के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं।

सौरभ के बाद मुस्कान की बेरहमी से हत्या ; पुलिस को केवल मिला कंकाल, मारकर दफना दिया, पति ही निकला हैवान

0

शामली : यूपी के अलग-अलग जिलों से इन दिनों जघन्य हत्याकांड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पहले मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी का दिल दहला दिया। फिर औरइया कांड ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। फिर एक के बाद एक लगातार कई ऐसे मामले सामने आए, जिन्होंने सभी को हिला कर रख दिया। अब शामली में मुस्कान नाम की लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुस्कान के पति और और उसके दो साथियों को हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

मुस्कान के चाचा ने पति को संदिग्ध बताते हुए दर्ज कराया मामला 
पुलिस ने सोमवार को बताया कि उनके द्वारा रविवार को मृतका का कंकाल बरामद किया गया था। 28 वर्षीय मुस्कान 18 फरवरी को लापता हुई थी। उसके लापता होने की घटना एक पुराने आपराधिक मामले में उसके पति मोहम्मद रिजवान की जमानत रद्द होने के समय हुई। मुस्कान के अचानक लापता होने के बाद उसके चाचा नूर हसन ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने रिजवान को संदिग्ध बताया था।

पति ने 70-70 हजार रुपये देकर कराई हत्या 
पुलिस पूछताछ में रविवार को रिजवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया, “रिजवान ने अपने दो साथियों राधेश्याम और राम अवतार की मदद से मुस्कान की हत्या की और उन्हें 70-70 हजार रुपये दिए। उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाराव इलाके में दफना दिया।’ उन्होंने आगे बताया, ‘अपना अपराध छिपाने के लिए रिजवान ने जमानत रद्द होने के बाद 27 दिन जेल में बिताए। उनके खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।’

बच्चे की परवरिश के लिए 40,000 रुपये मांगती थी मुस्कान 
बता दें कि बदायूं के उझानी के गालम पट्टी इलाके के निवासी रिजवान ने दो शादियां की थी। अपनी पहली पत्नी जैनब की सख्त नाराजगी के चलते रिजवान ने दोनों महिलाओं के लिए अलग-अलग घर बनाए थे। उसकी मुस्कान से शादी करीब चार साल पहले हुई थी। दोनों का तीन साल का बेटा भी है। रिजवान आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया, “रिजवान मुस्कान को हर महीने करीब 10,000 रुपये खर्च के लिए देता था, लेकिन वह अपने बच्चे की परवरिश के लिए 40,000 रुपये मांगती थी, जिससे उनके बीच अक्सर विवाद होता था। लगातार हो रहे विवाद से हताश होकर रिजवान ने आखिरकार उसे खत्म करने का फैसला कर लिया।”

ठगी का ये तरीका जान रह जाएंगे हैरान! फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा कर युवक के खाते से निकाले हजारों रुपए

0

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एटीएम से रुपए निकालने गए युवक को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने एटीएम पर फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा किया था, जिसके बाद उन्होंने युवक को गुमराह कर उसके खाते से 56 हजार रुपए निकाल लिए। यह मामला रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ है, जिसने इस घटना की तहरीर पुलिस में दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव कृष्णी निवासी शुभम कुमार, जो आयुर्वेदिक मेडिसिन कंपनी में काम करता है, ने पुलिस में तहरीर दी है कि 22 मार्च को वह खलासी लाइन स्थित पीएनबी एटीएम से रुपए निकालने गया था। इस दौरान उसने अपने बैंक खाते से 5000 रुपए निकाले, लेकिन एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। उसी वक्त उसके पास खड़े एक व्यक्ति ने शुभम का एटीएम पिन देख लिया। इसके बाद शुभम ने एटीएम पर चस्पा एक पर्ची पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया। हेल्पलाइन पर बात कर रहे व्यक्ति ने शुभम को दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करने और मार्केट में मिलने की बात कही। बताया जा रहा है कि शुभम मार्केट में पहुंचा, लेकिन उसे वहां कोई नहीं मिला। जब वह फिर से एटीएम पर गया, तो देखा कि उसका एटीएम कार्ड गायब था। उसे गुमराह कर ठगों ने उसका एटीएम कार्ड चुराया और उसके खाते से 56 हजार रुपए अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए निकाल लिए।

मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरु की जांच
घटना के बाद शुभम को महाराष्ट्र के नागपुर में काम से जाना पड़ा, जहां से लौटने के बाद उसने 30 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि एटीएम की सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों का चेहरा कैद हुआ है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यूपी: पूरे प्रदेश में कल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, इस समय से खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक स्कूल

0

एक अप्रैल से प्रदेश भर के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के खुलने का समय बदल जाएगा। शासन के पहले से चले आ रहे नियमों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगे। माध्यमिक विद्यालयों के समय में आधे घंटे का अंतर रहेगा। माध्यमिक विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दोपहर के डेढ़ बजे तक खुले रहेंगे। बीते सत्र तक पहले माध्यमिक विद्यालय सुबह के साढ़े सात से दोपहर के साढ़े 12 तक खुलते थे। बाद में इसमें समय का बदलाव करने इन्हें डेढ़ तक कर दिया गया।

पूरा हुआ कॉपियों का मूल्यांकन 
19 मार्च से शुरू हुआ कॉपियों का मूल्यांकन करीब-करीब पूरा हो गया है। कुछ जिलों में कुछ विषयों की कॉपियां अपवाद स्वरूप जांची जा रही हैं। दो अप्रैल तक आधिकारिक रूप से कॉपियों को जांचने का काम पूरा हो जाएगा।

वितरित होगा परीक्षाफल
बेसिक और माध्यमिक दोनों तरह के स्कूलों में एक अप्रैल को परीक्षाफल वितरित किया जाएगा। कुछ बेसिक स्कूलों में परीक्षाफल 29 मार्च को ही बांट दिया गया था।