Thursday, April 3, 2025

भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी समेत परिवार के 4 लोगों की मौत, क‍िसी ने नहीं पहना था हेलमेट

यह भी पढ़े

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर अनियंत्रित हुई बाइक सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई, इस हादसे में मां-बेटी समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। चारों लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह हादसा कानपुर देहात के शिवली-रूरा मार्ग पर सोमवार सुबह हुआ। दरअसल, कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी 36 वर्षीय आदर्शिता उर्फ लल्ली अपनी 12 वर्षीय पुत्री जाह्नवी के साथ रविवार को चचेरे भाई की मौत पर शोक जताने आई थी। आदर्शिता के पति नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां-बेटी नोएडा में ही पति के साथ किराये के मकान में रहती थीं। सोमवार को रूरा स्टेशन से उनको नोएडा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। इसलिए आदर्शिता अपनी बेटी और भतीजे रौनक उर्फ बंकू और 18 वर्षीय सुधीर के साथ एक बाइक पर सवार होकर स्टेशन जाने के लिए घर से निकली थीं। सुधीर बाइक चला रहा था।

हादसे में तीन लोगों ने तोड़ा मौके पर दम 
जानकारी के मुताबिक, शिवली-रूरा मार्ग में कारीकलवारी गांव के पास बाइक जैसे ही पहुंची तो बेकाबू होकर सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई। हादसे इतना भीषण था कि मां-बेटी समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान चौथे घायल युवक की भी मौत हो गई।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे